Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hamirpur210301

हमीरपुर में ATM चुराने की घटना, चोरों की तलाश में पुलिस

Sept 22, 2024 06:20:20
Hamirpur, Uttar Pradesh

यूपी के हमीरपुर जिले में एटीएम मशीन का लॉक खोलकर शातिर चोरों ने कैश चोरी कर लिया। यह घटना 19 सितंबर की है, जो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आई है। जानकारी के अनुसार, मामला सुमेरपुर थाना कस्बे के बस स्टैंड के पास स्थित एक प्राइवेट कंपनी के एटीएम का है। दो युवक इस एटीएम में पहुंचे, जहां एक युवक बाहर पहरेदारी करता है जबकि दूसरा अंदर जाकर पहले एटीएम कार्ड मशीन में लगाता है और फिर चाबी से मशीन खोलकर कैश निकाल लेता है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammad Khan
Dec 02, 2025 03:01:43
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा में ट्रेक्टर से टक्कर मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना सदर के अंतर्गत 29 नवंबर को सुबह 8:30 बजे प्रियदर्शनी नगर के पास सुवाणा हलेड रोड के पास खाली जमीन पर एक व्यक्ति की लाश मिली। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान तिलक नगर, भीलवाड़ा के निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र छीतर सिंह पंवार के रूप में की। परिजनों ने जांच में बताया कि रुपये के लेनदेन और अवैध संबंध के कारण हत्या की आशंका जताई। पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारसमल जैन और सी ओ सदर माधव उपाधाय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू की। एफएसएल टीम ने घटनास्थल की वैज्ञानिक जांच की, जिसमें यह पाया गया कि मृतक को पीछा करते हुए ट्रेक्टर से टक्कर मारकर कुचलकर हत्या की गई। पूछताछ के दौरान पुलिस ने करीब 20 संदिग्धों से पूछताछ की। जांच में सामने आया कि आरोपी रामेश्वर पुत्र रामचंद्र, जो लक्ष्मीपुरा थाना बनेड़ा का निवासी है, ने अपने फार्म ट्रैक्टर से मार्निंग वॉक पर निकले महेन्द्र सिंह को टक्कर मारकर हत्या की। दोनों आरोपी और मृतक दोस्त थे और करीब 7-8 वर्षों से दूध डेयरी के व्यवसाय में साथ थे। लेकिन महेन्द्र के आरोपी की पत्नी से अवैध संबंध होने से रामेश्वर ने हत्या की साजिश रची। आरोपी ने बताया कि वह सुबह करीब 4 बजे कच्चे रास्ते पर इंतजार करता रहा और जैसे ही महेन्द्र सड़क पर आया, उसने ट्रेक्टर से टक्कर मारी। महेन्द्र बचने की कोशिश कर खेतों की ओर भागा, लेकिन आरोपी ने पीछे जाकर फिर से टक्कर मारी और उसे ट्रेक्टर के आगे के टायर के नीचे कुचल दिया। हत्या के बाद आरोपी ने अपने घर जाकर रोजाना की दिनचर्या शुरू कर दी ताकि किसी को शक ना हो। पुलिस को मुखबीर की सूचना मिली, जिसके बाद रामेश्वर को पकड़ लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Dec 02, 2025 03:01:25
Baran, Rajasthan:बारां जिले के समरानियाँ निवासी परिवार अपनी जमीन का सीमांकन व कब्जा संभलवाने की मांग को लेकर पानी टंकी पर चढ़ गया। बुजुर्ग दंपति समेत दोपहर को टंकी पर चढ़ा परिवार आधी रात को जिला कलेक्टर के आश्वासन के बाद टंकी से नीचे उतरा। अमृतलाल के पिता के नाम समरानियाँ कस्बे में नारायणखेड़ा रोड पर 1 बीघा 10 बिस्वा जमीन आवंटित हुई थी, उक्त जमीन का इंतकाल खुलवाने और कब्जा संभलवाने की मांग 2019 से ही परिवार प्रयासरत था। जब अधिकारियों के पास गुहार लगाने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई, तो परिवार बारां शहर स्थित सिविल लाइंस पानी टंकी पर चढ़ गया। प्रशासनिक अमला मौके पर पहुँचा, और दिन भर समझाईश चली। रात 11 बजे जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर और पुलिस अधीक्षक अभिषेक अदांसु मौके पर पहुँचे और तीन दिन में सीमांकन कर जमीन संभलवाने का आश्वासन दिया गया, तब परिवार रात लगभग 12 बजे नीचे उतरा। इस दौरान बड़े पैमाने पर प्रशासनिक भीड़ मौजूद रही। यह परिवार 17 नवम्बर को भी इन्हीं मांगों को लेकर टंकी पर चढ़ा था; बाद में आश्वासन मिलने के बाद फिर से नीचे उतरे। आज देर रात civil defence और पुलिस की मदद से दोनों पुरुषों और महिलाओं को सुरक्षित नीचे उतार कर जिला अस्पताल में इलाज कराया गया। जिला कलेक्टर ने कहा कि आवंटित जमीन का आवंटन निरस्त हो चुका है, जिसके अनुसार नियमानुसार फिर से आवंटन किया जाएगा। पीड़ित परिवार ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया।
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Dec 02, 2025 03:01:06
Bijnor, Uttar Pradesh:पिंजरे मे कैद मादा गुलदार बिजनौर वन विभाग के पिंजरे मे कैद हुआ गुलदार। गुलदार के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने ली राहत की सांस। जिले भर मे गांव गांव घूम रहे सैकड़ो गुलदार। आये दिन वन विभाग के पिंजरे मे कैद हो रहे गुलदार। फिर भी कम नहीं हो रही गुलदारो की संख्या।गुलदार के हमले मे जा चुकी अब तक 36 लोगो की जान। 110 से अधिक गुलदार पकड़े जा चुके।नजीबाबाद तहसील के ग्राम धनसीनी का मामला। बिजनौर वन विभाग के पिंजरे में फिर से कैद हुआ एक और खूंखार गुलदार। नजीबाबाद तहसील के ग्राम धनसीनी में वन विभाग के पिंजरे में कैद हुई मादा गुलदार। जिसे वन विभाग की टीम जालपुर नर्सरी में ले गई है। नजीबाबाद के ग्राम धनसिनी में एक गुलदार पिंजरे में फंस गया। बताया गया कि एक किसान के खेत में गुलदार को पकड़ने के उद्देश्य से पिंजरा लगाया गया था। सुबह लोगों ने देखा कि पिंजरे में गुलदार फंसा हुआ था। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पिंजरे को अपने साथ जबलपुर नर्सरी ले गई। डिप्टी रेंजर हरगोविंद सिंह ने फोन पर बताया कि पिंजरे में कैद हुई मादा गुलदार लगभग दो से ढाई वर्ष उम्र की है। गुलदार को जालपुर नर्सरी में रखा गया है। उच्च अधिकारियों के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Dec 02, 2025 03:00:35
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Dec 02, 2025 02:49:35
Noida, Uttar Pradesh:चमोली पुलिस ने दो नाबालिग छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी अतिथि प्रवक्ता यूनुस अंसारी को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को उत्तर प्रदेश के बिजनौर से पकड़ा गया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। यह मामला 30 नवंबर को सामने आया, जब पीड़ित छात्राओं के परिजनों ने कोतवाली चमोली में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि राजकीय इंटर कॉलेज गौणा में कार्यरत यूनुस अंसारी ने परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर नाबालिग छात्राओं का यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ की। शिकायत के आधार पर कोतवाली चमोली में मामला दर्ज किया गया। नायब तहसीलदार के माध्यम से यह प्रकरण न्यायिक प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ाया गया
90
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Dec 02, 2025 02:45:52
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में पुलिस मुठभेड़,दो बदमाश गिरफ्तार,एक के पैर में लगी गोली हरदोई की थाना पिहानी पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गोमती नदी पुल के निकट कुल्लावर मोड़ पर चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक बदमाश के पैर में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लग गई।जबकि दूसरे को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस बरामद किए हैं。 दरअसल 16 नवंबर 2025 को पिसावां, सीतापुर निवासी मोहम्मद फरियाद ने पिहानी थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसका भाई इरशाद अपनी पिकप डाला में मूंगफली लेकर जलालाबाद मंडी जा रहा था।रास्ते में पूर्व विवाद को लेकर रिजवान,आजाद, सद्दाम, सज्जाद, गुल्लू, तरुण, अलाउद्दीन,साहिल सहित अन्य लोगों ने फायरिंग की थी,टायर में गोली मारकर पिकप डाला रोक लिया था और उसके भाई को बेरहमी से पीटा था।इरशाद को सीएचसी पिहानी से जिला अस्पताल हरदोई और फिर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया था।मामले में पिहानी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू की。 देर रात पिहानी पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी,तभी मोटरसाइकिल से दो युवक आते दिखे।पुलिस के रुकने के संकेत पर वे कच्चे रास्ते से भागने लगे और मोटरसाइकिल गिर गई।पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की।पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अलाउद्दीन पुत्र जलालुद्दीन निवासी सायमहोली, कोतवाली देहात,जनपद सीतापुर के दाहिने पैर में गोली लग गई।पुलिस ने उसे और उसके साथी सद्दाम पुत्र सैफुल्ला निवासी पिसावां को मौके से गिरफ्तार कर लिया。 घायल अलाउद्दीन को सीएचसी पिहानी से जिला अस्पताल हरदोई रेफर किया गया।पुलिस ने उनके कब्जे से एक 315 बोर तमंचा, दो जिंदा कारतूस,एक खोखा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की।इस प्रकरण में नामजद आरोपी साहिल पुत्र उस्मान और प्रकाश में आए अभियुक्त विशाल पुत्र अरुण दीक्षित को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर चुकी है।
45
comment0
Report
DNDinesh Nagar
Dec 02, 2025 02:31:28
Sehore, Madhya Pradesh:सीहोर ऑपरेशन पाखंड: देव लखन दरबार जावर में ‘चमत्कार’ के दावे या अंधविश्वास का खेल? सीहोर जिले के जावर में स्थित देव लखन दरबार इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां हर सप्ताह के चार दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। दावा किया जाता है कि दरबार में बाबा के शरीर में देवता प्रकट होते हैं, बीमारियां कुछ ही दिनों में ठीक हो जाती हैं और यहां तक कि निसंतान महिलाओं को संतान प्राप्ति का वरदान भी दिया जाता है। ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान हमारी टीम ने देखा कि सैकड़ों श्रद्धालु लंबी कतारों में खड़े थे। मंच पर बैठते ही बाबा पर ‘देव प्रवेश’ होने का दावा किया जाता है, इसके बाद श्रद्धालुओं को एक-एक कर बुलाया जाता है। उन्हें धागा, भभूति और प्रसाद दिया जाता है और टोने-टोटके जैसे उपाय बताए जाते हैं। बाबा आश्वासन देते हैं कि “सब ठीक हो जाएगा”। ग्राउंड रिपोर्ट में हमने ऐसे कई मरीजों को देखा जो ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे और लकवे से पीड़ित थे। बाबा ने इन रोगियों को मात्र 15 दिन में ठीक हो जाने का दावा किया। इसके अलावा कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहे मरीज भी यहां पहुंचे थे, जिन्हें विभिन्न ‘उपाय’ बताए जा रहे थे। सबसे चौंकाने वाला दावा सांप काटने के इलाज को लेकर सामने आया। बाबा का कहना है कि सांप के काटने के बाद किसी भी मरीज को मात्र आधे घंटे में ठीक कर दिया जाता है — वह भी बिना अस्पताल, बिना डॉक्टर और बिना एंटी वेनम इंजेक्शन के。 सवाल उठता है कि क्या आधुनिक चिकित्सा विज्ञान द्वारा मान्यता प्राप्त इलाज को नजरअांज कर टोने-टोटके से सांप के जहर का उपचार संभव है? दरबार में बाबा निसंतान महिलाओं को संतान प्राप्ति का वरदान देते नजर आए। कई महिलाओं को बाकायदा दिन और समय बताकर कहा गया— “तेरे घर बेटा होगा।” जब बाबा से पूछा गया कि वह बेटियों के बजाय केवल बेटा पैदा होने का आशीर्वाद क्यों देते हैं, जबकि बेटा-बेटी दोनों समान हैं—इस सवाल का सीधा जवाब देने के बजाय बाबा टालमटोल करते नजर आए। ओके नहीं लगे दरबार में बेटों का खजाना है बेटियों के लिए कोई जगह नहीं जब बाबा को यह जानकारी मिली कि मौके पर Zee News की टीम मौजूद है और ‘ऑपरेशन पाखंड’ के तहत रिपोर्टिंग कर रही है, तो मंच से ही उनकी नाराजगी दिखने लगी। बाबा भड़क उठे और कैमरे की ओर इशारा करते हुए धमकाने वाले अंदाज में बोलते नजर आए “जो मेरे खिलाफ होगा… उसको मैं छोड़ता नहीं। मैं देव हूँ मार दूंगा जब की न्यूज़ के कमरे पर बाबा से कई सवाल पूछे गए तो इस दौरान बाबा ने चिकित्सा विज्ञान को सीधी चुनौती देते हुए कहा “जिसे सांप ने काटा है, अगर किसी डॉक्टर में दम है जो उसे मुझसे पहले ठीक कर दे, तो मैं 2 करोड़ रुपये इनाम दूंगा, और अगर नहीं कर पाया, तो वही 2 करोड़ मुझे देगा। यह बयान अपने आप में बेहद गंभीर सवाल खड़े करता है, क्योंकि भारत में सांप काटने से होने वाली मौतें आज भी आम हैं और समय पर एंटी-वेनम ही सरकारी तौर पर प्रमाणित इलाज है। जब बाबा से उनके असली नाम के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि उनका मूल नाम मांगीलाल ठाकुर है। “देव लखन” नाम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा— मेरे अंदर जो शक्ति आती है, वही देव लखन है, और वही बीमारी को ठीक करती है。 मौके पर मौजूद कुछ श्रद्धालुओं ने भी कहा कि उन्हें दरबार से मानसिक और शारीरिक राहत मिली है。 हालांकि सवाल यह बना रहता है कि जब बीमारी जैसी गंभीर स्थिति में लोग चिकित्सा उपचार छोड़कर टोने-टोटकों पर निर्भर होते हैं तो उसकी जिम्मेदारी आखिर किसकी होगी? सबसे बड़ा सवाल आज जब आधुनिक चिकित्सा विज्ञान कैंसर, लकवा और सांप के जहर तक के इलाज के लिए प्रमाणित उपचार उपलब्ध कराता है, तब ऐसे दावे लोगों को इलाज से दूर कर सकते हैं। आस्था सबका निजी अधिकार है, लेकिन जब आस्था इलाज का विकल्प बन जाए और विज्ञान को चुनौती देने लगे, तब सवाल उठना जरूरी हो जाता है। देव लखन दरबार में किए जा रहे चमत्कारों के दावे आज सैकड़ों-हजारों लोगों को आकर्षित कर रहे हैं, लेकिन इन दावों का कोई वैज्ञानिक या चिकित्सीय प्रमाण सामने नहीं है। सवाल यही है— यह श्रद्धा है…या अंधविश्वास के नाम पर चल रहा एक खतरनाक भ्रम? आस्था अच्छी है, लेकिन अंधविश्वास जानलेवा हो सकता है。
198
comment0
Report
Advertisement
Back to top