Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273001

गोरखपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई

Aug 27, 2024 04:47:00
Gorakhpur, Uttar Pradesh

गोरखपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को गोरखपुर में बड़े धूमधाम से मनाया गया। पुलिस लाइन जलकर और अन्य स्थानों पर जन्माष्टमी की खुशी और उल्लास देखने को मिला।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 15, 2025 02:51:37
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Sept 15, 2025 02:46:57
Jamui, Bihar: जमुई चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के बासुकिटांड–चौंफला मार्ग पर सोमवार तड़के करीब तीन बजे नकाबपोश बदमाशों ने फिल्मी अंदाज़ में पिकअप वाहन की लूट की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार गादी गांव निवासी चालक रूपेश कुमार और वाहन मालिक कौशल कुमार सोनो से माल खाली कर बासुकिटांड लौट रहे थे। श्मशान घाट स्थित पुलिया के समीप सड़क पर पत्थर, लकड़ी और टूटी खटिया डालकर बदमाशों ने मार्ग अवरुद्ध कर रखा था। जैसे ही पिकअप रुकी, झाड़ी से निकले 6–7 हथियारबंद बदमाशों ने पिस्टल और चाकू दिखाकर चालक व मालिक को नीचे उतार लिया। बदमाशों ने मोबाइल, चाबी और 1500 रुपये नकद लूटकर दोनों को नज़दीकी जंगल में पेड़ से बांध दिया और पिकअप लेकर फरार हो गए। कुछ देर बाद चालक ने किसी तरह खुद को मुक्त कर पेट्रोल पंप के पास चौँफला मोड़ पर गश्त कर रही चंद्रमंडी पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक बने वाहन मालिक को भी छुड़ाया। इस बीच बदमाशों का पीछा करते हुए पुलिस ने चंद्रमंडी थाना क्षेत्र से पिकअप वाहन बरामद कर लिया। हालांकि वाहन से बैटरी और कई सामान चोरी हो चुके थे। प्रभारी थानाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पीड़ित पक्ष से लिखित आवेदन अभी नहीं मिला है।
2
comment0
Report
JPJai Pal
Sept 15, 2025 02:46:39
Varanasi, Uttar Pradesh: कुछ हिंदूवादी युवकों ने एक कथित 100 साल पुरानी कथित मज़ार को तोड़ दिया। मज़ार की चादर और फूल-पूजा सामग्री को फेंककर उस पर हथौड़े चलाए गए। * आरोप: अतुल कुल नाम के युवक ने 99 हथौड़े चलाकर मज़ार को ढहाने का दावा किया। मज़ार तोड़ने वालों ने इस पर धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप लगाया और 'हर-हर महादेव' के नारे लगाए। * वीडियो और सोशल मीडिया: घटना को वीडियो में रिकॉर्ड कर फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया। * प्रशासनिक कार्यवाही: * महिला अस्पताल: अस्पताल प्रशासन ने एक नोटिस जारी कर कहा कि जिसे मज़ार बताया जा रहा है, वह वास्तव में एक नाली या ड्रेन है। * ADCP कोतवाली प्रज्ञा पाठक: उन्होंने भी मज़ार होने की बात से इनकार किया है। उन्होंने इसे अफवाह फैलाने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला बताते हुए सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। * पुलिस की भूमिका: परिसर के एक छोर पर स्थित चौकी पुलिस को घटना की कोई भनक तक नहीं लगी। * स्थिति: इस तोड़फोड़ को लेकर फिलहाल पुलिस प्रशासन की तरफ से आधिकारिक बयान सामने आया है लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई बाइट- प्रज्ञा पाठक, ADCP, कोतवाली
2
comment0
Report
RKRaj Kishore
Sept 15, 2025 02:45:59
Lakhisarai, Bihar:DESK - BIHAR NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR LOCATION- LAKHISARAI VENDOR CODE- 131488 MOBILE- 9955569457 ( Android) SLUG:-DY CM REAX DATE:-15.09.2025 VISUAL & BYTE-----2C ANCHOR - लखीसराय। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न गांवों में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। डिप्टी सीएम ने ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जिन योजनाओं की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, उन पर तत्काल कार्य शुरू कराया जाए। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि टेंडर होने के बाद भी काम में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि जो संवेदक समय पर काम शुरू नहीं करें, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। विजय सिन्हा ने अधिकारियों को नसीहत दी कि कार्यशैली में बदलाव लाएं और यह सोच छोड़ दें कि सरकार बदलने वाली है। उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनावों के बाद भी बिहार में एनडीए की ही सरकार बनेगी। दौरे के दौरान डिप्टी सीएम ने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया कि सड़क, पुलिया एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी दिक्कतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर होगा।उनके सख्त तेवर से अधिकारियों में हड़कंप है। बाइट- विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार। लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Sept 15, 2025 02:45:48
Harda, Madhya Pradesh:हरदा ब्रेकिंग टिमरनी थाने का घेराव,टिमरनी थाना परिषर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने टिमरनी थाने में दिया धरना, टिमरनी थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल जगदीश पांडव के द्वारा सोसल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर हुआ था विवाद, टिमरनी थाने में पदस्थ जगदीश पांडव और थाना प्रभारी को हटाने की मांग की जा रही थी,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा बजरंग दल कार्यकर्ता,युवा मोर्चा महिला मोर्चा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में टिमरनी थाने धरना स्थल पर पहुंचे, जब तक थाना प्रभारी और हेड कांस्टेबल नहीं हटाया जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहा,करीबन 2 घंटे बीत जाने के बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले में संज्ञान लेते हुए फिलहाल हेड कांस्टेबल और थाना प्रभारी को हटाया दिया गया तब धरना समाप्त किया गया
0
comment0
Report
CPCHETAN PATEL
Sept 15, 2025 02:45:24
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Sept 15, 2025 02:32:06
Ranchi, Jharkhand:रांची पुलिस ने टोटो (इलेक्ट्रिक रिक्शा)और बैटरी चोर गिरोह का खुलासा किया है, लगातार हो रही टोटो के साथ बैटरी की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस संबंध में गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरोह के लोग टोटो और बैटरी निकालकर कबाड़ी को बेच देते थे। मुख्य आरोपी इस्तियाक अंसारी अपने चार साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देता था। उन लोगों की निशानानदेही पर चोरी किए गए कई टोटो भी बरामद किए गए। कारवाई के तहत मोहम्मद इस्तियाक अंसारी को गिरफ्तार किया गया। इश्तियाक अंसारी के बताए अनुसार अन्य अपराधक कर्मियों को भी गिरफ्तार किया गया है। अन्य अपराधक कर्मियों के बताए अनुसार तीन टोटो एवं एक टेम्पो को बरामद किया गया है और इनके पास से दो मोबाइल जब्त हुआ है। कुल पांच लोगों को गिरफ्तार टोटो का बैटरी निकाल के बेच देते थे। जिसमें यह लोग टेम्पो का भी प्रयोग करते थे जिसको बैटरी बेचते थे जो बैटरी का रिसीवर था वह अभी वर्तमान में जेल में बंद है उसको रिमांड की जाएगा आगे की कारवाई की जाएगी इन लोगों की गिरफ्तारी से टोटो के बैटरी की चोरी पर बैटरी रिसीवर चोरी में खूटी में केस हुआ था।
3
comment0
Report
MKMANISH KUMAR
Sept 15, 2025 02:31:56
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:औरंगाबाद में जितिया को लेकर स्नान करने गई 2 युवतियों की डूबकर मौत हो गई है।घटना एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के धुंधूआ गांव की है।मृतकों की पहचान 19 वर्षीय संगीता और 18 वर्षीय मुन्नी के रूप में की गई है। डूब रहे एक बच्चे को बचाने के दौरान दोनों पानी की तेज बहाव में बहने लगी।हो-हल्ला सुन ग्रामीण सोन घाट पहुंचे और रेस्क्यू में जुट गए।हालांकि,बच्चे को बचा लिया गया मगर इन दोनों का कुछ पता नहीं चल सका।बाद में गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत कर किसी तरह दोनों के शव को बरामद किया गया।इधर, ऐन जितिया पर्व के दिन हुई इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में मातम पसर गया।वहीं सूचना पाकर धुंधुआ पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए उसे औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है।
2
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 15, 2025 02:31:37
Damoh, Madhya Pradesh:रात भर खतरे के साए में रहने को मजबूर छात्र.. किसी बड़ी अनहोनी की आशंका... एंकर/ एमपी में सरकारी इमारतों की दयनीय हालतों के बीच सरकार के दावे कहीं न कहीं खोखले साबित हो रहे हैं। सूबे के दमोह जिले में हालात बेहद चिंताजनक है जहां हर दिन बच्चों को खतरे के साए में रात गुजारना पड़ रही है और किसी बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता। अब ज़रा जिले के तेंदूखेड़ा में बने इस हॉस्टल की स्थिति देखिए, सिर्फ तस्वीरें देखने के बाद आपको एहसास हो जाएगा कि इसमें रहने वाले लोग किस तरह खतरों से खेल रहे है। अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए इस हॉस्टल को बनाया गया था, इस वर्ग के विद्यार्थी बेहतर शिक्षा के सकें हॉस्टल की सुविधा का लाभ ले सकें इसके लिए सरकार ने यहां हॉस्टल बनाया लेकिन बनने के बाद इसकी देखरेख नहीं हुई और अब आलम ये है कि आधे से ज्यादा हॉस्टल बिल्डिंग का हिस्सा धराशाई हो चुका है, 60 फीसदी हिस्से की छत नहीं हे और जो छतें बची हैं वो हर दिन जमीन पर टपक रही हैं। ऐसी स्थिति में भी यहां चालीस अनुसूचित वर्ग के बच्चे रह रहे हैं और मजबूरी ही कहें कि हर दिन खतरों से खेल भी रहे है। तेंदूखेड़ा के इस हॉस्टल में रहने वाले छात्र बताते हैं कि एक एक कमरे में दर्जन दर्जन भर छात्र रह थे हैं , जिन कमरों में वो रहते हे उनमें बरसात के दिनों में छत से पानी टपकता रहता है, सीलिंग से छप्पर गिरता हे और कई बार तो रात रात भर सो भी नहीं पाते, बच्चे बताते हैं कि पूरी रात उन्हें डर लगता रहता है। हॉस्टल के इंचार्ज की माने तो ये हालत आज की नहीं बल्कि साल 2021 से इस हॉस्टल की जर्जर हालत है, कई बार आला अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई लेकिन किसी ने कोई कार्यवाही नहीं की, अफसर कहते हैं कि सरकार से बजट मिलने के बाद इसमें सुधार कार्य होगा। अब सवाल यही है कि आखिर चार सालों से किसी जिम्मेदार अफसर ने इस पर विचार क्यों नहीं किया? क्या प्रशासन और सरकार किसी अनहोनी की बाद ही जागेगा? और बड़ा सवाल ये भी की क्या ऐसे हालातों में बच्चे पढ़ पा रहे होंगे और ऐसे में कैसे इनका भविष्य बनेगा? बाइट/ दीपेंद्र ( छात्र) बाइट/ वीरेंद्र ( छात्र ) बाइट/ रवि ( छात्र ) बाइट/ एस के सिंह ( छात्रावास अधीक्षक तेंदूखेड़ा दमोह)
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top