Back
Gorakhpur: रोडवेज कर्मचारियों का धरना, निजीकरण रोकने की मांग
Gorakhpur, Uttar Pradesh
गोरखपुर के राप्तीनगर दूरदर्शन केंद्र के सामने स्थित रोडवेज क्षेत्रीय कार्यशाला में गुरुवार को कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में क्षेत्रीय कार्यशाला और टायर शॉप के कर्मचारियों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया। धरने में सभी कर्मचारियों ने राज्य सरकार और परिवहन निगम प्रबंधन से मांग की कि परिवहन निगम की संपत्तियों और कारोबार को निजी हाथों में सौंपने की योजनाओं को तुरंत रोका जाए।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
पैकेज स्टोरी
एंकर बेगूसराय के सुदूर गांव के रहने वाले राकेश कुमार जो कभी इंजीनियर बनने का सपना रखा था। लेकिन राकेश कुमार की जिंदगी में मोर ऐसा आया कि इंजीनियर बनने की जगह वह अब नागों की दुनिया में इतना रम गया है कि लोग उसे ‘नागराज’ रक्षक कहने लगे हैं। वही राकेश कुमार नागराज के रक्षक के नाम से पूरे गांव में वह फेमस हो चुके हैं। ITI पास राकेश के घर में 100 जिंदा सांप पकड़ कर रखे हुई है।जिनमें कोई विषधर नागहै। और कोई अजगर और कोबरा भी शामिल है। जब कभी बेगूसराय, खगड़िया या मुंगेर में कहीं सांप निकलता है, तो लोग डॉक्टर को नहीं, बल्कि राकेश को कॉल करते हैं। राकेश की कहानी इच्छाधारी नाग जैसा लग रहा है जो कभी लोग फिल्मों में देखा करते है। इस कहानी को सुनने के लिए लोग उसके गांव पहुंचते हैं जहां राकेश लोगों को खुद अपने जुबानी से बात बताते हैं। आपको बताते चले कि बेगूसराय जिले के डंडारी प्रखंड के महिपाटोल हरदिया गांव के रहने वाले राकेश कुमार को लोग ‘जहरीला नाग रक्षक’ या ‘राकेश भगत’ के नाम से काफी जानते हैं। इस दौरान राकेश कुमार ने बताया कि उनकी पढ़ाई ITI तक हुई है। और पढ़ाई के दौरान एक दिन उन्हें लगा कि कोई अदृश्य ताकत उनके साथ है। उनके चाचा की तबियत खराब थी। और इलाज के लिए लोग भगत के पास जाते थे। तो लोग कहते थे कि आपके घर में ही भगत हैं। धीरे-धीरे राकेश को एहसास हुआ कि वह खुद भगत हैं। यह कहानी थोड़ी अलग जरूरी लगती है। लेकिन राकेश के शब्दों पर विश्वास करने पर यह अधूरी हकीकत और आधी फसाना लगती है। लोगों का कहना है कि राकेश सांपों से बातें करते हैं। उन्हें छूते हैं. उनके साथ बिना किसी डर के खेलते हैं। गांव के बच्चों के लिए यह रोमांच से कम नहीं है। बुज़ुर्गों के लिए आस्था और बाकी लोगों के लिए एक रहस्य है। राकेश ने अपने गांव के कुछ साथियों को भी सांप पकड़ने और अपने सपेरा कार्यों में मदद करना सिखा दिया है। राकेश का दावा है कि वह 100 जहरीले सांपों को पाल रखे हैं। हालांकि इस बात की गांव वाले भी पुष्टि करते हैं। हालांकि उन्होंने कैमरे के सामने एक दर्जन सांपों के साथ प्रदर्शन किया। और कर्तव्य को दिखाया।।राकेश ने बताया कि सांप पकड़ते समय कई बार सांप काट भी लेते हैं, लेकिन देवी का आशीर्वाद है कि उन्हें कुछ नहीं होता है. बेगूसराय, खगड़िया और मुंगेर जिले में भी जब कहीं सांप दिखाई देता है, तो राकेश को बुलाया जाता है. वह न केवल सांपों को सुरक्षित पकड़ते हैं. बल्कि उन्हें जंगल में छोड़ भी देते हैं. इसके बाद भी वह खुद को सपेरा नहीं मानते हैं। राकेश का लक्ष्य सांपों को इंसानों से बचाना है। उन्होंने कहा कि लोग सांपों से जितना डरते हैं. सांप भी उतना ही लोगों से डरते हैं। कोई राकेश का गाना है कि अगर वन विभाग के द्वारा हम लोगों को मदद किया जाए तो हम और ज्यादा सांप पकड़ कर जंगलों में छोड़ने का काम करेंगे क्योंकि सांप भी एक जीव है लोग सांप को देखते हैं तो मरने के लिए उतारू हो जाते हैं लेकिन लोगों से मैं अपील करूंगा कि सांप को अगर देखे तो उसको मार नहीं और हम लोगों को जानकारी दें ताकि उसे सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ने का काम करेंगे। वही उसके साथ रह रहे हैं युवक भी बताते हैं कि पिछले कई सालों से राकेश सांप को पकड़ता है और सांप के साथ खेलता है इसलिए लोग उसको नाराज रक्षक गांव के लोग मानते हैं।
बाइट राकेश कुमार नागराज रक्षक
बाइट नीतीश कुमार दोस्त
बाइट बीरचंद कुमार दोस्त
बाइट अजीत कुमार दोस्त
बाइट रामसेवक कुमार ग्रामीण
बाइट पवन कुमार ग्रामीण
0
Share
Report
Gobindpura, Punjab:
Banur (ਕੁਲਦੀਪ ਸਿੰਘ)- Vice chairman of Punjab health system Corporation ਵਿੱਕੀ ਘਨੌਰ ਵੱਲੋਂ ਅੱਜ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਸ਼ਹਿਰਾਂ ਚ ਸਥਿਤ ਸਰਕਾਰੀ ਹਸਪਤਾਲਾਂ ਦਾ ਜਾਇਜ਼ਾ ਲਿਆ ਗਿਆ, ਜਿਸ ਦੌਰਾਨ ਉਹ ਡੇਰਾ ਬੱਸੀ ਦੇ ਸਿਵਲ ਹੋਸਪੀਟਲ ਵਿਖੇ ਪਹੁੰਚੇ। ਪੱਤਰਕਾਰਾਂ ਨਾਲ ਗੱਲਬਾਤ ਕਰਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਚੱਲ ਰਹੀ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਸਿਹਤ ਸੁਰੱਖਿਆ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਵੱਡੇ ਪੱਧਰ ਤੇ ਕੰਮ ਕਰ ਰਹੀ ਹੈ। ਤੰਦਰੁਸਤ ਪੰਜਾਬ ਬਣਾਉਣ ਲਈ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਸਰਕਾਰੀ ਹਸਪਤਾਲਾਂ ਚ ਸਿਹਤ ਸਹੂਲਤਾਂ ਦਾ ਢਾਂਚਾ ਮੌਜੂਦ ਕੀਤਾ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਇਸ ਵੇਲੇ ਐਸਐਮਓ ਡਾਕਟਰ ਧਰਮਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਵੀ ਮੌਜੂਦ ਸਨ।
0
Share
Report
Chakia, Uttar Pradesh:
शहाबगंज विकास खण्ड के अन्तर्गत आने वाले लटांव में मनरेगा मजदूरी ना मिलने से खफा हुए मजदूरों द्वारा आज ब्लॉक परिसर शहाबगंज पहुंच कर धरना दिया गया साथ ही मनरेगा के तहत कराये गये मजदूरी कि भुगतान कराने कि मांग मनरेगा मजदूरों द्वारा किया गया। मनरेगा मजदूरों ने कहा कि मनरेगा में मजदूरी ना मिलने से उन्हें काफ़ी परेशानी हो रही है।
0
Share
Report
Shamli, Uttar Pradesh:
श्रवण पंडित
शामली
स्लग ... सर्राफा व्यापारियों को लाखों का धोखा
..... शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी के रहने वाले करीब एक दर्जन सर्राफा व्यापारियों से तीन सगे भाई ढलाई के नाम पर कई किलो चांदी लेकर रफू चक्कर हो गए हैं।घटना के मामले में पीड़ित व्यापारियों ने कोतवाली में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।हालांकि पुलिस सभी मामले की जांच कर रही है।पीड़ित। कार्यवाही हेतु कल से थाने के चक्कर लगा रहे हैं।
..... आपको बता दे कि मामला शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी का है।जहां पर शामली सिटी के करीब अलग-अलग मार्केट से सर्राफा व्यापारी के लिए काम करने वाले तीन सगे भाई अरविंद ,रवि ओर प्रवीण पुत्र राजपाल निवासी टप राणा चांदी को ढलाई के लिये काम करते थे।जिन्होंने लगभग पिछले एक हफ्ते से सर्राफा व्यापारियों की करीब 25 किलो चांदी इकट्ठा की और बीते रविवार को लेकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद जो में सर्राफा व्यापारियों में हड़कंप मच गया तुम वहीं इकट्ठा होकर देर रात सराफा व्यापारिक कोतवाली पहुंचे और थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग करने लगे ।घटना के संबंध में जहां सर्राफा व्यापारियों ने बताया कि व्यापारियों में राजेश कुमार वर्मा...की.3500 ग्राम
अमरीश वर्मा..की...3200ग्राम
संजय वर्मा बलवा. की...2300 ग्राम
मोंटी वर्मा..की..2000 ग्राम
निःशु वर्मा....ली. 1600 ग्राम
अनुज वर्मा....की..2100 ग्राम
रवि वर्मा..की..1900 ग्राम
विशाल वर्मा.की .2500 ग्राम
सुभम वर्मा.की....2500 ग्राम ओर
सुभम मुज़फ्फर नगर....3000 ग्राम आदि लोगो की करीब 25 किलो चांदी लेकर आरोपी तीनो भाई पर फरार हुए है। वहीं व्यापारियों का कहना है कि सब चीज करीब 18-20 साल से विश्वास पर चल रही थी लेकिन तीनों आरोपी भाइयों ने फ्री प्लान करते हुए सर्राफा व्यापारियों से चांदी इकठ्ठा की और
देर रात फरार हो गए ।घटना के मामले में पुलिस को तहरीर दी है। लेकिन पुलिस ने कोई खास कार्रवाई नहीं की।
बाइट ...अनुज वर्मा पीड़ित व्यापारी
बाइट ...विशाल पीड़ित सर्राफा व्यापारी
..... उधर इस मामले में सीओ सिटी अमरदीप मौर्य का कहना है कि उक्त मामले में पीड़ितों की तहरीर पर जांच पड़ताल करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है जल्दी मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी
बाइट ....अमर दीप मोर्या सीओ सिटी शामली
....
0
Share
Report
Gurugram, Haryana:
गुरुग्राम-
कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह कर रहे बैठक
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जीएमडीए के अधिकारियों के साथ राव नरबीर सिंह कर रहे है बैठक
जीएमडीए के विकास कार्यो की राव नरबीर सिंह कर रहे समीक्षा
जलभराव को लेकर भी अधिकारियों को देंगे दिशा निर्देश
इसके बाद बिजली विभाग और प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों के साथ होगी बैठक
बिजली विभाग और प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को भी देंगे दिशा निर्देश
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
सीकर बाइक चोरी के मामले में पुलिस को मिली सफलता
एक आरोपी मुबारिक लीलगर को किया गिरफ्तार
चोरी हुई बाइक की बरामद
27 जून का ह मामला
चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई थी कैद
एंकर
सीकर शहर के स्टेशन रोड स्थित एक जिम करने गए युवक की बाइक चोरी के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है 27 जून को अंकित खेतान ने शहर के कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई ओर रिपोर्ट में बताया कि वह शहर के स्टेशन रोड स्थित एक जिम में जाता है रोज की तरह अंकित बाइक को गली में खड़ी कर जिम करने के लिए चला गया इसके बाद सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए दो आरोपी बाइक को चोरी करते हुए दिखाई दिए वह चोरी की वारदात का पता चला शहर कोतवाल सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि 27 जून को अंकित खेतान नाम
का व्यक्ति है जो वीके जैन हॉस्पिटल की गली स्थित जिम में गया था जब वह ऊपर जिम में था तब नीचे दो चोरों ने उसकी बाइक चोरी कर ली व सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर चोरी करते समय दो आरोपी नजर आ रहे हैं इसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमारी स्पेशल टीम ने मुखबिर के माध्यम से पहचान करी जिसमें एक आरोपी मुबारक लीलगर जिसके पास से हमने बाइक बरामद की है व दूसरा आरोपी फरार है पिछले 10 दिन में हमने तीन चोरी की वारदातों का खुलासा किया है जिसमें हमने चोरी किया हुआ सामान भी बरामद किया है वह आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है वह आरोपी मुबारक के खिलाफ पहले भी एक मुकदमा दर्ज है वह और भी थानों में व इसका रिकॉर्ड देखा जा रहा है कि यह पहले भी कहीं डिटेन किया गया है या नहीं वह आरोपी पूर्णता है नशे के आदी है वह नशे की पूर्ति करने के लिए ही यह ऐसी चोरियां करते हैं
बाइट सुनील कुमार जांगिड़ थानाधिकारी कोतवाली
0
Share
Report
Bhagalpur, Bihar:
Bhagalpur breaking - भागलपुर के कैम्प जेल में बंद राजद विधायक रीतलाल यादव को रात में तबियत बिगड़ने बाद जेएलएनएमसीएच में कराया गया था भर्ती, अभी अस्पताल में रीतलाल यादव का अल्ट्रासाउंड और एक्सरे हुआ, कड़ी सुरक्षा के बीच कैदी वार्ड से रेडियोलॉजी विभाग लाया गया कल दी जाएगी रिपोर्ट, कल शाम में बीपी लो और शुगर लेवल डाउन होने से तबियत बिगड़ने की बात आई सामने
0
Share
Report
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-आसपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-आसपुर
हेडलाइन- आजादी के 77 साल बाद भी नहीं बनी पक्की सड़क, ग्रामीणों ने की पक्की सडक की मांग
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के आसपुर उपखंड क्षेत्र की कांठड़ी ग्राम पंचायत में बीज भंडार से पिपलान मंदिर तक आजादी के 77 साल बाद भी पक्की सड़क नहीं बनी है | पक्की सडक नहीं होने से ग्रामीणों को बड़ी ही परेशानी का सामना करना पड़ता है | ग्रामीणों ने शासन से लेकर प्रशासन तक पक्की सड़क की मांग की लेकिन समस्या का समाधान आज तक नहीं हुआ है |
बॉडी- डूंगरपुर जिले की कांठड़ी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि कांठड़ी मुख्य सड़क से वखोतिया फला, नाडा फला, उपला नाड़ा और आकेला फला को जोड़ने वाली सड़क की हालत खराब है | करीब ढाई किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों को परेशानी होती है। बरसात में सड़क पर घुटनों तक पानी भर जाता है। इन बस्तियों में करीब 600 की आबादी है। फिर भी अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव के समय सरपंच, प्रधान, विधायक और सांसद वोट मांगने आते हैं। झूठे वादे कर चले जाते हैं। लेकिन ये वायदे झूठे साबित हो रहे है आज तक ये सड़क पक्की नहीं बनी है | जिसके चलते ग्रामीणों को बड़ी ही परेशानी का सामना करना पड़ता है | इधर इस मामले में पंचायत के सरपंच से बात की गई तो सरपंच सुखलाल मीणा ने बताया कि कई बार पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को समस्या बताई गई। लेकिन किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हो रही है | उन्होंने कहा एक बार फिर से प्रशासन को समस्या से अवगत करवाया जाएगा |
बाईट-1 होजा भाई स्थानीय ग्रामीण
बाईट-2 सुखलाल मीणा सरपंच काठडी
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में ब्लैकमेलिंग से तंग आ कर नाबालिग लड़की ने किया सुसाइड, आक्रोशित लोगो ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप,सड़क जाम कर किया हंगामा
Anchor - मुजफ्फरपुर के पारु थाना क्षेत्र में एक नौवीं की छात्रा ने फंदे से लटककर जान देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गाँव का ही एक युवक अश्लील वीडियो के बहाने उसे ब्लैकमेल कर रहा था, जिससे वो परेशान थी, इसको लेकर थाने में भी गई, थाने से आने के बाद उसने घर में फंदे से लटककर जान दे दी, वहीं नाबालिग लड़की के सुसाइड के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और पुलिस पर केस न लेने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया, हालांकि पुलिस ने बताया कि मामले में केस दर्ज हो गया है.
मृतका छात्रा की माँ ने बताया कि मेरी बेटी को गाँव के ही युवक राजीव ब्लैकमेल करता था, जिसको लेकर बेटी तनाव में थी. कल थाना पर भी आवेदन देने गये तब बड़ा बाबू नहीं थे, हालांकि आवेदन ले लिया गया. वहीं शाम में फिर जाना था,लेकिन उससे पहले बेटी ने फंदे से लटककर जान दे दी.
घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गये और आग जलाकर रोड भी जाम कर दिया, स्थानीय लोगो ने पुलिपर गंभीर आरोप लगाया कि पुलिस ने उसका केस दर्ज नहीं किया, हालांकि थानाध्यक्ष ने केस दर्ज होने की बात कही है, फिलहाल अब पुलिस मामले की जाँच में जुटी है. हंगामे के बाद मौके पर खुद सरैया SDPO कुमार चंदन पहुंचे और मामले की जाँच की.
बाइट - मृतका की माँ ( चेहरा ब्लर कर दिया जाए)
ध्यानार्थ सर पुलिस बाइट के लिए दोपहर बाद आने के लिए बोला गया है
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
Lucknow, Uttar Pradesh:
Anchor: विवाहिता का कमरे में फंदे से लटकता मिला शव, इलाके में मचा हड़कंप। सोनभद्र जनपद के जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोठानी गांव में एक विवाहिता का घर में बड़ेर के सहारे दुपट्टे से लटकता शव पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में उतारा गया। घटना के वक्त विवाहिता अपने पिता के घर पर पति के साथ थी। घर के अन्य सदस्य चिकित्सीय कारणों से अस्पताल राबर्ट्सगंज गए थे। घटना से पहले पति और पत्नी के बीच विवाद की बात भी आई सामने। मृतक विवाहिता के पिता ने पति समेत सास और नंनद पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए बताया कि घटना के वक्त दामाद और बेटी घर पर थे केवल ऐसे में यह घटना या तो दामाद ने हत्या कर के की हो या फिर इसके प्रताड़ना से मेरी बेटी ने ऐसा किया जिसे लेकर तहरीर के माध्यम से मृतक विवाहिता के पिता ने न्याय की गुहार भी लगाई है।
वहीं घटना के संबंध में जानकारी पाकर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
Vo: जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा गोठानी में एक 25 वर्षीय विवाहिता का घर में शव मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं तहरीर के आधार पर मामले में मिली जानकारी अनुसार पिता ने आरोप लगाया कि मेरी पुत्री नेहा 25 वर्ष की सादी गत वर्ष सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से अयोध्या से हुई थी। जिसके बाद बेटी व दामाद में आए दिन मारपीट होती रहती थी जिसकी वजह से बेटी नेहा अपने पिता के घर पर ही रहती थी इस दौरान दामाद अयोध्या भी आ जाकर रहता था। 29 जून से हम अपने बेटे को इलाज कराने के लिए राबर्ट्सगंज लेकर आए थे तो वहीं आज मोबाइल पर सूचना मिली जिसके बाद हम पति - पत्नी दोनों लोग शीघ्र घर गोठानी आए जहां देखा कि घर के अंदर बडेर में हमारी बेटी फंदे के सहारे लटकी हुई है। जिसके शव को पुलिस की मौजूदगी में नीचे उतारा गया। घटना को देखने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया तो मामले में मृतक विवाहिता के पिता ने बताया कि दामाद अयोध्या, मां रजवंती व उसकी बहन बच्ची ग्राम बहेराडाड़ थाना जुगैल के द्वारा बार - बार प्रताड़ित किए जाने की वजह से मेरी बेटी नेहा ने आत्महत्या की है या फिर उसके पति अयोध्या ने ही हत्या कर दी है। जिसके बाद नेहा के पिता से मिली तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है। वहीं मृतक विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस लोढ़ी भेजा गया।
0
Share
Report