Gorakhpur - वार्षिकोत्सव एवं अलंकरण समारोह हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया
द्रौपदी देवी विन्ध्याचल स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं शिक्षण-प्रशिक्षण केन्द्र अहिरौली सिहोरवां गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं अलंकरण समारोह हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह प्राचार्य दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज ने कहा कि शैक्षणिक संस्थान ज्ञान और संस्कार प्राप्ति का प्रमुख अधिष्ठान है। युवाओं को अतीत के वैभव वर्तमान की पीड़ा और सुन्दर भविष्य के निर्माण के लिए सचेष्ट होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के प्रोफेसर प्रत्यूष दुबे आचार्य -हिन्दी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विज्ञान डीडीयू ने कहा कि शिक्षा हमारे भीतर विवेक पैदा करती है।लक्ष्य के अनुरूप कठिन परिश्रम और अनुशासन आवश्यक है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|