Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hamirpur210507

हमीरपुर में लोन दिलाने के बहाने महिला से दुष्कर्म का आरोप

Sept 13, 2024 05:44:17
Maudaha, Uttar Pradesh

हमीरपुर जिले के मौदहा में एक महिला ने स्थानीय व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि युवक ने उसे लोन दिलाने का झांसा देकर घर बुलाया और तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा से न्याय की गुहार लगाई है। मौदहा कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
IKIsateyak Khan
Nov 04, 2025 05:33:38
Danapur, Bihar:पूर्व केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने लालू परिवार पर किया तीखा प्रहार, बोले वंशवाद और भ्रष्टाचार का खेल खत्म होगा। लालू परिवार में चल रहे विवाद को बताया नौटंकी। बिहार में प्रथम चरण का चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है जिसको लेकर सारे दल के नेताओं के द्वारा एक दूसरे दल पर अत्यारोप प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला लगातार जारी है इसी कड़ी में दानापुर विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी भाजपा के रामकृपाल यादव के प्रचार में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने लालू परिवार पर आरोपों की झड़ी लगा दी है पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा नेता अश्वनी चौबे ने कहा कि लालू परिवार में चल रहा विवाद महज नौटंकी बताया अश्वनी चौबे ने बताया कि माता बहन दोनों भाइयों को आशीर्वाद दे रही हैं यह नौटंकी है इन लोगों का जमानत इस बार जप्त हो जाएगा अश्वनी चौबे यह नहीं रुके उन्होंने लालू यादव के द्वारा प्रधानमंत्री के इस बार सफाया वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का देश और दुनिया इज्जत करती है प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि ये लोग बिहार में कट्टा राज्य लाने का सपना छोड़ें । अश्वनी चौबे ने लालू यादव के द्वारा दानापुर में रोड शो करने पर कहा लालू यादव को 32 साल का सजा हुआ है उनको कहा गया है कि घर में रहकर अपना इलाज कराए तो वे रोड शो कर रहे हैं दो-तीन केस में वे बेल पर है यही जंगल राज्य का चेहरा अश्वनी चौबे यही नहीं रुके उन्हें लालू परिवार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे लोग जो भ्रष्टाचारी है बेटा बहू पत्नी को भी भ्रष्टाचार में लिप्त कर दिया है एक खानदान का राज्य समाप्त होना चाहिए राजद में भी अच्छे-अच्छੇ लोग हैं उनको लाना चाहिए अश्वनी चौबे ने लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा 13 करोड़ रूपया की संपत्ति कहा से लाए एक बेटा एक तल्ला बना लिया है ये पैसा कहां से आया क्या ये लोग बैंक में नौकरी करते थे यह काला पैसा गोपालगंज का जमीन के बदले नौकरी का है अश्वनी चौबे ने लालू परिवार में तेज प्रताप और तेजस्वी पर चल रहे घमासान में कहा कि यह लोग का यह नाटक है परिवार के सब एक है यह लोग वंशवाद चलना चाह रहे हैं ऊपर बड़का पप्पू नीचे छोटका पप्पू बगल में उत्तर प्रदेश में सप्पू और यहां गप्पू एक खानदान बाद वाले लोगों को सबक सिखाने का काम बिहार की जनता करेगी तेजस्वी यादव पर कहा कि मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं मुख्यमंत्री की बात तो छोड़ दीजिए ये काल कोठरी का मुख्य कैदी होंगे इनका सपना मुंगेरीलाल का हसीन सपना बनकर रह जाएगा
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Nov 04, 2025 05:31:30
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में 4 वर्षीय मासूम को जहरीले सांप ने काटा,नाना पॉलिथीन में बंद कर अस्पताल ले आए सांप हरदोई जिले की हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के हरियापुर गांव में सोमवार की रात एक दर्दनाक घटना सामने आई,जहां अपने ननिहाल आई 4 वर्षीय मासूम बच्ची को जहरीले सांप ने काट लिया।बच्ची की हालत गंभीर हो गई,लेकिन समय रहते उसे अस्पताल पहुंचा दिया गया।मासूम बालिका के परिजन सांप को एक पॉलिथीन में बंद करके हॉस्पिटल ले आए जिससे हड़कंप मच गया।फिलहाल बालिका का उपचार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक,शाहजहांपुर जनपद के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर चिकटिया गांव निवासी ओमवीर की चार वर्षीय पुत्री उद्राक्षी भाईदूज के अवसर पर अपनी मां के साथ हरियापुर गांव में ननिहाल आई हुई थी।रात में घर में खेलते समय उसे एक सांप दिखाई दिया।वह अपनी मौसी कंचन को बताने गई,तभी जहरीले सांप ने उसके पैर में काट लिया।परिजन तत्काल बच्ची को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर पहुंचे,जहां डॉक्टर हिमांशु की देखरेख में उसका प्राथमिक उपचार किया गया।डॉक्टर ने बताया कि समय पर इलाज मिलने से बच्ची की हालत अब स्थिर है और सुधार हो रहा है。 घटना का सबसे हैरान करने वाला पहलू यह रहा कि बच्ची के नाना ने जहरीले सांप को पॉलिथीन में बंद कर अस्पताल पहुंचा दिया,ताकि डॉक्टरों को दिखाया जा सके कि किस प्रकार का सांप था। Hospital में जब उन्होंने सांप से भरी पॉलिथीन दिखाई,तो मौके पर मौजूद मरीजों और उनके परिजनों में हड़कंप मच गया।
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Nov 04, 2025 05:31:13
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर- शादी समारोह में बारातियो के लिए की जा रही दावत के खाने में थूक जिहाद। दलित युवक की बेटी के शादी समारोह में थूककर बनाई तंदूर रोटी। दानिश नाम के शख्स ने बारातियो के लिए बना डाली अपने ही थूक से रोटियां। शादी समारोह में दावत खाने पहुंचे गांव के ही एक युवक ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया वीडियो। थूक से रोटी बनने की खबर को पता लगने पर बारातियों ने खाने के दौरान किया जमकर हंगामा, आरोपी दानिश को गांव के ही लोगों ने पुलिस के हाथों सौंपा। पुलिस के द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया। समुदाय विशेष के लोगों द्वारा लगातार हो रहा है थूक जिहाद। आरोपी दानिश बुलंदशहर के कस्बा पहासू मोहल्ला पठान टोला का रहने वाला है। थाना पहासू इलाके के गांव अटेरना का मामला।
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Nov 04, 2025 05:30:46
Firozabad, Uttar Pradesh:फिरोजाबाद - जिले में आज से घर - घर पहुंचेंगे बीएलओ, वोटर लिस्ट शुद्धिकरण का होगा काम। फिरोजाबाद -- जिले में दो - दो ऑक्सीजन प्लांट, फिर भी खरीदने पद रही सासें। फिरोजाबाद -- जिले के दक्षिण थाना क्षेत्र अंतर्गत नलकूप ऑपरेटर ने फंदे पर लटककर दे दी जान। फिरोजाबाद -- जिले के दक्षिण थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहा मंडी में वो बारात चढ़ने के दौरान आतिशबाजी से दुकान में लगी आग। फिरोजाबाद -- जिले के नारखी थाना पुलिस की बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल। फिरोजाबाद -- जिले में बेटियों की जीत पर सुहागनगरी में जश्न। क्रिकेट प्रेमियों के खिले चेहरे। फिरोजाबाद-- जिले के टूंडला क्षेत्र अंतर्गत रसूलाबाद क्षेत्र में ट्रांसफार्मर में धमाका, घरों में दौड़ा हाई वोल्टेज करंट, उपकरण जले। फिरोजाबाद- जिले के सिरसागंज क्षेत्र अतर्गत राजकीय बालिका इंटर कालेज में शिक्षकों की कमी के चलते छात्राओं ने किया रोड जाम। फिरोजाबाद - जिले के नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा, कार सवार घायल।
0
comment0
Report
Nov 04, 2025 05:25:32
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 04, 2025 05:21:37
Bhilwara, Rajasthan:कस्बे के एक निजी क्लिनिक पर एक बालक के साथ मारपीट का आरोप लगाया गया है. घटना का CCTV फुटेज सामने आया है जिसके बाद पीड़ित परिवार ने रायला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. क्लिनिक राजस्थान ग्रामीण बैंक के पास स्थित है. पुलिस ने बताया कि डॉक्टर रणजीत मंडल ने घर की डोर बेल बजाने पर बालक को पकड़ा और मारा. पीड़ित बालक रायला का निवासी है. बालक के पिता ने बताया कि उसका बेटा घंटी बजाने के कारण पीटा गया. डॉक्टर ने अपनी सफाई में कहा कि बालक रोज घंटी बजाता है और भाग जाता है; इसी से नाराज होकर उन्होंने थप्पड़ मारा. CCTV फुटेज में बालक के साथ मारपीट की घटना कैद है. रायला थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है और पुलिस कार्रवाई जारी है.
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 04, 2025 05:21:22
Bhilwara, Rajasthan:लोगों को विकास के नाम पर घर से बेघर किया, टेंट में रहने को मजबूर हुए बेघर लोग\nनेशनल हाईवे 158 की परियोजना निदेशक ने झूठा वादा कर तोड़े मकान, 700 मी अधूरे हाईवे निर्माण की दुर्दशा ऐसी की कभी भी हो सकता बहुत बड़ा हादसा\nराष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 158 मांडल आसींद रास को बनकर तैयार हुए 3 साल हो गए हैं, इस नेशनल हाईवे पर आसींद कस्बे के मध्य से 700 मी अधूरे निर्माण कार्य 3 वर्षों से सुर्खियां बटोर रहा है, कभी नेशनल हाईवे के निर्माण को लेकर सीमा में आ रहे मकानों को तोड़ने के नाम पर परियोजना निदेशक द्वारा पल्ला झाड़ा गया तो कभी नेशनल हाईवे पर बने मकानों को तोड़कर परियोजना निदेशक की हठधर्मीता सामने आई\n2 महीने पूर्व हाईवे सीमा के नजदीक आ रहे मकानों को यह कहकर तोड़ दिए गए कि उन्हें शीघ्र मुआवजा राशि तथा हाईवे का निर्माण पूरा कर दिया जाएगा, आज यहां तोड़े गए मकान में लोग टेंट लगाकर रहने को मजबूर हो गए हैं\n3 साल में अधूरे हाईवे निर्माण और इस क्षतिग्रस्त हाईवे पर कई अधिकारी व राजनेताओं का गुजरना हुआ, निर्माण कार्य पूरा करने की बात पर परियोजना निदेशक राकेश कुमार से इन अधिकारियों राजनेताओं ने संपर्क किया तो हमेशा टालमटोल का जवाब मिला\nसरकार की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के आसींद सवाई भोज दौरे के दौरान भी परियोजना निदेशक को जमकर फटकार लगाई गई l\nकस्बे वासियों ने परियोजना निदेशक राकेश कुमार पर आरोप लगाए कि उनसे झूठा वादा कर उनके मकान तोड़ दिए गए,\nविधायक जब्बर सिंह सांखला ने बताया कि परियोजना निदेशक को फोन लगाए गए लेकिन उन्होंने फोन उठाई ही नहीं, कस्बे की 700 मी कार्य की स्थिति बदहाल हे कोई बड़े दुर्घटना जैसी स्थितियां बनी हुई है।
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Nov 04, 2025 05:20:14
Jammu, :राजौरी में तेज रफ्तार मिनी बस सड़क हादसे का शिकार 16 लोग घायल, जम्मू के राजौरी जिले में पेश आए एक सड़क हादसे में 16 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज राजौरी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है, जानकारी के मुताबिक राजौरी के ठंडी कंससी इलाके से एक मिनी बस राजौरी की तरफ आ रही थी जो बीच सड़क पर पलट गई जिसके नतीजे में 16 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज राजौरी अस्पताल में लाया गया है, चश्मदिदू के अनुसार यह हादसा इतना भयानक था कि कई घायलों के शरीर के अंग कट गए हैं, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी ज्यादा थी और इस बात को बस का कंडक्टर चल रहा था, लोगों ने जिला प्रशासन से इस पर कार्रवाई की मांग की है, वहीं पुलिस ने भी इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया और सड़क हादसे की जांच की जा रही है
0
comment0
Report
GJGaurav Joshi
Nov 04, 2025 05:20:05
0
comment0
Report
Nov 04, 2025 05:19:52
0
comment0
Report
Nov 04, 2025 05:19:43
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top