
UP News: CM योगी का जन्मदिवस ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह ने धूम-धाम से मनाया
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिवस मनाया पूरे धूम धाम से मनाया। सीएम योगी के जन्म दिवस पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सीएम योगी का जन्मदिवस मनाया।
Gorakhpur: पीपीगंज में मकान पर कब्जे की कोशिश, पीड़ित ने दी पुलिस को तहरीर
नगर पंचायत पीपीगंज के वार्ड नंबर 12 फिराक नगर, भगवानपुर चौराहे के पास कुछ दबंग लोगों ने एक मकान को तोड़कर उस पर कब्जा करने की कोशिश की। इस मामले में पीड़ित विजय कुमार चौहान ने क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज को तहरीर दी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कब्जा करने वालों व पीड़ित दोनों से मकान के कागजात लेकर थाने आने को कहा है।
Gorakhpur: रेनबो हॉस्पिटल में डेढ़ साल की बच्ची की गई जान, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
पीपीगंज में मंगलवार रात रेनबो हॉस्पिटल में डेढ़ साल की बच्ची बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उनकी बेटी की जान गई। महराजगंज जनपद के मुजुरी गांव निवासी जय हिंद पासवान अपनी बेटी को इलाज के लिए मंगलवार दोपहर रेनबो हॉस्पिटल लाए थे। मौत की खबर मिलने पर पीपीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Gorakhpur: मेडिकल स्टोर संचालक ने मौत की लगाई कीमत, वीडियो वायरल
गोरखपुर जिले के भारोहिया ब्लॉक के सरहरी गांव में जनता मेडिकल स्टोर चलाने वाले राकेश वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में राकेश वर्मा किसी की मौत की कीमत 90 हजार रुपए बताते नजर आ रहे हैं।
Gorakhpur : युवक - युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक युवक और एक युवती की लाश मिली हैं। दोनों के शव अर्धनग्न थे, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। युवती के पास जहरीले पदार्थ की शीशी मिली है. जानकारी के अनुसार, चिलुआताल थाना इलाके के चिउटहा पुल के पास युवक (22) और युवती का शव मिला है।