Gorakhpur - सेना के समर्थन में उतरे तहसील के वकीलों ने किया प्रदर्शन, गगनभेदी नारे लगाए
खजनी गोरखपुर तहसील के सभी वकीलों ने आज भारतीय सेना के समर्थन में नारे लगाते हुए सड़क पर उतर कर नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। इससे पूर्व तहसील बार एसोसिएशन की बैठक में अधिवक्ताओं ने आज न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। भारतीय सेना के समर्थन में हांथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर सड़क पर उतरे अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर और आसपास के इलाके में भ्रमण करते हुए गगनभेदी नारे लगाए। साथ ही उप जिलाधिकारी राजेश प्रताप सिंह को तिरंगा भेंट देकर भारतीय सेना के अदम्य,शौर्य, साहस और बलिदान के जज्बे को सलाम किया। पाकिस्तान और आतंकवाद के विरोध में नारे लगाते हुए सभी वकीलों ने आज हड़ताल पर रह कर न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया था।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|