Back
प्रतापगढ़ में वनकर्मियों पर हमला, अवैध बजरी परिवहन का मामला!
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 0507ZRJ_PRTP_VAN_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : वनकर्मियों पर हमला, अवैध बजरी परिवहन करते ट्रैक्टर को जब्त करते समय हुई वारदात, तीन हमलावरों की पहचान
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले के आरांपुरा वन क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन को रोकने गई वन विभाग की टीम पर हमला हो गया। यह हमला उस समय हुआ जब वनकर्मी जब्त किए गए एक ट्रैक्टर को रेंज कार्यालय लेकर लौट रहे थे। हमले में एक वनरक्षक घायल हो गया और विभागीय टीम की वर्दी तक फाड़ दी गई। वन विभाग ने इस संबंध में राजस्थान वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की है, वहीं पुलिस थाने में अलग से आपराधिक मामला भी दर्ज कराया गया है। यह घटना शुक्रवार देर शाम की है जब आरांपुरा वन क्षेत्र के जातिवावर नाके पर वन विभाग का माका स्टाफ और उड़नदस्ता प्रतापगढ़ संयुक्त गश्त पर निकले थे। गश्त के दौरान काबरा मंगा क्षेत्र में एक ट्रैक्टर को वन क्षेत्र से बजरी भरकर आते हुए देखा गया। स्टाफ ने ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने वाहन तेजी से भगाते हुए कर्मचारियों को कुचलने की कोशिश की और कच्चे रास्ते से दासगुड़ा की ओर फरार हो गया। वन विभाग के कर्मचारियों ने तत्काल सरकारी वाहन से पीछा किया। कुछ दूरी पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और उस पर भरी बजरी चारों ओर बिखर गई। मौके पर मौजूद ट्रैक्टर चालक मौका देखकर फरार हो गया। घटना की सूचना क्षेत्रीय वन अधिकारी रामलाल भील को दी गई, जिन्होंने अतिरिक्त जाब्ता और जेसीबी मशीन मौके पर भेजी। पलटे हुए ट्रैक्टर को सीधा कर जब्त कर लिया गया। मामला यहीं नहीं रुका। जब वनकर्मी जब्त ट्रैक्टर को रेंज कार्यालय लेकर आ रहे थे, तभी रास्ते में 8 से 10 लोगों ने अचानक टीम पर हमला कर दिया। हमलावरों ने वनरक्षक गोविन्द भंवरिया पर डंडों से हमला किया जिससे वे घायल हो गए। उनकी वर्दी फाड़ दी गई और ट्रैक्टर की स्टीयरिंग पर बैठे महेन्द्र सिंह को भी लात-घूंसों से पीटा गया। मारपीट के साथ-साथ हमलावर गाली-गलौच और जान से मारने की धमकियां भी देते रहे। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। वन विभाग की टीम ने तीन हमलावरों की पहचान कर ली है, जिनमें रमेश मीणा, प्रवीण मीणा और श्रवणेश्वर मीणा, निवासी काबरा मेकरा शामिल हैं। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। ट्रैक्टर को रेंजर कार्यालय में सुरक्षित रखा गया है और इस संबंध में राजस्थान वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही हमले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाना प्रजटियावर में अलग से एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। घटना के दौरान उड़नदस्ता प्रतापगढ़ और अरियावद क्षेत्र के कई वनकर्मी मौके पर मौजूद रहे। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन, बजरी परिवहन और वन क्षेत्र में अतिक्रमण जैसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement