Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273165

Gorakhpur : युवक - युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

Apr 24, 2025 06:44:02
Peppeganj, Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक युवक और एक युवती की लाश मिली हैं। दोनों के शव अर्धनग्न थे, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। युवती के पास जहरीले पदार्थ की शीशी मिली है. जानकारी के अनुसार, चिलुआताल थाना इलाके के चिउटहा पुल के पास युवक (22) और युवती का शव मिला है। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JPJai Pal
Aug 22, 2025 09:19:41
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी के थाना भेलूपुर क्षेत्र के केदारनगर में लोहे की रॉड से टीचर की हत्या के तीनों आरोपियों को पुलिस की SOG-2 टीम ने किया गिरफ्तार। हत्या के आरोप में तीनों आरोपियों को मैनवा पोखरी बजरडीहा के पास से ट्रैक करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम व पते :- * आदर्श सिंह (उम्र 27 वर्ष), निवासी मातृ छाया अपार्टमेंट, केदारनगर, सुन्दरपुर, थाना भेलूपुर, वाराणसी। * करन सिंह (उम्र 19 वर्ष), निवासी एकौनी, थाना अलीनगर, चंदौली। * सतीश पटेल (उम्र 19 वर्ष), निवासी सिंही ताली, एकौनी, थाना अलीनगर, चंदौली। तीनों के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर राड, डंडे और ईंट से वार करके एक व्यक्ति की हत्या करने का आरोप है। *पुलिस ने आरोपियों के पास से आला-ए-कत्ल (हत्या में प्रयुक्त हथियार) के रूप में एक ईंट का आधा भाग और एक लोहे की रॉड बरामद की है। Available Elements:- WT- पूरे घटनाक्रम को समझाते हुए Visual- apartment के फोटो, आरोपियों के Visual, बाईट- सरवणन टी. , DCP क्राइम, वाराणसी
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Aug 22, 2025 09:19:35
Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली.... - स्वास्थ्य विभाग में जून 2025 माह में भर्ती के मामले में धांधली का आरोप - भर्ती में धांधली की शिकायत लेकर सपा जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव पहुंचे डीएम दरबार - डीएम से लगाई पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की गुहार - सपा जिला पंचायत रमेश यादव को मिला डीएम का आश्वासन जांच कर होगी कार्रवाई - एक साल पूर्व हटाए गए थे कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग में रखे गए कर्मचारी - जून 2025 में स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती को लेकर आया था प्रमुख सचिव स्वास्थ्य का आदेश - कोरोना काल में हटाया गए कर्मचारियों को भर्ती में वरीयता देने का जारी हुआ था आदेश - सपा जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव का आरोप... - 67 लोगो की जगह सिर्फ 15 लोगो को मिली जगह, बड़े पैमाने पर रुपए लेकर किया गया अन्य को भर्ती - बिना रजिस्ट्रेशन और रिनवल वाली आउटसोर्सिंग कंपनी को दिया गया भर्ती का ठेका - बिना विज्ञापन, बिना इंटरव्यू और बिना समिति के गठन किये ही कर दिया गया भर्ती - स्वीपर, वार्ड बॉय, वार्ड आया, काउंसलर पद और एस्टीएस पद पर नियुक्ति वाले लोगों की नहीं है मानक के अनुरूप डिग्री Byte : रमेश यादव, सपा जिला पंचायत सदस्य, चंदौली.
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 22, 2025 09:19:18
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर लोकेशन फतेहपुर सीकर skr11 आनंद पारीक 7014197914 सीकर फतेहपुर गोयनका मंदिर में रिकग्निशन अवार्ड समारोह आयोजित 19 जनों को उत्कृष्ट सेवा कार्य करने पर किया जाएगा पुरस्कृत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल जुड़कर किया सम्बोधित विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता मे हुआ सम्मान समारोह आयोजित एंकर सीकर के फतेहपुर,कस्बे के गोयनका मंदिर मे चल रहे भादों उत्सव में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रवासी बन्धु काफी संख्या मे भाग ले रहे है। गोयनका मंदिर मे आयोजित किए जा रहे गोयनका संगम के दौरान शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यता मे रिकग्निशन अवार्ड समारोह आयोजित कर 19 जनो को पुरस्कार प्रदान कर किया सम्मानित ।आयोजित समारोह मे मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने वर्चुअल जुड़कर अपने विचार व्यक्त किए। इस वर्ष 19 जनो को समाज ,व्यापार,मेडिकल,स्पोटर्स,शिक्षा,कला,प्रोफेशनल श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य करने पर आज गोयनका मंदिर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने यह पुरस्कार प्रदान किए गए। श्री शक्ति गोयनका ट्स्ट के मैनेजिंग ट्स्टी सुशील गोयनका ने बताया इस साल इन पुरस्कारो के लिए 11 आयु वर्ग से 72 आयु वर्ग के आवेदकां के देश के 23 शहरो से कुल 46 आवेदन प्राप्त हुए जिनमे 19 लोगो को प्रतिष्ठित पुरस्कारो के लिए चुना गया है। सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा की इस समय राज्य में ऊर्जा , पर्यटन , सौर ऊर्जा ,खनन और इन्फ्रस्ट्र्रक्चर विकास में निवेश की असीम सम्भावनाये हैं और राज्य सरकार औद्योगिक विकास में गोयनका समुदाय के उद्योगपतियों की सक्रिय हिस्सेदारी सुनिश्चित करना चाहती है मुख्य मन्त्री श्री भजन लाल शर्मा ने कहा की नई सरकार ने पारदर्शिता और ईमानदारी से कार्य करते हुए प्रदेश में अनुकूल औद्योगिक माहौल तैयार किया है तथा राज्य सरकार औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए कृत संकल्प है उन्होंने कहा की सरकार औद्योगिक निवेश की निरन्तरता बनाये रखने के लिए कृत संकल्प है ताकि प्रदेश की जी डी पी को बढ़ाया जा सके तथा युवाओं को उनके नज़दीकी स्थानों पर आकर्षक रोगजार के अबसर मिल सकें / इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सनातन,संस्कृति और सेवा भाव के संस्कारो को आत्मसात करने की बात पर जोर दिया।उन्होंन कहा कि गोयनका परिवार की पुरस्कृत इन प्रतिभाओ ने देश ओर समाज की सेवा करने के साथ साथ युवा पीढ़ी को भी प्रेरित करने का कार्य किया है।ओर युवा पीढ़ी को इनके सकारात्मक सोच के साथ किए गए कार्यो को आत्मसात करते हुए हमारे सनातन और संस्कृति तथा सेवा भाव के संस्कार अपनाते हुए देश ओर समाज की सेवा करने का संकल्प लेना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि शेखावाटी मे जन्मे गोयनका परिवार अपनी कर्म भूमि के साथ साथ जन्म भूमि के प्रति भी जुड़ाव रखे और जन्म भूमि के विकास मे भी अपना योगदान देकर जन्म भूमि का ऋण उतारने के भी प्रयास करे। उन्होंन उधमियो से आग्रह किया कि राजस्थान मे निवेश करे ताकि राजस्थान के विकास मे योगदान मिल सके। इस दौरान ट्रस्टी सुशील गोयनका ने भी विचार व्यक्त करते हुए फतेहपुर खराब सड़को व पुरानी हवेलियो के बारे मे भी अवगत करवाया। इस दौरान राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के गोयनका मंदिर,पहुचने पर गोयनका कल्याण ट्रस्ट की ओर से जोरदार स्वागत सम्मान किया। आयोजित कार्यक्रम मे देव व विदेश से आए गोयनका परिवार के लोगो ने भाग लिया। बाइट वासुदेव देवनानी विधान सभा अध्यक्ष बाइट भजन लाल शर्मा मुख्यमंत्री
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Aug 22, 2025 09:19:10
Bhilwara, Rajasthan:
SUPER FAST नाम दिनेश पारीक मोबाइल 9413150200 जिला भीलवाड़ा विधानसभा जहाजपुर लोकेशन कोटडी कोटडी भीलवाड़ा मेंवाड़ के एतिहासिक धार्मिक स्थल भगवान श्रीचारभुजानाथ कोटड़ी के दरबार में भक्तों के सहयोग से लगने वाले तूतीय विशाल छप्पनभोग आयोजन को लेकर माण्डल व सरसड़ी मठ के महन्त व सर्वसमाज के पदाधिकारियों के हाथों से पण्डित विष्णु शर्मा के मन्त्रोच्चारण के साथ छप्प्नभोग का भट्टी मुहुर्त किया गया। कोटड़ी में पहलीबार 1151 किलो शक्कर से बनने वाला छप्पनभोग आगामी 31 अगस्त को प्रभू के समक्ष अर्पित किया जाएगा। वहीं पेकेट बना कर जलझूलन महोत्सव के अवसर पर आने वाले भक्तों को वितरित किया जाएगा। भट्‌टी मुहुर्त में माण्डल व सरसड़ी मठ के महन्त दीपक पुरी महाराज ने कहा कि भगवान के चरणों में लगने वाला छप्पनभोग आयोजन में भक्तों के सहयोग से भोग लगाने की पहल की सराहना की। साथ ही पुनित कार्य में किया जा रहा आर्थिक सहयोग का पुण्य इस भव के साथ आगे के भव में भी काम आता है इसलिए उन्होने अधिक से अधिक भक्तों को छप्पनभोग के कार्यक्रम से जुड़ने को कहा। इस दौरान श्रीचारभुजा मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदर्शन गाड़ोदिया, गुर्जर समाज के अध्यक्ष राम लाल गुर्जर, मुरलीधर काबरा, गोपाल गाडरी, ओम प्रकाश पालीवाल, श्याम सुन्दर शर्मा, विरेन्द्र लोढ़ा, छीतर लाल माली, सोहन लाल बण्डेला, बसन्त सोनी, प्रभू लाल माली, प्रकाश जोशी, कन्हैया लाल अहीर, भगत गुजराती, कैलाश तेली सहित अनेक समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि पिछले दो वर्ष में पहले वर्ष 551 किलो व दूसरे वर्ष 851 किलो शक्कर से प्रसाद बनाया गया। वहीं तीसरीबार 1151 किलो शक्कर से भक्तां को बांटने के लिए भोग बनाया जा रहा है। आयोजन में सबसे अधिक सहयोग शिक्षकों से मिलने पर आयोजकों ने शिक्षक समुदाय का आभार जताया। वहीं राजस्थान के बाहर बेंकॉक, अमदाबाद, अमेरिका के बोस्टन सहीत अनेक स्थानों से भी सहयोग मिल रहा है।
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Aug 22, 2025 09:18:56
Munger, Bihar:
फैसल रहमानी खानकाह के प्रमुख भी हैं। उन्होंने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से सूचना प्रौद्योगिकी की पढ़ाई की है और वहां एक शिक्षक के रूप में भी काम किया। उनके पेशेवर करियर में एडोब और ब्रिटिश पेट्रोलियम के लिए काम करना भी शामिल है। फैसल रहमानी ने भी अपनी प्रारंभिक शिक्षा खानकाह रहमानी में प्राप्त की। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अरबी, कुरान, दीनियात और गणित में खानकाह में प्राप्त की। अपने पिता मोहम्मद वली रहमानी के निधन के बाद उन्होंने ख़ानक़ाह की गतिविधियों की देखभाल शुरू कर दी। बाइट : हजरत मौलाना फैसल वली रहमानी इमारत-ए-शरिया के प्रमुख और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव  बाइट :  जफर अहमद स्थनीय लोग बाइट : अब्दुल रहमान स्थानीय लोग  बाइट :   फजले रहमानी स्थानीय लोग 
0
comment0
Report
PNPratap Naik1
Aug 22, 2025 09:18:05
Kolhapur, Maharashtra:
Kop Raju Shetty On Flood Feed:- 2C Anc:- 36 तासापासून अधिक काळ पावसाची उघडीत होऊन देखील शिरोळ, हातकणंगले, मिरजसह इतर भागातील पुराची पाणी पातळी घटलेली नाही. याला प्रवाहाच्या मध्ये निर्माण केलेले अडथळे कारणीभूत आहेत. त्यामुळे शक्तिपीठ महामार्गाला समर्थन करणाऱ्या नेत्यांनी या ठिकाणी येऊन पहावं नेमकी पूर परिस्थिती काय आहे असं आवाहन स्वाभिमानी शेतकरी संघटनेचे नेते राजू शेट्टी यांनी केले आहे. इतकच नाही तर शक्तिपीठ महामार्ग उभारून शेतकऱ्यांचे आणखी किती वाटोळे करणार आहात असा सवाल राजू शेट्टी यांनी उपस्थित केलाय. शक्तीपीठ महामार्ग उभ करण्यासाठी या महामार्गावर हजारो किलोमीटरचा 50 फूट उंचीचा भराव पडणार आहे. त्यामुळेच आम्ही शक्तीपीठ महामार्गाला विरोध करतोय असं देखील शेट्टीने भूमिका मांडलीय. Play Byte :- राजू शेट्टी, नेते स्वाभिमानी शेतकरी संघटना
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Aug 22, 2025 09:17:51
Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़ 2208ZRJ_JHL_RESIGN_R एंकर इंट्रो_झालावाड़ जिले के समाजसेवी और पीसीसी सदस्य शैलेंद्र यादव ने आज एक प्रेस वार्ता कर झालावाड़ जिले के आधा दर्जन से अधिक धार्मिक और सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा देने की घोषणा कर दी । समाजसेवी शैलेंद्र यादव ने प्रेस वार्ता में जिला प्रशासन पर उन्हें राजनीतिक दुर्भावना के चलते परेशान करने का भी आरोप लगाया है । समाजसेवी शैलेंद्र यादव जिले में कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष पद पर कार्यरत थे और उन्होंने समाज के गरीबी तबके के लिए निशुल्क राशन, मासिक पेंशन, मुक्तिधाम रथ सहित कई अन्य योजनाएं अपने निजी खर्चे से चला रखी थी । वी ओ 1_ आज झालावाड़ में अपने कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में समाजसेवी व कांग्रेस नेता शैलेंद्र यादव ने इस्तीफे की घोषणा करते हुए बताया कि वो जिले के आधा दर्जन से अधिक धार्मिक और सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष पद पर थे । लेकिन लगातार लंबे समय से प्रशासन राजनीतिक दबाव के चलते उन्हें टारगेट कर परेशान कर रहा है । उनके व्यवसाय सहित अन्य कार्य पर अलग-अलग तरीकों से निशाना कर उन्हें परेशान किया जा रहा है । इस लिए वे झालावाड के मुख्य ट्रस्टी मगायत्री परिवार,अध्यक्ष मंशापूर्ण बालाजी समिति, राधारमण सार्वजनिक ट्रस्ट, जिला गौशाला संघ,अध्यक्ष मानव सेवा समिति,सरंक्षक श्रीकृष्ण गौशाला समिति,राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय यादव महासभा,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू महासभा सेवा ट्रस्ट सहित विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं । उन्होंने बताया कि राजनीतिक कारणवश जिला प्रशासन लगातार उन्हें परेशान कर रहा है । जिसके चलते जिले के विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों के अन्य पदाधिकारी और संगठनों को भी परेशान होना पड़ रहा है । ऐसे में वे सभी सामाजिक और धार्मिक संगठनों के अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे रहे हैं। गौरतलब है कि समाजसेवी शैलेंद्र यादव ने जिले में समाज सेवा कार्य के लिए अपने निजी खर्चे से कई योजनाएं चला रखी है । ऐसे में अब उन्होंने सभी सेवा कार्य बंद करने की भी घोषणा की है। बाइट _शैलेन्द्र यादव (समाजसेवी व पीसीसी सदस्य) Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Aug 22, 2025 09:17:12
Palwal, Haryana:
जिंदा बुजुर्ग को 2 बार मरा दिखाया तो बुढ़ापा पेंशन हो गई बंद 2208ZDN_PWL_PENSION_R Palwal पलवल में बाबूओं की कारगुजारी एक 63 साल के बुजुर्ग को पड़ रही भारी जिंदा बुजुर्ग को 2 बार मरा दिखाया तो बुढ़ापा पेंशन हो गई बंद एंकर:हरियाणा के पलवल में बाबूओं की कारगुजारी एक 63 साल के बुजुर्ग को भारी पड़ रही है। पलवल के गांव तुमसरा के बुजुर्ग को मरा हुआ बताकर दो बार उनका नाम परिवार पहचान पत्र से काट दिया गया। जिसके बाद अब पीड़ित अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। बुजुर्ग को पिछले 2 महीने से ना बुढ़ापा पेंशन मिली है और ना सरकारी राशन मिल रहा है। जिसके कारण उनके सामने आर्थिक सकंट खड़ा हो गया है। 63 साल के जय सिंह ने बताया कि वह मजदूर हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी, बेटा, बहू और 3 पोते हैं। वह और उनका बेटा मजदूरी करते हैं। 20 जनवरी को राशन लेने के लिए वह डिपो पर पहुंचे तो उनको बताया गया कि उनका नाम राशन कार्ड से कट गया है। इसलिए राशन नहीं मिलेगा। राशन नहीं मिला तो पता चला कागजों में मर चुका है ।नाम कटने का कारण जानने के लिए जय सिंह स्थानीय कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पहुंचे। जहां पर उनको बताया गया कि सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार उनकी मृत्यु हो चुकी है। जिसके चलते आपका फैमिली आईडी से नाम काटा गया है। इसलिए राशन कार्ड से भी नाम कट गया है। जिसके बाद बुजुर्ग को मिलने वाली बुढ़ापा पेंशन भी बंद हो गई। ​समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों ने उनको बताया कि फैमिली आईडी से नाम कटने के कारण उनकी पेंशन रोक दी गई है। जय सिंह ने बताया कि इसके बाद उन्होंने गांव के सरपंच और नंबरदार से जिंदा होने का लेटर लिखवाकर विभाग में जमा करा दिया। जिसके बाद भी उनको अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़े और करीब 1 महीने के बाद उनका नाम फिर से फैमिली आईडी में चढ़ा दिया गया। फैमिली आईडी में नाम चढ़ जाने के बाद जब वह 20 जुलाई को फिर से राशन लेने के लिए गए। लेकिन उन्हें हैरानी तब हुई जब उन्हें कहा गया कि राशन कार्ड से दोबारा नाम काट दिया गया है। जय सिंह दोबारा उसी CSC सेंटर पर ये जानने के लिए पहुंचे कि आखिर उनका नाम इस बार क्यों काटा गया। लेकिन वहां जाकर इस बार भी यही पता लगा कि मौत हो जाने के कारण नाम काटा गया है। यानी की इस रिकॉर्ड में अपडेट नहीं किया गया था जिसके कारण रिकॉर्ड में वह अभी भी मृत दिखाए जा रहे थे जिसके बाद अब वह जुलाई के महीने से दोबारा से सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं। पेंशन विभाग से लेकर सीएम विंडो तक तक वह इसको लेकर शिकायत कर चुके हैं लेकिन उनका नाम फैमिली आईडी में नहीं चढ़ पाया है। पीड़ित का कहना है कि सरकारी रिकॉर्ड में हुई इस गलती के कारण उन्हें अब ना तो पेंशन मिल रही है ना ही राशन मिल रहा है। ऐसे में परिवार का पालन -पोषण करने को लेकर संकट खड़ा हो गया। है। पीड़ित बुजुर्ग का कहना है कि अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगाकर थक चुका हूं, कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। तो वही संबंधित विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में है। जयसिंह की तरफ से नाम चढ़ाने को लेकर रिक्वेस्ट भेजी गई है, लेकिन उनका लॉगिन ब्लॉक पड़ा हुआ है, जिस कारण अभी उनका नाम नहीं चढ़ पाया है। जल्द ही लॉगिन खुलते ही नाम को चढ़ा दिया जाएगा। Byte जय सिंह पीड़ित बुजुर्ग
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Aug 22, 2025 09:17:07
Palwal, Haryana:
Palwal पलवल में बाबूओं की कारगुजारी एक 63 साल के बुजुर्ग को पड़ रही भारी जिंदा बुजुर्ग को 2 बार मरा दिखाया तो बुढ़ापा पेंशन हो गई बंद एंकर:हरियाणा के पलवल में बाबूओं की कारगुजारी एक 63 साल के बुजुर्ग को भारी पड़ रही है। पलवल के गांव तुमसरा के बुजुर्ग को मरा हुआ बताकर दो बार उनका नाम परिवार पहचान पत्र से काट दिया गया। जिसके बाद अब पीड़ित अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। बुजुर्ग को पिछले 2 महीने से ना बुढ़ापा पेंशन मिली है और ना सरकारी राशन मिल रहा है। जिसके कारण उनके सामने आर्थिक सकंट खड़ा हो गया है। 63 साल के जय सिंह ने बताया कि वह मजदूर हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी, बेटा, बहू और 3 पोते हैं। वह और उनका बेटा मजदूरी करते हैं। 20 जनवरी को राशन लेने के लिए वह डिपो पर पहुंचे तो उनको बताया गया कि उनका नाम राशन कार्ड से कट गया है। इसलिए राशन नहीं मिलेगा। राशन नहीं मिला तो पता चला कागजों में मर चुका है ।नाम कटने का कारण जानने के लिए जय सिंह स्थानीय कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पहुंचे। जहां पर उनको बताया गया कि सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार उनकी मृत्यु हो चुकी है। जिसके चलते आपका फैमिली आईडी से नाम काटा गया है। इसलिए राशन कार्ड से भी नाम कट गया है। जिसके बाद बुजुर्ग को मिलने वाली बुढ़ापा पेंशन भी बंद हो गई। ​समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों ने उनको बताया कि फैमिली आईडी से नाम कटने के कारण उनकी पेंशन रोक दी गई है। जय सिंह ने बताया कि इसके बाद उन्होंने गांव के सरपंच और नंबरदार से जिंदा होने का लेटर लिखवाकर विभाग में जमा करा दिया। जिसके बाद भी उनको अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़े और करीब 1 महीने के बाद उनका नाम फिर से फैमिली आईडी में चढ़ा दिया गया। फैमिली आईडी में नाम चढ़ जाने के बाद जब वह 20 जुलाई को फिर से राशन लेने के लिए गए। लेकिन उन्हें हैरानी तब हुई जब उन्हें कहा गया कि राशन कार्ड से दोबारा नाम काट दिया गया है। जय सिंह दोबारा उसी CSC सेंटर पर ये जानने के लिए पहुंचे कि आखिर उनका नाम इस बार क्यों काटा गया। लेकिन वहां जाकर इस बार भी यही पता लगा कि मौत हो जाने के कारण नाम काटा गया है। यानी की इस रिकॉर्ड में अपडेट नहीं किया गया था जिसके कारण रिकॉर्ड में वह अभी भी मृत दिखाए जा रहे थे जिसके बाद अब वह जुलाई के महीने से दोबारा से सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं। पेंशन विभाग से लेकर सीएम विंडो तक तक वह इसको लेकर शिकायत कर चुके हैं लेकिन उनका नाम फैमिली आईडी में नहीं चढ़ पाया है। पीड़ित का कहना है कि सरकारी रिकॉर्ड में हुई इस गलती के कारण उन्हें अब ना तो पेंशन मिल रही है ना ही राशन मिल रहा है। ऐसे में परिवार का पालन -पोषण करने को लेकर संकट खड़ा हो गया। है। पीड़ित बुजुर्ग का कहना है कि अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगाकर थक चुका हूं, कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। तो वही संबंधित विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में है। जयसिंह की तरफ से नाम चढ़ाने को लेकर रिक्वेस्ट भेजी गई है, लेकिन उनका लॉगिन ब्लॉक पड़ा हुआ है, जिस कारण अभी उनका नाम नहीं चढ़ पाया है। जल्द ही लॉगिन खुलते ही नाम को चढ़ा दिया जाएगा। Byte जय सिंह पीड़ित बुजुर्ग
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Aug 22, 2025 09:16:48
Delhi, Delhi:
एक पेड़ मां के नाम अभियान को बढ़ावा देते हुए यमुनापार के वेलकम झील पार्क में बीजेपी सांसद, नेताओं ने लगाए पौधे। दिल्ली बीजेपी ने आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ' एक पेड़ मां के नाम' अभियान को आगे बढ़ाते हुए पौधरोपण कार्यक्रम चलाया। अभियान का नेतृत्व बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने किया। यमुनापार के वैलकम झील पार्क शाहदरा मे उत्तर पूर्वी लोकसभा सांसद मनोज तिवारी, शाहदरा नॉर्थ जॉन चेयरमैन पुनीत शर्मा,DC करनल अभिषेक मिश्रा, नवीन शाहदरा जिलाध्यक्ष अध्यक्ष मास्टर विनोद के साथ पार्षद रितेश सूजी, सम्बंधित अधिकारीयों के साथ एक पौधा माँ के नाम लगाकर पृथ्वी के संतुलन को बनाने का काम किया साथ ही झील पार्क को जल्द से जल्द सोंन्द्रियकारण करने की बात कही। बाइट -- मनोज तिवारी सांसद बाइट -- पुनीत शर्मा शाहदरा नॉर्थ जोन चेयरमैन rakesh chawla north east north 9999186003
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Aug 22, 2025 09:16:19
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-स्यानाचट्टी में पहुंचे जिलाधिकारी स्थिति का लिया जायजा अधिकारियों को दिए निर्देश रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी स्याना चट्टी में जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य सभी संबंधित अधिकारियों के साथ पहुंचे साथ ही स्याना चट्टी में बनी स्थाई झील की स्थिति का जायजा लिया स्यानाचट्टी में रेस्क्यू टीमें लगातार अस्थाई झील को खोलने का कार्य कर रही है वही राहत की बात है कि कल की अपेक्षा आज झील का जलस्तर काफी कम हो गया है वहीं जिलाधिकारी का कहना है कि कुपड़ा गाड़ से लगातार आ रहे मलबे के कारण स्यानाचट्टी बार-बार अस्थाई झील बन रही है। वही सुविधा के लिए यहां पर मोटर बोट रखी गई है साथ ही जिन पीड़ितों की प्रॉपर्टी क्षतिग्रस्त हुई है इसका आंकलन करवाया जाएगा और उन पीड़ित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है वही आज झील का जलस्तर काफी कम हो गया है और झील खोलने के लिए लगातार रेस्क्यू टीमें में कार्य कर रही है। बाइट-प्रशांत कुमार आर्य जिलाधिकारी उत्तरकाशी
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Aug 22, 2025 09:16:13
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh *UP ATS ने घुसपैठियों का फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले जिले से तीन सहित अन्य जिले के कुल 8 आरोपी को किया गिरफ्तार, सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ।* Anchor :- उत्तर प्रदेश एटीएस ने आजमगढ़, गोरखपुर, मऊ, औरैया, सहारनपुर सहित अन्य क्षेत्रों में सक्रिय एक बड़े फर्जी आधार कार्ड गिरोह का पदार्फाश किया है। इस गिरोह द्वारा अवैध रूप से बांग्लादेशी, रोहिंग्या और अन्य अपात्र व्यक्तियों के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाए जा रहे थे। एटीएस ने 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फर्जी दस्तावेज बनाने में इस्तेमाल होने वाले भारी मात्रा में उपकरण, लैपटॉप, मोबाइल, फिंगर स्कैनर, फर्जी आधार कार्ड और भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज बरामद किये हैं। एटीएस अब इनसे गहन पूछताछ के लिए सभी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क का पता लगाया जा सके। वहीं इस मामले में एटीएस कई जगहों पर दबिश और सर्च ऑपरेशन कर रही है। वॉकथ्रू V.O. 1 :- एटीएस को कई महीनों से सूचना मिल रही थी कि आजमगढ़, गोरखपुर, मऊ, औरैया, सहारनपुर, पश्चिम बंगाल के मुशीर्दाबाद, कोलकाता, बिहार के लखीसराय, कटिहार और दिल्ली एनसीआर में कुछ जनसेवा केंद्र संचालक वीपीएन और रिमोट सिस्टम का उपयोग कर फर्जी आधार कार्ड बना रहे हैं। यह गिरोह आर्थिक लाभ के लिए दलालों के माध्यम से उन लोगों से संपर्क करता था, जिनके पास कोई भारतीय दस्तावेज नहीं थे या जो जन्मतिथि जैसे रिकॉर्ड में बदलाव चाहते थे। इसके लिए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और शपथ पत्र तैयार किए जाते थे। इन फर्जी आधार कार्डों का उपयोग कर अवैध घुसपैठिए पासपोर्ट बनवा रहे थे और सरकारी योजनाओं का अनुचित लाभ उठा रहे थे। एटीएस ने 19 अगस्त 2025 को थाना आतंकवाद निरोधक दस्ता, लखनऊ में मुकदमा संख्या 09/25 के तहत धारा 152, 318(4), 319, 336, 337, 340, 61(2) के तहत दर्ज किया गया। इसके बाद विभिन्न जनपदों में छापेमारी कर 8 अभियुक्तों में हिमांशु राय, सलमान अंसारी, गौरव कुमार गौतम, राजीव तिवारी, मृत्युंजय गुप्ता तो वहीं आजमगढ़ जिले के 3 आरोपों में से एक बिलरियागंज थाना क्षेत्र का विशाल कुमार रहा और दो आरोपी जहानगंज थाना क्षेत्र के मंदे गांव निवासी मोहम्मद नसीम व मोहम्मद शाकिब शामिल रहे। इस मामले में जब जानकारी लेने के लिए Zee मीडिया उनके घर पर पहुंची तो इन दोनों आरोपियों के घर पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं रहा, जहां महिलाएं रही लेकिन वह कैमरे के सामने नहीं आयीं। वहीं पड़ोस के रहने वाले भी बातचीत करने से बचते रहे। जबकि पड़ोस के एक बुजुर्ग व्यक्ति इरफान अहमद ने बताया कि मोहम्मद नसीम पर कोई आरोप नहीं और न ही क्राइम रहा है। Bite :- 1. इरफान अहमद, आरोपी मोहम्मद नसीम के पड़ोसी V.O. 2 :- वहीं आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम भवाय पोस्ट मालतारी का निवासी आरोपी विशाल कुमार के माता-पिता ने बताया कि उनका बेटा एक दुकान पर नौकरी करता, जिसके मालिक आधार कार्ड के आईडी चलाते हैं, इनका बेटा उसे दुकान पर बैठा था और दौरान उसको गिरफ्तार कर लिया, यह जानकारी उनको बाद में हुई। बताया कि उस दुकान के मालिक जबकि फरार हैं। Bite :- आरोपी विशाल कुमार के माता-पिता
0
comment0
Report
GPGYAN PRAKASH
Aug 22, 2025 09:15:41
Paonta Sahib, Himachal Pradesh:
14 घंटे के हाईटेक रेस्क्यू से गौ माता सुरक्षित, जयकारों से गूंजी श्री रेणुका जी घाटी एंकर -श्री रेणुका जी क्षेत्र के खराटुवा कुंड के पास ढांग में पिछले सात दिन से भूखी-प्यासी फंसी गौ माता को 14 घंटे चले हाईटेक रेस्क्यू हुआ। विगत दिन हुए इस साहसिक रेस्क्यू में गाय को सही-सलामत बाहर निकाल लिया गया। यह राहत कार्य इंसानियत और आस्था की अद्भुत मिसाल बन गया। वीओ - मामला खराटुवा कुंड गांव के समीप नदी के किनारे पेश आया। यहाँ जंगल में चरने गई एक गाय गिरी नदी की तरफ ढंगार में फिसल गई। गनीमत यह रही कि गाय नदी के गहरे कुंड में नहीं गिरी। एक तरफ गहरी नदी और दूसरी तरफ खड़ी ढांग। ऐसे में गाय के लिए दोनों तरफ से निकलना नामुमकिन था। मजबूर बेजुबान गए यहां लगभग एक सप्ताह तक फंसी रही है। तंग खड़ी ढलान में भूखी प्यासी फंसी गाय के बारे में मां रेणुका जी सेवा समिति को पता चला। समिति के सदस्यों मौके पर आकर समस्या का जायजा लिया। जिस स्थान पर गाय फंसी थी वहां पर रस्सियों को पहुंचना भी बेहद कठिन कार्य था। सदस्यों ने निर्णय लिया कि यहां ड्रोन की मदद से मजबूत रस्सियां दूसरी तरफ भेजी जाएंगी। कुछ नवयुवक राशियों के सहारे उसे स्थान पर उतरे जहां गाय फंसी थी और दूसरी तरफ से ड्रोन की मदद से रस्सियां भेजी गई। जोखिम भरे इस अभियान में पतली रस्सी के सहारे मोटी रस्सी बांधकर नदी के दूसरे छोर से जोड़ी गई। समिति के नवयुवकों ने बेहद कठिन रेस्क्यू के दौरान गाय को नदी में उतारा और दूसरी तरफ पहुंचाया। इस कार्य मे गृह रक्षा कंपनी श्री रेणुका जी के कंपनी कमांडर सुरेश कुमार ने अपनी टीम और जरूरी उपकरण उपलब्ध करवाए। करीब 14 घंटे चले इस रेस्क्यू के सफल होते ही पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। मौके पर मौजूद लोगों ने “गौ माता की जय” के गगनभेदी नारे लगाए और घाटी गूंज उठी। ज्ञान प्रकाश / पांवटा साहिब
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Aug 22, 2025 09:15:23
Unnao, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज। उन्नाव : महिला को बेल्टो से पीटते वीडियो वायरल। वायरल वीडियो मे एक महिला को बेल्टो पीटते दिख रहा युवक। बचाव मे महिला और उसकी बेटियां भी झगड़ा करती दिखी महिलाये। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल। सदर कोतवाली के आदर्श नगर का बताया का रहा वायरल वीडियो।
0
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Aug 22, 2025 09:15:17
Chamoli, Uttarakhand:
फ़ीड - 2 सी से दिनांक - 22/8/2025 रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी - चमोली/ उत्तराखंड एंकर - चमोली बदरीनाथ हाईवे पर पुरसाड़ी के पास एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां हाईवे का दो सौ मीटर हिस्सा 4 फीट से अधिक धंस गया है। इस घटना का निरीक्षण उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडे ने किया और NHIDCL के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बीओ - एसडीएम पांडे ने बताया कि NHIDCL के अधिकारियों से चर्चा के बाद पता चला है कि अलकनंदा नदी के कटाव से हाईवे धंस रहा है। अधिकारियों का कहना है कि नदी के जलस्तर कम होने के बाद ही नदी किनारे से सुरक्षा दीवार बनाकर कार्य किया जाएगा। लेकिन सवाल यह उठता है कि जब हाईवे पर करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी यह समस्या आ रही है, तो क्या अधिकारियों की योजना और कार्यप्रणाली में कोई कमी है? इससे पहले भी NHIDCL के अधिकारियों द्वारा इस कार्य पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा चुके हैं और यह बनकर तैयार भी हो गया था, लेकिन मुश्किल से साल भर बाद ही फिर हाईवे धंस गया है। क्या अधिकारियों को अपनी योजना और कार्यप्रणाली में सुधार करने की आवश्यकता है? क्या करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी हाईवे की गुणवत्ता सुनिश्चित नहीं की जा सकती है? इन सवालों का जवाब ढूंढना आवश्यक है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। वही इस हाईवे से पैदल जाने वाले लोगों को भी खतरा बना हुआ है । बाइट - साक्षी - स्टूडेंट बाइट - शिवम् बाइट - पूनम बाइट - राजकुमार एसडीएम
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top