Rajsamand, Mohi, Rajasthan:Exclusive.... @devendra_jpr राजसमंद
बिहार के यूडीएच मिनिस्टर जीबेश कुमार मिश्रा का राजसमंद दौरा,
राजसमंद पहुंचने पर मंत्री जीबेश कुमार का गणमान्य लोगों ने किया भव्य स्वागत,
बिहार के मंत्री जीबेश कुमार ने ZEE मीडिया से की खास बातचीत, ZEE मीडिया से खास बातचीत में मंत्री जीबेश कुमार ने लालू यादव पर जमकर साधा निशाना,
बोले-लालू यादव ने हमेशा अपने एक पुत्र को ही ज्यादा अहमियत दी,
लालू यादव और उनके परिवार से जनता पूरी तरीके से ऊब चुकी है,
2025 में एनडीए 225 सीट जीत करके बिहार में सरकार बनाएगी,
नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास हुआ है,
लालू यादव व उनका परिवार जातीय समीकरण पर जाकर ही वोट मांगेंगे,
15 साल के अंदर तेजस्वी के माता पिता ने डेवलपमेंट का कोई कार्य नहीं किया,
उस वक्त बिहार के कुछ लोग बिहार से पलायन भी कर गए थे,
इस दंश को आज भी बिहार झेल रहा है,
जिसने बिहार को बनाया है वह मोदी और नीतीश की जोड़ी है,
राजसमंद।
बिहार के यूडीएच मंत्री जीबेश कुमार मिश्रा राजस्थान के राजसमंद जिले के दौरे पर रहे। राजसमंद पहुंचने पर उनके मित्र व गणमान्य नागरिकों ने उनका इकलाई पहनाकर भव्य स्वागत किया। बिहार के मंत्री जीबेश कुमार ने राजसमंद में ZEE मीडिया संवाददाता देवेंद्र शर्मा से खास बातचीत की। जी मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने लालू यादव पर जमकर निशाना साधा। मंत्री जीबेश कुमार ने कहा कि लालू यादव और उनके परिवार से बिहार की जनता पूरी तरीके से ऊब चुकी है। लालू यादव ने हमेशा अपने एक पुत्र को ही ज्यादा अहमियत दी। लालू यादव व उनका परिवार जातीय समीकरण पर जाकर ही वोट मांगने का काम करेंगे। 15 साल के अंदर तेजस्वी के माता पिता ने बिहार में डेवलपमेंट को लेकर कोई कार्य नहीं किया। उस वक्त बिहार के कुछ लोगों बिहार से पलायन भी कर गए थे जिसका दंश आज भी बिहार झेल रहा है। बिहार के यूडीएच मंत्री जीबेश कुमार मिश्रा जी मीडिया से कहा कि बिहार को जिसने बताया है वह मोदी और नीतीश की जोड़ी है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास हुआ है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 में एनडीए 225 सीट जीत करके बिहार में सरकार बनाएगी। वहीं बिहार में क्राइम के आंकड़ों में बात की गई तो उन्होंने बताया कि बिहार में काफी हद तक नीतीश सरकार में नकेल कसा गया है।
वन—टू—वन,,जीबेश कुमार मिश्रा,यूडीएच मिनिस्टर,बिहार जिला—राजसमंद जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
0107ZRJ_RSM_JIBESH_121_R - FEED IN ZEE RAJ SERVER