Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273165

Gorakhpur: मेडिकल स्टोर संचालक ने मौत की लगाई कीमत, वीडियो वायरल

May 15, 2025 06:35:25
Peppeganj, Uttar Pradesh

गोरखपुर जिले के भारोहिया ब्लॉक के सरहरी गांव में जनता मेडिकल स्टोर चलाने वाले राकेश वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में राकेश वर्मा किसी की मौत की कीमत 90 हजार रुपए बताते नजर आ रहे हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GPGYAN PRAKASH
Aug 22, 2025 09:15:41
Paonta Sahib, Himachal Pradesh:
14 घंटे के हाईटेक रेस्क्यू से गौ माता सुरक्षित, जयकारों से गूंजी श्री रेणुका जी घाटी एंकर -श्री रेणुका जी क्षेत्र के खराटुवा कुंड के पास ढांग में पिछले सात दिन से भूखी-प्यासी फंसी गौ माता को 14 घंटे चले हाईटेक रेस्क्यू हुआ। विगत दिन हुए इस साहसिक रेस्क्यू में गाय को सही-सलामत बाहर निकाल लिया गया। यह राहत कार्य इंसानियत और आस्था की अद्भुत मिसाल बन गया। वीओ - मामला खराटुवा कुंड गांव के समीप नदी के किनारे पेश आया। यहाँ जंगल में चरने गई एक गाय गिरी नदी की तरफ ढंगार में फिसल गई। गनीमत यह रही कि गाय नदी के गहरे कुंड में नहीं गिरी। एक तरफ गहरी नदी और दूसरी तरफ खड़ी ढांग। ऐसे में गाय के लिए दोनों तरफ से निकलना नामुमकिन था। मजबूर बेजुबान गए यहां लगभग एक सप्ताह तक फंसी रही है। तंग खड़ी ढलान में भूखी प्यासी फंसी गाय के बारे में मां रेणुका जी सेवा समिति को पता चला। समिति के सदस्यों मौके पर आकर समस्या का जायजा लिया। जिस स्थान पर गाय फंसी थी वहां पर रस्सियों को पहुंचना भी बेहद कठिन कार्य था। सदस्यों ने निर्णय लिया कि यहां ड्रोन की मदद से मजबूत रस्सियां दूसरी तरफ भेजी जाएंगी। कुछ नवयुवक राशियों के सहारे उसे स्थान पर उतरे जहां गाय फंसी थी और दूसरी तरफ से ड्रोन की मदद से रस्सियां भेजी गई। जोखिम भरे इस अभियान में पतली रस्सी के सहारे मोटी रस्सी बांधकर नदी के दूसरे छोर से जोड़ी गई। समिति के नवयुवकों ने बेहद कठिन रेस्क्यू के दौरान गाय को नदी में उतारा और दूसरी तरफ पहुंचाया। इस कार्य मे गृह रक्षा कंपनी श्री रेणुका जी के कंपनी कमांडर सुरेश कुमार ने अपनी टीम और जरूरी उपकरण उपलब्ध करवाए। करीब 14 घंटे चले इस रेस्क्यू के सफल होते ही पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। मौके पर मौजूद लोगों ने “गौ माता की जय” के गगनभेदी नारे लगाए और घाटी गूंज उठी। ज्ञान प्रकाश / पांवटा साहिब
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Aug 22, 2025 09:15:23
Unnao, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज। उन्नाव : महिला को बेल्टो से पीटते वीडियो वायरल। वायरल वीडियो मे एक महिला को बेल्टो पीटते दिख रहा युवक। बचाव मे महिला और उसकी बेटियां भी झगड़ा करती दिखी महिलाये। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल। सदर कोतवाली के आदर्श नगर का बताया का रहा वायरल वीडियो।
0
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Aug 22, 2025 09:15:17
Chamoli, Uttarakhand:
फ़ीड - 2 सी से दिनांक - 22/8/2025 रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी - चमोली/ उत्तराखंड एंकर - चमोली बदरीनाथ हाईवे पर पुरसाड़ी के पास एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां हाईवे का दो सौ मीटर हिस्सा 4 फीट से अधिक धंस गया है। इस घटना का निरीक्षण उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडे ने किया और NHIDCL के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बीओ - एसडीएम पांडे ने बताया कि NHIDCL के अधिकारियों से चर्चा के बाद पता चला है कि अलकनंदा नदी के कटाव से हाईवे धंस रहा है। अधिकारियों का कहना है कि नदी के जलस्तर कम होने के बाद ही नदी किनारे से सुरक्षा दीवार बनाकर कार्य किया जाएगा। लेकिन सवाल यह उठता है कि जब हाईवे पर करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी यह समस्या आ रही है, तो क्या अधिकारियों की योजना और कार्यप्रणाली में कोई कमी है? इससे पहले भी NHIDCL के अधिकारियों द्वारा इस कार्य पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा चुके हैं और यह बनकर तैयार भी हो गया था, लेकिन मुश्किल से साल भर बाद ही फिर हाईवे धंस गया है। क्या अधिकारियों को अपनी योजना और कार्यप्रणाली में सुधार करने की आवश्यकता है? क्या करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी हाईवे की गुणवत्ता सुनिश्चित नहीं की जा सकती है? इन सवालों का जवाब ढूंढना आवश्यक है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। वही इस हाईवे से पैदल जाने वाले लोगों को भी खतरा बना हुआ है । बाइट - साक्षी - स्टूडेंट बाइट - शिवम् बाइट - पूनम बाइट - राजकुमार एसडीएम
0
comment0
Report
PTPRAVIN TANDEKAR
Aug 22, 2025 09:05:17
Bhandara, Maharashtra:
Pravin Tandekar Bhandara Slug - 2208_BHA_TTACTOR_POLA FILE - 1 VIDEO भंडाऱ्याच्या डोकेसरांडी येथे आधुनिक पद्धतीने ट्रॅक्टर पोळ्याचे आयोजन....‌शेतकऱ्यांसह नागरिकांचा उत्स्फूर्त प्रतिसाद.... ANCHOR:- भंडारा जिल्ह्यातील लाखांदूर तालुक्यातील डोकेसरांडी गावात तंत्रज्ञानाच्या युगात आधुनिक पद्धतीने ट्रॅक्टर पोळ्याचे आयोजन करण्यात आले. पूर्वी प्रत्येक शेतकऱ्याच्या घरी बैलजोडी असायची. मात्र काळानुसार बैलजोड्यांची जागा ट्रॅक्टरने घेतली असून शेतीची बहुतांश कामे आता ट्रॅक्टरच्या मदतीने केली जातात. या बदलत्या परंपरेत गावातील सर्व ट्रॅक्टर एकत्र आणून त्यांचा पोळा भरवण्याची नवी संकल्पना राबवली जाते. गेल्या काही वर्षांपासून या उपक्रमाला गावकऱ्यांचा आणि शेतकऱ्यांचा उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिळत असून हा अनोखा सोहळा गावाच्या एकतेचे प्रतीक ठरत आहे. आधुनिकतेला पारंपरिक सणासोबत जोडत ग्रामीण भागातील शेतकऱ्यांनी दाखवलेले हे उपक्रमशील रूप कौतुकास्पद मानले जात आहे.
2
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Aug 22, 2025 09:04:28
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी। Date: 22-08-2025 लोकेशन: गोरखपुर स्लग: गोरखपुर में सिरफिरे युवक ने ट्रेलर मास्टर पर किया हमला, दो बच्चों सहित तीन घायल एंकर: गोरखपुर महानगर से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां शाहपुर थाना क्षेत्र के राप्तीनगर में एक सिरफिरे युवक ने बेकाबू होकर हमला कर दिया, जिसमें दो बच्चों समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई। घटना की शुरुआत एक मामूली विवाद से हुई। जहां मुर्गा विक्रेता और युवक के बीच किसी बात को लेकर बहस इतनी बढ़ गई कि युवक ने उसे मारने के लिए बांका लेकर दौड़ा लिया । जिससे डरकर जान बचाने के लिए मुर्गा विक्रेता पास की सिलाई की दुकान में जाकर छिप गया। लेकिन गुस्से में तमतमाए युवक ने ट्रेलर की दुकान पर जा पहुंचा। मुर्गा विक्रेता को छिपाने से नाराज होकर उसने ट्रेलर मास्टर और उसके दो मासूम बच्चों पर हमला कर दिया। इस हमले में तीनों बुरी तरह घायल हो गए। ट्रेलर मास्टर की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सिरफिरे युवक को तुरंत हिरासत में ले लिया है। पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है और मामले की जांच तेज़ी से जारी है।
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Aug 22, 2025 09:04:21
Haridwar, Uttarakhand:
हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन का धरना आज भी जारी है। धरने में शामिल होने के लिए यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी आज पहुंच सकते हैं। बृहस्पतिवार को देहरादून कूच करने जा रहे भारतीय किसान यूनियन टिकैत से जुड़े सैकड़ो किसानों की हरिद्वार पुलिस के साथ झड़प हो गई थी। जिसमें पुलिस ने लाठियां फटकार किसानों को खदेड़ा था। हिंसक झड़प में करीब 20 किसान और दर्जन भर पुलिस के सिपाही घायल हुए हैं। किसान यूनियन से जुड़े किसानों का कहना है कि दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर भी 1 साल से ज्यादा समय तक धरना जारी रहा था। उसी तरह से बहादराबाद टोल प्लाजा पर भी धरना शुरू कर दिया गया है। बाइट - संजय चौधरी, नेता, किसान यूनियन
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Aug 22, 2025 09:04:12
Jaunpur, Uttar Pradesh:
त्यौहारों को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अभियान जौनपुर। आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र शहर में ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी, यातायात पुलिस विभाग व आरटीओ के अधिकारियों ने जेसीस चौराहे पर विशेष अभियान चलाया। इस दौरान अवैध रूप से खड़ी बसों को हटाकर उन्हें निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ा करने का निर्देश दिया गया। अधिकारियों ने जाम से निजात दिलाने के लिए एक स्थान को पार्किंग के रूप में चिन्हित किया। इसके बाद यातायात प्रभारी सुशील कुमार मिश्रा के नेतृत्व में जेसीस, पॉलिटेक्निक और वाजिदपुर चौराहों पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है ताकि यातायात सुचारू रहे। अभियान का उद्देश्य दूर-दराज़ से आने वाले यात्रियों को परेशानी से बचाना और शहर में जाम की स्थिति न उत्पन्न होने देना है। बाईट इंद्र नंद सिंह सिटी मजिस्ट्रेट
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Aug 22, 2025 09:04:06
Korba, Chhattisgarh:
एंकर - कोरबा जिले के अलग-अलग थाना-चौकियों द्वारा जप्त किए गए लगभग 2,045 लीटर अवैध शराब पर जेसीबी चलाकर विधिवत नष्टीकरण किया गया। नष्ट किए गए शराब में 1048.91 लीटर महुआ शराब, 334.76 लीटर देशी शराब एवं 421 लीटर अंग्रेजी शराब और 13 बियर शामिल थे जिनकी अनुमानित कीमत 11 लाख रुपए है। इन अवैध शराबों को 222 प्रकरणों में जप्त किये गए थे जिनमे सबसे अधिक 73 प्रकरण थाना पाली तथा 33 प्रकरण थाना कोतवाली से संबंधित हैं, शेष प्रकरण जिले के अन्य थानों से प्राप्त हुए हैं। यह कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कोरबा द्वारा गठित समिति की उपस्थिति में संपन्न हुई। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल से प्राप्त प्रमाण-पत्र के आधार पर, यह नष्टीकरण पूरी पारदर्शिता एवं पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप किया गया। संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी कराई गई। इसके पहले भी कोरबा पुलिस द्वारा जुन 2025 मे 9911 लीटर जप्त महुआ देशी व विदेशी शराब ,852 लावारिस वाहनों की नीलामी एवं 652 विसरा प्रकरणों का भी विधिवत नष्टीकरण किया गया था।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Aug 22, 2025 09:03:54
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर जापान पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय.. जापान की राजधानी टोक्यो से सीएम साय ने शेयर किया पोस्ट.. लिखा - जापान की राजधानी टोक्यो में आज ऐतिहासिक असाकुसा मंदिर दर्शन का अवसर मिला.. यह टोक्यो का सबसे प्राचीन और प्रतिष्ठित मंदिर है, जो शांति और सामर्थ्य का प्रतीक है.. मंदिर दर्शन कर छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता की खुशहाली और समृद्धि की कामना की, जिससे हमारा राज्य शांति और सामर्थ्य से परिपूर्ण बन सके..
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Aug 22, 2025 09:03:50
Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-टपूकड़ा (खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614@Bhiwadipolice खैरथल तिजारा जिले के टपूकड़ा थाना अंतर्गत एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है। दांगनहेड़ी गांव निवासी सोनू शर्मा की हत्या ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। वही नामजद आरोपी होने के बाद गिरफ्तारी नहीं होने से हजारों की तादाद में परिजन टपूकड़ा थाने पहुंच गए और थाने का घेराव करते हुए आसपास के बाजार बंद करवा दिए। घटना की सूचना के बाद भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक प्रशांत किरण भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। मृतक के भाई महेंद्र शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 21 अगस्त की रात उसे सूचना लगी कि उसका भाई सोनू पास के एक खाली प्लॉट में घायल अवस्था मे पड़ा हुआ है, मौके पर जाकर देखा तो आरोपी जैला के कपड़े खून से सने हुए थे और उसका टेंपो घटनास्थल पर खड़ा था। शक होने पर महेंद्र और बलजीत जब उस प्लॉट पर पहुंचे, तो उन्होंने सोनू को खून से लथपथ और गंभीर चोटों के साथ पड़ा पाया। तुरंत घायल सोनू को टपूकड़ा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महेंद्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अभी की जांच में मामला शराब के नशे में हुए आपसी विवाद का प्रतीत होता है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर तलाश शुरू कर दी गई है। बाइट. शिवराज सिंह डीएसपी तिजारा
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Aug 22, 2025 09:03:31
Sri Ganganagar, Rajasthan:
जैतसर (श्रीगंगानगर) केंद्रीय राज्य फार्म सरदारगढ़ में घग्घर नदी का पानी फैलने व नदी के पानी को फार्म प्रशासन द्वारा आगे न जाने का आरोप लगाते हुए जीबी क्षेत्र के किसान केंद्रीय राज्य फार्म सरदारगढ़ क्षेत्र में इकट्ठे हुए। किसान वहां पर लगे हुए बंधे को तोड़कर आगे की तरफ घग्घर नदी का पानी पहुंचने का कार्य करने लगे। जिसके चलते केंद्रीय राज्य फार्म सरदारगढ़ के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। वहीं किसानों व फार्म के अधिकारियों व कर्मचारियों में तनातनी की स्थिति बन गई। किसानों के विरोध के चलते सूरतगढ़ से पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। सादिकवाली गांव के पास में किसानों द्वारा बंघे तोड़ने का कार्य जारी है। वहीं किसानों द्वारा पानी को आगे निकला जा रहा है। इस दौरान फार्म के अधिकारियों व कर्मचारियों ने किसानों के फार्म परिसर में जबरन घुसने पर एतराज जताया। जिसके चलते मौके पर तनातनी की स्थिति बनी हुई है। वही किसान बंदे तोड़ने पर आमदा है तो केंद्रीय राज्य फॉर्म प्रशासन द्वारा उन्हें फार्म में घुसने से रोका जा रहा है। जिसके चलते सूरतगढ़ सदर से पुलिस टीम मौके पर पहुंची हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा किसानों व फार्म के अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच वार्ता करवाने का कार्य जारी है।
0
comment0
Report
APAMOL PEDNEKAR
Aug 22, 2025 09:03:21
Mumbai, Maharashtra:
anchor : मुंबईत रस्त्यांवर झालेल्या मोठ्या प्रमाणात खड्ड्यांवरून मनसे आक्रमक झाली आहे. मनसेच्या वतीने आज चांदिवली मध्ये अनोखे आंदोलन करण्यात आले. एनएसएस रोड वर पडलेल्या खड्ड्यात उभे राहून मनसेने आंदोलन केले. या वेळी स्थानिक नागरिक या खड्ड्यांमुळे जखमी झाले आहेत, होऊ शकतात याचे प्रतीकात्मक रूप म्हणून जखमी कार्यकर्ते इथे उभे करण्यात आले. या वेळी पालिका प्रशासन आणि स्थानिक लोकप्रतिनिधींच्या विरोधात जोरदार घोषणाबाजी करण्यात आली.आता जिथे जिथे खड्डे असतील तिथे तिथे मनसे आंदोलन करेल असा इशारा यावेळी मनसेचे विभाग अध्यक्ष महेंद्र भानुशाली यांनी दि त्यांच्याशी बातचीत गेली आहे आमचे प्रतिनिधी अमोल पेडणेकर यांनी wkt : अमोल पेडणेकर
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Aug 22, 2025 09:02:53
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर  अमानक दवाईयों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल का बयान-  किसी भी दवाई में गड़बड़ी है तो उनको वापस करेंगे.. अमानक दवाईयों के सप्लायरों को ब्लैक लिस्टेड भी किया जाएगा.. इस विषय में स्वास्थ्य विभाग गंभीर है.. हम छत्तीसगढ़ की जनता के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होने देंगे.. छग में गड़बड़ी करने वाले बख़्शे नहीं जाएंगे.. बाइट- श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Aug 22, 2025 09:02:46
Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर - आज नारायणपुर जिले के बख़रूपारा बाजार पसरा में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर राज्य सरकार से अपनी 11 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की अपील की। इस प्रदर्शन में जिले भर के सरकारी कर्मचारी और अधिकारी शामिल हुए और सरकार से किए गए वादों को याद दिलाया। फेडरेशन का कहना है कि भाजपा सरकार ने चुनाव पूर्व कर्मचारियों से कई वादे किए थे, जिनमें प्रमुख रूप से 2019 से लंबित महंगाई भत्ते का एरियर्स भुगतान, वेतन विसंगति दूर करना, चार स्तरीय वेतनमान लागू करना और अनुकंपा नियुक्ति में 10 प्रतिशत की सीमा हटाने जैसी मांगें शामिल थीं। लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार अब तक इन मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है। डॉ. दीपेश रावटे, संयोजक, प्रदेश छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने कहा, "हमने सरकार को शांतिपूर्वक अपनी बात रखने का अवसर दिया है। अगर हमारी मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो फेडरेशन स्तर पर बड़ा निर्णय लिया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।" धरने को NHM संघ का भी समर्थन मिला। प्रदीप देवांगन, जिला अध्यक्ष, NHM संघ ने कहा, हम फेडरेशन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। सरकार को अपने वादों को याद रखना चाहिए और कर्मचारियों की जायज़ मांगों को जल्द पूरा करना चाहिए। धरना पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और कर्मचारियों ने अपने अधिकारों के लिए लोकतांत्रिक तरीके से आवाज़ उठाई। प्रदर्शन के बाद एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा गया, जिसमें मांगों को शीघ्र पूरा करने की अपील की गई है।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Aug 22, 2025 09:02:38
Durg, Chhattisgarh:
एंकर- दुर्ग जिले के भिलाई नगर निगम और टाउनशिप क्षेत्र में आगामी गणेश उत्सव दुर्गोत्सव और दशहरे जैसे बड़े धार्मिक आयोजनों को लेकर इस बार जिला प्रशासन सख्त रुख अपनाने जा रहा है सेक्टर-1 से सेक्टर-10 तक प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं से पार्किंग और प्रवेश शुल्क के नाम पर की जाने वाली मनमानी वसूली की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं जिसके बाद अब जिला प्रशासन ने इसके लिए एक कमिटी का गठन किया है जो कि इस मामले की जांच करेगी. वी/ओ-1- दरअसल गणेश और दुर्गा समितियों द्वारा हर साल पूजा पंडाल तैयार किए जाते है तो वही पंडाल में दर्शन करने जाने वाले लोगो से पार्किंग के नाम पर समितियो द्वारा तयः शुल्क लिया जाता है जिसका विरोध करते हुए स्थानीय लोगों ने दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह से की है वी/ओ-3- इस मामले पर कलेक्टर अभिजीत सिंह ने कहा है कि नगर निगम को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं बिना उचित पार्किंग व्यवस्था के किसी भी आयोजन को अनुमति नहीं दी जाएगी यदि सड़क पर अनियंत्रित पार्किंग की स्थिति बनती है तो आयोजन की अनुमति तुरंत निरस्त कर दी जाएगी. बाईट-3- अभिजीत सिंह,कलेक्टर दुर्ग.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top