Maharajganj - पुलिसकर्मी वर्दी में डीजे पर पैसे उड़ाते नजर आए, वीडियो वायरल
महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी भोजपुरी गाने पर डांस देख कर नोट उड़ाते नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना एक वाॅटर पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुई, जहां भोजपुरी कलाकार माही मनीषा का लाइव शो चल रहा था। कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मी की ड्यूटी सुरक्षा व्यवस्था में लगी थी, लेकिन जैसे ही गाना बजा, वह खुद को रोक नहीं पाए और दर्शकों की भीड़ के बीच झूमते हुए मंच की ओर नोट उड़ाने लगा। यह पूरी घटना किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. वर्दी की गरिमा भंग करने के आरोप में संबंधित पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|