Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back

गाजीपुर में कांग्रेस का धरना: भूमिहीनों के लिए आवास की मांग!

ALOK TRIPATHI
Jul 03, 2025 14:06:19
Gazipur, Dhaka Division
गाजीपुर गाजीपुर में कांग्रेस का जोरदार धरना, भूमिहीनों के पुनर्वास और बंद पड़ी मिलों को शुरू कराने की उठी मांग सरजू पांडे पार्क में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता और आम लोग भूमिहीनों पर बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन धरना स्थल से राज्यपाल को भेजा गया ज्ञापन अंधऊ व बिराइच के विस्थापितों को आवास देने की मांग बंद पड़ी नन्दगंज चीनी मिल और कताई मिल को शुरू करने की मांग 5 हजार स्कूलों को बंद करने की योजना का कांग्रेस ने किया विरोध जिलाध्यक्ष सुनील राम और फसाहत हुसैन बाबू रहे मौजूद कांग्रेस ने दी चेतावनी, मांगे न मानी गईं तो होगा उग्र आंदोलन गाजीपुर में समस्याओं और गरीबों पर हो रहे कथित अत्याचारों के खिलाफ आज कांग्रेस पार्टी ने ज़िला मुख्यालय पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। सरजू पांडे पार्क में दोपहर 2 बजे तक चले इस धरने में प्रदेश महासचिव फसाहत हुसैन बाबू, जिलाध्यक्ष सुनील राम और शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए। धरना स्थल से कांग्रेस नेताओं ने जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसे उत्तर प्रदेश की राज्यपाल तक पहुंचाया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि अंधऊ और बिराइच जैसे गांवों में बरसात के बीच उजाड़े गए भूमिहीनों को तत्काल सरकारी आवास उपलब्ध कराए जाएं। इसके साथ ही वर्षों से बंद पड़ी नन्दगंज चीनी मिल और बहादुरगंज कताई मिल को पुनः शुरू करने की मांग की गई ताकि युवाओं को रोज़गार मिले और क्षेत्र में हो रहा पलायन थमे। वहीं सरकार की पाँच हज़ार विद्यालयों को बंद करने की प्रस्तावित योजना पर भी कांग्रेस ने कड़ा ऐतराज जताया और इसे जनविरोधी बताया। बाइट- फसाहत हुसैन बाबु- प्रदेश महासचिव, कांग्रेस
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement