Back
मुंगेर में विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम: क्या आप तैयार हैं?
Munger, Bihar
मुंगेर : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर नगर निगम के सभागार में सभी वार्ड पार्षदों के साथ बैठक की। इसमें सभी सभी जनप्रतिनिधियों को इस कार्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी दी। डीएम ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण महत्वपूर्ण काम है। सिर्फ एईआरओ, ईआरओ तथा आरओ व बीएलओ को ही इसे नहीं करना है, बल्कि हमसभी को पूरी क्षमता लगाना है और निर्धारित समय के अंदर इसे पूरा करना है। एक जनवरी 2025 तक जो मतदाता सूची बनी है उसके आधार पर भी सभी मतदाता सूची की जांच होनी है। वर्ष 2003 में विशेष गहन पुनरीक्षण हुआ था और अब 2025 में इसकी शुरुआत की गई है। इसमें जितनी भूमिका प्रशासन की है, उतना ही मतदाताओं का भी है। ऐसे में सभी मतदाता घर पर आकर बीएलओ के फार्म उपलब्ध कराने पर उसे पढ़े और शुद्ध रूप से भरें। साथ ही बीएलओ जो दस्तावेज मांगे, उसे अवश्य उपलब्ध कराएं। मतदाता पहचान पत्र ही एक मात्र ऐसा दस्तावेज है जो आपके भारतीय नागरिकता का प्रमाण है। उप निर्वाचन पदाधिकारी से कहा कि बीएलओ को हर फार्म उपलब्ध करा दें, ताकि वे संबंधित मतदाताओं को जरूरत के हिसाब से फार्म उपलब्ध कराएं और उसे भरने में अपना पूर्ण सहयोग दे सकें। इस कार्य में सभी बीएलओ अपने क्षेत्र के विकास मित्र, आवास सहायक, टोला सेवक, सेविका, जीविका दीदी, पंचायत सहायक, वार्ड सदस्य तथा डीलरों से सहयोग ले सकते हैं। सभी वरीय पदाधिकारियों अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र में जाकर बीएलओ के काम की जांच करें।
बैठक में मेयर कुमकुम देवी, डिप्टी मेयर खालिद हुसैन, नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, एडीएम मनोज कुमार, डीडीसी अजीत कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार तथा उप नगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारी व सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement