Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273165

Gorakhpur: रेनबो हॉस्पिटल में डेढ़ साल की बच्ची की गई जान, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

May 15, 2025 06:48:47
Peppeganj, Uttar Pradesh

पीपीगंज में मंगलवार रात रेनबो हॉस्पिटल में डेढ़ साल की बच्ची बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उनकी बेटी की जान गई। महराजगंज जनपद के मुजुरी गांव निवासी जय हिंद पासवान अपनी बेटी को इलाज के लिए मंगलवार दोपहर रेनबो हॉस्पिटल लाए थे। मौत की खबर मिलने पर पीपीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jul 30, 2025 10:21:16
Mathura, Uttar Pradesh:
अड़ींग चौकी प्रभारी कपिल नागर हटाए गए, मारपीट के आरोप में जांच शुरू मथुरा -जी मीडिया की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। एसएसपी ने अड़ींग चौकी प्रभारी कपिल नागर को चौकी प्रभारी के पद से हटा दिया है। यह कार्रवाई कपिल नागर पर पूछताछ के बहाने एक व्यक्ति से मारपीट करने के गंभीर आरोपों के बाद की गई है। इस मामले की जांच एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत को सौंपी गई है। यह मामला थाना गोवर्धन क्षेत्र की अड़ींग चौकी के अंतर्गत आने वाले माधुरी कुंड गांव का है। माधुरी कुंड निवासी एक व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि जब उसने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, तो चौकी प्रभारी कपिल नागर ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। पीड़ित ने बताया था कि इस मारपीट के कारण उसे गुप्तांगों में गंभीर चोटें आई हैं। एसएसपी ने आरोपों की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से कपिल नागर को चौकी प्रभारी के पद से हटा दिया है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं। एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत इस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच करेंगे और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं यह घटना जमीनी विबाद जुड़ी बताई जा रही है बाइट---एसएसपी मथुरा-श्लोक कुमार
0
Report
SSSUNIL SINGH
Jul 30, 2025 10:21:10
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 30/7/2025 अपडेट बाइट , बृजेश पाठक डिप्टी सी एम डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मीडिया से की बात करते हुए प आज यह शिलादान का अद्भुत क्षण है., यह भव्य मंदिर दुनिया का प्रसिद्ध मंदिर होगा. मुझे आज आचार्य जी ने शिला दान करने का सौभाग्य प्रदान किया है ,पहले हमें अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए शिलादान का अवसर मिला था , उसके बाद आज श्री कल्कि मंदिर के निर्माण के लिए शिलादान करने का सौभाग्य मिला है । मेरी कामना है ,कि यह मंदिर शीघ्रता शीघ्र बिना विघ्न के पूर्ण हो...शास्त्रों में स्पष्ट उल्लेख कि श्री कल्कि अवतार संभल की धरती पर होगा । बाइट ••ब्रजेश पाठक डिप्टी उप मुख्यमंत्री यूपी टॉपलाइन ..संभल में यूपी के उप मुख्य मंत्री बृजेश पाठक ने आज कल्कि जयंती के अवसर कल्कि धाम , एचोडा कंबोह पहुंचकर निर्माणाधीन मंदिर के लिए आयोजित शिला दान कार्यक्रम में भाग लिया । इस दौरान उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने श्री कल्कि मंदिर के निर्माण के लिए शिलादान हेतु साधु संतों के साथ मंत्रोच्चार के साथ शिलापूजन किया । शिलादान पूजा अर्चना के दौरान जिले के डीएम राजेंद्र पेंसिया एस पी कृष्ण विश्नोई भी मौजूद रहे , बता दे , संभल जिले में निर्माणाधीन श्री कल्कि मंदिर के निर्माण के लिए देश के पी एम नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया था । खबर से संबंधित विजुअल अभी बाइट नहीं है
0
Report
AAAMIT AGGRWAL
Jul 30, 2025 10:20:57
Budaun, Uttar Pradesh:
बदायूं स्क्रिप्ट स्लग - बीजेपी नेता की हत्या एंकर - बदायूं में भाजपा नेता की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई।भाजपा नेता की सरेआम हत्या से सनसनी फैल गई बताया जाता है कि भाजपा नेता अपने बेटे के स्थान पर ट्यूबवेल की रखवाली करने गया था जहां अज्ञात हत्यारे ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी। V/01- मामला बिनावर थाना क्षेत्र के विजय नगला का है यहां के रहने वाले भाजपा नेता सुरेश चंद्र गुप्ता भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष के पद पर थे रखवाली करने गए हुए थे जहांगीरपीटी हत्यारे ने उनकी गला रेत कर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक सुरेश उसके स्थान पर सरकारी ट्यूबल की रखवाली करने गए थे। जब वो बापस घर नहीं आये तो देखने गए जहाँ उनकी लाश पड़ी हुई थी। बाइट - निमेष कुमार गुप्ता, मृतक का बेटा V/02- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है। और अज्ञात हत्यारो के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुचे और घटना स्थल का मुआयना किया। बाइट - रजनीश उपाध्याय, सीओ सिटी, बदायूं अमित अग्रवाल Zee media badaun
0
Report
AKAjay Kashyap
Jul 30, 2025 10:20:48
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR....बरेली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया जिसमें पहले शादी की बात बोलकर फसाया जाता है और फिर दुल्हन बनी लुटेरी औरत शुरू करती है का ब्लैकमेलिंग का खेल, विवेचना के बाद पुलिस ने यह खुलासा किया है। मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है वीओ 01 बरेली में कोलकाता की युवती की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद विवेचना में पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया। पता लगा कि पीड़िता भी बहेड़ी व फरीदपुर के युवकों की सहयोगी थी। सभी साथ में देह व्यापार कर रहे थे। युवती की शादी कराकर भी लोगों को ठगा जा रहा था। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पश्चिम बंगाल के जनपद हुगली की निवासी युवती ने 23 जुलाई को थाने पहुंचकर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बख्तावर, उसके भाई व मां के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, जबरन मांस खिलाने, गर्भपात कराने, अनैतिक देह व्यापार कराने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता लगा कि युवती की शादी आठ वर्ष पहले विकास यादव से हुई थी। उससे पांच साल की बेटी है। चंदा पति को छोड़कर एक साल पहले रुद्रपुर (उत्तराखंड) चली आई। युवती की मुलाकात यहां भौना गांव के ताहिर से हुई। यहीं से ताहिर ने उसको देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया। रोज नए होटल से लेकर फॉर्म हाउसों पर उसे अपनी कार में ले जाने लगा। इस बीच ताहिर ने दोस्त बख्तावर से युवती की मुलाकात करा दी। इस गैंग में बख्तावर के अलावा फरीदपुर के मोहल्ला गौंटिया निवासी गुड्डू उर्फ शरीफ और फरीदपुर के ही गांव केसरपुरा निवासी राजवीर भी शामिल हो गए। अब इनका नेटवर्क उत्तराखंड से लेकर बरेली, फरीदपुर, बहेड़ी, रामपुर आदि इलाके में फैल गया। ये आरोपी सब जगह देह व्यापार करने लगे। रुपये को लेकर गिरोह में विवाद हुआ तो ताहिर के इशारे पर ही युवती ने बख्तावर पर रिपोर्ट करा दी। पुलिस की जांच में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई। इसके बाद गिरोह के सरगना ताहिर को पुलिस ने उठा लिया। इसके बाद पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने युवती के साथ ही, बख्तावर, गुड्डू उर्फ शरीफ को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से विवाह व सहमति संबंध के शपथपत्र बरामद हुए हैं। गैंग में शामिल चारों युवक विधुर, तलाकशुदा या फिर दूसरी शादी करने वाले लोगों को खोजते थे। फर्जी आईडी, कागजात बनाकर युवती की शादी करवाकर ठगी करते थे। चंदा वहां से माल इकट्ठा कर भाग जाती थी। आरोपियों ने कई अन्य मामलों को भी कबूला है। बाइट अरुण कुमार श्रीवास्तव, सीओ बहेड़ी
0
Report
DIDamodar Inaniya
Jul 30, 2025 10:20:30
Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : एसपी ऋचा तोमर ने डीडवाना पुलिस थाने का किया निरीक्षण कानून व्यवस्था, दर्ज प्रकरणों व परिवादों की समीक्षा की सीएलजी सदस्यों की बैठक लेकर किया संवाद एसपी बोली, महिला अपराधों को लेकर पुलिस गम्भीर डीडवाना एंकर - डीडवाना जिले की नवनियुक्त एसपी ऋचा तोमर ने आज डीडवाना पुलिस थाने का निरीक्षण किया, जहां पुलिस के जवानों ने एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी। इसके बाद उन्होंने डीडवाना थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था, दर्ज प्रकरणों व परिवादों की समीक्षा की। इस दौरान एसपी ने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को कानून की पालना हर हाल में सुनिश्चित करने की हिदायत दी। उन्होंने कानून का उल्लंघन करने और अपराध कारित करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद एसपी ने सीएलजी सदस्यों ओर महिला सुरक्षा सखी सदस्यों की बैठक लेकर संवाद किया। इस बैठक में स्थानीय लोगों ने यातायात व्यवस्था सुधारने, बढ़ती चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाने, महिला सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने, खुलेआम बिकते नशीले पदार्थों पर रोक लगाने जैसी घटनाएं रोकने की मांग की। इस पर एसपी ने मौके पर ही पुलिस अधिकारियों को यातायात व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। वहीं खुले में शराब बेचने या पीने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी ने महिला सुरक्षा के बारे में कहा कि महिला अपराधों को लेकर पुलिस बेहद गम्भीर है। उन्होंने कहा कि हमने लोगों की सुनवाई के लिए ऑनलाइन सुनवाई की व्यवस्था की है, ताकि उनकी समस्या तुरंत सुनी जा सके। इसके अलावा प्रत्येक थाना स्तर पर भी सुनवाई ओर तुरंत एक्शन की हिदायत दी गई है। उन्होंने बढ़ते साइबर अपराधों पर चिंता जताते हुए लोगों को साइबर अपराध से बचने के सलाह देते हुए कहा कि ऐसे अपराधों पर जागरूकता से ही लगाम लगाई जा सकती है। बाईट-01- ऋचा तोमर एसपी डीडवाना
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 30, 2025 10:20:20
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री भोपालगढ़ जोधपुर भोपालगढ़ अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अलपुराम टाक ने स्कूलों का निरीक्षण करने के साथ ही विद्यार्थियों की अलग-अलग क्लास भी लेकर विद्यार्थियों के शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही जर्जर व मरमत योग्य भवनों का भी सर्वे किया गया। इस दौरान वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेकर शिक्षकों व विद्यार्थियों के साथ पौधारोपण भी किया गया।टाक द्वारा विद्यार्थियों को पूछे गए सवालों का तुरंत विद्यार्थियों ने जवाब भी दिया।
0
Report
KSKartar Singh Rajput
Jul 30, 2025 10:20:01
Morena, Madhya Pradesh:
एंकर-ग्वालियर के व्यापारी से गुजरात के दो भाइयों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी में पार्टनर बनाकर मुनाफे का झांसा देकर करीब 82 लाख रुपए की ठगी की है। मामला वर्ष 2023 का है.क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को इस मामले में चार आरोपियों को सूरत गुजरात से गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद गुजरात से ग्वालियर के लिए रवाना हो चुकी है और उन्हें यहां लाकर विस्तृत पूछताछ की जाएगी।दरअसल ग्वालियर के हरिशंकरपुरम निवासी सानिध्य शिवहरे के साथ 2023 में ठगी की यह वारदात हुई थी व्यापार के सिलसिले में उनके एक परिचित दिग्विजय सिंह शेखावत ने बलबीर सिंह से मुलाकात कराई थी। फिर बलबीर सिंह ने उसे दो भाई ललित देवाल व पंकज देवाल से मिलवाया था। दोनों ने उसे गुजरात मिलने बुलाया और सूरत निवासी ललित देवाल और पंकज देवाल नामक भाइयों ने अपनी श्री सेठ सांवरिया कंस्ट्रक्शन फर्म में सानिध्य को 30% पार्टनर बनाकर 82 लाख रुपए का निवेश करवाया और मोटा मुनाफा देने का वादा किया।लेकिन जब मुनाफा मांगा गया तो कहा गया कि सारा पैसा बिजनेस में लगाया गया है। अप्रैल 2023 में दोनों आरोपी ग्वालियर आकर सानिध्य के पिता से भी मिले थे और भरोसा दिलाकर निवेश करवाया। इसके बाद सूरत में पार्टनरशिप बॉन्ड साइन कराए गए। पैसे मिलने के बाद आरोपियों ने अपने ही रिश्तेदारों विहारिका गधवी और विवेकदान गधवी को कंपनी में डायरेक्टर बनाकर पूरी रकम खुर्दबुर्द कर दी।ठग उससे और रुपए मांग रहे थे जब उसने और पैसा भेजने से इनकार किया और सूरत जाकर स्थिति जाननी चाही, तो पता चला कि उसकी रकम से कंपनी खड़ी कर दी गई और उसमें उसका नाम कहीं नहीं है। सच्चाई सामने आने के बाद आरोपी टालमटोल करने लगे और आखिर में मोबाइल भी बंद कर दिया। पीड़ित ने तब ग्वालियर एसएसपी से मिलकर पूरे मामले की शिकायत की, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज की थी.क्राइम ब्रांच ने इस मामले में जांच के बाद गुजरात के सूरत जहांगीरपुर में दबिश देकर पंकज, उसकी पत्नी विहारिका, संपत आशिया पत्नी हरिसिंह, विवेकदान गढ़वी निवासी जहांगीरपुर सूरत गुजरात को गिरफ्तार किया है। अब इस मामले में मास्टर माइंड ललित देवाल फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। बाइट-रोबिन सिंह,सीएसपी,ग्वालियर
0
Report
PTPreeti Tanwar
Jul 30, 2025 10:19:52
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर में बारिश राहत नहीं, मुसीबत बन गई है। शहर की सड़कों पर पानी भरते ही जगह-जगह भयंकर ट्रैफिक जाम लग गया। हालत ये है कि वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे हैं। झोटवाड़ा, आमेर रोड, टोंक रोड और कई इलाकों में हालात बेकाबू हैं। कई स्कूल बसें और दफ्तर जाने वाले लोग घंटों जाम में फंसे रहे। अंडरपास में पानी भर गया, टू-व्हीलर और कारें बीच रास्ते में बंद हो गईं। ट्रैफिक कंट्रोल के इंतजाम नाकाफी नजर आए। slug for visuals 3007ZRJ_JPR_PREETI_WT_R इसमें wt है
3
Report
AKAjay Kashyap
Jul 30, 2025 10:19:39
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR....बरेली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया जिसमें पहले शादी की बात बोलकर फसाया जाता है और फिर दुल्हन बनी लुटेरी औरत शुरू करती है का ब्लैकमेलिंग का खेल, विवेचना के बाद पुलिस ने यह खुलासा किया है। मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है वीओ 01 बरेली में कोलकाता की युवती की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद विवेचना में पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया। पता लगा कि पीड़िता भी बहेड़ी व फरीदपुर के युवकों की सहयोगी थी। सभी साथ में देह व्यापार कर रहे थे। युवती की शादी कराकर भी लोगों को ठगा जा रहा था। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पश्चिम बंगाल के जनपद हुगली की निवासी युवती ने 23 जुलाई को थाने पहुंचकर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बख्तावर, उसके भाई व मां के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, जबरन मांस खिलाने, गर्भपात कराने, अनैतिक देह व्यापार कराने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता लगा कि युवती की शादी आठ वर्ष पहले विकास यादव से हुई थी। उससे पांच साल की बेटी है। चंदा पति को छोड़कर एक साल पहले रुद्रपुर (उत्तराखंड) चली आई। युवती की मुलाकात यहां भौना गांव के ताहिर से हुई। यहीं से ताहिर ने उसको देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया। रोज नए होटल से लेकर फॉर्म हाउसों पर उसे अपनी कार में ले जाने लगा। इस बीच ताहिर ने दोस्त बख्तावर से युवती की मुलाकात करा दी। इस गैंग में बख्तावर के अलावा फरीदपुर के मोहल्ला गौंटिया निवासी गुड्डू उर्फ शरीफ और फरीदपुर के ही गांव केसरपुरा निवासी राजवीर भी शामिल हो गए। अब इनका नेटवर्क उत्तराखंड से लेकर बरेली, फरीदपुर, बहेड़ी, रामपुर आदि इलाके में फैल गया। ये आरोपी सब जगह देह व्यापार करने लगे। रुपये को लेकर गिरोह में विवाद हुआ तो ताहिर के इशारे पर ही युवती ने बख्तावर पर रिपोर्ट करा दी। पुलिस की जांच में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई। इसके बाद गिरोह के सरगना ताहिर को पुलिस ने उठा लिया। इसके बाद पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने युवती के साथ ही, बख्तावर, गुड्डू उर्फ शरीफ को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से विवाह व सहमति संबंध के शपथपत्र बरामद हुए हैं। गैंग में शामिल चारों युवक विधुर, तलाकशुदा या फिर दूसरी शादी करने वाले लोगों को खोजते थे। फर्जी आईडी, कागजात बनाकर युवती की शादी करवाकर ठगी करते थे। चंदा वहां से माल इकट्ठा कर भाग जाती थी। आरोपियों ने कई अन्य मामलों को भी कबूला है। बाइट अरुण कुमार श्रीवास्तव, सीओ बहेड़ी
3
Report
KSKartar Singh Rajput
Jul 30, 2025 10:19:14
Morena, Madhya Pradesh:
एंकर-सड़क पर युवती से झगड़ रहे बदमाशों को रोकने पर बच्ची को स्कूल छोड़कर लौट रहे हवलदार पर हमला कर लाठी सरियों से उसका सिर और कान फाड़ने वाले चार बदमाशों को इंदरगंज थाना पुलिस ने दबोच लिया है । बदमाशों ने एक वेन चालक से भी मारपीट की थी और धमकाते हुए भाग गए थे।आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस आज मौका मुआयना कराने उनका जुलूस निकालकर रामदास घाटी पहुंची।आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा, सरिया और तलवार भी बरामद की है।इनके दो साथी अभी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।दरअसल ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के रामदास घाटी पर शनिवार की शाम कु‌छ युवकों ने स्कूल वेन चालक व हवलदार पर हमलाकर घायल कर दिया था।यहां चंदेल नाम का युवक, युवती से झगड़ा करते हुए मारपीट कर रहा था। इसी के बाद विवाद बढ़ा और चंदेल के अन्य साथी भी मौके पर आ गए. यहीं से गुजर रहे स्कूल वेन चालक अभिषेक शर्मा और तिघरा पीटीएस में पदस्थ हवलदार अरविंद राजावत ने जब बदमाशों को रोकने की कोशिश की. तो आरोपी हवलदार पर टूट पड़े और डंडों, सरियों से उस पर हमला कर दिया। जिसमें हवलदार का भी सिर और कान फट गया था। बदमाशों द्वारा हथियार लहराते और मारपीट करने का वीडियो भी वायरल हुआ था. पुलिस ने आरोपियों की पहचान करते हुए आरोपी सचिन शर्मा, अंकुश उर्फ़ लक्ष्मी नारायण जाटव, अमन प्रजापति और कल्लू चंदेल को गिरफ्तार कर लिया है. इनके दो साथी प्रिंस सिकरवार और राजा तोमर अभी फरार बताए गए हैं. इंदरगंज थाना पुलिस दोनों आरोपियों का आज जुलूस निकालकर घटनास्थल पर मौका मुआयना कराने पहुंची. इंदरगंज थाना प्रभारी दीप्ती तोमर ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद हुआ है। बाइट-दीप्ती तोमर,थाना प्रभारी,इंदरगंज,ग्वालियर
3
Report
Jul 30, 2025 10:19:12
Deoria, Uttar Pradesh:
पत्रकारों नें सवाल किया कि साजिद रसीदी ने डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी किया है और सपा कार्यकर्ताओं ने साजिद रसीदी को एक पीट दिया है। सपा सांसद डिम्पल यादव पर मौलाना शाजिद रशीदी द्वारा अभद्र टिप्पणी करने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव की चुप्पी पर उत्तर प्रदेश सरकार की ग्राम्य विकास राजमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने हमला बोला है मंत्री ने कहा की मुझे लगता है कि समाजवादी पार्टी जो कहती है की वो करती नही है।पत्नी की कोई उल्टा सीधा बोला है कल उनकी बेटी को बोलेगा। इससे इनका कोई सरोकार नहीं है यदि सरोकार होता
2
Report
NJNeeraj Jain
Jul 30, 2025 10:18:53
Ashoknagar, Madhya Pradesh:
एंकर - गुना जिले में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। 24 घंटे से अधिक समय तक आसमानी कहर ने न सिर्फ जिला मुख्यालय बल्कि पूरे जिले जनजीवन अस्तव्यस्त के दिया। बात करें गुना शहर की तो नाले के पास बनी और निचली बस्तियां तो भयावह बारिश का शिकार हुई हैं।तो वही पॉश कालोनियां भी पानी को रफ्तार का शिकार बनी। शहर की न्यू सिटी,भगतसिंह कालोनी,रशीद कालोनी,श्री राम कालोनी सहित करीब 1 दर्जन से अधिक स्थानों पर जलभराव की स्थिति निर्मित हुई। बाइट - वाक् थ्रू बाइट -अखिलेश जैन adm गुना
2
Report
NJNeeraj Jain
Jul 30, 2025 10:18:35
Ashoknagar, Madhya Pradesh:
एंकर - गुना जिले में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। 24 घंटे से अधिक समय तक आसमानी कहर ने न सिर्फ जिला मुख्यालय बल्कि पूरे जिले जनजीवन अस्तव्यस्त के दिया। बात करें गुना शहर की तो नाले के पास बनी और निचली बस्तियां तो भयावह बारिश का शिकार हुई हैं।तो वही पॉश कालोनियां भी पानी को रफ्तार का शिकार बनी। शहर की न्यू सिटी,भगतसिंह कालोनी,रशीद कालोनी,श्री राम कालोनी सहित करीब 1 दर्जन से अधिक स्थानों पर जलभराव की स्थिति निर्मित हुई। बाइट - वाक् थ्रू बाइट -अखिलेश जैन adm गुना
4
Report
SDSurendra Dasila
Jul 30, 2025 10:18:03
Dehradun, Uttarakhand:
फीड liveu 98 से भेजी गई है एंकर - उत्तराखंड की धामी सरकार एक बार फिर धर्मांतरण कानून को और सख्त बनाने जा रही है,उत्तराखंड में हाल में ही कई धर्मांतरण के मामले सामने आए हैं जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उत्तराखंड में और सख्त धर्मांतरण कानून बनाया जाएगा ताकि धर्मांतरण करना तो दूर धर्मांतरण करने की भी सोचना मुश्किल हो जाएगा। आपको बता दें कि गैरसैंण में होने जा रहे मानसून सत्र में सरकार सख्त धर्मांतरण कानून विधेयक सदन के पटल पर लाने जा रही है। बाइट - पुष्कर सिंह धामी,मुख्यमंत्री।
3
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Jul 30, 2025 10:17:59
Unnao, Uttar Pradesh:
reporter: gyanendra pratap location: unnao स्लग -उन्नाव से हैरान कर देने वाला मामला, गांव की जनसंख्या 5200 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बन गए 5893 एंकर : रायबरेली जनपद में फर्जी तरीके से बनाए गए जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र का मामला याद है आपको, जब कई हजार जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिए गए थे, ऐसा मामला अब उन्नाव से आया है, यहां दो गांव से लगभग 6000 जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिए गए, खास बात यह है कि जिस गांव में 5893 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिए गए उसकी जनसंख्या ही केवल 5200 है। यह सभी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र केवल 6 महीने में बनाए गए, इसका खुलासा तब हुआ जब केंद्रीय जनगणना निदेशालय ने उन्नाव डीएम को पत्र लिखकर इस पर संदेह जाहिर किया, फिलहाल डीएम ने जांच बिठा दी है, लेकिन एक और एंगल सामने आया है, अधिकारियों ने बताया कि फर्जी वेबसाइट या फिर वेबसाइट हैक करके यह जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए गए हैं, और यहां केवल उन्नाव के ही जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनाए गए अन्य जनपदों और अन्य प्रदेश के लोगों के भी जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिए गए। Ptc: ज्ञानेंद्र प्रताप ( विकास भवन के सामने से मामले को बताते हुए ) विओ: जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र को लेकर हसनगंज की ग्राम पंचायत निमादपुर में एक संवेदनशील मामला जानकारी में आया है। गांव की आबादी 5200 के सापेक्ष पिछले छह में ग्राम पंचायत के सीआरएस पोर्टल (नागरिक पंजीकरण प्रणाली) से जन्म मृत्यु के कुल मिलाकर 5893 प्रमाणपत्र जारी हो गए। आबादी से ज्यादा जारी हुए प्रमाणपत्र संदेह के घेरे में आ गए। इसके अलावा नवाबगंज की ग्राम पंचायत मकूर में भी जारी किए गए 320 प्रमाणपत्रों के फर्जी होने की आशंका पर केंद्र सरकार के जनगणना कार्य निदेशालय ने जिला प्रशासन को पत्र भेजा। पत्र के माध्यम से दोनों ग्राम पंचायतों से जारी किए गए 6213 जन्म मृत्यु प्रमाणपत्रों की जांच के आदेश दिए तो डीपीआरओ ने सचिवों को नोटिस जारी की। इसी साल एक जनवरी से 15 जुलाई 2025 के बीच सीआरएस पोर्टल से हसनगंज की निमादपुर ग्राम पंचायत की पंजीकरण इकाई आईडी 17609 से 5893 और नवाबगंज विकासखंड की मकूर ग्रामसभा की आईडी 17578 से 320 जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र जारी हुए। पिछले छह महीने में इन दोनों ग्राम सभाओं से इतनी ज्यादा संख्या में प्रमाणपत्र जारी होने से, निगरानी करने वाले केंद्र सरकार के जनगणना कार्य निदेशालय ने संदिग्ध व फर्जी मानते हुए प्रदेश के विभागीय अधिकारियों को पत्र जारी किया। इसके बाद प्रदेश के संयुक्त निदेशक एवं सहायक महारजिस्ट्रार एके राय ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर जांच कराने को कहा। डीएम गौरांग राठी के आदेश पर डीपीआरओ आलोक सिन्हा ने दोनों ग्राम पंचायतों में तैनात पंचायत सचिवों को नोटिस जारी करके इतनी ज्यादा संख्या में प्रमाणपत्र जारी होने को लेकर जवाब मांगा है। यह भी निर्देश भी दिए हैं कि यदि आईडी हैक करके प्रमाणपत्र जारी होने की पु​ष्टि हो तो रिपोर्ट दर्ज कराएं। इसके अलावा तकनीकी जानकारी के लिए एक पत्र सीएमओ कार्यालय को भी भेजा है। बाइट : आलोक सिन्हा डीपीआरओ उन्नाव attached 1- दोनों ग्राम पंचायत के स्टेबल विजुअल 2- डीपीआरओ कार्यालय की विजुअल 3- उन्नाव जिले के स्टेबल विजुअल 4- विकास भवन जहां पर डीपीआरओ कार्यालय है वहां से ptc 5- जारी किए गए पत्र के विजुअल
1
Report
Advertisement
Back to top