गोरखपुर-संविधान गौरव अभियान के तहत विधायक प्रतिनिधि ने निकाला रैली ।
सोमवार को विधायक प्रतिनिधि चंदन सिंह उर्फ सोनू सिंह और रवि प्रताप नारायण उर्फ दिनेश सिंह के संयुक्त नेतृत्व में विशाल जन समूह को लेकर गोरखपुर के गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में गए। जहां प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ अनुसूचित मोर्चा सभा की अध्यक्षता करेंगे। इस सभा में जिले के सभी बीजेपी नेता शिरकत करेंगे।
GORAKHPUR- विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में एक अभियुक्त गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा धोखाधड़ी की अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोपी को किया गिरफ्तार।
Gorakhpur: राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ की कार्यकारिणी का गठन
राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ की गोरखपुर इकाई के भरोहिया ब्लॉक की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. गोस्वामी गौरव भारती ने विद्यालय संचालन में आने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। प्रदेश महामंत्री डॉ. विनीत मिश्र ने प्रबंधकों से एकजुट होकर समस्याओं का सामना करने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष गणेश प्रसाद शर्मा ने कहा कि शासन और प्रशासन की गलत नीतियों के कारण स्कूल संचालन में प्रबंधकों को कई परेशानियां हो रही हैं।
Gorakhpur - दबंग महिला का वीडियो सोशल मीडिया पे वायरल
पीपीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रायपुर की रहने वाली एक दबंग महिला का वीडियो सोशल मीडिया पे वायरल हो रहा है. जिसमें महिला निर्माणधीन मकान का पिलर और दिवार तोड़ रही है ।
गोरखपुरः संजय निषाद की संवैधानिक रैली का पीपीगंज में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
पीपीगंज नगर पंचायत में सोनौली रोड पर निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद की संवैधानिक रैली का हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
Gorakhpur - चोरी की 2 मोटरसाइकिल के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार
Gorakhpur: पीपीगंज में विधायक फतेह बहादुर सिंह ने किया कम्बल वितरण
नगर पंचायत पीपीगंज में विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कम्बल वितरित किए। इस मौके पर हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे। नगर पंचायत के चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा ने ग्रामीणों को कम्बल वितरण की सूचना दी थी जिसके कारण भारी भीड़ उमड़ी थी। विधायक फतेह बहादुर सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह क्षेत्र उनके पिता की कर्मभूमि रही है और उन्होंने अपने पिता के बाद इसे अपनी कर्मभूमि बनाया है। उन्होंने बताया कि कई वर्षों से वे ठंड में जनता के बीच जाकर कम्बल वितरित कर रहे हैं।
Gorakhpur - नेत्र विहीन दम्पति ने 15 माह के बेटे के परवरिश के लिए शासन-प्रशासन से मांगी मदद
Gorakhpur: रामपुर कैथवलिया गांव में तेंदुआ निकलने से ग्रामीणों में भय व्याप्त
पीपीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर कैथवलिया में तेंदुआ निकलने की सूचना मिलने पर वन कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है लेकिन वन कर्मियों की सक्रियता से तेंदुए को जल्द ही सुरक्षित किया जाएगा।
Gorakhpur: पीपीगंज स्टेट बैंक की सीढ़ी क्षतिग्रस्त, खाताधारकों को हो रही परेशानी
पीपीगंज नगर पंचायत में स्थित स्टेट बैंक की शाखा की सीढ़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे बैंक में आने वाले खाताधारकों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से शीघ्र मरम्मत करने की मांग की है ताकि उन्हें सुविधा मिल सके।
गोरखपुरः परम ज्योति इंटर कॉलेज में ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता का आयोजन, अव्वल विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत
विकासखंड जंगल कौड़िया के परम ज्योति इंटर कॉलेज में ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाई। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को दीवार घड़ी, ज्योमेट्री बॉक्स और कलम देकर सम्मानित किया गया। प्रबंध निदेशक रवि प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता से विद्यार्थियों के बौद्धिक क्षमता में निखार आता है।
Gorakhpur: भरोहिया ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह के द्वारा किया गया कम्बल वितरित
भरोहिया ब्लॉक की ग्राम पंचायत राजाबारी में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह ने जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। ठंड के इस मौसम में कंबल पाकर ग्रामीणों ने राहत महसूस की और संजय सिंह का आभार व्यक्त किया।
Gorakhpur - धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Gorakhpur - शैक्षिक भ्रमण में प्रयोगशाला में बताया गया रसायन विज्ञान का महत्व
परम ज्योति इंटर कॉलेज रसूलपुर चकिया के विद्यार्थियों का शैक्षिक भ्रमण महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय जंगल कौड़िया में कराया गया। जिसमें कक्षा नौवीं से 12 वीं तक के विद्यार्थी शामिल हुए। विद्यार्थियों ने रसायन विज्ञान की प्रयोगशाला और लायब्रेरी पहुंचकर शैक्षिक जानकारी हासिल की। महाविद्यालय के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता डॉ. एम के उपाध्यक्ष ने विभिन्न उपकरणों का परिचय कराते हुए रसायन विज्ञान के स्कोप के बारे में सभी को अवगत कराया।
Gorakhpur - जंगल कौड़ियां में महाकुंभ यात्रा का किया गया भव्य स्वागत
गोरखपुर जिले केे जंगल कौड़ियां ब्लॉक में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने महाकुंभ यात्रा में रथ का भव्य स्वागत किया।इस मौके पर स्कूली बच्चों ने फूल माला,बैंड बाजा से स्वागत किया। वहीं भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय पदाधिकारी ने नगर पंचायत अध्यक्ष की अगुवाई में लोगों ने महाकुंभ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता के एन सिंह वी एन सिंह भी मौजूद रहे।
Gorakhpur -बिना परमिट किया जा रहा हरे पेड़ो का कटान
गोरखपुरः बोलेरो और कार में हुई टक्कर, बाल-बाल बचे लोग
गोरखपुर सोनौली राज्य मार्ग टोल प्लाजा से 200 मीटर पहले बोलोरो और कार आपस में टकराई गईं। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
Peppeganj -थाना दिवस के दिन आयोजित किया गया समाधान दिवस
पीपीगंज के थाना में थाना दिवस के दिन परिसर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 8 मामले आए। जिसमें से तीन का निस्तारण तत्काल सम्पन्न किया गया। कैंम्पियरगंज तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह एस ओ धर्मेन्द्र सिंह एस आई अजीत कुमार यादव लेखपाल प्रिंस जायसवाल रत्नेशकुमार के मौजूदगी में फरियादियों की समस्या को सुनकर तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर जाने दिया।
गोरखपुर-भरोहिया ब्लाक पर विधिक साक्षरता जागरुकता शिविर लगाया गया
गोरखपुर। भरोहिया ब्लाक पर बुधवार को महिलाओं के हित में बनाए गए संरक्षण कानून की जागरूकता के लिए विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर लगाया गया। जिला जज ने महिलाओं को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा जिस बेटी को जलाया जाता है उसके पीछे भी महिला का ही हाथ होता है। महिलाओं को जागरूक होना पड़ेगा। जब तक महिलाएं जागरूक नहीं होगी, तब तक परिणाम नहीं मिलेगा। संविधान ने जो अधिकार महिलाओं को दिया है उसको समझना होगा ।
गोरखपुर- प्रसव के बाद नवजात की मृत्यु परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप...
जंगल कौड़िया। ब्लॉक स्थित हॉस्पिटल में सोमवार की सुबह दस बजे एक महिला का प्रसव सर्जरी के बाद हुआ। प्रसव के बाद शिशु की हालत खराब होने लगी। बाल रोग विशेषज्ञ ना होने के चलते डॉक्टर ने शिशु को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां शिशु ने दम तोड़ दिया। मृतक को परिजन अस्पताल लेकर वापस आए और अस्पताल के बाहर मृत शरीर को रखकर लगभग 3 बजे तक शांति से बैठे रहे। क्षेत्रीय लोगों और परिजनों ने आरोप लगाया है कि जब अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ, आईसीयू और एनआईसीयू की सुविधा नही तो भर्ती क्यू किया
Peppeganj -ओटीएस योजना का प्रचार- प्रसार ढोल नगाड़ों के साथ किया गया
पीपीगंज विधुत सब स्टेशन अन्तर्गत नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के फिडरों को 15 दिसंबर से शुरू हो कर 30 दिसंबर तक चलने वाले एक मुस्त समाधान योजना (ओटीएस) का प्रचार -प्रसार सहायक अभियंता अमित आनंद व अवर अभियंता निकेतन गुप्ता के नेतृत्व में विधुत कर्मचारीयों ने ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाल कर विधुत उपभोक्ताओं को जागरुक किया है। इस जुलूस का नेतृत्व कर रहे सहायक अभियंता अमित आनंद व अवर अभियंता निकेतन गुप्ता तथा दर्जनों कर्मचारियों ने पीपीगंज नगर पंचायत में उपस्थित रहे।
Peppeganj- सरफिरे युवक ने चाचा चाची के ऊपर किया जानलेवा हमला
गोरखपुर,पीपीगंज थाना क्षेत्र के पचगावा गांव में बीती रात लगभग 8 बजे घरेलू विवाद हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में राहुल पटेल पुत्र छागुर ने अपने चाचा और चाची पर हंसिया से हमला कर दिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस के अनुसार, माधुरी देवी पत्नी गौरी शंकर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। राहुल पटेल व बंदना ने हमारे पति गौरी शंकर और हमारे ऊपर हंसिया से हमला कर दिया। इस हमले में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए
पीपीगंज में दबंगों ने सरकारी भूमि पर किया कब्जा, निर्माण कार्य रोका गया
पीपीगंज में रविवार को पीपीगंज नगर पंचायत में कुछ दबंगों ने करोड़ों की सरकारी भूमि पर कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू करने का प्रयास किया। हालांकि, यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही ग्रामीणों ने तुरंत कार्रवाई की। मौके पर पहुंचे पीपीगंज नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने दो जगहों पर निर्माण कार्य को रोक दिया।
पीपीगंज -सारनाथ सेे विशाल धम्मचारिका पदयात्रा का समूह पहुंचा पीपीगंज
गोरखपुरः दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
जंगल कौड़ियां ब्लॉक के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय रायपुर में तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पीपीगंज - अनियंत्रित ऑटो डिवाइडर से टकराई
पीपीगंज नगर पंचायत में गोरखपुर सोनौली राजमार्ग पर अनियंत्रित ऑटो डिवाइडर से टकराई. पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर ऑटो टकराया।