Back
Pradip Kumar Tiwari
Gorakhpur273005

Gorakhpur - चौकी क्षेत्र के कई जगहों पर धड़ल्ले से बेची जा रही है जहरीली कच्ची शराब

PKPradip Kumar TiwariMar 19, 2025 07:38:17
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर, पुलिस और आबकारी विभाग कच्ची शराब को लेकर बने कराने को लेकर तमाम दावे करती है. और लगातार समय - समय पर कच्ची जहरीली शराब के खिलाफ कार्रवाई भी होती रहती है. लेकिन वहीं दूसरी तरफ तमाम जगहों पर आज भी बिना रोक टोक के कच्ची शराब बेची और पिलाई जा रही है. वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरीके से महिला कच्ची शराब बेच रही है और वहां आसपास बैठे लोग कच्ची शराब खरीद रहे हैं. दूसरे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है एक बच्चा दोनों हाथों में झोलों से भरे कच्ची शराब को लेकर जा रहा है. ऐसे कई जगह है जहां कच्ची शराब भेजी जा रही है यह वीडियो नौसढ़ चौकी क्षेत्र में है जहां कच्ची शराब बेची और पिलाई जा रही है।

1
Report
Gorakhpur273001

Gorakhpur: वकील पर लगाया ठगी का आरोप, पीड़िता ने की न्याय की मांग

PKPradip Kumar TiwariFeb 28, 2025 13:19:13
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर के ग्राम चंदौली बुजुर्ग, थाना बेलीपार की रहने वाली सलहंती देवी ने राजा निषाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के अनुसार, उनके बेटे की हत्या के मामले में कुछ दबंगों के नाम विवेचना में हटा दिए गए थे। न्याय के लिए उन्होंने खजनी निवासी अरविंद उर्फ राजा भैया को वकील नियुक्त किया, जो निषाद समाज के मुकदमों में मदद का दावा करते थे। पीड़िता का आरोप है कि राजा भैया ने उनसे मुकदमे की पैरवी के लिए 50 हजार रुपये लिए, लेकिन कोई सहायता नहीं की। अब उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है।

0
Report
Gorakhpur273001

गोरखपुर-अंग्रेजी शराब की दुकान बनी मिनी मॉडल शॉप.

PKPradip Kumar TiwariDec 10, 2024 15:16:55
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर,अंग्रेजी शराब की दुकान बनी मिनी मॉडल शॉप, अंग्रेजी शराब की दुकान के अंदर ही परोसी जा रही है चखना,पानी गिलास, आबकारी कार्यालय से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित शास्त्री चौक के पास है अंग्रेजी शराब की दुकान,

1
Report
Gorakhpur273001

गोरखपुर में विजयादशमी पर बुलेटप्रूफ रथ से निकली पारंपरिक शोभा यात्रा

PKPradip Kumar TiwariOct 13, 2024 04:15:58
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर में विजयादशमी पर गोरखनाथ मंदिर से पारंपरिक शोभा यात्रा निकाली गई, जिसका नेतृत्व गोरक्ष पीठाधीश्वर ने किया। इस बार सुरक्षा को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुलेटप्रूफ रथ पर सवार होकर शोभा यात्रा में शामिल हुए। CM की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन और अर्धसैनिक बल तैनात थे जबकि ड्रोन कैमरों से शोभा यात्रा की निगरानी की जा रही थी। यह शोभा यात्रा गोरखनाथ मंदिर से शुरू होकर गोरखनाथ थाना, झूलेलाल मंदिर होते हुए मानसरोवर मंदिर पहुंचेगी।

0
Report
Advertisement
Gorakhpur273001

गोरखपुर में सीएम योगी का जनता दरबार, 300 लोगों की समस्याएं सुनीं

PKPradip Kumar TiwariSept 22, 2024 08:38:53
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर स्थित दिग्विजय नाथ सभागार के सामने जनता दरबार लगाया, जहां उन्होंने 300 लोगों की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर अधिकतर मामलों में भूमि कब्जा करने और बीमारियों के लिए सहायता राशि की मांग की गई। सीएम योगी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को इन मामलों का त्वरित निस्तारण करने और पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए।

0
Report
Gorakhpur273001

गोरखपुर में नहीं रुक रही चोरी की घटना, CCTV वीडियो वायरल

PKPradip Kumar TiwariSept 16, 2024 12:09:09
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर राजघाट थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही है। घरों के अंदर से लेकर फुटपाथ तक सोए हुए लोगों के पैसे और मोबाइल लेकर चोर फरार हो जा रहे हैं। कुछ दिन पहले घरों के अंदर से मोबाइल और पैसे चोरी करते हुए चोर की CCTV वीडियो वायरल हुई थी। अब सड़क पर सोने वालों की जेब में से पैसे चुरा कर चोर फरार हुआ। मामला राजघाट थाना क्षेत्र के रहमत नगर चौकी का जहां एक चोर ठेले पर सोए हुए व्यक्त की जेब से पैसे निकाल कर फरार हुआ।

0
Report
Gorakhpur273001

गोरखपुर में जल्द खुलेगा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, लहरों पर लजीज व्यंजनों का लुफ्त

PKPradip Kumar TiwariSept 13, 2024 01:38:10
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर आने वाले लोग जल्द ही फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में लहरों पर हिकौरे खाते हुए स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे। अनोखे अंदाज और किफायती दामों के साथ यह रेस्टोरेंट पर्यटकों के लिए जल्द शुरू होगा। इसे तैयार करने में एक साल से अधिक का समय लगा है और जरूरी अनापत्ति प्रमाण पत्र भी मिल चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों इसका उद्घाटन जल्द होने की उम्मीद है, जिसके बाद इसे आम जनता के लिए खोला जाएगा।

1
Report
Gorakhpur273001

सीएम योगी का आश्वासन: इलाज के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी

PKPradip Kumar TiwariSept 06, 2024 08:39:29
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दर्शन के दौरान गंभीर बीमारियों का इलाज कराने के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे लोगों को आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इलाज में धन की कमी को बाधक नहीं बनने देगी और विवेकाधीन कोष से मदद की जाएगी। एक भावुक महिला को संबल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टर से इलाज का अनुमानित खर्च मंगवा लें, सरकार पूरा खर्च उठाएगी।

0
Report
Gorakhpur273001

गोरखपुर के रिटायर्ड DIG की पर्शियन बिल्ली चोरी, नौकरानी के घर से बरामद

PKPradip Kumar TiwariSept 02, 2024 10:50:32
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर के कैंट इलाके में एक रिटायर्ड DIG की पर्शियन बिल्ली चोरी हो गई। परिवार ने काफी खोजबीन के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने CCTV फुटेज की जांच की जिसमें पता चला कि पड़ोसी के घर काम करने वाली नौकरानी ने अपने बच्चों की मदद से बिल्ली को चुराया था। पुलिस ने नौकरानी के घर से बिल्ली को बरामद कर लिया और रिटायर्ड DIG के परिवार को सौंप दिया। नौकरानी के माफी मांगने पर परिवार ने अपनी शिकायत वापस ले ली।

0
Report
Gorakhpur273001

गोरखपुर में बाल संप्रेषण गृह से तीन अपचारी हुए फरार

PKPradip Kumar TiwariAug 28, 2024 07:01:28
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र स्थित सूरजकुंड बाल संप्रेषण गृह से तीन अपचारी फरार हो गए हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी ली। प्रशासन द्वारा फरार अपचारियों की तलाश जारी है।

1
Report
Gorakhpur273001

गोरखपुर में बाइक चोरों का आतंक

PKPradip Kumar TiwariAug 27, 2024 07:36:11
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर में बाइक चोरों ने शाहपुर थाना क्षेत्र के जेल बाई पास स्थित कीर्ति मैरिज हॉल के पास एक बाइक चुरा ली। घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश कर रही है।

0
Report
Gorakhpur273001

गोरखपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई

PKPradip Kumar TiwariAug 27, 2024 04:47:00
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को गोरखपुर में बड़े धूमधाम से मनाया गया। पुलिस लाइन जलकर और अन्य स्थानों पर जन्माष्टमी की खुशी और उल्लास देखने को मिला।

1
Report
Gorakhpur273001

मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में मंदिर भ्रमण के दौरान गौशाला में गायों की सेवा की

PKPradip Kumar TiwariAug 27, 2024 04:37:27
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन मंदिर भ्रमण के दौरान गौशाला जाकर गायों की सेवा की। इस मौके पर उन्होंने बच्चों से भी मुलाकात की और उन्हें दुलारा तथा चॉकलेट भी दी।

1
Report
Gorakhpur273001

गोरखपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का धूमधाम से आयोजन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मान

PKPradip Kumar TiwariAug 27, 2024 04:07:34
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

पूरे भारत में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया और गोरखपुर में भी इस मौके पर झांकियां सजाई गईं। गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। उन्होंने बच्चों को दुलारा उन्हें खिलौने और चॉकलेट देकर सम्मानित किया।

1
Report
Gorakhpur273001

बाबा रामदेव ने गोरखनाथ मंदिर में किया गुरु गोरखनाथ का पूजन, CM योगी से की मुलाकत

PKPradip Kumar TiwariAug 26, 2024 17:06:19
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर में बाबा रामदेव गोरखनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने गुरु गोरखनाथ का पूजन-अर्चन किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की। बाबा रामदेव गोरखनाथ मंदिर में चल रहे श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

0
Report
Gorakhpur273001

गोरखपुर में परिवहन विभाग को बट्टा लगा रहें प्राइवेट बस माफिया

PKPradip Kumar TiwariAug 24, 2024 06:55:36
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर में कचहरी बस अड्डे से आधा दर्जन प्राइवेट बसें संचालित हो रही हैं, जबकि परिवहन विभाग के जिम्मेदार मौन हैं। बस माफिया की दबंगई से सिस्टम बेबस नजर आ रहा है।

1
Report
Gorakhpur273001

गोरखपुर में PSC से बर्खास्त सिपाही नौकरी देने के नाम पर चला रहा था ठगी और लूट गैंग

PKPradip Kumar TiwariAug 23, 2024 06:11:55
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर में एक बड़ा ठगी गिरोह पकड़ा गया है। इस गिरोह का मुखिया पीएसी से बर्खास्त एक सिपाही था। यह गिरोह नौकरी देने के नाम पर दूसरे जिलों के लोगों को फोन कर बुलाता और उनसे मोटी रकम वसूलता था। विरोध करने पर वे लूटपाट और मारपीट भी करते थे। कैंट पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से आठ लूटे गए मोबाइल, 82,050 रुपये नकद, एक वाहन और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस जांच में जुटी है।

1
Report
Gorakhpur273001

भयंकर घटना: बिजली के करंट से पति-पत्नी की गई जान

PKPradip Kumar TiwariAug 22, 2024 18:15:01
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के सिधुंआपार गांव में एक घटना में बिजली के करंट से पति-पत्नी की जान चली गई। घटना बुधवार सुबह की है जब 40 वर्षीय युवक, जो ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे, पंखे की हवा तेज करने के लिए उठे और करंट की चपेट में आ गए। उनकी पत्नी ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गईं और दोनों की मौके पर ही जान चली गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

0
Report
Gorakhpur273001

गोरखपुर में समोसा और पनीर खाने से तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान गई जान

PKPradip Kumar TiwariAug 22, 2024 06:53:43
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र के बांसपार में समोसा और पनीर खाने के बाद एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ी और इलाज के दौरान जान चली गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने दुकान और घर से खाद्य सामग्री के नमूने एकत्र किए हैं जबकि पुलिस ने तबीयत खराब होने के बाद इलाज करने वाली बंगाली डॉक्टर को हिरासत में लिया है।

0
Report
Gorakhpur273001

गोरखपुर में आवारा कुत्तों के आतंक के चलते दर्जनों लोग हुए घायल

PKPradip Kumar TiwariAug 18, 2024 03:39:30
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर के शाहपुर आवास विकास कॉलोनी में आवारा कुत्तों का आतंक छाया हुआ है। एक कुत्ते ने दर्जन भर लोगों को काटकर घायल कर दिया। कई घायलों को जिला चिकित्सालय में इलाज दिया गया, जबकि एक गंभीर मामले को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति को फोन पर बात करते समय कुत्ते द्वारा आक्रमण करते देखा गया। स्थानीय निवासियों ने सुरक्षा की मांग की है।

0
Report
Gorakhpur273001

गुलरिया में पुलिस मुठभेड़ के चलते गैंगस्टर हुआ गिरफ्तार

PKPradip Kumar TiwariAug 13, 2024 14:21:52
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर के गुलरिया थाना क्षेत्र में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ में गैंगस्टर करन डोम के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। करन डोम लूट और टप्पेबाजी के मामलों में वांछित था और उसके खिलाफ कई थानों में केस दर्ज हैं।

0
Report
Gorakhpur273001

गोरखपुर में कोलकाता घटना के खिलाफ BRD मेडिकल कॉलेज में हुई हड़ताल

PKPradip Kumar TiwariAug 13, 2024 14:09:45
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और जान लेने के विरोध में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी है। उन्होंने पीड़ित को न्याय दिलाने और आरोपियों को सजा देने की मांग की। इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी, लेकिन OPD सेवाएं तब तक ठप रहेंगी जब तक न्याय नहीं मिलता।

0
Report
Gorakhpur273001

गोरखपुर जिला अस्पताल में मरीज को नहीं मिला स्ट्रेचर

PKPradip Kumar TiwariAug 12, 2024 16:21:43
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी उजागर हुई। जिला अस्पताल में मरीज को स्ट्रेचर न मिलने से परिजन परेशान हो गए। गहिरा निवासी राजेश कुमार अपने भाई को इलाज के लिए अस्पताल लाए थे। मैरवा स्टेशन पर पैर में चोट लगने के कारण मरीज चल पाने में असमर्थ था। राजेश ने स्ट्रेचर मांगा, लेकिन अस्पताल कर्मचारियों ने उपलब्ध होने के बावजूद स्ट्रेचर नहीं दिया। 

1
Report
Gorakhpur273001

गोरखपुर साइबर पुलिस ने फ्रेंचाइजी धोखाधड़ी के चलते दिलाए 28 लाख वापस

PKPradip Kumar TiwariAug 12, 2024 16:16:28
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर साइबर थाने की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में फ्रेंचाइजी धोखाधड़ी के शिकार व्यक्ति को 28 लाख 8300 रुपये वापस दिलाए। जवाहर नवोदय विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रिंसिपल प्रेम नारायण शुक्ला फेसबुक मैसेंजर पर बंगाली लैब पैथे की फ्रेंचाइजी के नाम पर ठगों के संपर्क में आए। ठगों ने उनसे 60 लाख 65 हजार रुपये ऐंठे और फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और कुछ राशि वापस दिलाने में सफलता पाई।

1
Report
Gorakhpur273001

कलेक्टेट बस स्टैंड के पास शराब की दुकान में लोगों की बेरोक-टोक!

PKPradip Kumar TiwariAug 11, 2024 17:26:06
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

कलेक्टेट बस स्टैंड के पास स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकान के अंदर और बाहर सड़कों पर लोग बेरोक-टोक शराब पीते नजर आते हैं। कमिश्नर कार्यालय और पुलिस चौकी नजदीक होने के बावजूद पुलिस की सख्ती यहां दिखाई नहीं देती। इन दुकानों के पास गर्ल्स हॉस्टल और कुलपति आवास भी हैं, जिससे बालिकाओं का इस रास्ते से लगातार आना-जाना होता है। ठेला लगाने वालों पर तो पुलिस सख्ती से कानून लागू करती है, लेकिन सड़कों पर शराब पीने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती।

1
Report
Gorakhpur273001

CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में मृतक आश्रित महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की

PKPradip Kumar TiwariAug 11, 2024 03:20:41
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

CM योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में दो मृतक आश्रित महिलाओं को आर्थिक सहायता का चेक सौंपा। खजनी क्षेत्र के बेलवाडाढ़ी निवासी धर्मात्मा सिंह के निधन के बाद उनकी पत्नी श्रीमती कमलेश सिंह को मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद प्रदान की गई। इसी तरह सूरजकुंड कॉलोनी निवासी श्रीकृष्ण अरुंधती मिश्रा को भी उनके पति सिद्धार्थ शंकर मिश्रा के निधन के बाद आर्थिक सहायता का चेक दिया गया। सीएम योगी ने आश्वासन दिया कि सरकार हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी है।

0
Report