Hamirpur - बसपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, जुलूस विवाद में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
हमीरपुर, मौदहा कोतवाली क्षेत्र के सिजवाही गांव में महाराणा प्रताप की जयंती के जुलूस के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद के मामले में बसपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. दरअसल बीती 9 मई को जुलूस के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया था. ग्रामीणों का आरोप था कि जुलूस में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया. जिसके बाद पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक नामजद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. मुकदमा दर्ज होने के बाद अभी तक गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित बीएसपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौपा है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|