गोरखपुर के चौरी चौरा थाना पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी नकली वीजा और फर्जी एयर टिकट बनाकर लोगों से ठगी कर रहा था। आरोपी लोगों को विदेश भेजने का झांसा देता था और उनसे बड़ी रकम वसूलता था। बदले में उन्हें फर्जी वीजा और नकली एयर टिकट थमा देता था।
पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।