Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273306

Gorakhpur -आग का गोला बनी सीएनजी आटो, धू धू कर जल गई

May 08, 2025 15:06:54
Jangl Dumri No1, Uttar Pradesh
गुलरिहा थाना क्षेत्र ‌के भटहट पुलिस चौकी के समीप पर गुरुवार दोपहर में सीएनजी आटो में आग लग गई। जिससे गोरखपुर महराजगंज फोरलेन पर जाम लग गया। चालक जान बचा कर भागते पुलिस चौकी पर पहुंच कर सूचना दिया। पुलिस दोनों तरफ से आवागमन बंद करा दी। धू धू कर पूरी आटो जल कर राख हो गई। अगल बगल के लोग तमाशबीन कर देखते रहे। आटो में एक महिला व पुरुष दो लोग सवार थे। जनपद महराजगंज के श्यामदेउरव थाना क्षेत्र के पीपरपाती निवासी चालक राजन पुत्र राम शिव के मुताबिक धर्मशाला से सवारी लेकर परतावल जा रहे थे। भटहट पहुंचने से पहले कुछ सवारी उतर गये थे। आटो में दो लोग एक भटहट दूसरा परतावल के लिए सवार थे। चौकी के पास पहुंचते ही पीछे आग लग गई
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HSHITESH SHARMA
Dec 11, 2025 18:15:47
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग पुलिस ने अवैध नशे की गोली बेचने वाले 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध प्रतिबंधित नशीली दवाइयां भी जप्त की गई है दरअसल भिलाई 03 पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति अवैध प्रतिबंध टैबलेट बेच रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों ही व्यक्तियों को धर दबोचा और उनसे पूछताछ की तो दोनों का नाम कमल किशोर और चंद्रकांत साहू था जो की भिलाई के ही रहने वाले थे दोनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया और बताया कि नशीली टैबलेट बेचने का काम करने के लिए उनका पूरा गिरोह काम करता हैं उनके पास से बैग में 840 नग नशीली टैबलेट जप्त की गई जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 36 हजार ₹ आंकी गई पुलिस ने दोनों आरोपियों के निशान देही पर चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Dec 11, 2025 18:15:31
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Dec 11, 2025 18:03:08
Noida, Uttar Pradesh:सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में साफ किया है कि कोविड-19 के दौरान ड्यूटी करते हुए जान गंवाने वाले सभी डॉक्टरों के परिवार केंद्र सरकार की बीमा योजना (प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना) के तहत बीमा योजना के हकदार हैं,फिर चाहे उन डॉक्टर्स को सरकार ने लिखित requisition के जरिए औपचारिक रूप से ड्यूटी पर लगाया हो या नहीं। कोर्ट ने साफ किया कि कोरोना काल के दौरान अपनी सेवाएं दे रहे प्राइवेट डॉक्टर भी इस के दायरे में आते हैं। Jस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस आर महादेवन की बेंच ने बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया, जिसमें कहा गया था कि प्राइवेट डॉक्टर सरकार की बीमा योजना के हकदार नहीं हैं। कोर्ट ने साफ किया कि अगर सरकार/स्थानीय प्रशासन ने प्राइवेट डॉक्टरों को अपने क्लीनिक खुले रखने के लिए कहा था तो ऐसे डॉक्टरों की कोविड़ से मौत होने पर परिवार बीमा रकम का हकदार है।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Dec 11, 2025 18:02:05
Noida, Uttar Pradesh:सुप्रीम कोर्ट ने UAPA के एक मामले में फैसला देते हुए कहा है कि ऐसे सख्त कानून में जहां खुद को बेगुनाह साबित करने की जिम्मेदारी खुद आरोपी पक्ष की हो, वहाँ तेज़ी से ट्रायल पूरा करना सुनिश्चित होना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने सभी हाई कोर्ट से कहा है कि वे अपने अधीन निचली अदालतों में UAPA जैसे लंबित मामलों का ब्यौरा जुटाए, HC सुनिश्चित करें कि पहले से मौजूद स्पेशल कोर्ट्स और स्टाफ जल्द सुनवाई के लिए पर्याप्त हो. कोर्ट ने कहा कि ट्रायल में देरी भारतीय क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम की एक ऐसी सच्चाई है जिसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता, ये अपने आप में कई बड़ी समस्याएँ पैदा करती है, लेकिन जब यह देरी UAPA जैसे मामलों में होती है, जहाँ बेगुनाही साबित करने की जिम्मेदारी आरोपी पर है तो यह समस्या एक अलग और ज़्यादा खतरनाक रूप ले लेती है. कोर्ट कानूनी सिद्धांतों से बंधे होने के कारण, ट्रायल शुरू होने से पहले ही आरोपी से यह साबित करने के लिए कहते हैं कि वे अपने खिलाफ़ लगे आरोप को गलत साबित करें. कोर्ट ने यह आदेश CBI की अपील पर दिया है. CBI ने कलकत्ता हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें 28 मई 2010 को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस को पटरी से उतरने से जुड़े कई आरोपियों को ज़मानत दी गई थी. घटना में 148 लोगों की मौत हुई थी. अभियोजन का कहना है कि माओवादी ग्रुप से जुड़े आरोपियों ने आतंक फैलाने और राज्य सरकार को इलाके से जॉइंट सिक्योरिटी फोर्स हटाने के लिए रेलवे ट्रैक से पैंड्रोल क्लिप हटाने की साज़िश रची थी. कलकत्ता हाई कोर्ट ने लंबे समय तक जेल में रहने के आधार पर ज़मानत दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के इस आधार को गलत ठहराते हुए कहा कि जेल में लम्बे वक्त गुजराने के आधार पर ज़मानत की राहत उन अपराधों पर लागू नहीं होता है जिनमें फांसी की सज़ा हो सकती है (मसलन आईपीसी की धारा 302 और UAPA को धारा 16 के तहत दंडनीय मामले।) हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने आरोपियों की ज़मानत रद्द करने से ये कहते हुए इनकार कर दिया कि जमानत मिले 3 साल बीत चुके हैं और अब इस स्टेज पर दखल का औचित्य नहीं बनता
0
comment0
Report
AMAnurag Mishra
Dec 11, 2025 18:01:40
Aligarh, Uttar Pradesh:Aligarh- Anurag temple input R location, ACHALESHWAR Mahadev Aligarh… OPENING PTC नमामि श्नीशान निर्वाण रूपम … भूतभावन भक़्त वांछा कल्पतरु भगवान भोलेनाथ की महिमा और रहस्य समझ पाना सामान्य मनुष्य की बुद्धि के बस की बात नहीं है महादेव के इसी रहस्य का प्रमाण है उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद का अचलेश्वर महादेव मंदिर…. ये भारत का एक ऐसा रहस्मई और चमत्कारी मंदिर है जहाँ स्वयंभू भगवान शिव को अचलेश्वर महेश के नाम से प्रकट हुए, अचल नाम के कुंड का उद्धार करने के लिए उसकी तपस्या का फल देने के लिए स्वयंभू भगवान महादेव अचलेश्वर के रूप में अश्लेष और महादेव के रूप में यहाँ प्रकट हुए। ऐसी मान्यता है यहाँ का जो शिवलिंग है वो दिन में 3 बार रंग बदलता है सुबह के वक्त गुलाबी दोपहर में हल्का भूरा और शाम के वक्त हल्का काफी कलर का हो सकता जाता है यह भी कहा जाता है कि इस शिवलिंग पर जितना जल चढ़ाएंगे उसका उसका रूप उतनी बार ही बदल जाता है। बाइट-आशु अघोरी इस चमत्कारी शिव लिंग के पीछे कई पौराणिक मान्यता आए हैं कहा जाता है कि इसके समीप जो कुंड है उस अचल कुंड में पांडवों ने स्नान ध्यान और पूजा अर्चन किया था जब वो अज्ञातवास काट रहे थे तब इस ज्योतिर्लिंग स्वयंभू लिंग कि स्थापना किय इसके बाद समय कालांतर में ये मिट्टी में धँस गया था था बाइट-आशु अघोरी… (भगवान ने सपने में आकर दर्शन दिया पांडवों के समय ये जंगल होता था बाद ग्वालियर राजघराने के लोगों को दर्शन दिया) आरती का एंबियंस….जय शिव ओंकारा… PTC….मंदिर में खड़े हो कर.. महादेव की महिमा तो महादेव ही जानें लेकिन एक शापित भक्त के उद्धार के लिए दुर्वासा ऋषि को प्रेरणा दिया है और अचल सरोवर को श्राप से मुक्त किया जब हम अचल सरोवर पहुँचे तो यहाँ इससे जुड़े बहुत सारे रहस्य 1 के बाद 1 सामने आने लगे। बाइट-कृष्ण चंद्र शास्त्री जी…तालाब के पास ली गयी शास्त्रीजी की बाइट जिसमें वो बता रहे हैं कि शराब मिलने के बाद तालाब में गंदगी रहने लगी अचल सरोवर प्रयाग नहीं पहुँचे थे इस पर ऋषियों ने श्राप दिया था कहा जाता है कि कलियुग में इस तालाब के पास दीप जलाने से बड़े से बड़ा असाध्य रोग भी नष्ट हो जाता है यही नहीं चमड़े की असाध्य बीमारियाँ भी दूर हो जाती हैं। बाइट-कृष्ण चंद्र शास्त्री जी…(2005 से बाज़ारों में इक्यावन दीप से सरोवर के किनारे दी पियेंगी की शुरुआत हुई थी जो इस साल 2,51, हजार टीप तक पहुँच गई है इसके सौंदर्यीकरण पर भी दो करोड़ से ज़्यादा रुपये ख़र्च हुए हैं इसमें स्थान करने से आनंद आता भगवान शरीर के थोड़े पम्प सी और चमड़े से जुड़ी बीमारियाँ दूर हो जाती है) अचलेश्वर महादेव की एक झलक पाने के लिए यहाँ लोग बहुत दूर दूर से आते हैं बहुत से श्रद्धालु है जो आयी लव महादेव कह कर और अचलेश्वर महादेव से जुड़ाव के चलते भावुक हो जाते हैं…. बाइट-एक लड़की सफ़ेद स्वेटर में जो अचलेश्वर महादेव के प्रति अपनी श्रद्धा बताते बताते रोने लगती है और बार बार आई लव महादेव कहती है अचलेश्वर महादेव के चमत्कार की बात करने लग जाए तो लोगों की बातें ही नहीं ख़त्म होती कई श्रद्धालु तो अपने जीवन का सर्वस्व ऐसी महादेव मंदिर को अर्पित करते हैं घर में कोई उत्सव तलवारों या फिर कोई नई चीज़ ख़रीदी जाए तो पहले बाबा अचलेश्वर को अर्पण बाइट-एक लड़की जो नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर की चाबी बाबा महादेव को चढ़ाने आयी है। अचलेश्वर महादेव को लेकर एक चमत्कारिक बात और सामने आयी …ऐसी मान्यता है कि अगर बहुत दिनों तक बारिश न हो रही हो तो बाबा के पूरे अरघा पूरे अरघे को गाय के दूध से भर दीजिए अरघा पूरा भरते ही बादल उमड़ घुमड़ कर बरसने लगते हैं बाइट-टीका लगा रहे एक व्यक्ति की जो बोल रहा है कि बारिश होने लगती है बहुत से लोग तो ऐसे हैं कि अगर वह अलीगढ़ में है तो बिना दर्शन किए खाना भी नहीं खाते बाइट-वकील तालाब के पास की गई PTC फ़ाइनल PTC
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Dec 11, 2025 18:01:09
Noida, Uttar Pradesh:जियामऊ रैन बसेरे पहुंचे डिप्टी सीएम, देखीं व्यवस्थाएं लखनऊ। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को जियामऊ स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया। रैन बसेरे में रहने वाले लोगों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं रैन बसेरा प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डिप्टी सीएम ने बताया कि लखनऊ में 25 स्थाई रैन बसेरे एवं 41 अस्थाई रैन बसेरे हैं। इन रैन बसेरों में लगभग 3000 से अधिक लोग रहते हैं। यहां रहने वाले लोगों के भोजन, अलाव एवं आवश्यकता के अन्य सामान की व्यवस्था सरकार द्वारा कराई जा रही है। यहां रहने वाले लोगों का नियमित चिकित्सकीय परीक्षण, दवाओं एवं फागिंग भी कराई जा रही है। डिप्टी सीएम ने जियामऊ के रैन बसेरे में रहने वाले लोगों से विस्तार से बातचीत करते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 11, 2025 17:46:34
Kota, Rajasthan:रामगंजमंडी, कोटा मुकन्दरा दरा रेंज के एनक्लोजर से निकली बाघिन कनकटी को पकड़ा बाघिन को दरा रेंज के लक्ष्मीपुरा जंगल मे किया ट्रेंकुलाइज बाघिन को सुरक्षित वापस 82 हेक्टर एनक्लोज़र में छोड़ा गया मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व प्रशासन द्वारा बाघिन MT-8 को दो दिनों तक लगातार निगरानी एवं रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सफलतापूर्वक ट्रैंक्विलाइज़ कर पुनः 82 वर्ग किलोमीटर के एनक्लोज़र में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया है। बाघिन MT-8, रणथम्भौर टाइगर रिज़र्व (RTR) की प्रसिद्ध ऐरोहेड (T-84) की संतान है। रणथम्भौर में मानव–वन्यजीव संघर्ष की घटना के बाद इसे मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व में स्थानांतरित किया गया था। यहाँ इसे 82 वर्ग किमी के संरक्षित एनक्लोज़र (दार्रा रेंज) में रखा गया था। जो 9 दिसम्बर की सुबह बाघिन दरा रेंज के 82 वर्ग किमी एनक्लोज़र से बाहर निकलकर ग्रामीण वाले क्षेत्र की ओर चली गई। एनक्लोज़र से निकलने के बाद बाघिन पहले अमझार गाँव की दिशा में गई। इसके बाद वह झामरा वैली क्षेत्र की ओर मूव कर गई। इस दौरान इसके मूवमेंट की निगरानी रेडियो टेलीमेट्री से निरंतर की जाती रही। फील्ड टीमें 24 घण्टे अलर्ट पर रहीं क्योंकि बाघिन का मूवमेंट कई बार रेलवे लाइन तथा कोटा–झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक रहा। विशेष ट्रैंक्विलाइजेशन टीम ने बाघिन को सफलतापूर्वक ट्रैंक्विलाइज़ किया तथा मौके पर ही उसका प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके बाद उसे सुरक्षित रूप से पुनः 82 वर्ग किलोमीटर के एनक्लोज़र में छोड़ दिया गया, जहाँ अब उसकी निरंतर निगरानी की जा रही है।
0
comment0
Report
ASASHISH SHRIVAS
Dec 11, 2025 17:46:12
Raebareli, Uttar Pradesh:बालाघाट जिले के दो इनामी नक्सली दीपक व रोहित ने गुरुवार रात आत्मसमर्पण कर दिया। बिरसा थाना क्षेत्र के कोरका स्थित सीआरपीएफ कैंप में दोनों ने सुरक्षा बलों के सामने हथियार सौंप दिए। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़े और इस सरेंडर को राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। पालागोंदी के रहने वाले नक्सली दीपक पर 29 लाख और रोहित पर 14 लाख रुपये का इनाम घोषित था। दोनों लंबे समय से नक्सल संगठनों के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे थे और सुरक्षा बलों के लिए लगातार चुनौती बने हुए थे। सीआरपीएफ और जिला police द्वारा की जा रही सतत दबावपूर्ण कार्रवाई के परिणामस्वरूप दोनों ने अंततः आत्मसमर्पण का निर्णय लिया। कोरका स्थित सीआरपीएफ कैंप में पहुंचे इन नक्सलियों ने हथियार छोड़कर सामान्य जीवन में लौटने की इच्छा जाहिर की। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के अधिकारियों और नक्सल विरोधी अभियान में लगे जवानों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बालाघाट अब नक्सल गतिविधियों से मुक्त हो चुका है। नक्सलवाद ने वर्षों तक इस क्षेत्र के विकास को प्रभावित किया, लेकिन अब राज्य सरकार का उद्देश्य है कि तेजी से विकास कार्य कर यहां स्थायी शांति और प्रगति स्थापित की जाए, ताकि नक्सलवाद फिर कभी सिर न उठा सके।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top