गोरखपुरः नव वर्ष के उपलक्ष्य पर पुलिस सतर्क, सीसीटीवी कैमरे से करेगी निगरानी
31 दिसंबर को गोरखपुर पुलिस नव वर्ष क पूर्व संध्या के उपलक्ष्य में पूरी तरह से सतर्क रहेगी। एसपी सिटी अभिनव कुमार त्यागी ने बताया कि नव वर्ष के उत्सव को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंध रहेगी। सीसीटीवी कैमरे के साथ निगरानी रखी जाएगी, ताकि कहीं भी कोई गड़बड़ी ना हो पाए। यातायात पुलिस को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है। जाम की स्थिति ना बन पाए, इसके लिए गाड़ियों को पार्किंग में खड़ा करने का निर्देश दिया गया है।
गोरखरपुरः अमित शाह के समर्थन में उतरे रवि किशन, कहा- भाजपा बाबा साहब का अपमान नहीं कर सकती
बाबा साहेब पर अमित शाह के दिए गए बयान के बाद विपक्षी राजनीतिक पार्टियां उनको कटघरे में खड़ी कर रही हैं। पिछले दिनों संसद में धक्का-मुक्की भी हुई। विपक्षी पार्टियां लगातार अमित शाह से इस्तीफे की मांग कर रही हैं। इन सब बातों को लेकर आज गोरखपुर में सांसद रवि किशन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश की सबसे बड़ी पंचायत का मजाक उड़ाया है। भारतीय जनता पार्टी कभी भी बाबा साहब का अपमान नहीं कर सकती। पीएम मोदी उन्हीं के कदमों पर चलते हुए गरीबों के कई योजनाएं लाए।
Gorakhpur - प्रेस वार्ता जल निगम और गोरखपुर विकास प्राधिकरण पर लगाए गए गंभीर आरोप
करताल के किनारे आर.के.बीके में सहारा शहर देवरिया बाईपास तक जो बंधा रामगढ़ ताल की जमीन में बनाना था ,उसमें बड़ा घोटाला करते हुए जल निगम और विकास प्राधिकरण ने पूरा बांदा महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर 1 और रामगढ़ ताल के काश्तकारों की जमीन में बना दिया। आज इसी को लेकर वहां के स्थानीय लोगों ने प्रेस वार्ता किया और बताया कि कैसे हुआ घोटाला ।
Gorakhpur - सांसद रवि किशन ने बच्चों से किया स्वास्थ्य संवाद
राष्ट्रीय टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर उपचारथीन बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए चरगामा में हुए बाल स्वास्थ्य मेला में मनोरंजन कार्यक्रमों के बीच बच्चों से मिलने पहुंचे गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन,उन्होंने मेले में आए बच्चों के साथ स्वास्थ्य संवाद किया और उन्हें सेहतमंद बनी रहने की टिप्स दी। राष्ट्रीय टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर उन्होंने टीवी उपचार में बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
गोरखपुरः CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में लगाया जनता दर्शन, डेढ़ सौ से ऊपर फरियादियों की सुनी समस्याएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखनाथ मंदिर में सुबह जनता दरबार में डेढ़ सौ से ऊपर फरियादियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारी-बारी से सबके पास पहुंचे और समस्याएं से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इनकी समस्या का तुरंत समाधान किया जाए।
गोरखपुरः गृहमंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ गोरखपुर में सपा नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
आज समाजवादी पार्टी के महानगर और जिला इकाई के नेता दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के पंत पार्क के सामने गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और सपा नेताओं के बीच नोकझोंक भी हुई। सपा नेताओं ने मांग की कि गृह मंत्री इस्तीफा दें। प्रदर्शन की सूचना पुलिस को पहले से थी। इसलिए सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गए थे।
गोरखपुरः आरटीओ और यातायात विभाग ने नाबालिग ई-रिक्शा चालकों पर की कार्रवाई
जिलाधिकारी गोरखपुर के निर्देश पर आरटीओ और यातायात विभाग ने नाबालिग ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के तहत आरटीओ ने नाबालिग ई-रिक्शा चालकों के पास लाइसेंस ना होने के कारण करीब 40 से ज्यादा ई-रिक्शा पर कार्रवाई की। इन ई-रिक्शों को पुलिस लाइन में खड़ा कर दिया गया।
Gorakhpur -20 अस्थाई चौकियां बनाकर कुंभ मेले में जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा करेगा जीआरपी
कुंभ मेले को लेकर गोरखपुर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है,अगर हम बात करें सुरक्षा व्यवस्था की तो जीआरपी इसको लेकर बहुत सजग नजर आ रहा है। मीडिया से बात करते हुए एसपी जीआरपी संदीप कुमार मीना ने बताया कि यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो उसको लेकर अभी हमारे पास तत्काल आठ चौकिया और 11 थाने हैं 20 चौकिया को अस्थाई रूप से बनाया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी,अतिरिक्त ट्रेनों के चलाए जाने पर सुरक्षा और चक चौबन की जाएगी,इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है।
Gorakhpur: रोडवेज कर्मचारियों का धरना, निजीकरण रोकने की मांग
गोरखपुर के राप्तीनगर दूरदर्शन केंद्र के सामने स्थित रोडवेज क्षेत्रीय कार्यशाला में गुरुवार को कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में क्षेत्रीय कार्यशाला और टायर शॉप के कर्मचारियों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया। धरने में सभी कर्मचारियों ने राज्य सरकार और परिवहन निगम प्रबंधन से मांग की कि परिवहन निगम की संपत्तियों और कारोबार को निजी हाथों में सौंपने की योजनाओं को तुरंत रोका जाए।