
गोरखपुरः वेंडिंग जोन की मरम्मत और मूलभूत सुविधा दिए जाने के संबंध में नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
वेंडिंग जोन के पास चकबंदी कार्यालय के बगल में पथ विक्रेता प्रतिदिन शहर वासियों को उचित मूल्य पर ताजी और हरी सब्जियां उपलब्ध कराते हैं। वेल्डिंग जोन में कूड़ा दान उपलब्ध नहीं है प्रत्येक वेंडर का निर्धारित स्थान चिन्हित नहीं किया गया। पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध नहीं होने के कारण खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुगमता के साथ वेंडिंग जोन शहर की नागरिकों का सेवा निर्बाध रूप से कर सके। इस मामले को लेकर उन्होंने ज्ञापन सौपा।
Gorakhpur - झूसी और प्रयागराज रामबाग पर होगा ट्रेनों का ठहराव
प्रयागराज में महाकुम्भ मेले के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये 01 मार्च, 2025 तक झूसी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों की ओर आने एवं जाने वाली सभी ट्रेनों (वंदे भारत एक्सप्रेस को छोड़कर) का ठहराव झूसी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर होगा . यह जानकारी मुख़्य जनसम्पर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे पंकज कुमार सिंह ने दी है।
Gorakhpur: अवैध हुक्का बार पर पुलिस की नजर, कार्रवाई जारी
गोरखपुर में अवैध हुक्का बार के मामले सामने आने के बाद पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। हाल ही में शाहपुर क्षेत्र में एक हुक्का बार पर कार्रवाई की गई। SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि जांच के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगे भी अगर अवैध हुक्का बार पकड़े जाते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई होगी।
Gorakhpur: पटरी व्यवसायियों ने वेंडर जोन के निजीकरण का किया विरोध
गोरखपुर में पटरी व्यवसायियों ने कमिश्नरी कार्यालय पर पहुंचकर वेंडर जोन के निजीकरण का विरोध किया। उनका कहना है कि यह सरकार नहीं, बल्कि नगर आयुक्त द्वारा किया जा रहा निजीकरण है। व्यवसायियों के मुताबिक, नगर निगम वेंडर जोन को निजी हाथों में सौंपकर उन्हें फिर से वही जगह किराए पर देगा, जिससे भारी मुनाफा कमाया जाएगा। इस फैसले के खिलाफ पटरी व्यवसायियों ने नारेबाजी और ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया।
Gorakhpur: प्रयागराज पहुंचे अखिलेश यादव पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कसा तंज
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रयागराज पहुंचकर संगम में स्नान किया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने गोरखपुर प्रेस क्लब में कहा कि लगता है कि अखिलेश यादव ने अपना सलाहकार बदल लिया है। उन्होंने कहा कि पहले वह सकुनी मामा की सलाह पर चलते थे, लेकिन अब कुछ और कर रहे हैं।
गोरखपुर में 26 जनवरी से लागू होगी "नो हेलमेट, नो पेट्रोल" स्कीम
जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हेलमेट अनिवार्य किया गया है। गोरखपुर जनपद में 26 जनवरी से "नो हेलमेट, नो पेट्रोल" स्कीम लागू की जाएगी। इस स्कीम का उद्देश्य लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित करना और सड़क सुरक्षा बढ़ाना है। इसके प्रचार-प्रसार की तैयारी पूरी हो चुकी है और इसे प्रभावी बनाने के लिए आज से जागरूकता अभियान शुरू कर दिया गया है।
गोरखपुरः मकान नहीं बनने दे रहे पट्टीदार
बांसगांव के मनीष कुमार सिंह ने आज गोरखपुर प्रेस क्लब पर प्रेस वार्ता कर कहा कि उनके परिवार के अरुण सिंह, रणविजय सिंह और रणधीर सिंह सहित कई अन्य लोग मेरे जमीन पर मकान बने नहीं दे रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से उसको आवास भी मिला हुआ है। इसको लेकर मैंने एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों तक शिकायत किया, लेकिन को कार्रवाई नहीं हुई।
गोरखपुरः आईआईआरएफ 2025 की लिस्ट में डीडीयू विश्वविद्यालय के बीबीए, बीसीए और पत्रकारिता को मिला स्थान
दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर को इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (आईआईआरएफ) 2025 की श्रेणी में बीबीए, बीसीए और पत्रकारिता को स्थान मिला है। ऑल इंडिया रैकिंग में बीबीए को 133, बीसीए को 22 और पत्रकारिता को 43वां स्थान मिला है। गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रदेश का एकमात्र राज्य विश्वविद्यालय है जिसे इन तीन श्रेणियों में स्थान मिला है। बीसीए श्रेणी में भारत में 22 वां और प्रदेश में पहला स्थान मिला है। बीबीए में भारत में 133वां और उत्तर प्रदेश में सरकारी संस्थानों में तीसरा स्थान हासिल किया।
गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासन ने की पुख्ता व्यवस्था
गोरखनाथ मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी खिचड़ी चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और दर्शन की चाक-चौबंद व्यवस्था की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे खिचड़ी चढ़ाकर परंपरा की शुरुआत की। इसके बाद श्रद्धालुओं ने खिचड़ी चढ़ानी शुरू की। मेले में आए श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
Gorakhpur: होम्योपैथिक दातों के सम्मेलन में मंत्री संजय निषाद का बयान
गोरखपुर के शास्त्री चौक स्थित जनरलिस्ट प्रेस क्लब में होम्योपैथिक दातों का सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। मंत्री ने डॉक्टरों का हौसला बढ़ाते हुए मीडिया से बात करते हुए कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी में विभीषण नहीं होते, तो पार्टी 43 सीटें नहीं हारती। उन्होंने कहा कि इन विभीषणों ने निषाद सम्मेलन कर निषादों से कहा कि "आरक्षण नहीं तो वोट नहीं," जिसके परिणामस्वरूप भारतीय जनता पार्टी को 43 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा।
Gorakhpur - संजय निषाद बोले बीजेपी में कुछ विभीषण नहीं होते तो 43 सीट नहीं हारते
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद के नेतृत्व में आरक्षण की मांग को लेकर समाज के लोगों को जागृत करने को लेकर विभिन्न जिलों से होते हुए ‘संवैधानिक अधिकार यात्रा’ गोरखपुर शहर पहुंची. यहां पर निषाद समाज के लोगों को आरक्षण की मांग के लिए जागने की अपील करते हुए, कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने भाजपा के अंदरूनी खेमे बैठकर पार्टी की छवि को खराब करने वाले नेताओं पर जमकर निशाना साधा।
Gorakhpur - बर्खास्तगी को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ संयुक्त मोर्चा ने किया प्रेस वार्ता
आज निलंबन एवं बर्खास्तगी को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि द्वारा गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब प्रेस वार्ता किया गया उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अगस्त 2023 में भंग होने के पश्चात प्रदेश भर चल रहे सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों के निलम्बन एवं बर्खास्तगी से सम्पूर्ण 'शैक्षक समाज आतंकित, एवं चिंतित है।
गोरखपुरः ठंड के साथ बढ़ती गलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को किया सतर्क, खानपान पर दें ध्यान बीमार
ठंड के साथ बढ़ती हुई गलन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बीमारों, बुजुर्गों, बच्चों, नवजात शिशुओं, गर्भवती, ह्रदय रोगी, सांस के रोगी, टीबी रोगी, मधुमेह रोगी और ब्लड प्रेशर रोगी जैसे उच्च जोखिम समूह का इस मौसम में विशेष ध्यान रखने को कहा है। एक वीडियो के माध्यम से सीएमओ ने बीपी, शुगर और टीबी के मरीजों को खानपान का विशेष ध्यान रखने और नियमित दवा सेवन करने के लिए कहा है।
Gorakhpur - मुख्यमंत्री ने नए साल पर 1533 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का दिया सौगात
Gorakhpur- पुरानी बातों को भूलकर जीवन की नई शुरुआत, आज मंदिर में दर्शन कर लोग कर रहे हैं शुरुआत
पुरानी बातों को भूलकर जीवन की नई शुरुआत आज मंदिर में दर्शन करने के साथ लोग कर रहे हैं शुरू।नए साल का आगाज हो गया है ऐसे में लोगों की सोच बदलने के साथ-साथ लोग अब मंदिरो की तरफ रुख कर रहे है और ऐसे में देश, प्रदेश या फिर गोरखपुर का जनपद हो सभी जगह पर सुबह से मंदिरों में भक्तों की कतार देखने को मिल रही है। सभी श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचकर साल के पहले दिन की शुरूआत भगवान के दर्शन के साथ करना चाहते हैं और यही वजह है की गोरखनाथ मंदिर सहित तमाम मंदिरों में भीड़ देखने को मिल रही है।
Gorakhpur - महिलाओं ने प्रेस वार्ता के माध्यम से लगाई न्याय की गुहार
गोरखपुर बांसगांव थाना क्षेत्र की एक गांव की दो महिला मंगलवार की दोपहर 12:00 बजे गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब सभागार पहुंचकर किया प्रेस वार्ता . प्रेस वार्ता के दौरान महिलाओं ने बताया कि 28 दिसंबर को मेरे गांव के एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के कारण घर के पुरुष उसके दाह संस्कार में गोला गए थे . उसी दिन शाम को जब हम लोग बाहर जा रहे थे, तो मेरे देवरानी के साथ मेरे ही गांव के श्याम नारायण मिश्रा जबरदस्ती करते हुए अपनी गाड़ी में खींचकर अश्लील हरकत कर रहा था।
गोरखपुरः नव वर्ष के उपलक्ष्य पर पुलिस सतर्क, सीसीटीवी कैमरे से करेगी निगरानी
31 दिसंबर को गोरखपुर पुलिस नव वर्ष क पूर्व संध्या के उपलक्ष्य में पूरी तरह से सतर्क रहेगी। एसपी सिटी अभिनव कुमार त्यागी ने बताया कि नव वर्ष के उत्सव को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंध रहेगी। सीसीटीवी कैमरे के साथ निगरानी रखी जाएगी, ताकि कहीं भी कोई गड़बड़ी ना हो पाए। यातायात पुलिस को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है। जाम की स्थिति ना बन पाए, इसके लिए गाड़ियों को पार्किंग में खड़ा करने का निर्देश दिया गया है।
गोरखरपुरः अमित शाह के समर्थन में उतरे रवि किशन, कहा- भाजपा बाबा साहब का अपमान नहीं कर सकती
बाबा साहेब पर अमित शाह के दिए गए बयान के बाद विपक्षी राजनीतिक पार्टियां उनको कटघरे में खड़ी कर रही हैं। पिछले दिनों संसद में धक्का-मुक्की भी हुई। विपक्षी पार्टियां लगातार अमित शाह से इस्तीफे की मांग कर रही हैं। इन सब बातों को लेकर आज गोरखपुर में सांसद रवि किशन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश की सबसे बड़ी पंचायत का मजाक उड़ाया है। भारतीय जनता पार्टी कभी भी बाबा साहब का अपमान नहीं कर सकती। पीएम मोदी उन्हीं के कदमों पर चलते हुए गरीबों के कई योजनाएं लाए।
Gorakhpur - प्रेस वार्ता जल निगम और गोरखपुर विकास प्राधिकरण पर लगाए गए गंभीर आरोप
करताल के किनारे आर.के.बीके में सहारा शहर देवरिया बाईपास तक जो बंधा रामगढ़ ताल की जमीन में बनाना था ,उसमें बड़ा घोटाला करते हुए जल निगम और विकास प्राधिकरण ने पूरा बांदा महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर 1 और रामगढ़ ताल के काश्तकारों की जमीन में बना दिया। आज इसी को लेकर वहां के स्थानीय लोगों ने प्रेस वार्ता किया और बताया कि कैसे हुआ घोटाला ।
Gorakhpur - सांसद रवि किशन ने बच्चों से किया स्वास्थ्य संवाद
राष्ट्रीय टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर उपचारथीन बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए चरगामा में हुए बाल स्वास्थ्य मेला में मनोरंजन कार्यक्रमों के बीच बच्चों से मिलने पहुंचे गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन,उन्होंने मेले में आए बच्चों के साथ स्वास्थ्य संवाद किया और उन्हें सेहतमंद बनी रहने की टिप्स दी। राष्ट्रीय टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर उन्होंने टीवी उपचार में बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
गोरखपुरः CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में लगाया जनता दर्शन, डेढ़ सौ से ऊपर फरियादियों की सुनी समस्याएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखनाथ मंदिर में सुबह जनता दरबार में डेढ़ सौ से ऊपर फरियादियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारी-बारी से सबके पास पहुंचे और समस्याएं से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इनकी समस्या का तुरंत समाधान किया जाए।
गोरखपुरः गृहमंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ गोरखपुर में सपा नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
आज समाजवादी पार्टी के महानगर और जिला इकाई के नेता दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के पंत पार्क के सामने गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और सपा नेताओं के बीच नोकझोंक भी हुई। सपा नेताओं ने मांग की कि गृह मंत्री इस्तीफा दें। प्रदर्शन की सूचना पुलिस को पहले से थी। इसलिए सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गए थे।
गोरखपुरः आरटीओ और यातायात विभाग ने नाबालिग ई-रिक्शा चालकों पर की कार्रवाई
जिलाधिकारी गोरखपुर के निर्देश पर आरटीओ और यातायात विभाग ने नाबालिग ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के तहत आरटीओ ने नाबालिग ई-रिक्शा चालकों के पास लाइसेंस ना होने के कारण करीब 40 से ज्यादा ई-रिक्शा पर कार्रवाई की। इन ई-रिक्शों को पुलिस लाइन में खड़ा कर दिया गया।
Gorakhpur -20 अस्थाई चौकियां बनाकर कुंभ मेले में जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा करेगा जीआरपी
कुंभ मेले को लेकर गोरखपुर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है,अगर हम बात करें सुरक्षा व्यवस्था की तो जीआरपी इसको लेकर बहुत सजग नजर आ रहा है। मीडिया से बात करते हुए एसपी जीआरपी संदीप कुमार मीना ने बताया कि यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो उसको लेकर अभी हमारे पास तत्काल आठ चौकिया और 11 थाने हैं 20 चौकिया को अस्थाई रूप से बनाया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी,अतिरिक्त ट्रेनों के चलाए जाने पर सुरक्षा और चक चौबन की जाएगी,इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है।
Gorakhpur: रोडवेज कर्मचारियों का धरना, निजीकरण रोकने की मांग
गोरखपुर के राप्तीनगर दूरदर्शन केंद्र के सामने स्थित रोडवेज क्षेत्रीय कार्यशाला में गुरुवार को कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में क्षेत्रीय कार्यशाला और टायर शॉप के कर्मचारियों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया। धरने में सभी कर्मचारियों ने राज्य सरकार और परिवहन निगम प्रबंधन से मांग की कि परिवहन निगम की संपत्तियों और कारोबार को निजी हाथों में सौंपने की योजनाओं को तुरंत रोका जाए।