Back
गोरखपुर में बुजुर्ग की पूजा के दौरान कार से कुचलकर मौत!
Gorakhpur, Uttar Pradesh
Date: 2-07-2025
स्थान: गोरखपुर
मंदिर में पूजा करने जा रहे बुजुर्ग को कार ने कुचला,हुई मौत:
बुधवार को बेलीपार थाना क्षेत्र के बिस्टौली बुजुर्ग स्थित शिव मंदिर के सामने गोरखपुर वाराणसी फोरलेन सड़क पर तेज रफ्तार कार ने मंदिर में पूजा करने जा रहे बुजुर्ग को कुचल दिया जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक मौके से कार लेकर भागने लगा। जिसका बाइक सवार कुछ लोगों ने पीछा किया तो ट्रांसपोर्ट नगर के पास अनियंत्रित होकर नाले में जाकर फंस गई। जिसके बाद चालक कार को वहीं छोड़कर फरार हो गया। मुकामी पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। बेलीपार थाना क्षेत्र के पैकौली निवासी 73वर्षीय रामफल हरिजन पुत्र स्वर्गीय बलदेव अपने घर से फोरलेन सड़क पार करके प्रतिदिन सामने स्थित शिव मंदिर पर जाकर पूजा अर्चना करते थे। आज भी सुबह करीब 7:30 बजे वह पूजा सामग्री लेकर फोरलेन सड़क को पार कर रहे थे, तभी कौड़ीराम के तरफ से आ रही तेज रफ्तार टैक्सी वैगनार कार यू पी 53 जे टी 1554 की चपेट में आ गए।और कार में फंसकर कुछ दूर तक घसीटते चले गए। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद कुछ युवकों ने बाइक से कार का पीछा किया। कार अनियंत्रित होकर ट्रांसपोर्ट नगर में जाकर कर एक नाले में फंस गई। इस दौरान चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची बेलीपार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement