Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273001

Gorakhpur: गीड़ा पुलिस ने पकड़े डीजल चोर, 25 लीटर डीजल और सामान बरामद

Jan 11, 2025 07:21:06
Gorakhpur, Uttar Pradesh

गोरखपुर की गीड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है जो ट्रकों से डीजल चोरी कर रहे थे। पकड़े गए युवकों के पास से 25 लीटर डीजल, 5 खाली जरकिन, नीले रंग की दो प्लास्टिक पाइप और दो ट्रक की टंकी की जाली बरामद हुई है। पुलिस ने इन युवकों को बाघागड़ा फोरलेन के पास खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 28, 2025 20:09:10
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 28, 2025 19:00:30
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन के घटिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जेथल टेक इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक सामने आया है। नगर निगम सीमा से बाहर स्थित इस क्षेत्र में एक आवारा कुत्ते के हमले में 4 वर्षीय मासूम प्रियांशु मालवीय गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना उस समय हुई जब नर्सरी में पढ़ने वाला प्रियांशु घर के बाहर खेल रहा था। बताया जा रहा है कि मासूम पतंग देखते हुए गली की ओर बढ़ा ही था, तभी एक खूंखार कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। परिजन तत्काल उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने बच्चे को आईसीयू में भर्ती किया है। चूंकि जेथल टेक क्षेत्र नगर निगम सीमा से बाहर आता है, ऐसे में यहां आवारा पशुओं पर नियंत्रण की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन और जनपद की बनती है। ग्रामीणों का आरोप है कि विधानसभा क्षेत्र के बाहरी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर लगातार अनदेखी की जा रही है। घटना के बाद जेथल टेक सहित पूरे घटिया क्षेत्र में लोगों में भारी आक्रोश है। नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि नगर निगम क्षेत्र की तर्ज पर ग्रामीण इलाकों में भी आवारा कुत्तों को पकड़ने और नसबंदी का अभियान तुरंत चलाया जाए, ताकि भविष्य में किसी और मासूम को इस तरह का शिकार न बनना पड़े।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 28, 2025 19:00:17
Ujjain, Madhya Pradesh:CM मोहन यादव के उज्जैन दौरे से पहले कलेक्टर ने किया नानाखेड़ा स्टेडियम का निरीक्षण उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सोमवार 29 दिसंबर को प्रस्तावित दौरे से पहले प्रशासनिक तैयारियाँ तेज कर दी गई हैं। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने देर रात नानाखेड़ा स्टेडियम पहुँचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम से पहले प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नज़र आ रहा है। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने रात्रि नानाखेड़ा स्टेडियम पहुँचे और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने मैदान में की जा रही व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा और सभी आवश्यक तैयारियां तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा, पार्किंग, वीआईपी मूवमेंट और आमजन की सुविधा को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा–निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया की माननीय मुख्यमंत्री जी का कल शहर आगमन हो रहा है और लोकार्पण एवं भूमि पूजन के जो कार्यक्रम हैं, वे यहीं पर होंगे। कुल मिलाकर 134 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन माननीय मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से यहाँ नानाखेड़ा ग्राउंड में संपन्न होगा। लगभग 2:45 बजे मुख्यमंत्री जी का आगमन होगा। मैं आपके माध्यम से अपील करना चाहता हूँ तथा सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ देना चाहता हूँ। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रेयांस कूमट, नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी विभागों को कार्यक्रम स्थल पर मंच, प्रकाश व्यवस्था, साउंड सिस्टम, बैठने की व्यवस्था और साफ–सफाई समय पर पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नानाखेड़ा स्टेडियम में होने वाले लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारियों का खाका तैयार कर लिया है। अब नज़र कल होने वाले कार्यक्रम और मुख्यमंत्री के दौरे पर रहेगी。 बाइट - कलेक्टर रौशन कुमार सिंह
0
comment0
Report
Dec 28, 2025 18:58:43
0
comment0
Report
Dec 28, 2025 18:47:34
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 28, 2025 18:30:13
Durg, Chhattisgarh:एंकर-पूर्व सीएम भूपेश बघेल द्वारा बाबा बागेश्वर के खिलाफ दिए गए बयान के बाद अब राजनीति गरमा गई है जिसके चलते बीजेपी ने आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया। भिलाई के सुपेला चौक पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए नारेबाजी कर भूपेश बघेल का पुतला दहन किया। भाजप युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिया ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री और प्रदीप मिश्रा को टोटका और अंधविश्वास फैलाने वाला तथा भाजपा का एजेंट बताकर सनातन परंपरा और साधु-संतों का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणी न सिर्फ दोनों कथावाचकों के सम्मान को ठेस पहुंचाती है बल्कि करोड़ों सनातन आस्थावानों की भावनाओं को भी आहत करती है। प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल और पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को खुश करने के लिए बार-बार सनातन संस्कृति और साधु-संतों को निशाना बनाते हैं, जिससे हिन्दू समाज के प्रति नकारात्मक सोच सामने आती है और समाज में गलत संदेश फैलता है। राहुल टिकरिया ने यह भी कहा कि साधु-संतों की उम्र नहीं होती, वे किसी भी अवस्था में पूजनीय होते हैं, इसलिए उम्र के आधार पर तुलना करना न सिर्फ गलत बल्कि अपमानजनक भी है। भाजपा युवा मोर्चा ने भूपेश बघेल से उनके बयान के लिए सार्वजनिक माफी की मांग की है; कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि इस तरह की बयानबाजी जारी रही तो आगे आंदोलन किया जाएगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top