Back
Devendra Pratap Singh
Gorakhpur273158blurImage

Gorakhpur - किशोरी की मां ने गांव के युवक पर उनकी बेटी का अपहरण करने का लगाया आरोप

Devendra Pratap SinghDevendra Pratap SinghFeb 09, 2025 06:10:10
Campirganj, Uttar Pradesh:

कैम्पियरगंज क्षेत्र में गांव के युवक पर किशोरी की माँ ने उनकी बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाया है, साथ ही पुलिस को तहरीर देकर बताया की जब वो गांव के यवक के घर पहुंची तो उन्हें गाली देकर भगा दिया गया, जसके बाद पुलिस ने किशोरी की माँ की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

0
Report
Gorakhpur273158blurImage

Gorakhpur - पति समेत चार पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

Devendra Pratap SinghDevendra Pratap SinghFeb 08, 2025 06:02:46
Campirganj, Uttar Pradesh:

कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव निवासी शाह मोहम्मद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मैंने बेटी की शादी तब्बजुल के साथ की थी. शादी के बाद दामाद दो लाख रुपये की मांग कर रहा है, ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देता है. पुलिस ने पति तब्बजुल फज्जुल तमजीत व हसीना के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

0
Report
Gorakhpur273158blurImage

Gorakhpur: कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में बच्चों के विवाद पर मारपीट, तीन लोग घायल

Devendra Pratap SinghDevendra Pratap SinghFeb 08, 2025 05:45:25
Campirganj, Uttar Pradesh:

कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में बच्चों के झगड़े को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

1
Report
Gorakhpur273158blurImage

Gorakhpur - विधवा की पिटाई करने वाले आरोपियों पर केस दर्ज

Devendra Pratap SinghDevendra Pratap SinghJan 19, 2025 07:02:15
Campirganj, Uttar Pradesh:

कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के सोनोरा खुर्द गांव के भुवही टोला निवासी अंजनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पति का निधन हो चुका है, गांव के मजनू मेरे घर आता जाता था . सुबह नौ बजे मेरे घर आया तो मोने घर आने से मना कर दिया, इस बात को लेकर मजनू उसका बेटा सचिन व पत्नी अनिता ने मिलकर गाली देते हुए पिटाई कर दी . किसी तरह भागकर जान बचाई पुलिस ने तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

0
Report
Gorakhpur273158blurImage

Campirganj: सफाईकर्मी झाड़ू छोड़ बने बाबू, गांव की सफाई व्यवस्था बदहाल

Devendra Pratap SinghDevendra Pratap SinghJan 14, 2025 11:45:32
Campirganj, Uttar Pradesh:

विकासखंड में तैनात सफाईकर्मियों की लापरवाही से गांव की गलियों में गंदगी का अंबार लगा है। वीडियो पंचायत की मेहरबानी से ज्यादातर सफाईकर्मियों ने झाड़ू छोड़कर बाबूगिरी शुरू कर दी है। गांवों की सफाई करने के बजाय सफाईकर्मी साहब के ऑफिस में काम कर रहे हैं और उनकी गाड़ियों की सफाई में जुटे हैं। इस स्थिति से गांव में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है। प्रशासन से इस पर सख्त कदम उठाने की मांग की जा रही है।

0
Report
Gorakhpur273158blurImage

Gorakhpur: भाकियू ने तहसीलदार को सौंपा 11 सूत्रीय मांग पत्र

Devendra Pratap SinghDevendra Pratap SinghJan 07, 2025 13:29:52
Campirganj, Uttar Pradesh:

कैंम्पियरगंज तहसील परिसर में 7 जनवरी मंगलवार को भाकियू जिला अध्यक्ष गोरखपुर आशीष कुमार अग्रहरी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें जमकर नारेबाजी की गई। किसान मजदूर अधिकार पत्र के 11 सूत्रीय ज्ञापन को तहसीलदार आशीष कुमार अग्रहरी को राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया। श्री अग्रहरी ने कहा कि मजदूर और किसान आज पूरे भारत में अपने मुद्दों को उजागर करने और निवारण की मांग के लिए विरोध कर रहे हैं। तहसीलदार महोदय के माध्यम से यह 11 सूत्रीय मांग ज्ञापन राष्ट्रपति महोदया को भेजा गया है और उम्मीद जताई गई है कि वे देश की इन दो प्रमुख उत्पादन शक्तियों के मुद्दों का समाधान करेंगे।

0
Report
Gorakhpur273158blurImage

Gorakhpur - चोरी की मोटरसाईकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Devendra Pratap SinghDevendra Pratap SinghJan 02, 2025 14:12:44
Campirganj, Uttar Pradesh:

चोरी की मोटरसाईकिल के साथ 1 नफर अभियुक्त गिरफ्तार .वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक कैम्पियरगंज के नेतृत्व में गौरव मिश्रा मय पुलिस टीम द्वारा थाना सहजनवां पर पंजीकृत अभियुक्त विपिन कुमार को चोरी की मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त  विपिन कुमार निवासी सूरस कलान टोला थाना क्षेत्र का है। 

0
Report
Gorakhpur273158blurImage

Gorakhpur - पीड़ित ने सिपाहियों पर लगाया गाली देने का आरोप

Devendra Pratap SinghDevendra Pratap SinghDec 31, 2024 10:13:21
Campirganj, Uttar Pradesh:

 गोरखपुर , कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक ने क्षेत्राधिकारी से मिल कर कैम्पियरगंज थाने पर तैनात दो सिपाहियों पर लगाया गाली गुप्ता देने का आरोप । प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवलहिया गांव के निवासी संतोष सहानी ने सीओ कैम्पियरगंज से मिल कर कैम्पियरगंज थाने पर तैनात दो सिपाही इन्दजीत यादव(सिपाही) व राजू यादव(सिपाही)पर गाली गुप्ता देने का आरोप लगाया है . और यह भी कहां की हमारे परिवार के ऊपर गांव के कुछ लोगों ने हमला किया था जिसका तहरीर हमारी भाभी के द्वारा दिया गया था। पर हमारा मुकदमा दर्ज नहीं हुआ और थाने पर लगातार हम लोग चक्कर लगाते रहे ।

0
Report
Gorakhpur273158blurImage

Gorakhpur - नगर पंचायत कैम्पियरगंज में महाकुंभ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया

Devendra Pratap SinghDevendra Pratap SinghDec 26, 2024 06:28:37
Campirganj, Uttar Pradesh:

गोरखपुर जिले के कैम्पियरगंज नगर में स्कूली बच्चों तथा व्यापार मंडल व व्यापारियों एवं त भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने महाकुंभ यात्रा में रथ का भव्य स्वागत किया।इस मौके पर स्कूली बच्चों ने फूल माला बैंड बाजा से किया स्वागत वहीं भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय पदाधिकारी ने नगर अगुवाई में लोगों ने महाकुंभ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया है।

0
Report
Gorakhpur273158blurImage

Campirganj - ग्राम सभा सरपतहा में विकास का पोल खोलता टूटे हुए नाली का टूटा हुआ ढक्कन

Devendra Pratap SinghDevendra Pratap SinghDec 17, 2024 12:55:55
Campirganj, Uttar Pradesh:

 ग्राम सभा सरपतहा में नवडीहवा टोला पर पशुपति चौरसिया के घर के बगल में गांव से पानी का नली गया है,जिसका ढक्कन कई महीनों से टूटा पड़ा है। वहां नाली के पानी का जमाव भी है। जिसमें कीड़े उत्पन्न हो गए हैं और दुर्गन्ध भी आता है। वहां कूड़ा भी इक्कठा हुआ है जिससे खतरनाक बीमारी होने का खतरा लोगो में बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि कोई जन प्रतिनिधि या कोई सफाई कर्मी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। अभी हाल ही में बने इस नाली में जमकर अधिकारियों द्वारा घोटाला हुआ है। 

0
Report
Gorakhpur273158blurImage

Gorakhpur- आभूषण व गारमेंट्स की दुकान में लगी आग

Devendra Pratap SinghDevendra Pratap SinghDec 16, 2024 06:14:30
Campirganj, Uttar Pradesh:

कैम्पियरगंज नगर पंचायत में आभूषण और गारमेंट्स की दुकान में आग लग गई। कुछ ही देर में एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुँच गए। मौके पर दमकल एक घंटे लेट से आई लेकिन फिर भी आग पर काबू पा लिया गया। 

0
Report
Gorakhpur273158blurImage

Gorakhpur -कैम्पियरगंज में पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन की हुई बैठक

Devendra Pratap SinghDevendra Pratap SinghDec 16, 2024 06:00:08
Campirganj, Uttar Pradesh:

कैंपियरगंज में पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन की बैठक संपन्न हुई है। इस बैठक में तहसील अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर एक मुखर होकर आवाज उठाने का काम हम सभी पत्रकारों को करना होगा नहीं तो एक-एक पत्रकार के ऊपर ऐसे ही मुकदमे होते चले जाएंगे और हम सब कुछ नहीं कर पाएंगे। इस संगठन को और भी तेजी से बढ़ाना होगा सभी पत्रकार साथियों से निवेदन करता हूं कि आप लोग और भी पत्रकारों को जोड़ने का काम करें। 

0
Report
Gorakhpur273158blurImage

Campirganj - विदेश भेजने के नाम पर 'दो लाख बीस हजार की ठगी' दो पर मुकदमा

Devendra Pratap SinghDevendra Pratap SinghDec 09, 2024 08:22:15
Campirganj, Uttar Pradesh:

कैम्पियरगंज नगर पंचायत के चौमुखा के उत्तरी रेलवे गेट के करमैनी रोड पर कार्यालय खोलकर जालसाजों ने विदेश भेजने के नाम पर महराजगंज जिले के दो लोगों से दो लाख बीस हजार रूपए ठग लिए.फर्जी वीजा मेडिकल टिकट देकर रूपये ले लिए थे। पीडितों की तहरीर पर पुलिस ने दो जालसाजों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Gorakhpur273158blurImage

गोरखपुरः सपा नेताओं ने 11 सूत्री मांग के लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

Devendra Pratap SinghDevendra Pratap SinghDec 05, 2024 13:56:04
Campirganj, Uttar Pradesh:

कैम्पियरगंज में सपा नेताओं ने 11 सूत्री मांग को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है जिसमें से सरकारी समितियों पर खाद की कमी और जो नदी पर पुल हैं। 

0
Report
Gorakhpur273158blurImage

गोरखपुरः एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने परमा पाटन देवी इंटर कालेज के शिक्षकों पर हमले करने का लगाया आरोप

Devendra Pratap SinghDevendra Pratap SinghDec 03, 2024 14:03:38
Campirganj, Uttar Pradesh:

परमा पाटन देवी इंटर कालेज मछलीगांव कैंपियरगंज के शिक्षकों पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने हमला करने का आरोप लगाया है. यह कालेज सरकार से सहायता प्राप्त विद्यालय है. विद्यालय में शिक्षकों के द्वारा स्काउट गाइड के नाम पर वसूली, टूटी, गाली देना और शिक्षकों के न पढ़ाये जाने के कारण विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रधानाचार्य से मिलने गए. गेट पर पहुंचते ही शिक्षक विवेक राव, आशीष गुप्ता, दुर्विजय शुक्ल और अपने अन्य शिक्षकों ने कार्यकर्ता लक्ष्मण निषाद, और अन्य कार्यकर्ताओं के ऊपर हमला कर दिया.

0
Report
Gorakhpur273158blurImage

गोरखपुरः कैम्पियरगंज में नाबालिग से छेड़खानी का मामला, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Devendra Pratap SinghDevendra Pratap SinghDec 01, 2024 10:45:16
Campirganj, Uttar Pradesh:

कैम्पियरगंज में एक नाबालिग किशोरी से छेड़खानी का मामला सामने आया है. आरोपी किशोरी का काफी दिनों से पीछा कर रहा था और चुपके से अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर रहा है. विरोध करने पर आरोपी उसे गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

1
Report
Gorakhpur273158blurImage

कैम्पियरगंज- बाइक गिरने पर दो युवकों को पीटा केस दर्ज

Devendra Pratap SinghDevendra Pratap SinghNov 29, 2024 06:01:44
Campirganj, Uttar Pradesh:

 कैम्पियरगंज के बानगांव चौराहे पर बाइक से जा रहे युवकों पर पैर लगने से खडी बाइक गिर गई आरोप है, कि स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को पकड लिया और बंधक बनाकर पीटा जिससे दोनों को गंभीर चोटें आई ,और कैम्पियरगंज पुलिस ने चिलुआताल थाना क्षेत्र के मीरपुर निवासी विकास सहानी की तहरीर पर हरिकेश यादव व दीपू यादव व दो अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया।

0
Report
Gorakhpur273158blurImage

गोरखपुरः कैम्पियरगंज रेंज के जंगलों में अवैध तरीके पेड़ कटवाने का आरोप, आम के तीन हर पेड़ काटे गए

Devendra Pratap SinghDevendra Pratap SinghNov 28, 2024 10:20:07
Campirganj, Uttar Pradesh:

कैम्पियरगंज रेंज के जंगल बिहुली चौकी के अन्तर्गत रावतगंज कुई कें जलकल विभाग के द्वारा काम किया जा रहा है। वहां पर आम के तीन हरे पेड़ अवैध तरीके से काटने का आरोप लगाया गया है। यह आरोप डिप्टी रेंजर चंद्रभूषण और वनरक्षक चंद्रदेव यादव के ऊपर लगाया जा रहा है कि ये लोग पैसा लेकर पेड़ कटावा रहे हैं।

0
Report
Gorakhpur273158blurImage

कैम्पियरगंज वन क्षेत्र में अवैध 'कटान'`

Devendra Pratap SinghDevendra Pratap SinghNov 27, 2024 11:02:58
Campirganj, Uttar Pradesh:

कैम्पियरगंज वन क्षेत्र के संदर वीट में अवैध कटान हर दिन हो रहा है।उस रेज के वन दरोगा और वन रक्षक की मिली भगत से हर रोज हो रहा है अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

0
Report
Gorakhpur273158blurImage

सड़क पर मिली नवजात शिशु ,पुलिस ने चाइल्ड केयर को सौंपा

Devendra Pratap SinghDevendra Pratap SinghNov 26, 2024 07:19:49
Campirganj, Uttar Pradesh:

जिला अस्पताल आईसीयू में चल रहा है बच्ची का इलाज । मंगलवार को तड़के सड़क पर लावारिस नवजात मिलने की सूचना पर पहुची पुलिस ने नवजात को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जिसके बाद चाइल्ड केयर यूनिट को बच्ची सौप दी गई है ,अब पुलिस नवजात शिशु के माता - पिता का पता कर रही है। 

1
Report
Gorakhpur273158blurImage

पति पर मारपीट का दर्ज कराया मुकदमा

Devendra Pratap SinghDevendra Pratap SinghNov 24, 2024 08:59:04
Campirganj, Uttar Pradesh:

कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के रामनगर केवटलिया गांव की प्रमिला देवी ने पति पर टागां से मारने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस को तहरीर देकर उन्होंने बताया कि रविवार सुबह 6 बजे पति जवाहिर शराब के नशे में मुझे गांव के बाहर ले जाकर टांगा से मारने जा रहा था इससे बाएं हाथ में गभीर चोट लगी है।मेरे शोर मचाने पर गांव के लोगों ने पहुंच पर बीच बचाव किया

1
Report
Gorakhpur273158blurImage

गोरखपुर -ज्वेलरी की तीन दुकान व मेडिकल स्टोर में चोरी

Devendra Pratap SinghDevendra Pratap SinghNov 24, 2024 06:46:11
Campirganj, Uttar Pradesh:

गोरखपुर जिलों के कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के मछलीगांव बाजार में ज्वेलरी की तीन दुकान व मेडिकल स्टोर से चोर चार लाख रुपये से अधिक का सामान उठा ले गए। बाजार में रहने वाले नंदकिशोर वर्मा दिनेश वर्मा और संतोष वर्मा जवेलरी की दुकान चलाते है।इनके बगल में ही कमलेश वर्मा का मेडिकल स्टोर है रात में चोर ज्वेलरी की दुकान से 50 हजार नकदी समेत पांच लाख रूपये कीमत के गहने उठा ले गए।

1
Report
Gorakhpur273158blurImage

जान लेने की नीयत से महिला के मुंह में जबरन डाला जहर, अस्पताल में भर्ती हुई महिला

Devendra Pratap SinghDevendra Pratap SinghNov 22, 2024 08:33:19
Campirganj, Uttar Pradesh:

 सुमन अग्रहरी पत्नी सुरेश अग्रहरी निवासी ग्राम शिवपुर करमहवा विशुनपुरवा थाना कैम्पियरगंज सुमन अग्रहरी अपने मायके गई थी। 20 नवम्बर बुधवार को दिन में करीब 2:30 बजे अपने घर शिवपुर करमहवा आयीं। अपने घर के कमरे में बिस्तर की साफ सफाई करने जा रही थी कि रंजिश बस रमेश, सरोज और दीपक ने सुमन के कमरे में घुसकर जान लेने की नीयत से मुंह में कपड़ा ठूंस कर बुरी तरह से मारने पीटने लगे। सुमन के चिखने चिल्लाने पर जहरीला पदार्थ जबरदस्ती मुंह में डालकर कुछ देरी तक पकड़ कर रखे।

0
Report