Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273165

Gorakhpur: पीपीगंज में मकान पर कब्जे की कोशिश, पीड़ित ने दी पुलिस को तहरीर

May 22, 2025 10:04:25
Peppeganj, Uttar Pradesh

नगर पंचायत पीपीगंज के वार्ड नंबर 12 फिराक नगर, भगवानपुर चौराहे के पास कुछ दबंग लोगों ने एक मकान को तोड़कर उस पर कब्जा करने की कोशिश की। इस मामले में पीड़ित विजय कुमार चौहान ने क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज को तहरीर दी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कब्जा करने वालों व पीड़ित दोनों से मकान के कागजात लेकर थाने आने को कहा है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BMBiswajit Mitra
Aug 22, 2025 09:23:26
Ranaghat, West Bengal:
জল যন্ত্রনায় ভূগছে‌ শান্তিপুরের ১০ নং ওয়ার্ডের খুদে কালীতলার একাধিক পরিবার, এই অভিযোগ তুলে রাস্তা অবরোধ করলো স্থানীয় বাসিন্দারা । গতকাল রাতভর বৃষ্টি হওয়ার কারণে সেখানে জল জমে গেছে বেশ কিছুক্ষণ‌ যানযটের‌ সৃষ্টি হয় ,স্কুল যাওয়ার সময় চরম সমস্যাই পড়েছেন ছাত্র ছাত্রীরা । সামনে পূজো পাওয়ার লুমের রুমে জল ঢুকে পড়ায় কর্মহীন পড়েছে এলাকার মানুষ । তবে স্থানীয় মানুষ ও পৌরপতির দাবি করেন কোটি কোটি টাকা খরচ করে নিকাশিনালা‌ করলেও জল নিষ্কাশনের সেভাবে সঠিক কাজ হয়নি। ঘটনার খবর পেয়ে ছুটে আসেন শান্তিপুর পৌরসভার পৌর পিতা সুব্রত ঘোষ, তিনি জানান এলাকার দু তিনটে পরিবার গোবর এবং বিচুলি গিয়ে বন্ধ হয়ে যাচ্ছে ,,তবে খুব শিগ্ৰ‌ই সমষ্যা মিটবে
0
comment0
Report
RKRAMAN KHOSLA
Aug 22, 2025 09:22:23
Hoshiarpur, Punjab:
बढ़ प्रभावित गांव अब्दुलपुर के 55 परिवार घर छोड़ राहत शिवर में रहने को मजबूर ब्यास बांध से छोड़े जा रहे पानी की मार पंजाब हिमाचल के लोग जो ब्यास नदी के किनारे बैठे है उनको भोगना पड़ रहा है जिसके चलते पिछले 15 दिन से टांडा उड़मूड के गांव अब्दुलापुर के 55 परिवार भी भोग रहे है जो गुरुद्वारा में लगे शरणार्थी कैंप में बैठे है जिनका कहना है कि गांव की लगभग 2 हजार एकड़ भूमि ब्यास नदी में आई बढ़ में डूब चुकी है वहीं उनका कहना है गुरुद्वारा पुलपुखता से उनको खाने के लिए तीन समय भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है वहीं टांडा उड़मूड के सरकारी हस्पताल से स्वास्थ्य सुविधा के लिए मेडिकल कैंप चल रहा है जो समय पर लोगों का चेकअप करने के बाद दवाइयां उपलब्ध करवा रहा है। 121 पब्लिक व मेडिकल अधिकारी।
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Aug 22, 2025 09:21:20
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर- नरसिंहपुर कलेक्टर शीतला पटले और जिला परिवहन अधिकारी ने नरसिंहपुर जिले में नियम लागू किया है हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं,, बगैर हेलमेट के दो पहिया वाहनों नही दिया जाएगा पेट्रोल ,,,,सभी दोपहिया वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने और हेलमेट लगाने की अपील की है। इस नियम को कड़ाई से पालन करने का आदेश जारी किया है जिससे अगर एक्सीडेंट होता है तो दो पहिया वाहन चालक की जान बच सकती है बही नरसिंहपुर जिले में इस नियम को लोगों ने पालन करना शुरू कर दिया और इस पहल की लोग तारीफ कर रहे है और हेलमेट को अपने साथ रखने की आदत डालने लगे है बाइट-रवि बरेलिया ( जिला परिवहन अधिकारी) बाइट- सौरभ पटेल ( थाना प्रभारी तेंदूखेड़ा) बाइट- मोहन कुशवाहा बाइट- सौरभ सोनी बाइट- नरेंद्र सिंह ठाकुर पेट्रोल पम्प मैनेजर
0
comment0
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
Aug 22, 2025 09:21:06
Narayanpur, Jharkhand:
ANCHOR - गढ़वा जिले मे यूरिया खाद की किल्लत से परेशान किसान सड़क पर उतर कर खूब किया हंगामा,यूरिया खाद्य से लदे ट्रक को घेर कर किया प्रदर्शन। V/O 1- गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर क्षेत्र के किसान इन दिनों यूरिया खाद की भारी कमी से जूझ रहे हैं। शुक्रवार को गोसाईबाग मैदान में यूरिया से भरा एक ट्रक पहुंचा, जिसे सात डीलरों के बीच बांटा जाना था। लेकिन जैसे ही इसकी सूचना किसानों को मिली, हजारों की संख्या में किसान मौके पर इकट्ठा हो गए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि जब खेतों में धान की फसल को खाद की सबसे ज्यादा जरूरत है, तभी यूरिया उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। ग्रामीण किसानों ने आरोप लगाया कि खाद की आपूर्ति में गड़बड़ी हो रही है और लाभ वास्तविक किसानों तक नहीं पहुंच रहा। कई किसानों ने बताया कि वे लगातार डीलरों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रही। इससे उनकी धान की फसल पर संकट मंडरा रहा है। करीब दो हजार से अधिक किसानों के आक्रोश को देखते हुए स्थानीय थाना पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और स्थिति को शांत कराया गया। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सभी जरूरतमंद किसानों को पारदर्शी तरीके से खाद उपलब्ध नहीं कराया गया, तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। किसानों ने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि यूरिया की किल्लत को तुरंत दूर किया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों की निगरानी में खाद का वितरण कराया जाए, ताकि फसल बच सके और उनकी मेहनत पर पानी न फिरे। Byte- फरीद खान,किसान V/O 2- इस मामले को लेकर डीसी दिनेश यादव ने शख्त लहजे मे कहा की अभी धन रोपनी का समय है समय से यूरिया खाद्य उपलब्ध कराया जा रहा है जो डीलर लापरवाही करेंगे उसपर कड़ी कार्यवाई की जाएगी। BYTE- दिनेश यादव,डीसी,गढ़वा
0
comment0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
Aug 22, 2025 09:20:45
Delhi, Delhi:
PS Gandhi Nagar A person namely Praveen Sharma Ajeet Nagar Gandhi Nagar, Delhi Age -60 yrs who has a business of tv cable in Ajeet Nagar who claims to be worker/ karyakarta of BJP from last 40 yrs today raised slogans against Hon’ble MLA Gandhi Nagar Constituency, Shri Arvinder Singh Lovely while he was addressing the Public and that his voice should reach before the CM. Praveen Sharma was behind the Barricades and was in a Street where he was immediately apprehended and removed. No Security of the VIP were breached at any point of time.
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Aug 22, 2025 09:20:38
Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-टपूकड़ा(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614@Bhiwadipolice भिवाड़ी पुलिस जिले के टपूकड़ा कस्बे में एक शराबी ने जमकर उत्पात मचाया। टपूकड़ा के व्यस्त नूह चौक पर नशे में धुत इस व्यक्ति ने राह चलते लोगों पर डंडे से हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया। स्थिति उस समय और गंभीर हो गई जब युवक ने एक कैंटर गाड़ी को निशाना बनाते हुए उसके शीशे तोड़ डाले और चालक के साथ जमकर मारपीट की। यही नहीं, घटनास्थल पर मौजूद पत्रकारों पर भी युवक ने हमला कर दिया। सड़क पर आते-जाते लोगों को बिना किसी कारण पीटना शुरू कर दिया। जब लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने कैंटर गाड़ी पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे वाहन के शीशे चकनाचूर हो गए। इसके बाद युवक ने कैंटर चालक को नीचे उतारकर उसके साथ मारपीट की, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हैरानी की बात यह रही कि यह पूरा हाई वोल्टेज ड्रामा टपूकड़ा थाना पुलिस की मौजूदगी में होता रहा, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही। स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि शराबी ने पूरे कस्बे में आतंक मचा रखा था, कभी थाने के सामने कभी बाजार में, लेकिन पुलिस ने न तो समय रहते कोई कार्रवाई की और न ही शराबी को काबू में करने का प्रयास किया। वही इस शराबी ने सरकारी अस्पताल के पास कई अस्थाई दुकानों की रेहड़ियों को भी पलट दिया जिससे उनका पूरा सामान जमीन पर गिर गया। बाइट. कैंटर चालक बाइट. अस्थाई दुकानदार।
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Aug 22, 2025 09:20:28
Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : साल्ट रोड वार्ड नंबर 5 की महिलाएं पहुंची जिला कलेक्टर साल्ट रोड वार्ड नंबर 5 में गंदा और बदबूदार पेयजल सप्लाई लगातार एक वर्ष से हो रही गंदे पानी की सप्लाई दूषित पानी सप्लाई होने से लोग नहीं कर पा रहे पानी का भंडारण गंदे पानी से मोहल्लेवासियो में उल्टी दस्त की बीमारी फैलने की आशंका जलदाय विभाग को बार बार अवगत कराने के बावजूद नहीं हुआ समाधान एंकर - डीडवाना के साल्ट रोड वार्ड नंबर 5 में जलदाय विभाग की पाइप लाइन से गंदा और बदबूदार पानी सप्लाई हो रहा है। पानी इतना गंदा व मटमैला है कि लोग, इसे पीना तो दूर नहाने के काम में भी नहीं ले सकते। गंदे पानी से मोहल्लेवासियो में उल्टी दस्त की बीमारी फैलने की आशंका है, वहीं जलदाय विभाग को बार बार अवगत कराने के बावजूद अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। आपको बता दें कि साल्ट रोड वार्ड नंबर 5 में लगातार एक वर्ष से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। आज भी जलदाय विभाग द्वारा जब पानी की सप्लाई दी गई, तो नलों से मटमैला और गंदा पानी आने लगा। पानी से दुर्गंध और बदबू भी आ रही थी। मोहल्लेवासियों ने बताया कि पूर्व में भी कई बार गंदे और बदबूदार पानी की सप्लाई हुई थी, जिसे लेकर कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है।समाधान नहीं होने से साल्ट रोड वार्ड नंबर 5 की महिलाएं पहुंची जिला कलेक्टर जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र खगड़ावत को गंदे पानी की सप्लाई को लेकर अवगत कराया गंदे पानी की वजह से क्षेत्र में उल्टी दस्त सहित कई तरह की बीमारियां फैल रही है। गौरतलब है कि डीडवाना शहर में अनेक जगहों से पानी की पाइप लाइन टूटी हुई है और सीवरेज लाइन भी जगह-जगह से जाम हो रखी है, जिसकी वजह से कई स्थानों पर सीवरेज का गंदा पानी पेयजल लाइनों में मिलकर घरों में सप्लाई हो रहा है। इसे लेकर जलदाय विभाग द्वारा अब तक ठोस समाधान नहीं किए गए बाइट 01 मोहल्लावासी
0
comment0
Report
APAVINASH PATEL
Aug 22, 2025 09:20:17
Sakti, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग सक्ती । खाद की कमी को लेकर किसानों ने किया चक्काजाम, जैजैपुर मालखरौदा मुख्य मार्ग कचंदा में किया चक्का जाम,, 19 अगस्त को किसानों ने खाद की कमी को लेकर सक्ती कलेक्टर को सौंपा था ज्ञापन,, खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों की किया चक्का जाम,, किसान फसल को लेकर हैं चिंतित,, मौके पर पुलिस बल मौजूद बाइट, पवन चंद्रा किसान नेता
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 22, 2025 09:20:11
Sikar, Rajasthan:
सीकर पुलिस ने 421 गुमशुदा मोबाइल किये बरामद संपर्क के सेतु अभियान के तहत परिवादियों को किये मोबाइल सुपुर्द 1 करोड़ रुपये की अनुमानित मोबाईलो कि राशि एंकर सीकर आज सीकर पुलिस द्वारा संपर्क के सेतु अभियान के तहत जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश सीकर पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा के नेतृत्व में सीकर पुलिस द्वारा एक अभियान चलाया गया था जिसके तहत जिले में मोबाइल गुमशुदगी की सभी शिकायतों के आधार पर साइबर पुलिस की मदद से सभी मोबाइलों को तलाश किया गया इसके बाद आज सीकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सीकर पुलिस अधीक्षक द्वारा कुल 421 मोबाइल जिनकी अनुमानित कीमत कुल 1 करोड रुपए मानी जा रही है उन्हें उनके परिवर्दियों को सुपुर्द किया गया पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च अधिकारियों द्वारा हमें निर्देश मिले थे कि जो भी गुमशुदगी के मोबाइल है अब उनकी हमें तलाश करनी चाहिए जिसके तहत साइबर पुलिस की मदद से संपर्क के सेतु नाम से एक अभियान चलाया गया था जिसमे सीईआईआर पोर्टल पर जो मोबाइल गुमशुदगी की रिपोर्ट थी उन सभी को ढूंढने का एक विशेष अभियान चलाया गया और आज हमने उस अभियान के तहत 421 मोबाइल रिकवर किए हैं और जिन-जिन परिवर्दियों ने रिपोर्ट दी थी उन्हें आज हम बुलाकर मोबाइल सुपुर्द कर रहे हैं और जो गुमशुदगी मोबाइल है उनके लिए अभियान चलता रहेगा जब भी मोबाइल चालू होंगे तो निश्चित रूप से हम मोबाइल रिकवर करके सुपुर्द करेंगे और अगर हमें लगता है कि किसी ने चोरी किया है तो हम उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेंगे और अभी तक जो भी 421 मोबाइल रिकवर किए हैं उनकी अनुमानित कीमत करीब 1 करोड रुपए है बाइट प्रवीण नायक नूनावत पुलिस अधीक्षक सीकर
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Aug 22, 2025 09:20:02
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर विधानसभा किशनगढ़ स्थानीय रेपोर्टर - पदम् कोठारी जिला रेपोर्टर - अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - बरसात के मौसम ने एक बार फिर डिंडवाड़ा ग्राम पंचायत के टिहरी गांव की सच्चाई उजागर कर दी है। जैसे ही तेज़ बारिश हुई, गांव की गलियां और सड़कें पानी से लबालब भर गईं। हालात ऐसे बने कि गांव की सड़कें तालाब जैसी दिखाई देने लगीं और ग्रामीणों का आना-जाना दूभर हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या नई नहीं है। हर साल बरसात आते ही यही नज़ारा होता है। गांव का एक छोर दूसरे छोर से कट जाता है। लोग घर से बाहर निकलने से डरते हैं, बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो जाता है और मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाना किसी जंग से कम नहीं होता। बरसात के कारण गली-गली में पानी भर गया है। छोटे वाहन तक फंस जाते हैं और लोग पैदल चलने में भी असमर्थ हो जाते हैं। बुज़ुर्ग और महिलाएं सबसे ज्यादा परेशान हैं। ग्रामीण बताते हैं कि “बरसात की हर बूंद हमारे लिए परेशानी लेकर आती है, लेकिन प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगती।” स्थानीय लोगों का आरोप है कि पंचायत और प्रशासन को कई बार शिकायत दी जा चुकी है। लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता। चुनाव के समय नेता वोट मांगने जरूर आते हैं, मगर चुनाव बीतते ही गांव की समस्याओं से जैसे कोई लेना-देना ही नहीं रह जाता। गांव के हालात यह भी बता रहे हैं कि यहां मूलभूत सुविधाओं का कितना अभाव है। नाली व्यवस्था ठप, जल निकासी की कोई योजना नहीं, और लापरवाह प्रशासन। नतीजा यह है कि ग्रामीण हर साल इन हालातों को झेलने को मजबूर हैं। अब ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही पानी निकासी और सड़क सुधार के लिए कदम नहीं उठाए गए, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। टिहरी गांव का यह हाल विकास के दावों और ज़मीनी हकीकत का फर्क साफ कर रहा है। बरसात ने एक बार फिर याद दिला दिया कि गांव की जनता की सुनने वाला कोई नहीं है।
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Aug 22, 2025 09:19:52
Pali, Rajasthan:
पाली संदीप राठौड़ @Palisandeep_ राजस्थानी में बन रही इतिहास से सम्बंधित फिल्म गोरा बादल में पाली के बाली उपखण्ड क्षेत्र कोठार गांव के अभिनेता गौरव देवासी मुख्य किरदार अलाउद्दीन के रूप में नजर आएंगे। गौरव देवासी कई राजस्थानी फिल्मो में अपना किरदार अदा कर चुके है वही फिल्म की शूटिंग बस्सी चित्तौड़गढ़ किले में चल रही है ।
2
comment0
Report
JPJai Pal
Aug 22, 2025 09:19:41
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी के थाना भेलूपुर क्षेत्र के केदारनगर में लोहे की रॉड से टीचर की हत्या के तीनों आरोपियों को पुलिस की SOG-2 टीम ने किया गिरफ्तार। हत्या के आरोप में तीनों आरोपियों को मैनवा पोखरी बजरडीहा के पास से ट्रैक करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम व पते :- * आदर्श सिंह (उम्र 27 वर्ष), निवासी मातृ छाया अपार्टमेंट, केदारनगर, सुन्दरपुर, थाना भेलूपुर, वाराणसी। * करन सिंह (उम्र 19 वर्ष), निवासी एकौनी, थाना अलीनगर, चंदौली। * सतीश पटेल (उम्र 19 वर्ष), निवासी सिंही ताली, एकौनी, थाना अलीनगर, चंदौली। तीनों के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर राड, डंडे और ईंट से वार करके एक व्यक्ति की हत्या करने का आरोप है। *पुलिस ने आरोपियों के पास से आला-ए-कत्ल (हत्या में प्रयुक्त हथियार) के रूप में एक ईंट का आधा भाग और एक लोहे की रॉड बरामद की है। Available Elements:- WT- पूरे घटनाक्रम को समझाते हुए Visual- apartment के फोटो, आरोपियों के Visual, बाईट- सरवणन टी. , DCP क्राइम, वाराणसी
1
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Aug 22, 2025 09:19:35
Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली.... - स्वास्थ्य विभाग में जून 2025 माह में भर्ती के मामले में धांधली का आरोप - भर्ती में धांधली की शिकायत लेकर सपा जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव पहुंचे डीएम दरबार - डीएम से लगाई पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की गुहार - सपा जिला पंचायत रमेश यादव को मिला डीएम का आश्वासन जांच कर होगी कार्रवाई - एक साल पूर्व हटाए गए थे कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग में रखे गए कर्मचारी - जून 2025 में स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती को लेकर आया था प्रमुख सचिव स्वास्थ्य का आदेश - कोरोना काल में हटाया गए कर्मचारियों को भर्ती में वरीयता देने का जारी हुआ था आदेश - सपा जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव का आरोप... - 67 लोगो की जगह सिर्फ 15 लोगो को मिली जगह, बड़े पैमाने पर रुपए लेकर किया गया अन्य को भर्ती - बिना रजिस्ट्रेशन और रिनवल वाली आउटसोर्सिंग कंपनी को दिया गया भर्ती का ठेका - बिना विज्ञापन, बिना इंटरव्यू और बिना समिति के गठन किये ही कर दिया गया भर्ती - स्वीपर, वार्ड बॉय, वार्ड आया, काउंसलर पद और एस्टीएस पद पर नियुक्ति वाले लोगों की नहीं है मानक के अनुरूप डिग्री Byte : रमेश यादव, सपा जिला पंचायत सदस्य, चंदौली.
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 22, 2025 09:19:18
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर लोकेशन फतेहपुर सीकर skr11 आनंद पारीक 7014197914 सीकर फतेहपुर गोयनका मंदिर में रिकग्निशन अवार्ड समारोह आयोजित 19 जनों को उत्कृष्ट सेवा कार्य करने पर किया जाएगा पुरस्कृत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल जुड़कर किया सम्बोधित विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता मे हुआ सम्मान समारोह आयोजित एंकर सीकर के फतेहपुर,कस्बे के गोयनका मंदिर मे चल रहे भादों उत्सव में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रवासी बन्धु काफी संख्या मे भाग ले रहे है। गोयनका मंदिर मे आयोजित किए जा रहे गोयनका संगम के दौरान शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यता मे रिकग्निशन अवार्ड समारोह आयोजित कर 19 जनो को पुरस्कार प्रदान कर किया सम्मानित ।आयोजित समारोह मे मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने वर्चुअल जुड़कर अपने विचार व्यक्त किए। इस वर्ष 19 जनो को समाज ,व्यापार,मेडिकल,स्पोटर्स,शिक्षा,कला,प्रोफेशनल श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य करने पर आज गोयनका मंदिर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने यह पुरस्कार प्रदान किए गए। श्री शक्ति गोयनका ट्स्ट के मैनेजिंग ट्स्टी सुशील गोयनका ने बताया इस साल इन पुरस्कारो के लिए 11 आयु वर्ग से 72 आयु वर्ग के आवेदकां के देश के 23 शहरो से कुल 46 आवेदन प्राप्त हुए जिनमे 19 लोगो को प्रतिष्ठित पुरस्कारो के लिए चुना गया है। सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा की इस समय राज्य में ऊर्जा , पर्यटन , सौर ऊर्जा ,खनन और इन्फ्रस्ट्र्रक्चर विकास में निवेश की असीम सम्भावनाये हैं और राज्य सरकार औद्योगिक विकास में गोयनका समुदाय के उद्योगपतियों की सक्रिय हिस्सेदारी सुनिश्चित करना चाहती है मुख्य मन्त्री श्री भजन लाल शर्मा ने कहा की नई सरकार ने पारदर्शिता और ईमानदारी से कार्य करते हुए प्रदेश में अनुकूल औद्योगिक माहौल तैयार किया है तथा राज्य सरकार औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए कृत संकल्प है उन्होंने कहा की सरकार औद्योगिक निवेश की निरन्तरता बनाये रखने के लिए कृत संकल्प है ताकि प्रदेश की जी डी पी को बढ़ाया जा सके तथा युवाओं को उनके नज़दीकी स्थानों पर आकर्षक रोगजार के अबसर मिल सकें / इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सनातन,संस्कृति और सेवा भाव के संस्कारो को आत्मसात करने की बात पर जोर दिया।उन्होंन कहा कि गोयनका परिवार की पुरस्कृत इन प्रतिभाओ ने देश ओर समाज की सेवा करने के साथ साथ युवा पीढ़ी को भी प्रेरित करने का कार्य किया है।ओर युवा पीढ़ी को इनके सकारात्मक सोच के साथ किए गए कार्यो को आत्मसात करते हुए हमारे सनातन और संस्कृति तथा सेवा भाव के संस्कार अपनाते हुए देश ओर समाज की सेवा करने का संकल्प लेना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि शेखावाटी मे जन्मे गोयनका परिवार अपनी कर्म भूमि के साथ साथ जन्म भूमि के प्रति भी जुड़ाव रखे और जन्म भूमि के विकास मे भी अपना योगदान देकर जन्म भूमि का ऋण उतारने के भी प्रयास करे। उन्होंन उधमियो से आग्रह किया कि राजस्थान मे निवेश करे ताकि राजस्थान के विकास मे योगदान मिल सके। इस दौरान ट्रस्टी सुशील गोयनका ने भी विचार व्यक्त करते हुए फतेहपुर खराब सड़को व पुरानी हवेलियो के बारे मे भी अवगत करवाया। इस दौरान राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के गोयनका मंदिर,पहुचने पर गोयनका कल्याण ट्रस्ट की ओर से जोरदार स्वागत सम्मान किया। आयोजित कार्यक्रम मे देव व विदेश से आए गोयनका परिवार के लोगो ने भाग लिया। बाइट वासुदेव देवनानी विधान सभा अध्यक्ष बाइट भजन लाल शर्मा मुख्यमंत्री
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Aug 22, 2025 09:19:10
Bhilwara, Rajasthan:
SUPER FAST नाम दिनेश पारीक मोबाइल 9413150200 जिला भीलवाड़ा विधानसभा जहाजपुर लोकेशन कोटडी कोटडी भीलवाड़ा मेंवाड़ के एतिहासिक धार्मिक स्थल भगवान श्रीचारभुजानाथ कोटड़ी के दरबार में भक्तों के सहयोग से लगने वाले तूतीय विशाल छप्पनभोग आयोजन को लेकर माण्डल व सरसड़ी मठ के महन्त व सर्वसमाज के पदाधिकारियों के हाथों से पण्डित विष्णु शर्मा के मन्त्रोच्चारण के साथ छप्प्नभोग का भट्टी मुहुर्त किया गया। कोटड़ी में पहलीबार 1151 किलो शक्कर से बनने वाला छप्पनभोग आगामी 31 अगस्त को प्रभू के समक्ष अर्पित किया जाएगा। वहीं पेकेट बना कर जलझूलन महोत्सव के अवसर पर आने वाले भक्तों को वितरित किया जाएगा। भट्‌टी मुहुर्त में माण्डल व सरसड़ी मठ के महन्त दीपक पुरी महाराज ने कहा कि भगवान के चरणों में लगने वाला छप्पनभोग आयोजन में भक्तों के सहयोग से भोग लगाने की पहल की सराहना की। साथ ही पुनित कार्य में किया जा रहा आर्थिक सहयोग का पुण्य इस भव के साथ आगे के भव में भी काम आता है इसलिए उन्होने अधिक से अधिक भक्तों को छप्पनभोग के कार्यक्रम से जुड़ने को कहा। इस दौरान श्रीचारभुजा मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदर्शन गाड़ोदिया, गुर्जर समाज के अध्यक्ष राम लाल गुर्जर, मुरलीधर काबरा, गोपाल गाडरी, ओम प्रकाश पालीवाल, श्याम सुन्दर शर्मा, विरेन्द्र लोढ़ा, छीतर लाल माली, सोहन लाल बण्डेला, बसन्त सोनी, प्रभू लाल माली, प्रकाश जोशी, कन्हैया लाल अहीर, भगत गुजराती, कैलाश तेली सहित अनेक समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि पिछले दो वर्ष में पहले वर्ष 551 किलो व दूसरे वर्ष 851 किलो शक्कर से प्रसाद बनाया गया। वहीं तीसरीबार 1151 किलो शक्कर से भक्तां को बांटने के लिए भोग बनाया जा रहा है। आयोजन में सबसे अधिक सहयोग शिक्षकों से मिलने पर आयोजकों ने शिक्षक समुदाय का आभार जताया। वहीं राजस्थान के बाहर बेंकॉक, अमदाबाद, अमेरिका के बोस्टन सहीत अनेक स्थानों से भी सहयोग मिल रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top