Back
Pawan Kumar
Gorakhpur273165blurImage

Gorakhpur : युवक - युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

Pawan KumarPawan KumarApr 24, 2025 06:44:02
Peppeganj, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक युवक और एक युवती की लाश मिली हैं। दोनों के शव अर्धनग्न थे, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। युवती के पास जहरीले पदार्थ की शीशी मिली है. जानकारी के अनुसार, चिलुआताल थाना इलाके के चिउटहा पुल के पास युवक (22) और युवती का शव मिला है। 

0
Report
Gorakhpur273165blurImage

Gorakhpur: रसूलपुर चकिया में युवक की डूबने से गई जान, गांव में छाया मातम

Pawan KumarPawan KumarMar 15, 2025 13:16:32
Peppeganj, Uttar Pradesh:

गोरखपुर में होली के दिन जंगल कौड़िया क्षेत्र में एक दुखद घटना हुई जहां रसूलपुर चकिया के 17 वर्षीय की संदिग्ध परिस्थितियों में अमृतसरोवर में डूबने से जान चली गई। इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई और रसूलपुर चकिया व डाढ़ाडीह गांव में कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले। मृत के परिवार में उसकी छोटी बहन, छोटा भाई और पिता हैं, जो गुजरात में मजदूरी करते हैं और महीनों बाद घर आए थे।

0
Report
Gorakhpur273165blurImage

Gorakhpur - सुबह से ही खुल जाती है देशी शराब की दुकान, जिम्मेदार बने मूकदर्शक

Pawan KumarPawan KumarMar 02, 2025 06:13:07
Raypur, Uttar Pradesh:

नगर पंचायत पीपीगंज के वार्ड नंबर 2 हनुमत नगर बंधुपुर सरहरी रोड पर स्थित देशी शराब की दुकान तय समय से पहले खुल रही है. सवाल यह उठता है कि प्रशासन कब इस पर ध्यान देगा या फिर यह सब अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है. स्थानीय लोग प्रशासन से इस पर जल्द कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं.  वहा पर मौजूद महिलाओं मे ज्ञानमती, सुभावती, कमलावती, रेखा ने कहाँ की सुबह में स्कूल आने जाने वाले छात्र छात्राओं पे करते है कमेंट जिससे क्षेत्र में रहने वाले लोगों में आक्रोश बना।

0
Report
Gorakhpur273165blurImage

Gorakhpur: SP नॉर्थ ने किया थाने का निरीक्षण, सभी रजिस्टर और मालखाना की जांच की

Pawan KumarPawan KumarMar 01, 2025 06:34:14
Nawaapar, Uttar Pradesh:

SP नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने थाने का दौरा किया। उन्होंने जनसुनवाई रजिस्टर, महिला अपराध रजिस्टर, अपराध रजिस्टर नंबर 4 और मालखाना रजिस्टर समेत अन्य सभी रजिस्टरों की जांच की। उन्होंने थाना मालखाना में रखे शस्त्र, कारतूस और मामलों से जुड़े वाहनों का भी निरीक्षण किया। इसके बाद SP ने पूरे थाना परिसर का भ्रमण किया।

इस दौरान उन्होंने थाना परिसर को साफ और स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। साथ ही, थाने में रखे वाहनों के बेहतर रख-रखाव पर भी जोर दिया।

0
Report
Gorakhpur273165blurImage

Gorakhpur - पिटाई से आहत युवक ने वीडियो पोस्ट कर दी जान,परिजनों ने किया धरना प्रदर्शन

Pawan KumarPawan KumarFeb 28, 2025 17:21:27
Raypur, Uttar Pradesh:

कैम्पियरगंज इलाके के रइकाबेल गांव निवासी एक युवक ने प्रेमिका से मिलने के चक्कर में हुई पिटाई के बाद जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। गुरुवार को ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक के पिता सुदामा चौधरी की तहरीर पर पुलिस ने सात नामजद व अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौत से पहले फेसबुक पर युवक द्वारा अपलोड किया गया वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उसने पुलिस पर शिकायत अनसुनी करने का आरोप लगाया है। 

0
Report
Gorakhpur273165blurImage

Gorakhpur: भगवानपुर चौराहे पर तय समय से पहले खुल रही शराब की दुकान, लोग परेशान

Pawan KumarPawan KumarFeb 28, 2025 07:20:05
Peppeganj, Uttar Pradesh:

नगर पंचायत पीपीगंज के भगवानपुर चौराहे के पास भरवल रोड पर स्थित देशी शराब की दुकान तय समय से पहले खुल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा, या फिर यह अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है। वहां मौजूद रमेश, रोशन, कमलेश और रिंकू ने बताया कि सुबह स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं पर अभद्र टिप्पणियां की जाती हैं जिससे क्षेत्र के लोग परेशान हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

0
Report
Gorakhpur273165blurImage

Gorakhpur - सीएम योगी ने पीतेश्वरनाथ भारोहिया मंदिर में की पूजा-अर्चना

Pawan KumarPawan KumarFeb 26, 2025 12:25:20
Peppeganj, Uttar Pradesh:

गोरखपुर जनपद के नव निर्मित विकास खंड भरोहिया पीपीगंज में स्थित पीतेश्वरनाथ शिव मंदिर में सूबे के मुखिया द्वारा शिव जी का जलाभिषेक विधि पूर्वक किया गया और सभी स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री द्वारा शिष्टाचार भेंट करते हुए अपना आशीर्वाद दिया गया।

0
Report
Gorakhpur273165blurImage

Gorakhpur - सीएम योगी ने किया पीतेश्वरनाथ भारोहिया मंदिर में पूजा-अर्चना की

Pawan KumarPawan KumarFeb 26, 2025 12:23:54
Peppeganj, Uttar Pradesh:

गोरखपुर जनपद के नव निर्मित विकास खंड भरोहिया पीपीगंज में स्थित पीतेश्वरनाथ शिव मंदिर में सूबे के मुखिया द्वारा शिव जी का जलाभिषेक विधि पूर्वक किया गया और सभी स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री द्वारा शिष्टाचार भेंट करते हुए अपना आशीर्वाद दिया गया।

0
Report
Gorakhpur273165blurImage

GORAKHPUR- न्याय के लिए पीड़ित महिला लगा रही है सरकारी दफ्तरों के चक्कर

Pawan KumarPawan KumarFeb 25, 2025 13:44:40
Peppeganj, Uttar Pradesh:

नगर पंचायत पीपीगंज के वार्ड नंबर पन्द्रह जंगल अगही की रहने वाली पीड़ित महिला कुमकुम यादव पत्नी अनील यादव ने मंगलवार को अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे घर का मार्ग सरकारी भूमि से हों कर आता है लेकिन हमारे बगल के दबंगों ने मेरा मार्ग बंद कर दिया है. जिसको लेकर अधिकारियों का चक्कर काट कर थक गई हूं. अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज से न्याय की गुहार लगाई हूं . अगर न्याय नहीं मिला और मेरा सार्वजनिक मार्ग खुला तों पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करुंगी।

1
Report
Gorakhpur273165blurImage

Gorakhpur: पीपीगंज में स्व. वीर बहादुर सिंह की जयंती मनाई गई

Pawan KumarPawan KumarFeb 18, 2025 09:30:09
Peppeganj, Uttar Pradesh:

पीपीगंज नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में स्व. वीर बहादुर सिंह की 90 वी जयंती मनाई गई । इस मौके पे नगर पंचायत अध्यक्ष एवं नगर पंचायत के सम्मानित सभासद मौजूद रहे।

0
Report
Gorakhpur273165blurImage

Gorakhpur - प्रसव के बाद प्रसूता की मौत ,परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

Pawan KumarPawan KumarFeb 14, 2025 12:02:08
Peppeganj, Uttar Pradesh:

पीपीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अगम्य हॉस्पिटल में 13 फरवरी के दिन एक महिला का सर्जरी द्वारा प्रसव के बाद एक पुत्री का जन्म हुआ. इसके बाद प्रसूता की तबीयत बिगड़ती चली गई और रात 11 बजे उसकी मृत्यु हो गई. मृतक की शादी डेढ़ वर्ष पहले हुई थी. मृत लड़की के मायका पक्ष ग्राम रमवापुर, थाना पीपीगंज है. मृतक के ससुराल पक्ष के लोग मृत शरीर को लेकर भोर में चार बजे जंगल कौड़िया अगम्य अस्पताल पर पहुंचे और डॉक्टर को बातचीत करने के लिए फोन से बुलाने का प्रयास किया. जब डॉक्टर नहीं आए तो परिजनों ने हंगामा किया।

0
Report
Gorakhpur273165blurImage

Gorakhpur - संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ व्यक्ति की मौत,घर वालों ने लगाया हत्या का आरोप

Pawan KumarPawan KumarFeb 12, 2025 11:33:45
Peppeganj, Uttar Pradesh:

पीपीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ शक्ति नगर में मंगलवार को दिन में करीब दो बजे एक नशेड़ी ने एक आंशिक रूप से बिछिप्त अधेड़ को घायल कर उसका सिर दिवार से टकरा कर उसकी हत्या कर दी. सूचना पा कर मौके पर पहुंची पीपीगंज पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर कार्रवाई करते हुए आरोपी नशेड़ी को उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

0
Report
Gorakhpur273165blurImage

Gorakhpur: भाई ने की पिटाई, नहीं हुई कार्रवाई

Pawan KumarPawan KumarFeb 11, 2025 08:56:49
Peppeganj, Uttar Pradesh:

पीपीगंज थाना क्षेत्र के बगहीभारी दूबे टोला, वार्ड नं. 3 कबीर नगर निवासी अमरनाथ गुप्ता ने 5 जनवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप है कि उनके ही सगे भाई जगन्नाथ ने उनकी पिटाई की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और उनका हाथ टूट गया। इसके बावजूद पुलिस ने अब तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित न्याय की मांग कर रहा है।

0
Report
Gorakhpur273165blurImage

Gorakhpur - तय समय से पहले खुल रही है देशी शराब की दुकान

Pawan KumarPawan KumarFeb 11, 2025 06:43:22
Peppeganj, Uttar Pradesh:

पीपीगंज नगर पंचायत के भगवानपुर चौराहे से निकट भरवल रोड पर स्थित देशी शराब की दुकान तय समय से पहले खुल रही है। सवाल यह उठता है कि प्रशासन कब इस पर ध्यान देगा, स्थानीय लोग प्रशासन से इस पर जल्द कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।

0
Report
Gorakhpur273165blurImage

Gorakhpur: भगवानपुर चौराहे पर तय समय से पहले खुल रही अंग्रेजी शराब की दुकान, प्रशासन बेखबर!

Pawan KumarPawan KumarFeb 10, 2025 07:00:49
Peppeganj, Uttar Pradesh:

पीपीगंज नगर पंचायत के भगवानपुर चौराहे पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान तय समय से पहले खुल रही है। सवाल यह उठता है कि प्रशासन कब इस पर ध्यान देगा? या फिर यह सब अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है? स्थानीय लोग प्रशासन से इस पर जल्द कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।

0
Report
Gorakhpur273165blurImage

गोरखपुरः दिल्ली में बीजेपी की जीत पर पीपीगंज नगर पंचायत अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

Pawan KumarPawan KumarFeb 08, 2025 13:49:09
Peppeganj, Uttar Pradesh:

पीपीगंज नगर पंचायत में दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने ने जमकर जश्न मनाया। एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी। इस मौके पर पीपीगंज नगर पंचायत के नगर अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा और अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

0
Report
Gorakhpur273165blurImage

Gorakhpur - स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह फुटबॉल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Pawan KumarPawan KumarFeb 08, 2025 11:53:36
Peppeganj, Uttar Pradesh:

सरदारनगर और नीना थापा के बीच 1:30 घंटे का खेला गया. इस मैच में सरदारनगर ने पहले हाफ में ही 2 गोल से बढ़त बना ली और दूसरे हॉफ में 1 गोल कर दिए. अंत में, सरदारनगर ने मुकाबले को 3-0 से जीत लिया. इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रदीप चौहान, निकलेश यादव, दीपक चौहान, सूरज कन्नौजिया, धनजन्य चौहान, राजेंद्र प्रजापति, शैलेश चौहान, भूलेंद्र चौहान, मोहन कन्नौजिया,नागिना यादव, विनय चौहान, कुलदीप यादव,चुनमुन चौधरी कर रहे है. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक फतेह बहादुर सिंह, लक्ष्मण विश्वकर्मा,दिनेश सिंह,उपस्थित रहे।

0
Report
Gorakhpur273165blurImage

गोरखपुरः पीपीगंज थाने में थाना दिवस का आयोजन, आए कुल 4 शिकायतों में से 2 का मौके पर निपटारा

Pawan KumarPawan KumarFeb 08, 2025 11:45:50
Peppeganj, Uttar Pradesh:

पीपीगंज थाने पर आज शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता नायब तहसीलदार हंसराज ने किया। थाना दिवस पर कुल चार मामले आए जो राजस्व से संबंधित थे। दो मामले का निस्तारण तुरंत कर दिया गया। इस मौके पर इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह, एस. आई. अजीत यादव, एस. आई. अनिकेत, कांस्टेबल अजीत यादव और कांस्टेबल सत्यवीर मौजूद रहे।

0
Report
Gorakhpur273165blurImage

Gorakhpur: पीपीगंज में कई अमूल्य वस्तुओं पे चोरों ने किया हाथ साफ

Pawan KumarPawan KumarFeb 06, 2025 07:36:20
Peppeganj, Uttar Pradesh:

पीपीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रायपुर में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, राजमन सहानी की तबियत खराब होने के कारण वह मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे, जबकि घर में केवल महिलाएं थीं। चोरों ने इस स्थिति का फायदा उठाते हुए नगदी और कई अमूल्य वस्तुओं पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने इस संबंध में पीपीगंज थाने में तहरीर दी है।

0
Report
Gorakhpur273165blurImage

Gorakhpur - पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया पैदल गश्त

Pawan KumarPawan KumarFeb 03, 2025 07:09:20
Peppeganj, Uttar Pradesh:

पीपीगंज थाने के एसआई अश्वनी तिवारी के नेतृत्व में कस्बा चौकी इंचार्ज नितिन कुमार श्रीवास्तव, एसआई अनिकेत भारती, एसआई मनीष राज,एसआई आदर्श द्विवेदी, कांस्टेबल प्रदीप कुमार मिश्रा, कांस्टेबल अजीत कुमार यादव, कांस्टेबल गोविंद कुमार, कांस्टेबल उमेश कुमार सिंह, पीआरबी 112 कांस्टेबल भीम यादव आदि ने एक दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों को साथ लेकर नगर के मुख्य मार्ग, मुख्य बाजार, प्रभा तिराहा, स्टेशन रोड, रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया आदि मे पैदल गश्त किया।

0
Report
Gorakhpur273165blurImage

गोरखपुरः दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों को आशीष नेहरा ने दिए सुझाव

Pawan KumarPawan KumarJan 31, 2025 11:57:23
Peppeganj, Uttar Pradesh:

दिल्ली पब्लिक स्कूल मानीराम में आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का आगमन हुआ। उन्होंने छात्रों को खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने और मानसिक दृढ़ता बनाए रखने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। अपने संबोधन में नेहरा ने छात्रों को अनुशासन, कड़ी मेहनत और सकारात्मक सोच के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि सफलता केवल प्रतिभा से नहीं, बल्कि निरंतर अभ्यास और दृढ़ निश्चय से प्राप्त होती है।

0
Report
Gorakhpur273165blurImage

Gorakhpur - सफाई कर्मी की पिटाई से आक्रोशित कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

Pawan KumarPawan KumarJan 31, 2025 10:07:38
Peppeganj, Uttar Pradesh:

सफाई कर्मी के साथ मारपीट के मामले में जंगल कौड़िया ब्लॉक मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन के दौरान बृहस्पतिवार को सफाई कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज गौरव त्रिपाठी से मुलाकात की और अपनी समस्याओं को बताया, आश्वासन मिलने पर सफाई कर्मियों ने धरना-प्रदर्शन समाप्त कर दिया. लेकिन सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक सफाईकर्मी किसी गांव में सफाई कार्य नहीं करेंगे ।

0
Report
Gorakhpur273165blurImage

Gorakhpur: कैम्पियरगंज तहसीलदार के पेशकार घूस लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई

Pawan KumarPawan KumarJan 31, 2025 06:19:17
Peppeganj, Uttar Pradesh:

कैम्पियरगंज तहसीलदार के *पेशकार अरविंद कुमार श्रीवास्तव को एंटी करप्शन टीम ने 37,500 रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। वह भूमि रजिस्ट्री बैनामा के खारिज दाखिल के नाम पर रिश्वत मांग रहे थे। पीपीगंज थाना क्षेत्र के गांगपार निवासी सुभाष सिंह ने एंटी करप्शन विभाग में शिकायत की थी, जिसके बाद टीम ने कार्रवाई की। गिरफ्तारी के बाद पेशकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे पीपीगंज थाने में दाखिल कर दिया गया।

0
Report
Gorakhpur273165blurImage

GORAKHPUR-घने कोहरे में बीतीं रात मैजिक, ट्राली में घुसीं, दो घायल

Pawan KumarPawan KumarJan 29, 2025 13:11:11
Peppeganj, Uttar Pradesh:

पीपीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग पर रायपुर गांव के पास बीती रात मंगलवार को करीब आठ बजे गोरखपुर की तरफ से आ रही मालवाहक मैजिक आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली में घने कोहरे में दिखाई नहीं देने पर घुस गई ,जिससे मैजिक ड्राइवर समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, मौके पर पहुंची पीपीगंज पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पातल भेज दिया है।

1
Report
Gorakhpur273165blurImage

Gorakhpur - ब्लॉक प्रमुख ने दी जान से मारने की धमकी,पीड़ित ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

Pawan KumarPawan KumarJan 28, 2025 03:35:02
Raypur, Uttar Pradesh:

जंगल कौड़िया ब्लॉक प्रमुख ने फर्जी दस्तावेज से दो एकड़ जमीन अपने नाम कराई, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज पीड़ित को प्रमुख ने जान से मारने की धमकी दी और कहा कि मुकदमा वापस ना लिया तो हत्या करा दूंगा. पीड़ित ने जंगल कौड़िया ब्लॉक प्रमुख पर अपनी जान की रक्षा के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई ।

0
Report
Gorakhpur273165blurImage

गोरखपुर-संविधान गौरव अभियान के तहत विधायक प्रतिनिधि ने निकाला रैली ।

Pawan KumarPawan KumarJan 20, 2025 13:17:59
Peppeganj, Uttar Pradesh:

सोमवार को विधायक प्रतिनिधि चंदन सिंह उर्फ सोनू सिंह और रवि प्रताप नारायण उर्फ दिनेश सिंह के संयुक्त नेतृत्व में विशाल जन समूह को लेकर गोरखपुर के गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में गए। जहां प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ अनुसूचित मोर्चा सभा की अध्यक्षता करेंगे। इस सभा में जिले के सभी बीजेपी नेता शिरकत करेंगे।

0
Report