Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271319

Nawabganj - स्वास्थ्य केंद्र पर मानसिक स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

Dec 23, 2024 12:31:47
Mainpur, Jogapur, Uttar Pradesh

नवाबगंज में मानसिक स्वास्थ्य शिविर के आयोजन का नगर पालिका अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, भाजपा नेता बाबूलाल शास्त्री और सीएमओ गोंडा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। लोगों के मानसिक स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया,वहीं सीएमओ गोंडा के जाते ही शिविर से गायब होते दिखे स्वास्थ्य कर्मी। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSShailendra SINGH BAGHEL
Dec 07, 2025 06:33:06
Balrampur, Uttar Pradesh:कोदौरा प्राथमिक शाला में मध्यान भोजन की सामग्री सप्लाई करने वाले रिया महिला स्वयं सहायता समूह को जारी किया गया कारण बताओ नोटिस तीन दिवस के भीतर संतोषप्रद जवाब नही मिलने पर समूह के खिलाफ की जाएगी आगे की कार्यवाही जी मीडिया ने मध्यान भोजन में बच्चों को दाल चावल और आचार दिए जाने की खबर को कल प्रमुखता के साथ दिखाया था अब लापरवाही बरतने वाले महिला समूह के खिलाफ शिक्षा विभाग ले सकता है शख्त एक्शन रिया महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा  निर्धारित मेन्यू के आधार पर स्कूल में राशन सामग्री नही दिए जाने के कारण मध्यान भोजन बंनाने में आती है परेशानी राजपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने जारी किया है कारण बताओ नोटिस
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Dec 07, 2025 06:32:52
Forest Block, :Anchor: Picturesque Bhadarwah is grappling with frequent traffic jams, causing massive inconvenience to residents and visitors alike. Despite the town’s narrow and congested roads, vehicles can be seen parked on both sides, choking movement throughout the day. Locals blame the administration and traffic authorities for failing to manage the situation. Let’s take a look at this report of Raja Rehber Jamal from Bhaderwah… VO:The scenic town of Bhadarwah—known for its beauty and tourist footfall—is now battling a serious traffic crisis. From the New Bus Stand to Pasri via Seri Bazaar, vehicles remain stranded for hours due to rampant roadside parking and narrow stretches. The route that normally takes less than twenty minutes now takes several hours, especially at key choke points including ITI, Old Hospital, Lakshmi Narayan Temple, Ikhwan Chowk, Ganpat Bazaar and other locations. VO:Commuters say the traffic authorities have failed to manage the situation, leaving locals to struggle on their own. They claim that for over a month now, there has been no respite from the chaos. Amir Amin Sheikh, Showroom owner near ITI said, "I have been stuck in the jam for the last half an hour due to wrong parking near ITI. There was no one from the traffic department. We ourselves managed traffic and cleared all vehicles." VO:Locals also point to a lack of coordination between the police and civil administration. They fear that without a practical and long-term traffic management plan, the situation may get worse in the coming days. Amir added that authorities must take action. Paid parking near the market can help reduce jams. VO:People are demanding immediate measures, including the establishment of a dedicated paid parking space to prevent roadside parking and ensure smooth vehicular movement. With daily commuters facing long delays, residents expect urgent intervention from the administration to restore normalcy on Bhadarwah’s roads.
0
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Dec 07, 2025 06:32:35
Noida, Uttar Pradesh:बड़वानी-बिजासन घाट के चिड़ीमोड़ इलाक़े में आज सुबह 6 दिन से लापता युवक शेरसिंह पिता गलसिंह 24 निवासी टेमरनी जिला का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला है मंगलवार रात को स्थानीय पुलिस को चिड़ीमोड़ पर युवक की बाइक लावारिश हालत में मिली थी जिसके नंबर से परिजनों को सूचना दी गई परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम के साथ जंगल में सर्चिंग शुरू की काफी तलाश के बाद युवक नाले के पास एक पेड़ से रस्सी के सहारे फांसी पर लटका मिला परिजनों के मुताबिक युवक की मानसिक स्थिति लंबे समय से ठीक नहीं थी और वह पहले भी दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका था दो वर्ष पूर्व बड़वानी में नर्मदा नदी में कूद गया था जबकि छह माह पहले घर छोड़कर चला गया था और बाद में महाराष्ट्र के धूलिया में मिला था घटना की जानकारी मिलते ही बिजासन पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया रिपोर्ट के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Dec 07, 2025 06:32:10
Bihar:समस्तीपुर में डायन का आरोप लगाकर महिला से मारपीट ,जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती । ग्रामीणों के हल्ला करने पर आरोपी युवक देसी कट्टा लहराते हुए फरार । समस्तीपुर में डायन का आरोप लगा महिला को ग्रामीण युवक ने मैला पिलाने में असफल रहा तो महिला के साथ किया मारपीट । ज़ख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती ,पूरी घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के विजैया मंदा की है जंहा डायन बताकर महिला के साथ किया मारपीट। मारपीट में जख्मी पूनम कुमारी को विभूतिपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। ज़ख्मी महिला व उसके पति पिस्तौल के कुंदा और लाठी डंडा से मारपीट का आरोप लगाया गया है। बताया जाता है कि रविवार की सुबह पूनम कुमारी खेत देखने जा रही थी इसी दौरान गांव के ही शीत कुमार ने उसे डायन बताकर उसे घेर कर मारपीट करने लगा । ग्रामीणों को देखकर हथियार लहराते व गोली मारने की धमकी देते हुए भाग गया। हालांकि जिस युवक पर डायन बताकर मारपीट करने का आरोप है उसका एक तस्वीर भी सामने आया है जिसमें वो देशी कट्टा के साथ दिख रहा है । पीड़ित महिला बताती है कि गांव के ही शीत कुमार ने डायन बताकर मेरे साथ मारपीट किया , बच्चा कभी बात था उसी में मारपीट किया है बंदूक के बट से भी मारा है । जख्मी महिला के पति बताते हैं कि हमारे घर के पास खेत के रास्ते होकर जख्मी पूनम कुमारी जा रही थी, वहीं बच्चे के विवाद को लेकर मारपीट करने वाले ने डायन का आरोप बताकर पहले तो मैला पिलाने की बात कही , लेकिन पीड़ित महिला के हल्ला करने पर इसके साथ मारपीट करने लगा तो ग्रामीणों के द्वारा इस बचाया गया है । इसे जख्मी अवस्था में विभूतिपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है ।जहां वह इलाजरत है । घटना को लेकर विभूतिपुर पुलिस का बताना है कि अब तक इस मामले में कोई आवेदन नहीं दिया गया है ओर ना ही पुलिस को कोई सूचना है । आवेदन मिलने पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी । बाइट: पूनम कुमारी,पीड़िता बाइट: संतोष कुमार, पीड़ित महिला का पति
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Dec 07, 2025 06:31:48
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र खूँटी। स्लग - खूँटी में प्रकृति संग पर्यटन का ठिकाना, मृग विहार। खूँटी जिला अब पर्यटन का बड़ा केंद्र बनकर उभर रहा है। प्रकृति की गोद में बसे इस शांत और खूबसूरत इलाके का आकर्षण न सिर्फ स्थानीय लोगों को, बल्कि दूर-दराज़ से आने वाले सैलानियों को भी अपनी ओर खींच रहा है। पिकनिक सीजन नज़दीक आते ही खूँटी में पर्यटकों की आवाजाही तेज हो गई है। खूँटी-राँची मार्ग पर कालामाटी के पास बना ‘मृग विहार’ इन दिनों मनोरंजन का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। सड़क किनारे ही बने इस विहार में चितल और सांभर हिरणों का समूह सैलानियों का मन मोह लेता है। परिवारों और बच्चों के लिए यह जगह किसी प्राकृतिक उपहार से कम नहीं। मृग विहार का स्वच्छ और शांत वातावरण पर्यटकों को सबसे ज़्यादा आकर्षित करता है। सुबह और शाम के समय यहाँ हिरणों की गतिविधियां देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। पिकनिक सीजन को देखते हुए यहां लोगों की भीड़ और बढ़ने की उम्मीद है। प्राकृतिक सुंदरता, स्वच्छ वातावरण और वन्यजीवों का अनोखा संगम—खूँटी का मृग विहार अब जिले के पर्यटन मानचित्र का प्रमुख आकर्षण बनता जा रहा है। प्रशासन भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तैयारी में जुटा है।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 07, 2025 06:30:44
Noida, Uttar Pradesh:इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (इंडिगो) के निदेशक मंडल ने जिस दिन फ्लाइट रद्द होने और देरी की समस्या शुरू हुई, उसी पहले दिन बैठक की। निदेशकों को प्रबंधन द्वारा संकट की प्रकृति और गंभीरता के बारे में विस्तृत ब्रीफिंग दी गई। इस बैठक के बाद केवल निदेशक मंडल के सदस्यों की एक बंद कमरे की बैठक हुई, जिसमें क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (CMG) गठित करने का निर्णय लिया गया। इस ग्रुप में शामिल हैं: * चेयरमैन विक्रम सिंह मेहता, * निदेशक ग्रेग सारेट्स्की, * माइक व्हिटेकर, * अमिताभ कांत, और * सीईओ पीटर एल्बर्स। यह ग्रुप नियमित रूप से बैठक कर रहा है ताकि स्थिति पर नजर रखी जा सके और प्रबंधन द्वारा उठाए जा रहे कदमों की लगातार जानकारी ली जा सके, जिससे जल्द से जल्द सामान्य परिचालन बहाल हो सके। इसके अलावा, CMG के सदस्य न होने वाले निदेशकों के साथ भी कई टेलीफोनिक चर्चाएँ हुई हैं। इन सभी बैठकों और बातचीत का एकमात्र उद्देश्य है कि हमारे ग्राहकों और अन्य हितधारकों को हो रही असुविधा को यथासंभव जल्दी दूर किया जाए तथा पूरे नेटवर्क में परिचालन की स्थिरता शीघ्र बहाल की जाए। निदेशक मंडल ग्राहकों के सामने आ रही चुनौतियों का पूरा ध्यान रख रहा है और संकट की इस अवधि में रद्दीकरण पर पूरा रिफंड तथा रद्दीकरण/री-शेड्यूलिंग पर शुल्क माफी जैसे उपाय सुनिश्चित कर रहा है। INDIGO प्रवक्ता
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Dec 07, 2025 06:17:42
Jaipur, Rajasthan:अंतर्राष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट्स क्रू संकट के चलते दोपहर पूर्व 11 फ्लाइट्स रद्द हुईं। पिछले 5 दिन से जयपुर एयरपोर्ट पर करीब 100 से अधिक इंडिगो फ्लाइट्स रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों ने बताया कि फ्लाइट्स रद्द का मैसेज भी नहीं दिया गया एयरपोर्ट पर आने के बाद ही पता चला कि इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द हैं। शादी करने, विजिट समेत अन्य कार्यों के लिए जयपुर पहुंचे यात्रियों की फ्लाइट रद्द होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान जी मीडिया संवाददाता दामोदर प्रसाद ने एयरपोर्ट से यात्रियों से फ्लाइट रद्द को लेकर खास बातें की।
87
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 07, 2025 06:17:29
Jaipur, Rajasthan:जयपुर- PHED में गडबडी पर CM का बड़ा एक्शन, CM की मीटिंग में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा-सूत्र, कल जयपुर कार्यकर्ताओं की मीटिंग में गरमाया मुद्दा, दूदू भाजपा कार्यकर्ताओं कल मीटिंग में मुद्दा उठाया, मैसर्स विष्णु प्रकाश पुंगलिया के पैमेंट में गलत पैमेंट, दूदू के 71 गांवों में ओएंडएम का काम फर्म के पास, CM भजनलाल के निर्देश के बाद XEN पर गाज गिरी, आज PHED XEN को आज छुट्टी के दिन APO किया, XEN जितेंद्र शर्मा को ग्रामीण खंड 3 दूदू से हटाया, मै.विष्णु प्रकाश पुंगलिया के पैमेंट पर उठे सवाल, बिना भौतिक सत्यापन के बिलों का पैमेंट किया गया, फर्म को 92 लाख का गलत पैमेंट किया गया, स्कीम को चलाने के लिए कार्मिक नहीं पाए, TE धारासिंह मीणा ने निरीक्षण में पाई गई थी खामियां, जांच रिपोर्ट में लिखा-ठेकेदार से AEN,JEN मिलीभगत, AEN जितेश मीणा,JEN पूजा कुमावत पर गिरेगी गाज, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने भी की थी शिकायत, विष्णु प्रकाश पुंगलिया फर्म पर भी गिर सकती गाज
26
comment0
Report
Advertisement
Back to top