Gorakhpur: सरहरी में निकली भव्य कलश यात्रा, नवचेतना गायत्री महायज्ञ की तैयारियां शुरू
शांतिकुंज हरिद्वार के संयोजन में सरहरी के रामलीला मैदान पर होने वाले पांच कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ की तैयारियों के तहत शनिवार को एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं और कन्याओं ने पीले वस्त्र पहनकर हिस्सा लिया। उन्होंने अपने सिर पर जलकलश रखकर क्षेत्र का भ्रमण किया। यात्रा के दौरान लोगों ने अपने घरों की छतों से फूलों की वर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया। कलश यात्रा लक्ष्मीपुर नगवा होते हुए विभिन्न मार्गों से मछरिहा घाट तक पहुंची, जहां से जल भरकर अंत में सरहरी रामलीला मैदान पहुंची। यहां मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना की गई।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|