Back
राजसमंद में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या!
DSdevendra sharma2
FollowJul 02, 2025 12:33:28
Rajsamand, Mohi, Rajasthan
@devendra_jpr
राजसमंद
इंदौर का चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसा एक हत्याकांड राजसमंद जिले में भी आया सामने,
राजसमंद की कांकरोली पुलिस ने शेर सिंह हत्याकांड का किया बड़ा खुलासा,
शेर सिंह की पत्नी प्रमोद कंवर ने अपने प्रेमी रामसिंह के साथ मिलकर वारदात को दिया था अंजाम,
हत्या के मामले में कुल 4 आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार,
इन सभी ने योजना के तहत हत्या को दुर्घटना का रूप देने का किया था प्रयास,
प्रमोद कंवर और रामसिंह लगभग 14 वर्षों से थे संपर्क में,
शेर सिंह की हत्या करने के बाद मुख्य आरोपी रामसिंह काट रहा था फरारी,
आरोपी रामसिंह अहमदाबाद,मुंबई,सूरत और माउंटआबू में छिपने की ढूंढ रहा था जगह,
राजसमंद एसपी मनीष त्रिपाठी के निर्देश में गठित 8 टीमों ने सुलझाई मामले की गुत्थी,
राजसमंद।
राजस्थान के राजसमंद जिले से एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जो कि इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की याद दिला देता है। आपको बता दें कि राजसमंद की कांकरोली थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए शेर सिंह हत्याकांड की परतें खोल दी हैं। दरअसल कुछ दिन पूर्व शेर सिंह की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की गुथी सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शेर सिंह की हत्या उसकी ही पत्नी प्रमोद कंवर ने अपने प्रेमी रामसिंह के साथ मिलकर की थी। दोनों करीब 14 साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे। रिश्ते में रुकावट बना शेर सिंह और इसी वजह से उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची गई। इस पर राम सिंह ने अपने दो मित्रों के साथ मिलकर हाईवे पर धारदार हथियार से वार करके शेर सिंह को मौत के घाट उतार दिया और इस घटना को दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया गया था। लेकिन पुलिस की सूझबूझ और सतर्कता ने पूरे प्लान को बेनकाब कर दिया। इस केस में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी रामसिंह घटना के बाद फरार हो गया था और अहमदाबाद, मुंबई, सूरत से लेकर माउंट आबू तक छिपने की कोशिश करता रहा। लेकिन आखिरकार राजसमंद एसपी मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में बनी 8 स्पेशल टीमों ने इस जघन्य वारदात की गुत्थी सुलझा दी। पुलिस की इस कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि अपराध कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून की पकड़ से बच पाना नामुमकिन है।
वन_2_वन,,,,हंसाराम सिरवी, थानाधिकारी, कांकरोली
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement