
Gorakhpur - किशोरी की मां ने गांव के युवक पर उनकी बेटी का अपहरण करने का लगाया आरोप
कैम्पियरगंज क्षेत्र में गांव के युवक पर किशोरी की माँ ने उनकी बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाया है, साथ ही पुलिस को तहरीर देकर बताया की जब वो गांव के यवक के घर पहुंची तो उन्हें गाली देकर भगा दिया गया, जसके बाद पुलिस ने किशोरी की माँ की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Gorakhpur - पति समेत चार पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव निवासी शाह मोहम्मद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मैंने बेटी की शादी तब्बजुल के साथ की थी. शादी के बाद दामाद दो लाख रुपये की मांग कर रहा है, ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देता है. पुलिस ने पति तब्बजुल फज्जुल तमजीत व हसीना के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Gorakhpur: कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में बच्चों के विवाद पर मारपीट, तीन लोग घायल
कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में बच्चों के झगड़े को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
Gorakhpur - विधवा की पिटाई करने वाले आरोपियों पर केस दर्ज
कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के सोनोरा खुर्द गांव के भुवही टोला निवासी अंजनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पति का निधन हो चुका है, गांव के मजनू मेरे घर आता जाता था . सुबह नौ बजे मेरे घर आया तो मोने घर आने से मना कर दिया, इस बात को लेकर मजनू उसका बेटा सचिन व पत्नी अनिता ने मिलकर गाली देते हुए पिटाई कर दी . किसी तरह भागकर जान बचाई पुलिस ने तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Campirganj: सफाईकर्मी झाड़ू छोड़ बने बाबू, गांव की सफाई व्यवस्था बदहाल
विकासखंड में तैनात सफाईकर्मियों की लापरवाही से गांव की गलियों में गंदगी का अंबार लगा है। वीडियो पंचायत की मेहरबानी से ज्यादातर सफाईकर्मियों ने झाड़ू छोड़कर बाबूगिरी शुरू कर दी है। गांवों की सफाई करने के बजाय सफाईकर्मी साहब के ऑफिस में काम कर रहे हैं और उनकी गाड़ियों की सफाई में जुटे हैं। इस स्थिति से गांव में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है। प्रशासन से इस पर सख्त कदम उठाने की मांग की जा रही है।