Gorakhpur- एम्स थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से बिक रही देशी शराब, कानून को खुली चुनौती, जनता परेशान
एम्स थाना के अंतर्गत सोनबरसा चौकी क्षेत्र के रामपुर 15 मील चौराहा पर स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान पर खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यहां सुबह 5 बजे से लेकर पूरी रात तक शराब की बिक्री जारी रहती है, जो साफ तौर पर नियमानुसार तय समय सीमा का उल्लंघन है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस अवैध बिक्री के चलते क्षेत्र का माहौल बिगड़ता जा रहा है। नशे में धुत लोग दिनभर और रातभर सड़क पर घूमते हैं, जिससे महिलाओं, बच्चों और आम राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दुकान संचालक का रवैया भी बेहद आपत्तिजनक है। उसका कहना है, "मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता, मैं शराब बेचता रहूंगा और कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।" यह बयान न सिर्फ कानून को चुनौती है बल्कि प्रशासन के मुँह पर भी करारा तमाचा है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|