Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273412

गोरखपुरः नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jan 15, 2025 12:33:07
Gajahara, Uttar Pradesh

खजनी थाना क्षेत्र के एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने और उसके साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कटघर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। नाबालिग लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने बीते वर्ष 2024 में 21 नवंबर को अपहरण का केस दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी थी। नाबालिग लड़की को तेलंगाना राज्य के कामा रेड्डी से बरामद कर लिया था। पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी शहाबुद्दीन उर्फ सलमान पुत्र इम्तियाज निवासी टेकवार उनवल थाना खजनी के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADArjun Devda
Dec 09, 2025 12:37:04
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Dec 09, 2025 12:36:47
Shajapur, Madhya Pradesh:भोपाल से आई स्वास्थ्य विभाग की दो सदस्यीय टीम ने मंगलवार को शाजापुर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। टीम ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, विभिन्न वार्डों का भ्रमण किया और डॉक्टरों व अधिकारियों के साथ बैठक की। निरीक्षण में कुछ कमियां सामने आईं, जिन्हें सुधारने के निर्देश दिए गए हैं。 टीम में वरिष्ठ संयुक्त संचालक आशा कार्यक्रम डॉ. राकेश बोहरे (OIC) और सामुदायिक प्रक्रियाएं (शहरी स्वास्थ्य) सलाहकार अभिषेक सिंघई शामिल थे। यह टीम 8 से 10 दिसंबर तक देवास, शाजापुर और आगर मालवा जिलों के दौरे पर है। शाजापुर में टीम ने जिला चिकित्सालय के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों का भी सुपरविजन किया। डॉ. राकेश बोहरे ने बताया कि अस्पताल की व्यवस्थाओं में पहले की तुलना में सुधार देखा गया है। उन्होंने कहा कि जुलाई में हुए पिछले निरीक्षण से बेहतर स्थिति मिली है, लेकिन कुछ कमियों को अभी भी दूर करने की आवश्यकता है, जिसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
0
comment0
Report
Dec 09, 2025 12:36:22
Balrampur, Uttar Pradesh:जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करोत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में खाद्य एवं रसद, आबकारी, स्टाम्प एवं पंजीयन, खनन, परिवहन, मंडी परिषद और जीएसटी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने आबकारी विभाग को अवैध शराब के खिलाफ विशेष प्रवर्तन अभियान चलाने के निर्देश देते हुए कहा कि ओवररेटिंग की शिकायतों पर प्रभावी रोक लगाई जाए। उन्होंने सभी विभागों को प्रवर्तन कार्रवाई में तेजी लाने तथा मासिक और वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व ज्योति राय समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
Dec 09, 2025 12:34:49
0
comment0
Report
PDPAWAN DURGAM
Dec 09, 2025 12:34:15
Vijayapura, Karnataka:धान मिंजाई के दौरान हार्वेस्टर में लगी आग लाखों का धान जानकर हुआ ख़ाक. बीजापुर- धान मिंजाई के दौरान ट्रेक्टर सहित हार्वेस्टर मशीन में आग लगने से किसान का लाखों रुपये कीमती धान जलकर राख़ हो गया। मामला भैरमगढ़ ब्लॉक के फूलगट्टा गांव के तराम पारा का है। पीड़ित किसानों द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गई है। दरअसल फूलगट्टा निवासी बोरगाराम चेडदोर पिता लिंगाराम अपने धान की फसल को मशीन से मिंजाई करवा रहे थे। इसी दौरान चलती मशीन और ट्रैक्टर में आग लग गई. आग ने धीरे धीरे धान को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते पूरा धान जानकर खाक हो गया। मिंजाई के दौरान मौजूद किसान और ग्रामीणों ने धान को बचाने का प्रायस किया तब तक आग बहुत ज़्यादा फैलने से लाखों की फसल नुकसान हो गया। भैरमगढ़ तहसीलदार सूर्यकांत घरत ने बताया कि जानकारी मिली है। राजस्व अमला जांच में जुटा है। नुकसान का आंकलन कर रहे हैं। उचित कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Dec 09, 2025 12:34:05
Ratlam, Madhya Pradesh:एमपी में इन दिनों शासकीय स्कूलों को लेकर बड़ा मुद्दा गरमाया हुआ है—बच्चों की संख्या में लगातार कमी, और जो बच्चे स्कूलों में दर्ज हैं, उनकी उपस्थिति भी बेहद कम। जी मीडिया ने रतलाम के स्कूलों में जाकर इस पूरी हकीकत की पड़ताल की。 पिछले तीन वर्षों में बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या तो बढ़ी है—2023-24 में 10वीं में 12301 और 12वीं में 7353 परीक्षार्थी थे। 2024-25 में यह संख्या 10वीं में 16606 और 12वीं में 10922 पहुँची। वहीं 2025-26 में 10वीं के 15902 और 12वीं के 11441 छात्र परीक्षा में बैठेंगे。 लेकिन इन बड़ी संख्याओं के पीछे का सच यह है कि शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की हिस्सेदारी बेहद कम रह गई है。 ग्रामीण क्षेत्रों, पड़ताल के दौरान शिवपुर के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल में, 9वीं से 12वीं तक कुल 215 छात्र दर्ज हैं, लेकिन रोज़ाना उपस्थिति आधी ही मिलती है। स्कूल के शिक्षक और प्राचार्य का साफ कहना है—माता-पिता शिक्षा के प्रति जागरूक नहीं, बच्चे पढ़ाई के बजाय मजदूरी पर भेज दिए जाते हैं। ऊपर से स्कूल की अपनी हालत भी ठीक नहीं। कंप्यूटर कक्षाएं हैं, पर बिजली नहीं… दस कमरों में से दो कार्यालय, एक लैब और कंप्यूटर रूम… केवल सात कमरे पढ़ाई के लिए। अंग्रेजी शिक्षक नहीं, कई विषयों पर अतिथि शिक्षकों का सहारा。 मिडिल स्कूलों में भी यही हाल—कम उपस्थिति, टूटी व्यवस्था। कई जगह बच्चों को जमीन पर बैठकर परीक्षा देते देखा गया। माता-पिता से पूछा तो किसी ने कहा—“मजदूरी ज़रूरी है।” किसी ने कहा—“सरकारी स्कूल में पढ़ाई ही नहीं होती।” इसी गाँव के निजी स्कूल में वहीँ 700 से ज़्यादा बच्चे पढ़ रहे हैं। वजह साफ है—सरकारी स्कूलों में कहीं पीने के पानी की दिक्कत, कहीं शौचालय खराब, मैदान में जंगली घास。 कुल मिलाकर, सरकारी स्कूलों की जर्जर होती हालत बच्चों को या तो पढ़ाई से दूर कर रही है या माता-पिता को महंगी फीस के बावजूद निजी स्कूलों की शरण लेने पर मजबूर कर रही है। और यह स्थिति दर्शाती है कि सरकार के दावों से अलग जमीन पर हकीकत है
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Dec 09, 2025 12:33:43
Khunti, Jharkhand:खूँटी जिले के जरिया गढ़ थाना क्षेत्र के बकसपुर सरनाटोली में आज दिनदहाड़े जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचा दिया। जंगल से भटककर गांव के नजदीक पहुँचे हाथी ने खेतों में घुसकर धान और अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुँचाया। वहीं हाथी के गांव के निकट पहुँचते देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। हाथी को गांव की ओर बढ़ता देख सैकड़ों महिला-पुरुष एकजुट होकर उसे खदेड़ने के लिए निकल पड़े। ग्रामीण चिल्लाहट और शोर-गुल के बीच लोग हाथी के पीछे दौड़ते नजर आए। भीड़ को देखकर जंगली हाथी भी इधर-उधर भागने लगा, जिससे स्थिति बेहद खतरनाक हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि हाथी की दहशत पिछले कई दिनों से बढ़ती जा रही है और दिनदहाड़े खेतों में घुसकर फसलें बर्बाद करना चिंता का विषय है。 ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। विभाग की टीम स्थिति पर नज़र बनाए हुए है और हाथी को जंगल की ओर मोड़ने की कोशिश जारी है। जंगली जानवरों की बढ़ती आवाजाही को लेकर स्थानीय लोग लगातार दहशत में हैं。
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 09, 2025 12:33:13
Begusarai, Bihar:जहां संदिग्ध हालात में एक महिला की मौत के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के सबोरा गांव की है। मृतका की पहचान निशा देवी, पति सनोज दास के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महिला का पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है और वह गांव में अपनी सास के साथ रहती थी। परिजनों का आरोप है कि महिला की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया है। परिवार का दावा है कि जिस स्थिति में शव मिला, वह आत्महत्या की संभावना को कम करता है। परिजन बताते हैं कि शव के दोनों घुटने जमीन से सटे हुए थे, इससे उन्हें शक है कि मौत संदिग्ध है। और महिला के साथ “गलत होने” की भी आशंका जताई जा रही है। घटना के समय मृतका की सास किसी काम से बाहर गई थी। वापस लौटने पर उन्होंने निशा देवी को फंदे से लटका हुआ देखा, जिसके बाद आसपास के लोगों को सूचना दी गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत रिफाइनरी थाना पुलिस को खबर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। अधिकारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक वजह सामने आ सकेगी। फिलहाल सबोरा गांव में दहशत और बेचैनी का माहौल है।
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Dec 09, 2025 12:32:39
Akola, Maharashtra:Anchor : अकोला जिल्ह्यातील अकोट न्यायालयाने महत्त्वाचा निकाल देत पिकलवाही येथील शेतकरी पुरुषोत्तम मोडक यांना न्याय मिळवून दिला आहे.अनेक वर्षांपासून मोडक यांच्या शेतात जाण्यासाठी असलेला रस्ता शेजारील शेतकऱ्याने अडविल्यामुळे त्यांना योग्यवेळेस शेतीकाम करणे अशक्य झाले होते.शेत सर्व्हे क्रमांक 167, 169 आणि 170 मधील हा शेत रस्ता मोकळा करण्यासाठी मोडक यांनी पोलिसांत तक्रार दाखल केली होती ,त्यानंतर त्यांनी अकोट न्यायालयाची धाव घेतली. सर्व पुरावे तपासून न्यायालयाने मोडक यांच्या बाजूने निकाल देत महसूल विभागाला तातडीने रस्ता मोकळा करण्याचे आदेश दिले.या आदेशानुसार महसूल विभागाने पोलिस बंदोबस्तात संबंधित शेत रस्ता मोकळा करून दिला असून कोणतीही अनुचित घटना घडू नये यासाठी मोठा पोलीस ताफा तैनात करण्यात आला होता.न्यायालयाच्या या निर्णयामुळे मोडक यांना मोठा दिलासा मिळाला असून त्यांचा शेतातील नियमित कामकाज सुरळीतपणे सुरू ठेवण्याचा मार्ग मोकळा झाला आहे.
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Dec 09, 2025 12:31:13
Bagheri Kalan, Rajasthan:खैरथल के तिजारा कस्बे में आज अहिंसा सर्किल चौक पर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों की पालना के तहत स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत डीएलएसए सचिव रणवीर सिंह के नेतृत्व में तिजारा क्षेत्र में संचालित बाल वाहिनियों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल ने स्कूल समय के दौरान रास्तों से गुजरने वाली बसों की गहनता से जाँच की। जाँच में स्कूली बस में कई खामियां सामने आईं, वाहन चालकों का निर्धारित यूनिफॉर्म में न होना, बस में प्राथमिक उपचार पेटी और अग्निशमन यंत्रों का नदारद या खराब हालत में मिली, साथ ही वाहनों के आवश्यक दस्तावेजों जैसे फिटनेस सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस और प्रदूषण प्रमाण पत्र आदि की भी जाँच की गई। इस दौरान बिना वैध पंजीकरण अवैध रूप से संचालित हो पर परिवहन विभाग की टीम के द्वारा तुरंत प्रभाव से जब्त किया गया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top