गोरखपुरः बोलेरो और कार में हुई टक्कर, बाल-बाल बचे लोग
गोरखपुर सोनौली राज्य मार्ग टोल प्लाजा से 200 मीटर पहले बोलोरो और कार आपस में टकराई गईं। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
Peppeganj -थाना दिवस के दिन आयोजित किया गया समाधान दिवस
पीपीगंज के थाना में थाना दिवस के दिन परिसर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 8 मामले आए। जिसमें से तीन का निस्तारण तत्काल सम्पन्न किया गया। कैंम्पियरगंज तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह एस ओ धर्मेन्द्र सिंह एस आई अजीत कुमार यादव लेखपाल प्रिंस जायसवाल रत्नेशकुमार के मौजूदगी में फरियादियों की समस्या को सुनकर तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर जाने दिया।
गोरखपुर-भरोहिया ब्लाक पर विधिक साक्षरता जागरुकता शिविर लगाया गया
गोरखपुर। भरोहिया ब्लाक पर बुधवार को महिलाओं के हित में बनाए गए संरक्षण कानून की जागरूकता के लिए विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर लगाया गया। जिला जज ने महिलाओं को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा जिस बेटी को जलाया जाता है उसके पीछे भी महिला का ही हाथ होता है। महिलाओं को जागरूक होना पड़ेगा। जब तक महिलाएं जागरूक नहीं होगी, तब तक परिणाम नहीं मिलेगा। संविधान ने जो अधिकार महिलाओं को दिया है उसको समझना होगा ।
गोरखपुर- प्रसव के बाद नवजात की मृत्यु परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप...
जंगल कौड़िया। ब्लॉक स्थित हॉस्पिटल में सोमवार की सुबह दस बजे एक महिला का प्रसव सर्जरी के बाद हुआ। प्रसव के बाद शिशु की हालत खराब होने लगी। बाल रोग विशेषज्ञ ना होने के चलते डॉक्टर ने शिशु को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां शिशु ने दम तोड़ दिया। मृतक को परिजन अस्पताल लेकर वापस आए और अस्पताल के बाहर मृत शरीर को रखकर लगभग 3 बजे तक शांति से बैठे रहे। क्षेत्रीय लोगों और परिजनों ने आरोप लगाया है कि जब अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ, आईसीयू और एनआईसीयू की सुविधा नही तो भर्ती क्यू किया
Peppeganj -ओटीएस योजना का प्रचार- प्रसार ढोल नगाड़ों के साथ किया गया
पीपीगंज विधुत सब स्टेशन अन्तर्गत नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के फिडरों को 15 दिसंबर से शुरू हो कर 30 दिसंबर तक चलने वाले एक मुस्त समाधान योजना (ओटीएस) का प्रचार -प्रसार सहायक अभियंता अमित आनंद व अवर अभियंता निकेतन गुप्ता के नेतृत्व में विधुत कर्मचारीयों ने ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाल कर विधुत उपभोक्ताओं को जागरुक किया है। इस जुलूस का नेतृत्व कर रहे सहायक अभियंता अमित आनंद व अवर अभियंता निकेतन गुप्ता तथा दर्जनों कर्मचारियों ने पीपीगंज नगर पंचायत में उपस्थित रहे।
Peppeganj- सरफिरे युवक ने चाचा चाची के ऊपर किया जानलेवा हमला
गोरखपुर,पीपीगंज थाना क्षेत्र के पचगावा गांव में बीती रात लगभग 8 बजे घरेलू विवाद हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में राहुल पटेल पुत्र छागुर ने अपने चाचा और चाची पर हंसिया से हमला कर दिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस के अनुसार, माधुरी देवी पत्नी गौरी शंकर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। राहुल पटेल व बंदना ने हमारे पति गौरी शंकर और हमारे ऊपर हंसिया से हमला कर दिया। इस हमले में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए
पीपीगंज में दबंगों ने सरकारी भूमि पर किया कब्जा, निर्माण कार्य रोका गया
पीपीगंज में रविवार को पीपीगंज नगर पंचायत में कुछ दबंगों ने करोड़ों की सरकारी भूमि पर कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू करने का प्रयास किया। हालांकि, यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही ग्रामीणों ने तुरंत कार्रवाई की। मौके पर पहुंचे पीपीगंज नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने दो जगहों पर निर्माण कार्य को रोक दिया।
पीपीगंज -सारनाथ सेे विशाल धम्मचारिका पदयात्रा का समूह पहुंचा पीपीगंज
गोरखपुरः दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
जंगल कौड़ियां ब्लॉक के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय रायपुर में तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पीपीगंज - अनियंत्रित ऑटो डिवाइडर से टकराई
पीपीगंज नगर पंचायत में गोरखपुर सोनौली राजमार्ग पर अनियंत्रित ऑटो डिवाइडर से टकराई. पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर ऑटो टकराया।
पीपीगंज-चौदह वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार
पीपीगंज -चौदह वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार, गांवो में छठ पर्व के दौरान आरोपी ने नाबालिग के साथ किया था दुष्कर्म .परिजनों ने इस बारे में पता चलते ही पुलिस में कम्प्लेन दर्ज की और अब आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
तीन साल से अधूरा है अकटहवा का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ग्रामीणों में नाराजगी
पीपीगंज/अकटहवा के भरोहिया ब्लाक के ग्राम पंचायत अकटहवा में तीन साल से निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अभी तक पूरा नहीं हो सका है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर यह अस्पताल चालू होता तो उन्हें मुफ्त उपचार और दवाइयां मिलती लेकिन अब तक इसका निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण गरीबों को इलाज और दवाइयों का लाभ नहीं मिल पा रहा है।