रामनवमी महा पर्व के प्रथम दिन मां तरकुलहा देवी मंदिर पर मां तरकुलहा देवी धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कलश स्थापना तथा नव दिवसीय दुर्गा सप्तशती पाठ तथा फलहार एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर के मुख्य गेट से गोरखपुर,देवरिया मार्ग तक निशुल्क यात्रा की व्यवस्था किया गया है। प्राप्त समाचार के अनुसार माँ तरकुलही देवी धाम में चैत्र रामनवमी एवं शारदीय नवरात्रि के अवसर पर माँ तरकुलही देवी धाम व्यापार मंडल एवं ट्रस्ट के द्वारा प्रत्येक वर्ष कलश स्थापना दुर्गा सप्तशती पाठ दोपहर मल्हार भोग वितरण एवं स्वयं कल भजन संकीर्तन का कार्यक्रम चलता रहता
है।