Back
चाईबासा में बस-हाइवा टक्कर: 20 घायल, कई की हालत गंभीर!
Chaibasa, Jharkhand
बड़ी खबर: चाईबासा-हाता मुख्य सड़क पर बस और हाइवा में जबरदस्त टक्कर, 20 यात्री घायल, कई की हालत गंभीर
ANCHOR READ:- मंगलवार को चाईबासा से लगभग 15 किलोमीटर दूर सरायकेला-खरसावां जिले के केसरगड़िया के पास चाईबासा-हाता मुख्य सड़क पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी एक बस को हाइवा वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार करीब 20 यात्री घायल हो गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों में कई यात्रियों को सिर, कंधे और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए।
घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए चाईबासा सदर अस्पताल लाया गया, जहां कई की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हाइवा वाहन को जब्त कर लिया गया है। इधर अस्पताल में ईलाज के दौरान चिकित्सकों द्वारा ठीक से ईलाज नहीं करने का भी मामला सामने आया है. घायलों का आरोप है की अस्पताल में उनका ठीक से ईलाज नहीं किया जा रहा है.
BYTE:- घायल यात्री
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement