
गोरखपुरः वेंडिंग जोन की मरम्मत और मूलभूत सुविधा दिए जाने के संबंध में नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
वेंडिंग जोन के पास चकबंदी कार्यालय के बगल में पथ विक्रेता प्रतिदिन शहर वासियों को उचित मूल्य पर ताजी और हरी सब्जियां उपलब्ध कराते हैं। वेल्डिंग जोन में कूड़ा दान उपलब्ध नहीं है प्रत्येक वेंडर का निर्धारित स्थान चिन्हित नहीं किया गया। पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध नहीं होने के कारण खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुगमता के साथ वेंडिंग जोन शहर की नागरिकों का सेवा निर्बाध रूप से कर सके। इस मामले को लेकर उन्होंने ज्ञापन सौपा।
Gorakhpur - झूसी और प्रयागराज रामबाग पर होगा ट्रेनों का ठहराव
प्रयागराज में महाकुम्भ मेले के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये 01 मार्च, 2025 तक झूसी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों की ओर आने एवं जाने वाली सभी ट्रेनों (वंदे भारत एक्सप्रेस को छोड़कर) का ठहराव झूसी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर होगा . यह जानकारी मुख़्य जनसम्पर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे पंकज कुमार सिंह ने दी है।
Gorakhpur: अवैध हुक्का बार पर पुलिस की नजर, कार्रवाई जारी
गोरखपुर में अवैध हुक्का बार के मामले सामने आने के बाद पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। हाल ही में शाहपुर क्षेत्र में एक हुक्का बार पर कार्रवाई की गई। SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि जांच के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगे भी अगर अवैध हुक्का बार पकड़े जाते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई होगी।
Gorakhpur: पटरी व्यवसायियों ने वेंडर जोन के निजीकरण का किया विरोध
गोरखपुर में पटरी व्यवसायियों ने कमिश्नरी कार्यालय पर पहुंचकर वेंडर जोन के निजीकरण का विरोध किया। उनका कहना है कि यह सरकार नहीं, बल्कि नगर आयुक्त द्वारा किया जा रहा निजीकरण है। व्यवसायियों के मुताबिक, नगर निगम वेंडर जोन को निजी हाथों में सौंपकर उन्हें फिर से वही जगह किराए पर देगा, जिससे भारी मुनाफा कमाया जाएगा। इस फैसले के खिलाफ पटरी व्यवसायियों ने नारेबाजी और ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया।
Gorakhpur: प्रयागराज पहुंचे अखिलेश यादव पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कसा तंज
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रयागराज पहुंचकर संगम में स्नान किया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने गोरखपुर प्रेस क्लब में कहा कि लगता है कि अखिलेश यादव ने अपना सलाहकार बदल लिया है। उन्होंने कहा कि पहले वह सकुनी मामा की सलाह पर चलते थे, लेकिन अब कुछ और कर रहे हैं।