Gorakhpur: पत्नी से झगड़े के बाद पति ने घर में लगाई आग
गुलरिहा इलाके के लक्ष्मीपुर टोला में गुरुवार शाम एक व्यक्ति ने पत्नी से झगड़कर अपने ही घर में आग लगा दी। आग लगने से घर का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर गुलरिहा पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक, अच्छेलाल नाम का व्यक्ति पेंटिंग का काम करता है और बाहर रहता है। मंगलवार रात जब वह चेन्नई से घर लौटा, तो उसे घर में संदिग्ध युवक-युवती दिखे। इस पर उसने पत्नी से सवाल किया, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। उसने पुलिस को भी सूचना दी, लेकिन मामला शांत करा दिया गया। आरोप है कि अच्छेलाल पत्नी के चरित्र पर शक कर दो दिन से झगड़ा कर रहा था, जिससे गुस्से में आकर उसने घर में आग लगा दी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|