हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली कस्बे में खड़े ट्रक से मजदूरों से भरी वैन टकराने से हुए भीषण सडक हादसे में 10 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई.. जिन्हें एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है... जहां से सभी घायल मजदूरों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है| जहां जिला अस्पताल में इलाज दौरान 2 मजदूरों की मौत हो गई जिला अस्पताल से भी नाजुक हालत में 6 मजदूरों को कानपुर रेफर कर दिया गया वही इस हादसे में वैन के परखच्चे उड गए...फिलहाल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है...।
0
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
गोंडा।जिले में अलग अलग थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में चार कांवरिया घायल हो गए। जिन को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के छावनी सरकार निवासी ,25 वर्षीय मंशा राम पुत्र दिर गज सिंह 22,वर्षीय सोहन लाल पुत्र इंद्रपाल एक ही बाइक पर सवार होकर जल लेने के किए कर्नल गंज घाट जा रहे थे। बाल पुर बाजार में सामने से एक बुलट गाड़ी से भिड़ गई जिस में दोनों घायल हो गए।कौड़ियांथाना क्षेत्र के भगहरिया गांव के निवासी 30 वर्षीय रंजीत पुत्र राम गोपाल इंद्रजीत घायल हो गए।
एंकर _इंट्रो। सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगंज में स्कूल सामग्री लेकर आया वाहन द्वारा स्कूल के अंदर खेल मैदान को खराब कर दिए जाने के मामले को लेकर भाजपा मंडल महामंत्री मनीष नागर एडवोकेट स्कूल में पहुंचे और इसकी जानकारी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी किशनगंज देवेंद्र सिंह को दी गई तो उनके द्वारा यह कहा गया कि स्कूल हमारी संस्था की संपत्ति है देख लेंगे इससे आपको क्या मतलब।
सीबीईओ के उक्त रवैए से नाराज हुए भाजपा महामंत्री मनीष नागर कस्बे के वरिष्ठ भाजपा नेता नाथूलाल नागर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजीज नाजा, उपसरपंच अजय चौधरी सहित कई खेल प्रेमी स्कूल में पहुंचकर स्थिति देखकर नाराजगी जता कर पंचायत समिति में स्थित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर कार्यालय का घेराव किया और वहां मौजूद सीबीईओ देवेंद्र सिंह को अभद्र भाषा पर जमकर फटकार लगाई। बाद में सीबीईओ के द्वारा माफी मांगने पर मामला शांत हुआ।
एंकर...
खंडवा जनसुनवाई में अनोखा मामला सामने आया है। यहां कांग्रेस के पार्षदों ने नर्मदा जल योजना की पाइपलाइन फूटने के प्रमाणित दस्तावेज की मांग की है। बार बार फूट रही नर्मदा जल योजना की पाइप लाइन को गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के लिए यह प्रमाणित दस्तावेज मांगे गए है। नगर निगम में विपक्ष के नेता ने गिनीज बुक के साथ हुए पत्राचार और जरूरी नियमावली की कॉपी भी कलेक्टर को दिखाई। विपक्ष के नेता ने कहा कि पाइप लाइन फूटने का वर्ड रिकॉर्ड 175 का है जबकि खंडवा की नर्मदा जल योजना की पाइप लाइन 400 से अधिक बार फूट चुकी है। कलेक्टर ने इसे विरोध दर्ज करने के लिए विपक्ष का नवाचार बताया।
वी ओ, कांग्रेस के नगर पालिक निगम में नेता प्रतिपक्ष दीपक मुल्लू राठौर आज कांग्रेस के पार्षदों के साथ कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुचे । उनहोने कहा कि शहर में जब से पीने के पानी के लिए नर्मदा जल योजना की पाइप लाइन डाली गई तब से लेकर आज तक चार सौ से भी ज्यादा बार लाइन फूट चुकी है। अब इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए प्रमाणित दस्तावेज प्राप्त करने के लिए आवेदन दिया है। गिनीज बुक के अधिकारियों ने सत्यापित दस्तावेज की मांग की है। नर्मदा जल योजना की पाइप लाइन 2009 से आज दिनांक तक कितनी बार फूटी है इसकी लिखित में जानकारी मांगी है।
कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया कि करीब 12 सालों में 450 बार से ज्यादा बार मुख्य पाइप लाइन फूट चुकी है।
बाइट _ दीपक राठौर _ नगर निगम नेता प्रतिपक्ष खंडवा
कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने कहा कि जनसुनवाई में कांग्रेस के पार्षद अपनी दो मांगों को लेकर आए थे। पहली उनकी मांग थी कि उनके वार्डों में काम नहीं हो रहे है, दूसरी नर्मदा जल की पाइप लाइन फूटने की शिकायत थी। वार्ड के काम और बार-बार लाइन फूटने पर नगर निगम लगातार काम कर रहा है। नई लाइन डालने का काम लगभग आखिरी चरण पर है। जल्द ही यह समस्या दूर हो जाएगी। कांग्रेस पार्षदों ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड के लिए जानकारी मांगी है ये विपक्ष का काम है जो नए नए तरीकों से करते है।
बाइट _ ऋषव गुप्ता_ कलेक्टर खंडवा
एंकर -- सूरजपुर जिले का पूर्व भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता इन दोनों अपने ही सरकार से इच्छामृत्यु की मांग कर रहा है,, दरअसल सूरजपुर के तेलई कछार गांव के रहने वाले 50 वर्षीय विशंभर यादव पूर्व में भाजपा के ब्लॉक महामंत्री रह चुके हैं और भाजपा के समर्थन से वह अपने गांव में 25 वर्षों तक उप सरपंच रहे हैं,, साथ ही उनकी पत्नी उषा यादव भी 15 सालों तक जनपद सदस्य रही और एक बार जनपद की उपाध्यक्ष भी नियुक्त की गई थी,, 7 जुलाई 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने के लिए वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ यात्री बस में रायपुर जा रहे थे, इसी दौरान बिलासपुर के नजदीक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि विशंभर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे,, उनकी रीड की हड्डी बुरी तरह से चोटिल हो गई थी,, जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया था, जहां एम्स में काफी समय तक उनका इलाज चला,, विशंभर यादव का आरोप है कि दुर्घटना के समय एयरलिफ्ट का पैसा भाजपा पार्टी के द्वारा दिया गया था, लेकिन उनके इलाज में तब से लेकर अभी तक लाखों रुपए खर्च हो चुके हैं, जिसकी वजह से उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है,, आज भी वह बैठने की स्थिति में नहीं है पिछले दो सालों से वह दर्द में अपनी जिंदगी गुजर रहे हैं,, अब प्रदेश में भाजपा की सरकार भी है लेकिन बावजूद इसके उनकी सुध लेने वाला कोई भी नहीं है,, ऐसे में वह अब प्रदेश के मुखिया को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे हैं,,,
वॉक थ्रू
नोट -- इस खबर का विजुअल और वॉकथ्रू 2608ZMP_SPR_AROP_R तिलक से 2C कर दिया हूं,,
एंकर -- दो वर्ष पूर्व रायपुर में प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने जा रहे बिश्रामपुर भाजपा मंडल महामंत्री विशंभर यादव एक सड़क हादसे के शिकार हुए थे, हादसे में उनकी रीढ़ की हड्डी क्षतिग्रस्त हो गई थी और तब से वे बिस्तर पर हैं, लंबे इलाज और लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद स्वास्थ्य में सुधार न होने से अब उन्होंने मुख्यमंत्री से इच्छामृत्यु की मांग की है,,परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, संगठन और सरकार से उन्हें काफी उम्मीदें थी लेकिन उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई सहयोग नहीं किया गया,, दुर्घटना के बाद एयर लिफ्ट करने में जो खर्च हुआ था वो संगठन ने वहन किया था लेकिन उसके बाद दोसल तक पूरे इलाज का खर्च परिवार वाले ही उठा रहे हैं आर्थिक सहयोग तो दूर अब तो भाजपा का कोई पदाधिकारी या नेता तक इनकी पूछ परख नहीं ले रहे हैं,, आखिरकार पीड़ित ने अब मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की लिखित मांग की है,,
वॉक थ्रू
एंकर- आगर मालवा में भी कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का गुस्सा देखने को मिला है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बारिश के बीच जीतू पटवारी का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया है।
वीओ- जिला मुख्यालय पर छावनी चौराहे पर बीजेपी नेताओं और महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर जीतू पटवारी के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जीतू पटवारी के पुतले को चप्पलों से पीटा और फिर उसे आग के हवाले कर दिया। मौके पर रिमझिम बारिश के बावजूद गुस्सा कम नहीं हुआ और विरोध प्रदर्शन जारी रहा। प्रदर्शन में बीजेपी जिलाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे और पटवारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
विओ -01 उमरिया जिले में मंगलवार को आयोजित जन सुनवाई में उस दौरान हड़कंप मच गया जब सैकड़ों की संख्या में स्कूली छात्र अपनी समस्या दर्ज कराने और कार्यवाही की मांग को लेकर पहुंच गए,मामला जिले के करकेली जनपद मुख्यालय स्थित आदिवासी बालक छात्रावास का है जहां के अधीक्षक और उसकी पत्नी से तंग छात्रों ने कलेक्टर कार्यालय का रुख किया है,पीड़ित छात्रों ने बताया है कि 50 सीटर छात्रावास में 100 से अधिक छात्र रखे गए हैं खाने पीने से लेकर ओढ़ने बिछाने तक की समस्या रोजाना होती है,अधीक्षक से जब मामले की शिकायत की जाती है तो वह ध्यान नहीं देते,एक बड़ा आरोप छात्रों के द्वारा छात्रावास कैंपस में रहने वाली अधीक्षक की पत्नी के ऊपर लगाया है,छात्रों ने बताया कि अधीक्षक की पत्नी अकेले में छात्रों से मारपीट और दुर्व्यवहार करती है,शिकायत प्राप्त होते ही जिले के कलेक्टर ने टीम बनाकर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
बाइट-01 प्रवीण कुमार झारिया, छात्र
बाइट-02 हरनीत कौर कलसी, डिप्टी कलेक्टर उमरिया
बीड : खासदार बजरंग सोनावणे यांच्याकडून मांजरा धरणाचे जलपूजन..
Anc- बीड, लातूर आणि धाराशिव जिल्ह्यांच्या सीमेवर वसलेले धनेगाव येथील मांजरा धरण अखेर ओव्हरफ्लो झाले आहे. दीर्घ प्रतीक्षेनंतर धरणात पाण्याची मुबलक आवक झाली असून परिसरातील नागरिकांमध्ये समाधानाचे वातावरण निर्माण झाले आहे. या धरणाच्या जलपूजनाचा कार्यक्रम आज मोठ्या उत्साहात पार पडला. बीडचे खासदार बजरंग सोनावणे यांच्या हस्ते मांजरा धरणातील पाण्याचे जलपूजन करण्यात आले. मांजरा धरण हा बीड, लातूर आणि धाराशिव या तीन जिल्ह्यांचा प्रमुख जलस्रोत आहे. धरणातील पाण्यावर 172 गावांची तहान भागवली जाते.
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-भनियाणा
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
भनियाणा थाना इलाके में एक 20 साल के युवक ने पानी के टांके में कूद कर की आत्महत्या,
युवक ने नागौर MP हनुमान बेनीवाल के नाम लेटर,
लेटर मे पुलिस पर लगाए आरोप,
लेटर मे लिखा-1-2 लाख के चक्कर में किसी को भी मरवा सकती है
जैसलमेर
जैसलमेर जिले के पोकरण विधानसभा क्षेत्र में एक 20 साल के युवक ने पानी के हौद में कूदकर सुसाइड कर लिया। हौद के पास एक लेटर भी मिला है। जिस मे नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नाम लिखे लेटर में उसने पुलिस पर आरोप लगाए।
लेटर मे इसमें लिखा- जोधपुर का एक युवक उसे धमकी दे रहा है और उसे जीने नहीं दिया जा रहा है। इसमें फलोदी के मतोड़ा थाना की पुलिस भी शामिल है। राजस्थान की पुलिस 1-2 लाख के चक्कर में किसी को भी मरवा सकती है।
जानकारी के अनुसार मामला भणियाणा थाना इलाके के रातड़िया गांव के शिवनाथ सिंह नगर में सोमवार की शाम 6 बजे का है। उसका शव घर में बने हौद में मिला था। युवक RLP का कार्यकर्ता था।इधर आरएलपी कार्यकर्ता मंगलवार सुबह 10 बजे भणियाणा सीएचसी की मॉर्च्यूरी के बाहर धरने पर बैठ गए और शव उठाने से मना कर दिया।
वही इस पुरे मामले मे भणियाणा थाना प्रभारी देवाराम गोदारा ने बताया- हाल ही में मतोड़ा थाना (फलोदी) इलाके में किसी लड़की की गुमशुदगी का मामला आया था। उस मामले में पुलिस ने दूदाराम सारण (20) को लड़की के साथ पकड़ा था।पुलिस ने लड़की को उसके परिजनों और दूदाराम को उसके मामा को सौंप दिया था। ऐसे में अंदेशा है कि इसी मामले को लेकर युवक परेशान हुआ होगा। उन्होंने बताया- दूदाराम का शव घर में ही बने पानी के हौद में मिला था। रात करीब 8 बजे दूदाराम के शव को भणियाणा सीएचसी की मॉर्च्यूरी लाया गया।
मंगलवार सुबह मृतक के परिजन और RLP के कार्यकर्ता मॉर्च्यूरी के बाहर धरने पर बैठ गए। युवक की मौत के कारणों की जांच करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस हत्या और सुसाइड दोनों एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते लेकसिटी की झीलों में पानी की आवक अचानक तेज हो गई। पानी की आवक से शहर की विश्व प्रसिद्ध फतहसागर झील आज लबालब हो कर छलक पड़ी। इसके बाद फतहसागर झील के चारों गेट खोल दिए गए। इससे पूर्व शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवल रमानी, कलेक्टर नमित मेहता ने विधिवत फतहसागर के गेट के पूजा अर्चना की। उसके बाद फतह सागर झील का पानी आयड़ नदी होते हुए उदय सागर झील की ओर बढ़ा। वहीं उदय सागर झील में भी पानी की आवक को देखते हुए झील के दोनों गेट पांच फीट खोल दिए हैं।
बाईट- नमित मेहता, कलेक्टर, उदयपुर
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-तिजारा (खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614
दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, टपूकड़ा की प्रधानाचार्य नीलम यादव को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें शिक्षा क्षेत्र में उनके अनुकरणीय योगदान, कठिन परिश्रम, समर्पण, नवाचारों एवं विद्यालय के कायाकल्प और मेवात क्षेत्र में बालिकाओं के सबसे अधिक नामांकन की विशेष भूमिका के लिए प्रदान किया जा रहा है। बताया जाता है कि प्रधानाचार्य नीलम यादव ने अपने कार्यकाल के दौरान विद्यालय में न केवल पढ़ाई की गुणवत्ता को बेहतर बनाया, बल्कि छात्राओं के विकास के लिए अनेक नवाचार अपनाए। उन्होंने शिक्षण के आधुनिक तरीकों को अपनाते हुए एक ऐसा शिक्षण वातावरण तैयार किया, जिसमें छात्राएं आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें। नीलम यादव ने विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का विकास, तकनीकी संसाधनों की उपलब्धता और शिक्षक-छात्र पर भी विशेष ध्यान दिया, जिससे विद्यालय की उपलब्धियों में निरंतर वृद्धि हुई। राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के लिए उनके चयन की सूचना मिलते ही पूरे खैरथल तिजारा जिले में हर्ष की लहर दौड़ गई। जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावकों ने नीलम यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया। स्थानीय नागरिकों ने उन्हें फूलों के गुलदस्ते भेंट कर और सोल उड़ाकर सम्मानित किया। क्षेत्र के शिक्षा प्रेमियों, सामाजिक संगठनों और छात्राओं में भी इस सम्मान को लेकर गर्व और उत्साह का माहौल है।
बाइट. नीलम यादव प्रधानाचार्य
*महिलाओ को शराब का आदि बताने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन,फूंका पुतला*
- भोपाल के बोर्ड ऑफिस पर भाजपा महिला मोर्चा का विरोध प्रदर्शन...
- राहुल गांधी और जीतू पटवारी का पुतला फूंका बीजेपी महिला मोर्चा ने...
- प्रदेश व्यापी भाजपा का विरोध प्रदर्शन...प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी में एमपी की महिलाओं को शराब पीने में अव्वल बताया था...
- भोपाल के बोर्ड आफिस चौराहा पर राहुल और जीतू के पुतलो को फूंका जमकर नारेबाजी की...
(वॉक थ्रू - )
नाम शिव कुमार
लोकेशन शाहजहांपुर
रॉकस्टार और फूले फिल्म के राइटर मोअज़्ज़म बेग आज शाहजहांपुर पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने रंगमंच के कलाकारों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के सिनेमा में अश्लीलता और गाली गलौज काफी ज्यादा बड़ी है। ऐसे में उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड को फिल्मों और वेब सीरीज पर और कड़ी निगरानी और सख्ती दिखाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पहले फिल्में सामाजिक होती थी और समाज को अच्छा संदेश देती थी। लेकिन आज की फिल्मों में गाली गलौज और हिंसा ज्यादा बड़ी है। फिल्म लेखक ने कहा कि वह सामाजिक फिल्में लिखते हैं। ताकि परिवार एक साथ बैठकर ऐसी फिल्में देख सकें। उन्होंने हाल ही में ज्योतिबा फुले के जीवन से जुड़ी फूले फिल्म लिखी थी जो रिलीज हुई है। इसके अलावा उन्होंने रणबीर कपूर की रॉकस्टार फिल्म भी लिखी थी। उनका कहना है कि वह हाल ही में दो और दूसरी सामाजिक फिल्में लिख रहे हैं साथ ही 10 एपिसोड की एक वेब सीरीज पर भी काम कर रहे हैं। उनका यह भी कहा कक धीरे-धीरे सेंसर बोर्ड अपनी निगरानी को बढ़ा रहा है। जिसके चलते कई ओटीटी प्लेटफॉर्म को बैन किया गया है। आज बॉलीवुड को सामाजिक फिल्मों की जरूरत है।
बाईट - मोअज़्ज़म बेग, फ़िल्म राइटर
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बहादुरपुर नगर बाजार से कक्षा 6 में पढ़ने वाली 13 वर्षीय छात्रा खुशी पुत्री रामजीत निवासी ग्राम कोपे, पोस्ट लालगंज, जनपद बस्ती बीते 25 अगस्त की शाम करीब 8 बजे से लापता हो गई। छात्रा के गुमशुदा होने की सूचना विद्यालय की वार्डन श्रीमती नीलम पाण्डेय ने थाना नगर पहुंचकर दी।
वार्डन ने लिखित तहरीर देते हुए बताया कि शाम से छात्रा विद्यालय से गायब है और अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। तहरीर के आधार पर थाना नगर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 226/25 धारा 137(2) BNS में अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है।