बाढ़ कार्यों में हुए कथित भ्रष्टाचार और अधोमानक कार्यों को लेकर उन्नाव के सदर विधायक पंकज गुप्ता विधायक, विधान सभा सभापति (प्रदेश के स्थनीय निकायों के लेखा परीक्षा प्रतिवेदनों की जाँच सम्बन्धी समिति) के आयुक्त देवीपाटन मण्डल को भेजे गये पत्र पर मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन कर दिया है। गण्डक बाढ़ मंडल बस्ती के अधीक्षण अभियंता सुरेन्द्र मोहन वर्मा ने ठेकेदारों से मिलीभगत करके बाढ़ के अधोमानक कार्य करवाए जिसके कारण सरकारी धन की भारी बर्बादी हुई।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
SLUG- कौशांबी में फर्जी नाम से चल रहे होटल पर कार्रवाई
ANCHOR- उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पुलिस ने फर्जी नाम से चल रहे एक होटल पर कार्रवाई की है। कड़ा धाम थाना क्षेत्र में संचालित यादव ढाबा के नाम से होटल चला रहा व्यक्ति अंसार अहमद निकला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ढाबे से फर्जी नाम का बोर्ड हटवाया। और कावर मार्ग पर पड़ने वाले मांसाहारी दुकानों को भी बंद करवाया गया।
VO- कड़ा धाम थाना अंतर्गत गिरधरपुर गाड़ी नेशनल हाईवे-2 पर यादव ढाबा के नाम से एक होटल संचालित किया जा रहा था। जब पुलिस टीम ने होटल की जांच की तो इसका मालिक अंसार अहमद निकला। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने तत्काल फर्जी नाम से लगे फ्लेक्स और साइनबोर्ड को हटवा दिया। साथ ही होटल संचालक को सख्त हिदायत दी गई कि यदि दोबारा फर्जी नाम-पते के जरिए ढाबा चलाया गया, तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ पुलिस विभाग ने अभियान चलाकर क्षेत्र में फर्जी नाम और ग़लत पते पर चल रहे ऐसे अन्य होटलों और ढाबों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। फिलहाल पुलिस ने होटल संचालक को चेतावनी देते हुए इलाके के अन्य होटलों की भी जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा कावर मार्ग पर पड़ने वाले मीट की दुकानों और होटलों को पुलिस ने बंद करवा दिया है।
BYTE- राजेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक कौशांबी
एभीबी : हाल ही में सरकार के द्वारा डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद किये जाने के बाद छात्र - छात्राओं में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. गिरिडीह के कई डिग्री कॉलेज में इंटर की पढ़ाई बंद कर डक गई है. ऐसे में अब छात्र - छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आज आरके महिला कॉलेज की कई छात्राएं शहर के झंडा मैदान पहुंच कर विरोध - प्रदर्शन किया. छात्राओं ने हाथों में बड़े - बड़े स्लोगन लिखे हुए पोस्टर लेकर अपना विरोध किया. छात्राओं का कहना है की सभी छात्राएं आरके महिला कॉलेज से इंटर की पढ़ाई शुरु की, अब जब 12 वीं की पढ़ाई का समय आया तो, कॉलेज में हमारी पढ़ाई बंद कर ड़ी गयी ओर हमें दूसरे स्कूल में जाकर पढ़ाई करने को बोला जा रहा है. ऐसे में अब हम कंहा जायेंगे, हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. सरकार बेटी बचावो - बेटी पढ़ाओ का बड़ा - बड़ा पोस्टर लगा रखी है ओर एक तरफ बेटियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. कहा की हमें अपना हक़ अधिकार चाहिये, इसके लिए हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे ओर अपनी पढ़ाई आरके महिला कॉलेज से ही पुरा करेंगे, क्योंकि हम में से कई छात्राओं के पास पढ़ाई के लिए पैसे तक नहीं है, फिर दूसरे स्कूल में जाना ओर फिर ड्रेस खरीदना उनके बस में नहीं है.
बाईट : छात्राएं
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
*बारिश से तालाब बना हरपालपुर कोतवाली परिसर*
*हरपालपुर।*
दोदिन से रुक-रुक कर हो रही भारी बरसात से हरपालपुर कस्बे में जगह-जगह जल भराव हो गया है। निर्माणाधीन कोतवाली परिसर में जल भराव से तलाब जैसा नजारा दिख रहा है। जिससे फरियादियों को पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।वहीं पुलिस कर्मियों को भी निकलने में परेशानी हो रही है।
गाजीपुर में पुलिस अभिरक्षा में इलाज करा रहा कुख्यात बदमाश शिवम चौहान फरार हो गया । घटना मेडिकल कॉलेज के अस्पताल की है। जहां बाथरूम के रास्ते से शिवम पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। बदमाश के फरार होने की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
मामले में 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। इस बात की पुष्टि सीओ सिटी शेखर सेंगर ने शनिवार की सुबह साढ़े 10 बजे दी है।
बता दें कि 9 जुलाई को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए थे।
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. रायबरेली में स्वास्थ्य विभाग के बदहाली की तस्वीरें एक बार फिर सामने आई हैं। यहाँ इमरजेंसी के बाहर लाश का सौदा करते हुए तस्वीरें वायरल हुई हैं। वायरल तस्वीरों में मृतक के परिजनों ने रो रो कर जो बताया उसे सुनकर आपकी रूह काँप जायेगी। दरअसल भदोखर थाना इलाके के मुलीहामऊ में शमशेर नाम के व्यक्ति पर मधुमखियों ने हमला कर दिया था। शमशेर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया था जहाँ उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि जब वो शव ले जाने लगे तो अस्पताल ने एक वाहन खराब होने और दूसरे में डीजल न होने की जानकारी दी। ऐसे में परिजन अपने वाहन की व्यवस्था कर ही रहे थे तभी आरोप है कि अस्पताल के अन्य कर्मचारी ने शव छोड़ने के पाँच सौ रुपये मांग लिये। परिजनों का कहना है कि उस कर्मचारी ने साफतौर पर कहा कि अगर पैसे नहीं दिये तो शव को मार्चुरी में रखवा दिया जायेगा। हालांकि इस मामले में सीएमएस डॉक्टर पुष्पेंद्र कुमार ने आरोपों को सिरे से नकारा है।
बाइट.. परिजन
बाइट.. डॉक्टर पुष्पेंद्र कुमार.. सीएमएस, जिला अस्पताल
ANCHOR- यूपी के सीतापुर में सपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस धरने में भारी संख्या में लोग पहुंचे। यह एकदिवसीय धरना सपा सांसद आनंद भदौरिया के नेतृत्व में किया गया। सपा सांसद आनंद भदौरिया ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला सपा सांसद ने कहा महंगाई भ्रष्टाचार और प्राइमरी स्कूलों को जो बंद किया जा रहा है इसके विरोध में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है इतना ही नहीं सपा सांसद आनंद भदौरिया ने 2027 चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया। अगर इन मुद्दों पर सरकार नहीं जागी तो सीतापुर की सड़कों पर और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जनता से मेरी अपील है आगे आने वाले 2027 विधानसभा के चुनाव में 9 की 9 सीट समाजवादी पार्टी को जीता देना। PDA का नया वर्जन पीड़ित अपमानित दुखी है बीजेपी से जनता दुखी है 2027 में सपा को जीतने का काम करेगी। मोहन भागवत के बयान पर बोले सही जगह तीर फेंका है इसी कार्यकाल में बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे।
WT- आनंद भदौरिया सपा सांसद धौरहरा
राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में अब मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं शुरू होने जा रही है। रिम्स अस्पताल में अब सेंट्रल लैब की शुरुआत हो रही है जिस से लोगों को दर दर ठोकर नहीं खानी पड़ेगी। पहले हर विभाग के मरीज बाहर जा कर खून और अन्य जांच कराते थे। अब एक ही जगह पर सभी प्रकार के जांच होगी। हर रोज हजारों की संख्या में मरीज रिम्स इलाज करने के लिए आते हैं और खून जांच के लिए बाहर जाना पड़ता था। इस लैब का लंबे समय से विरोध भी हो रहा था लेकिन उसके बावजूद अभी से पूरा कर लिया गया है। इसे सुचारु रूप देने के लिए भी तैयारी चल रही है।
रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार ने बताया कि पहले से सुविधा बेहतर हो रही है और जो रिम्स के मरीज होंगे उनके लिए 4 विंडो और बाहर के मरीज के लिए 6 विंडो सुविधा उपलब्ध होगी। सभी के जांच रिपोर्ट के लिए ऑनलाइन फॉर्मेट बनाया जा रहा है जिससे आसानी से रिपोर्ट भी लोग हासिल कर सकते हैं। वहीं उन्होंने बताया की आने वाले समय में व्हाट्सएप पर भी रिपोर्ट भेजने का हम प्रयास करेंगे।
बाइट//डॉ राजकुमार, निदेशक, रिम्स
एटा ब्रेकिंग...
एटा में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने,
झूलते बिजली के तारों से युवक को लगा करंट,
युवक को करंट लगते देख मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग,
लोगों की सूझबूझ से बची युवक की जान,
स्थानीय लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती,
थाना अवागढ़ क्षेत्र के एटा टूंडला मार्ग की घटना।
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
जिला सीकर
विधानसभा खंडेला
रिपोर्टर सुभाष चौधरी
a_subhashchand
खंडेला, सीकर
श्रावण माह में मेघ मेहरबान
नदी नालों में हुई पानी की आवक
कोटड़ी बाँध में बढ़ा जलस्तर
बाँध में पानी की आवक होने से बढ़ी हलचल
सैलानियों के साथ किसानों के चेहरे खिले
बांध भरने से खंडेला क्षेत्र को मिलेगी बड़ी सिंचाई परियोजना की सौगात
एंकर
सीकर जिले के खंडेला क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। हाल ही में हो रही बारिश के बाद कोटड़ी बांध में पहली बार पानी की आवक दर्ज की गई है। पहली ही बरसात में बांध में लगभग 7 मीटर तक पानी भर चुका है। जिससे क्षेत्र में किसानों और आमजन में हर्ष का माहौल है। इस बांध के पूरा भर जाने के बाद यह बांध अब क्षेत्र की सिंचाई व्यवस्था में अहम भूमिका निभाने को तैयार हो जायेगा। कोटड़ी बांध में पहली बार जल भराव की यह खबर क्षेत्र के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। यह न सिर्फ वर्तमान में बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी कृषि और जल संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है। कोटड़ी बांध का निर्माण करीब 44 करोड़ रुपये की लागत से किया गया था। यह बांध वर्ष 2024 में बनकर तैयार हुआ था और इसे सीकर जिले की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना माना जा रहा है। कुल 115 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले इस बांध की लंबाई 1412 मीटर है, जबकि जल संग्रहण क्षमता 72 मिलियन क्यूबिक फीट (एमसीएफटी) है। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की कृषि भूमि को सिंचाई जल उपलब्ध कराना है। जैसे ही यह बांध ओवरफ्लो की स्थिति में पहुंचेगा, इससे लगभग 836 हेक्टेयर कृषि भूमि को सीधे सिंचाई जल उपलब्ध हो सकेगा। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए पहले से ही 4200 मीटर लंबी मुख्य पाइपलाइन भी बिछाई जा चुकी है।
बांध में पानी आने के बाद किसानों में खरीफ फसल की बुआई को लेकर उत्साह बढ़ गया है। लंबे समय से बारिश पर निर्भर रहने वाले इस अंचल को अब पहली बार ऐसी बड़ी और स्थायी सिंचाई सुविधा मिलने जा रही है। जिससे क्षेत्रीय खेती को मजबूती मिलने की पूरी संभावना है। किसान अब बेहतर उत्पादन और कृषि से आय बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं। किसान ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों के लोगों में भी खुशी की लहर है। बांध में पानी आने से न सिर्फ सिंचाई बल्कि भूजल स्तर में भी सुधार की संभावना है। वहीं आने वाले वर्षों में यह क्षेत्र पर्यावरणीय दृष्टि से भी हरा-भरा बन सकेगा।
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। जवाजा थाना क्षेत्र के देवाता निवासी जसवंतसिंह ने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन देकर जवाजा पुलिस द्वारा तंग-परेशान करने का आरोप लगाया है। जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में पीडि़त ने परिवार की जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। ज्ञापन में बताया गया कि देवाता में करीब एक बीघा आबादी जमीन पर उसका स्वयं का तथा तारासिंह पुत्र भंवरसिंह आदि ने कब्जा कर रखा है। एक वर्ष पूर्व विवाद की स्थिति में जवाजा थान पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच एक समझौता करवाया था। लेकिन कुछ दिन पूर्व तारासिंह ने पुलिस की मदद से पीडि़त के बाडे को जबरन हटवा दिया। पीडि़त परिवार द्वारा इसका विरोध करने पर पुलिस ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया। पीडि़त जसवंतसिंह ने जिला कलेक्टर से मामले की जांच करवाकर दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाहीं की मांग की है।
BITE_जसवंतसिंह पीडि़त
सीकर
एटीएम लूट कर फरार बदमाश
सीकर जिले में लगातर दूसरी घटना
32 लाख 69 हजार थे एटीएम में कैश
एंकर सीकर जिले में एटीएम लूट गिरोह सक्रिय है पिछले कुछ दिनों में एटीएम लूट की यह दूसरी वारदात है। आरोपी वारदात को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए लेकिन पुलिस के हाथअभी भी खाली है।
सीकर के उद्योग नगर थाना इलाके के जयपुर रोड पर पुनिया वाइस के पास लगे एसबीआई एटीएम को बदमाशों ने तोड़ दिया और एटीएम लूट कर ले गए। देर रात गाड़ी से पहुंचे बदमाशों ने एटीएम को गैस कटर से काट कर उसके अंदर से करीबन 32लाख 69 हजार लेकर फरार हो गए। घटना स्टेट बैंक एटीएम में हुई है। जानकारी के मुताबिक रात करीबन 3 बजे को एक काले रंग की गाड़ी में सवार होकर बदमाश यहां पर पहुंचे और एटीएम को गैस कटर से कटकर पैसे निकाल कर फरार हो गए। एटीएम कंपनी संचालन के प्रतिनिधि शक्ति सिंह ने बताया कि इसमें करीब 32 लाख 69000 रुपए थे। रात को एटीएम काटने के बाद भी सुबह तक किसी को पता नहीं लग पाया सुबह करीब 9:00 के बाद लोग पैसे निकालने आए तब इस वारदात का पता चला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया ast मैनेजर एसबीआई पंकज ने बताया कि गार्ड नही था और एटीएम लूट कर बदमाश फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है हम आपको यह भी बताते हैं कि सीकर जिले में पिछले कुछ दिनों में यह एटीएम लूट की दूसरी वारदात है पिछले दिन अजीतगढ़ कस्बे में भी एसबीआई का एटीएम लूट कर बदमाश फरार हो गए थे लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली है।
बाइट 1पंकज कुमार बैंक astt मैनेजर
बाइट 2 शक्ति सिंह एटीएम प्रबंधन
बाइट - प्रशांत किरण
सीओ सिटी, सीकर।
इन्फाॅर्मर-भैरु आमेटा
मो.6376036003
लसाड़िया,सलुम्बर
एक्स-@BheruLalAmeta3
जिला रिपोर्टर-अविनाश जगनावत
सलुम्बर जिले के जनजाति ग्रामीण क्षेत्रों में अंग्रेजी माध्यम स्कूल होने से छात्र पढ़ने के बजाय पढ़ाई छोड़ने को मजबुर है। एक जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में उपखंड मुख्यालय पर हिंदी माध्यम विद्यालय नहीं होने से छात्रों को हिंदी माध्यम विद्यालय में प्रवेश के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। मामला है सलुम्बर जिले के लसाड़िया उपखंड मुख्यालय पर स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में होने से लसाड़िया और आसपास के छात्रों को हिंदी माध्यम के विद्यालय में प्रवेश के लिए 7-10 किमी दुर भटकना पड़ रहा है।
वीओ 1-
अभिभावकों ने बताया कि लसाड़िया उपखंड मुख्यालय पर हिंदी माध्यम नहीं होने से नन्हे मुन्ने बच्चों को 7-10 किमी दूर विद्यालय में पढ़ने के लिए भेजकर पढ़ाना मजबुरी हो गई। कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को समस्या से अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ।
बाईट- ग्रामीण
लसाड़िया उपखंड मुख्यालय पर हिंदी माध्यम स्कूल नहीं होने से छात्रों को परेशानी हो रही है, जिससे वे पढ़ाई में पिछड़ रहे हैं। सही मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा है। कुछ छात्र पढ़ाई छोड़ रहे हैं, जबकि कुछ 7-10 किमी दूर पढ़ने जाने को मजबूर हैं।
लसाड़िया में हिंदी माध्यम स्कूल की कमी एक गंभीर समस्या बन गई है। लसाड़िया में हिंदी माध्यम स्कूल नहीं होने से छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है। छात्रों को अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए दुसरे गांवों में जाना पड़ रहा है, जिससे उन पर आर्थिक और सामाजिक बोझ पड़ रहा है। कुछ छात्र पढ़ाई छोड़ रहे हैं क्योंकि वे दुसरे गांवों में जाकर पढ़ाई करने में सक्षम नहीं हैं। इससे छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है।
ज्ञात हो लसाड़िया उपखंड मुख्यालय से 7-10 किमी दूर अन्य हिन्दी माध्यम विद्यालय है। कूण, टटाकिया, धोलिया, धामनिया, ओवरा विधालय में प्रवेश लेना पड़ रहा है। जो लसाड़िया से 7-10 किमी की दुरी पर स्थित है। संसाधनों के अभाव के चलते आगे पढ़ाई छोड़ने को मजबुर है। छात्राओं को 9-10 के बाद आगे नहीं पढ़ पा रही है। पढ़ाई छोड़ने को मजबुर है।
बाईट- छात्र
वीओ 3-
क्या सरकार छात्रों की समस्या पर ध्यान केंद्रित कर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय लसाडिया को दो पारी में कर हिंदी माध्यम भी शुरू करवा कर स्थानीय छात्रों को लसाड़िया में शिक्षा मिल जायेंगी। छात्र पुर्व में तहसील कार्यालय के भी तालाबंदी कर प्रदर्शन किया तब तत्कालीन जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने फोन पर बात कर समस्या पर शिक्षा निदेशालय को पत्र लिखकर हिंदी माध्यम विधालय शुरू करवाने का आश्वासन दिया था तब छात्रों ने तालाबंदी बंद की थी। एक साल गुजर जाने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ ऐसे में छात्र दुसरे विधालय में भटकने को मजबुर है
लसाड़िया से भैरूलाल आमेटा के साथ अविनाश जगनावत जी मिडिया सलुम्बर
Reporter ____ dhananjay dwivedi
Anchor ___________ बेतिया से खबर है जहां महात्मा गांधी के पोता तुषार गांधी भितिहरवा आश्रम पहुंचे गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किए तुषार गांधी ने कहा की वक्त है सत्ता बदलने की आजादी मिलने के बाद जनता की समस्या जस की तस है कोई बदलाव नहीं हुआ है आमलोग मुझे आवेदन दे रहे है जो लोग गांधी जी की हत्या कराए थे वो लोग भी आज गांधी जी के साथ फोटो शेयर कर रहे है देश की राजनीति में झूठ फरेब का बोल बाला हो गया है
बाइट__तुषार गांधी__
शहडोल में बारिश का कहर: घर में फंसे 6 लोगों को रेस्क्यू, पुजारी की मौत, कई मार्ग बंद
व्यौहारी में 1 दिन में 10 इंच वर्षा हुई है जिससे बारिश ने आफत खड़ी कर दी लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया रोड बह गई
एंकर -जिले में जारी भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं, कच्चे मकान ढह रहे हैं और कई संपर्क मार्ग पूरी तरह बंद हो गए हैं। शुक्रवार शाम ब्यौहारी क्षेत्र में बारिश ने तांडव मचाया, जिससे जन-धन की क्षति हुई और लोग जान बचाने को मजबूर हुए।
6 लोग घर में हुए कैद, SDRF ने किया रेस्क्यू
ब्यौहारी थाना क्षेत्र के सुखा गांव में शुक्रवार रात झारप नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी। नदी किनारे स्थित राम सुमन कुशवाहा का घर चारों ओर से जलमग्न हो गया। 6 फीट तक पानी भर जाने से परिवार के छह सदस्य घर में फंस गए। घबराए परिजनों ने डायल 100 पर सूचना दी। थाना प्रभारी अरुण पांडे मौके पर पहुंचे और तत्काल एसडीआरएफ को सूचित किया।
शहडोल से पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने करीब चार घंटे की कठिन मशक्कत के बाद सभी छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि जलस्तर काफी ऊंचा था, और समय रहते रेस्क्यू कर लिया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
पुल के ऊपर से बहा नदी का पानी, मार्ग बंद
उधर, ब्यौहारी से पपौंध मार्ग पर भी खतरा मंडरा गया। नौड़िया गांव के पास स्थित समधिन नदी पुल से ऊपर बहने लगी, जिससे शुक्रवार शाम से मार्ग बंद करना पड़ा। स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई। शनिवार तड़के जलस्तर घटने के बाद मार्ग को आंशिक रूप से बहाल किया गया।
देवलौंद में कच्चा मकान गिरा, बुजुर्ग पुजारी की मौत
वहीं देवलौंद थाना क्षेत्र के चौकी टोला बुढ़वा गांव में दर्दनाक हादसा हुआ। शुक्रवार रात तेज बारिश में एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। मकान के मलबे में दबकर 80 वर्षीय रामधनी बैस की मौत हो गई। वह गांव के शिव बाबा मंदिर में पुजारी थे और घटना के वक्त अकेले मकान में सो रहे थे। सुबह ग्रामीणों ने मकान गिरा देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मलबा हटाया, तो पुजारी का शव बरामद हुआ। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
एंकर - खरगोन से इंदौर निकली खरगोन की महाजन फैमिली के साथ देर रात 11 बजे धार जिले गुजरी के पास हुई लूट का मामला।
बदमाशों ने खरगोन के कार सवार महाजन परिवार को बनाया निशाना ।
लाठी और पत्थरों के हमले में तीन लोगों को आई थी चोट 15 से 20 लाख रूपये कीमत के सोने के गहने लूटे। कार में दो पुरुष सहित एक बुजुर्ग महिला एवं एक युवती सहित महिला मौजूद थी ।
महिला के कान की ज्वेलरी खींचकर निकालने में महिला कान कटा ।
खरगोन - इंदौर मार्ग पर धामनोद थाना क्षेत्र की घटना ।
महाजन परिवार के घायलों का धामनोद अस्पताल में इलाज किया गया। पुलिस भी मौके पर पहुंची मगर लूट एवं हमलावरों का कोई सुराग नहीं निकाल पाई पुलिस ।
VISUAL -1&2
BYTE - सचिन सुरेशचंद्र महाजन , पीड़ित परिवार
rakesh Jaiswal khargone mp