Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271002

विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा की बैठक में दिए निर्देश

KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Sept 27, 2025 08:41:12
Imarti Bisen, Uttar Pradesh
विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा की बैठक में दिए निर्देश गोंडा आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने दिए विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा के दिए निर्देश
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKashiram Choudhary
Sept 27, 2025 10:04:36
Jaipur, Rajasthan:काशीराम चौधरी लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- - कागजों में वत्स उत्पादन! - 11 पशु चिकित्सा अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल - वर्ष 2021-22 में बताया वत्स का सत्यापन किया - 30 दिसंबर 2024 को आनन-फानन में पेश किए बिल - पशुपालन विभाग ने कराई बिलों को लेकर जांच - जांच कमेटी ने जेके ट्रस्ट बॉम्बे के बिल माने फर्जी - राज्य सरकार को राजस्व हानि पहुंचाने के आरोप - करीब 22 लाख रुपए की राजस्व हानि की आशंका - दोषी कार्मिकों पर कार्रवाई की अनुशंसा एंकर पशुपालन विभाग के धौलपुर स्थित संयुक्त निदेशक कार्यालय में राज्य सरकार को राजस्व हानि पहुंचाने का मामला सामने आया है। वित्त वर्ष 2021-22 में वत्स उत्पादन योजना के बिलों को दिसंबर 2024 में सत्यापित करा राज्य सरकार को बिल भेजे गए। हालांकि विभाग ने जब मामले की जांच की तो कई परतें खुलकर सामने आई हैं। यह रिपोर्ट देखिए- वीओ- 1 संयुक्त निदेशक धौलपुर कार्यालय द्वारा 31 दिसंबर 2024 को जब अचानक 21 लाख 86 हजार रुपए से अधिक के बिल पशुपालन विभाग को भेजे गए तो विभागीय अधिकारियों को झटका लगा। दरअसल बिल वित्त वर्ष 2021-22 में उत्पन्न वत्स के बनाए गए। इनका सत्यापन तत्कालीन समय में भी दिखाया गया और बाद में विभाग के 2 उच्चाधिकारियों द्वारा इसे दिसंबर 2024 में भी सत्यापित करा दिया गया। अब इस पूरे मामले की भरतपुर क्षेत्र के अतिरिक्त निदेशक ने जांच की है, जिसमें पाया गया कि जेके ट्रस्ट बॉम्बे द्वारा पेश किए गए बिल फर्जी हैं। बिल जेके ट्रस्ट बॉम्बे द्वारा धौलपुर में संचालित आईएलडी केन्द्रों द्वारा किए गए कृत्रिम गर्भाधान के पेश किए गए हैं। पशुपालन निदेशालय ने माना कि वर्ष 2021-22 के बिलों को दिसंबर 2024 में सत्यापित कर पेश करना अवधिपार श्रेणी में है। पशुपालन निदेशालय ने भरतपुर के अतिरिक्त निदेशक डॉ. खुशीराम मीना की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई। इस कमेटी में भरतपुर अतिरिक्त निदेशक कार्यालय के SVO डॉ अरविन्द सिंह चौधरी, धौलपुर संयुक्त निदेशक कार्यालय के SVO डॉ आईपी शुक्ला और सहायक लेखाधिकारी राजेन्द्र कुमार सोनी को शामिल किया गया। कमेटी ने जांच में सभी पशु चिकित्सकों के बयान लिए। Gfx In जांच कमेटी ने इन्हें माना दोषी - डॉ. संत सिंह मीना, संयुक्त निदेशक धौलपुर और तत्कालीन प्रभारी पशु चिकत्सालय बाड़ी - डॉ. पूरन सिंह, प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय जपावली - डॉ. गजराज सिंह, वीओ, पशु चिकित्सालय गढीलज्जा - डॉ. अमित गोयल, वीओ, पशु चिकित्सालय बरैठा - डॉ. रामवतार सिंघल, वीओ, पाॅलीक्लीनिक धौलपुर - डॉ. मुकेश त्यागी, एसवीओ, प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय सैंपऊ - डॉ. गजेन्द्र शर्मा, एसवीओ, प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय मनियां - डॉ. सुशांत शर्मा, वीओ, पॉलीक्लीनिक, धौलपुर - डॉ. दिनेश राजपूत, एसवीओ, प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय राजाखेड़ा - डॉ. आलोक सक्सेना, एसवीओ, प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय मरैना - डॉ. संजय जैन, वीओ, पशु चिकित्सालय, नगला खरगपुर - कमेटी ने माना, ये सभी पशु चिकित्सक वत्स उत्पादन के साक्ष्य नहीं दे सके - सभी ने ILD केन्द्रों के वत्स उत्पादन की प्रतियों पर बिना भौतिक सत्यापन हस्ताक्षर किए - कमेटी ने इन्हें राज्य सरकार को वित्तीय हानि पहुंचाने के लिए दोषी माना Gfx Out बाइट- मानसिंह भारती, जिलाध्यक्ष, पशु चिकित्सा तकनीकी कर्मचारी संघ राजस्थान वीओ- 2 जेके ट्रस्ट ने जिन पशुपालकों के घरों पर कृत्रिम गर्भाधान के जरिए वत्स उत्पादन होना दर्शाया था, उन पशुपालकों के घरों पर भी जांच की गई। अतिरिक्त निदेशक डॉ. खुशीराम मीना के नेतृत्व में कमेटी सदस्यों ने जब पशुपालकों से बात की तो किसी भी पशुपालक ने यह स्वीकार नहीं किया कि उनके यहां कृत्रिम गर्भाधान के आधार पर बछड़ी पैदा हुई हैं। कमेटी सदस्यों ने 8 अगस्त को बीवीएचओ सैंपऊ के ग्राम कूकरा-माकरा, कोलुआ का पुरा में जांच की, जहां पशुपालकों ने साफ इनकार कर दिया। इसी तरह 11 अगस्त को बीवीएचओ मनिया के ग्राम दयेरी, बीलपुर में जांच की तो पशुपालकों ने इस योजना की जानकारी होने से ही इनकार कर दिया। Gfx In जांच कमेटी को क्या मिला ? - कमेटी ने ग्राम कोलुआ का पुरा में जांच की तो कहीं भी वत्स नहीं पाए गए - ग्राम में किसी भी पशुपालक के पशुओं के टैग लगे हुए नहीं पाए गए - सैंपऊ प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में जांच की तो रिकॉर्ड नहीं मिला - संयुक्त निदेशक कार्यालय, धौलपुर में आवक-जावक शाखा में जांच की - यहां वर्ष 2021 से अब तक जेके ट्रस्ट द्वारा कोई बिल ही नहीं भेजे गए - पशु चिकित्सालय मनियां, पॉलीक्लीनिक धौलपुर में भी जेके ट्रस्ट का रिकॉर्ड नहीं मिला - जिला स्तरीय समन्वय समिति में शामिल 2 पशु चिकित्सकों की भी मानी गलती - उप निदेशक डॉ. इन्द्रमणी त्रिपाठी, एसवीओ डॉ. अजय पाठक माने दोषी - बगैर भौतिक सत्यापन के ही बिलों पर कर दिए दोनों ने हस्ताक्षर Gfx Out क्लोजिंग पीटीसी- काशीराम चौधरी
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 27, 2025 10:04:27
Jodhpur, Rajasthan:बालेसर : जोधपुर जिला रिपोर्टर: राकेश भारद्वाज इनफॉर्मर:लक्ष्मण दान चारण M : 9983952115 @LaxmanDanchara1 खबरा गाँव री बालेसर जोधपुर कस्बे के समीप केतु कल्ला में ग्राम सेवा शिविर आयोजित, शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ के आतिथ्य में शिविर का हुआ शुभारम्भ, विधायक राठौड़ ने शिविर का किया अवलोकन एवं राजस्व गांवों का किया लोकार्पण, विधायक राठौड़ ने तमाम अधिकारियों को किसी भी कार्य में कोताही नहीं बरतने का दिया निर्देश, साथ ही विधायक राठौड़ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केतु कल्ला के नवीन भवन का किया शिलान्यास, विधायक राठौड़ का ग्रामीणों एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने जताया आभार।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 27, 2025 10:04:20
Jodhpur, Rajasthan:बालेसर : जोधपुर जिला रिपोर्टर: राकेश भारद्वाज इनफॉर्मर:लक्ष्मण दान चारण M : 9983952115 @LaxmanDanchara1 खबरा गांव री बालेसर जोधपुर गुरु जलंधरनाथ गौशाला का किया गया भौतिक सत्यापन, तहसीलदार हुकमसिंह सिसोदिया एवं पशु चिकित्सक डॉ परसराम द्वारा किया गया निरीक्षण, गौशाला में बीमार एवं विकलांग गायों के लिए अलग से सुविधा,पानी एवं बिजली की भी पर्याप्त व्यवस्था, भौतिक सत्यापन के दौरान दोनों अधिकारियों ने जताई संतुष्टि, दैनिक रजिस्टर में किए हस्ताक्षर, तहसीलदार ने पशु चिकित्सक को सभी पशुओं के टीकाकरण का दिया निर्देश, इस दौरान गौशाला अध्यक्ष कैप्टन अमरसिंह इंदा, सचिव रामचंद्र सांखला सहित तमाम लोग रहे मौजूद।
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Sept 27, 2025 10:04:12
Charkhi Dadri, Haryana:दादरी मॉब लिचिंग में नया खुलासा, कोर्ट में चश्मदीद ने सौंपी मारपीट व हत्या की नई वीडियो : गो रक्षकों ने गौ मांस के शक में 27 अगस्त 2024 को बाढड़ा के गौ चिकित्सालय में की थी प्रवासी की पीट-पीटकर हत्या : पश्चिम बंगाल से दो राज्यों की पुलिस सुरक्षा के घेरे में दो मुख्य गवाह कोर्ट में पहुंचे : करीब तीन घंटे तक कोर्ट में हुई गवाही, तीन को बंधक बनाकर पीटा गया था चरखी दादरी : जिले के कस्बा बाढड़ा में 27 अगस्त 2024 को हुये मॉब लिचिंग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। झुग्गियों में गौ मांस बनाने को लेकर हुए विवाद में जहां गौ रक्षकों द्वारा पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में दर्जनभर आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट द्वारा जेल भेजा जा चुका है। वहीं इस मामले को लेकर न्यायालय में मुख्य गवाह दो राज्यों की पुलिस सुरक्षा के बीच कोर्ट पहुंचे और अपनी गवाही दी। इस दौरान उन्होंने कोर्ट में कुछ ऐसी विडियो सौंपी हैं जिसमें बताया गया कि गौ रक्षकों ने गो चिकित्सालय के कार्यालय में बंधक बनाकर तीन लोगों पर डंडों से ताबड़तोड़ हमला किया था। जिसमें साबीर मलिक की मौत हो गई थी और दो गंभीर रूप से घायल हुए थे। अब मामले की अगली सुनवाई 4 अक्टूबर को होगी। बता दें कि प्रतिबंधित पशु का मांस पकाने के अंदेशे में 27 अगस्त 2024 को कस्बा बाढड़ा में पश्चिम बंगाल निवासी युवक साबिर मलिक की हत्या की गई थी। उसका शव हंसावास खुर्द के समीप बरामद हुआ था। मामला गंभीर हुआ तो दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा भी बयान मीडिया में आए। हालांकि इस मामले में दर्जनभर आरोपी जेल में बंद हैं। वहीं इस मामले में मुख्य गवाह व शिकायतकर्ता द्वारा कोर्ट में मारपीट की विडियो के साथ अपना पक्ष रखा। मामले में कुल 33 गवाह हैं, जिनकी गवाही चल रही है। पीड़ित पक्ष के वकील आरके बादल ने बताया कि कोर्ट में मुख्य गवाहों द्वारा दो विडियो कोर्ट में सौंपी हैं, जिसमें कुछ लोग बंधक बनाकर तीन युवकों पर डंडों से हमला कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गौ मांस के शक में साबीर मलिक की मारपीट कर हत्या की गई थी। इस मामले में उसके साले की शिकायत पर बाढड़ा पुलिस ने विभिन्न धारओं के तहत केस दर्ज किया था। वकील ने बताया कि जांच में गौ मांस नहीं मिला। जिसके बाद से पुलिस द्वारा दर्जनभर आरोपियों को काबू किया गया। कोर्ट द्वारा उनको जेल भेजा गया है। मामले में गवाहों की सुरक्षा को लेकर कोर्ट को अवगत कराया गया था। शुक्रवार को पश्चिम बंगाल व हरियाणा पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच दो मुख्य गवाहों के बयान लिए गए हैं। उनके द्वारा मारपीट कर हत्या की दो विडियो कोर्ट में सौंपी हैं। जिस आधार पर अगली सुनवाई 10 अक्टूबर 2025 निर्धारित की है। वकील ने बताया कि साक्ष्यों व पुलिस द्वारा पेश चालान के अनुसार सभी आरोपियों को कोर्ट द्वारा सजा निश्चित है। इनपुट : कोर्ट परिसर, कोर्ट में गवाही के लिए सुरक्षा के बीच पहुंचे गवाह, सौंपी गई मारपीट की विडियो व कोर्ट परिसर के शाटस बाइट : आरके बादल, अधिवक्ता पीड़ित पक्ष
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Sept 27, 2025 10:03:42
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा- लोहरदगा में लंबे समय से युवाओं को ब्राउन शुगर उपलब्ध कराने वाले मुख्य आरोपी जीतन गोस्वामी को गिरफ्तार कर सदर पुलिस ने जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में एसपी सादिक अनवर रिजवी ने बताया गया की 2.50 ग्राम ब्राउन शुगर को 11 पुड़िया में बरामद किया गया है। आरोपी जीतन गोस्वामी उर्फ़ सेठ्ठी जो पुराना शुक बाजार पार्क का निवासी है। ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री की सूचना पर पुलिस के द्वारा बीएस कॉलेज रोड़ में छापामारी की गई। पुलिस ने इस बीच संदिग्ध को भागते हुए देखा। पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी की तलाश की तो उसके पास से 11 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया। आरोपी ने कई सूचना पुलिस को उपलब्ध कराया है जिसके आधार पर पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है। बाइट - सादिक अनवर रिजवी, एसपी लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Sept 27, 2025 10:03:27
Bagaha, Bihar:BIHAR DESK... LOCATION- BAGAHA REPORT- IMRAN AZIZ FORMAT- PKG/VISUAL BYTE PIC UNIQUE SCHOOL IN BAGAHA WITHOUT LAND AND BUILDING CM AND DEPUTY CM FILE AT VALMIKINAGAR ON 23/09/25 2709ZBJ_BAGA_SCHOOL_R ANCHOR- बिहार में शिक्षा विभाग रोज़ नए प्रयोग कर शिक्षा की गुणवत्ता समेत स्तर सुधारने में जुटा है और सरकारी स्तर पर स्कूलों समेत शिक्षकों औऱ छात्रों के कायाकल्प के दावे किये जाते हैं लेकिन जमींनी स्तर पर हकीकत आज भी कुछ औऱ हीं बयां कर रही है। स्कूली बच्चे कह रहें हैं की साहब,धूप में सर जलता है, बरसात में कॉपी, किताब गीली होती है, फिर भी हम रोज स्कूल आते हैं। यह बगहा के मासूमों की आवाज है... ज़ी हाँ खुले आसमान तले पेड़ की छाँव में प्राइमरी स्कूल के बच्चों कों देख कर अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है की शिक्षा विभाग आज भी कितना उदासीन है। पूरा मामला पश्चिम चम्पारण ज़िला के बगहा एक प्रखंड अंतर्गत पहाड़ी मझौआ प्राथमिक विद्यालय का है जहाँ के छात्रों समेत शिक्षकों की हालत इन दिनों बेहद ख़राब हैं। क्योंकि मौसम की मार के बीच कभी धूप कभी उमस औऱ रूक रूक कर हो रही वर्षा मानों इनको कृत्रिम तौर पर परेशान कर रही है। हम ऐसा इस लिए कह रहें हैं की यहाँ खुले आसमान औऱ पेड़ तले पढ़ने पढ़ाने की शौक नहीं बल्कि विभाग ने मजबूर कर रखा है लिहाजा एक ओर शिक्षक बुनियादी शिक्षा की अलख जगा रहें हैं तों दूसरी ओर बच्चे अपने भविष्य स्वारने कों मजबूर हैं। दरअसल 2006 में सृजित इस पहाड़ी मझौआ प्राथमिक विद्यालय के बच्चों कों विभाग द्वारा पुस्तकें तो मिल गईं हैं लेकिन क्लासरूम औऱ विद्यालय भवन, छत तो दूर, चाहरदीवारी तक नसीब नहीं हुई। आलम यह है की न भूमि आवंटित हुईं है औऱ ना हीं विद्यालय भवन नसीब हुआ है लिहाजा संसाधनों के अभाव में यहाँ 19 वर्षों से बुनियादी औऱ प्राथमिक शिक्षा दम तोड़ रही है । बताया जा रहा है की इस प्राइमरी स्कूल के मासूम बच्चे आज भी खुले आसमान के नीचे पेड़ की छांव तले पढ़ाई करने को मजबूर हैं । विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक कुल करीब 155 बच्चे नामांकित हैं और सात शिक्षक भी तैनात किये गए हैं। मगर पढ़ाई के लिए न तों कोई क्लासरूम है, न ब्लैकबोर्ड की स्थायी व्यवस्था औऱ ना हीं भवन औऱ बाउंड्री वाल की बात करना बेमानी है । यहीं वज़ह है की गर्मी में तपती धूप बच्चों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ती है। कई बार बच्चे बेहोश तक हो जाते हैं। बरसात में हालात और भी बिगड़ जाती है, तब पढ़ाई करना लगभग नामुमकिन हो जाता है। मजबूरी में प्रधानाध्यापक या तो बच्चों को घर भेज देते हैं या कुछ दूरी पर फूस से बने छोटी सी टूटी आंगनबाड़ी केंद्र में शरण लेने के लिए सभी मजबूर होते हैं। इस बीच सबसे बड़े खतरा की संभावना यह होती है की अगर अचानक तेज़ आंधी-तूफान आये या बिजली गिरे तो किसी अनहोनी का जिम्मेदारी कौन लेगा...? शिक्षा का यह मंदिर हर रोज बच्चों की जान से खेलने को मजबूर है । इस सम्बन्ध में हेड मास्टर बैरिस्टर राम बताते हैं कि सृजन के बाद वर्ष 2008 में विद्यालय भवन निर्माण के लिए विभाग से राशि आई थी। मगर ज़मीनी विवाद और अतिक्रमण के कारण भवन निर्माण शुरू नहीं हो सका । लिहाजा पैसा विभाग कों वापस चला गया और तब से अब तक स्थिति जस की तस है । इधर छात्रों का कहना है कि इस चलन्त विद्यालय में शौचालय की भी कोई व्यवस्था नहीं है। मजबूरन उन्हें खुले में शौच करना पड़ता है। यह न केवल असुरक्षा की स्थिति पैदा करता है बल्कि खासकर छात्राओं के लिए भय और शर्मिंदगी का कारण भी बना है । वहीं छात्रों के अभिभावकों का कहना है कि वे वर्षों से केवल आश्वासन हीं सुनते आ रहे हैं। हर बार नेता और अधिकारी कहते हैं कि जल्द ही विद्यालय का भवन बनेगा, इस बार प्रशासन को अपना वादा निभाना हीं होगा। क्योंकि यह सिर्फ विद्यालय भवन का सवाल नहीं है, बल्कि सैकड़ों बच्चों के भविष्य औऱ उनकी जिंदगी के साथ सलामती का सवाल है...! वहीं इस मामले में बगहा एक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पुरन शर्मा बताते हैं कि यह विद्यालय “भूमिहीन और भवनहीन” दोनों है। उन्होंने बताया कि भूमि विवाद के कारण भवन का निर्माण अब तक नहीं हो पाया है । इस संबंध में अंचलाधिकारी बगहा 1 नर्मदा श्रीवास्तव को पत्र लिखा गया है जल्द हीं प्रशासन की कार्रवाई के बाद विभाग वहाँ विद्यालय भवन निर्माण कार्य शुरू करवाएगा । लेकिन अब सवाल यह है कि कब तक बच्चे खुले आसमान के नीचे पेड़ की छाँव में पढ़ाई करेंगे...? आखिर 19 वर्षों में अंचल प्रशासन ने जमींन अधिग्रहण क्यों नहीं करवाया ...! भूमि औऱ भवन नहीं मिल सका तों इस कागजी विद्यालय कों किसी पास के विद्यालय में शिफ्ट कर पठन-पाठन की वैकल्पिक व्यवस्था तों कीजिये सरकार... क्योंकि Zee मीडिया भी शिक्षा विभाग औऱ प्रशासन से सवाल कर रहा है जिसका ज़वाब मिलना अभी बाक़ी है... बाइट- पीड़ित स्कूली छात्र औऱ छात्राएं बाइट- बैरिस्टर राम, प्रधान शिक्षक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पहाड़ी मझौआ बगहा बाइट- पूरन शर्मा, शिक्षा पदाधिकारी, बगहा 1, पश्चिम चम्पारण, चश्मा पहने
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 27, 2025 10:03:20
Bokaro Steel City, Jharkhand:Bokaro,, Mrityunjai Mishra ------ बोकारो में दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने तथा संभावित उपद्रवियों से निबटने को लेकर पुलिस प्रशासन ने सेक्टर 12 स्थित पुलिस केंद्र मे मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल पर पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। एसपी ने कहा कि किसी भी तरह के अफवाह, कोई घटना, उपद्रव बर्दास्त नहीं किये जायेंगे। उससे निबटने के लिए आज मार्क डील किया गया ताकि आपात स्थिति में उपद्रवियों से निबटा जा सके। उन्होंने कहा कि पूजा शांतिपूर्ण सम्पन्न हो इसमें सभी वर्गो का सहयोग होना चाहिए।उन्होंने कहा कि यह मॉक ड्रिल बेड एलिमेंट वालों के लिए सीधा संदेश है कि पुलिस किसी भी परिस्थितियों से निबटने को तैयार है। उन्होंने कहा कि विजयदशमी तक काफी भींड होती है बैड एलिमेंट उसी भींड का फायदा उठाता है इसलिए पुलिस काफी सतर्क है। बाइट -- हरविंदर सिंह, एसपी बोकारो।
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Sept 27, 2025 10:03:00
Mumbai, Maharashtra:डिटेल स्क्रिप्ट - मुंबई में आयोजित एक आर्ट एक्सहिबिशन में माँ काली और भगवान शिव की आपत्तिजनक तस्वीर लगाए जाने के मामले ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। इस घटना को लेकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है और एफआईआर दर्ज की है। इस एफआईआर में उस चित्रकार का नाम शामिल है जिसने तस्वीर बनाई और साथ ही एक्सहिबिशन के आयोजक को भी आरोपी बनाया गया है। नवरात्र के समय इस तरह की तस्वीर सामने आने के बाद हिंदू समाज में गुस्सा साफ तौर पर देखा जा रहा है। हिंदू इस पर सख़्त कार्रवाई की माँग कर रहे हैं। ज़ी मीडिया की टीम से बात करते हुए हिंदू समाज के लोगों ने कहा— “जिसने ये तस्वीर बनाई है, वो मानसिक रूप से बीमार है। सरकार से हमारी माँग है कि कठोर कार्रवाई की जाए, वरना हिंदू संगठन उसका मुँह काला करेंगे। हिंदू शांत है, इसका कोई गलत फायदा न उठाया जाए। अगर सरकार कार्रवाई नहीं करती, तो हिंदू संगठन अपने तरीके से सज़ा देंगे।” फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। लेकिन नवरात्र के बीच उठे इस विवाद ने धार्मिक भावनाओं को भड़काया है और अब सबकी नज़रें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं। हिंदू चौपाल - अश्विनी कुमार पांडेय
0
comment0
Report
ADAnup Das
Sept 27, 2025 10:02:47
Krishnanagar, West Bengal:নদীয়া অনুপ কুমার দাস কৃষ্ণনগর জিলা শক্তিনগর হসপিটালে,গতকাল নদিয়া জেলা মুখ্য স্বাস্থ্য আধিকারিকের (CNOH) এর সাথে হসপিটাল সুপারের বচসা,সুপার কে ফিজিক্যাল মারধর এর ঘটনা ঘটে বলে হসপিটাল সুপারের অভিযোগ পুলিসের কাছে, অভিযোগ গতকাল CMOH কিছু মানুষকে নিয়ে হসপিটালে গিয়ে সুপার কে মারধর করে। এই বিষয়ে থানায় অভিযোগ দায়ের হয়, আজ ডঃ ফোরামের পক্ষ থেকে জেলা স্বাস্থ্য দপ্তরে কথা বলার জন্য জান, CMOH, এবং সুপার কেও ছিলেন না, জানাযায় CMOH কে ডিপার্টমেন্ট ছুটিতে পাঠিয়েছে,এই বিষয়ে টেলিফোনের কথা, এবং অন্যান্য স্বাস্থ্য আধিকারিক দের সাথে কথা বলেন,হসপিটাল স্বাস্থ্য আধিকারিক দপ্তরে মিটিং সেরে সাংবাদিকদের মুখোমুখি হয়ে বলেন আমরা সঠিক তদন্ত চায়, সত্য প্রকাশ হোক যে দোষী সে শাস্তি পাক। বাইট অনির্বান জানা,হসপিটাল চিকিৎসক বাইট হসপিটাল মেডিকেল অফিসার, চিকিৎসক ইন্তিয়াস আলী, ছবি বাইট একত্রে 2সি তে 270925ZG_NAD_DR_FORAM নামে 1 ফাইল
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 27, 2025 10:02:19
Jodhpur, Rajasthan:बालेसर : जोधपुर जिला रिपोर्टर: राकेश भारद्वाज इनफॉर्मर:लक्ष्मण दान चारण M : 9983952115 @LaxmanDanchara1 खबरा गांव री बालेसर जोधपुर कस्बे से सैकड़ों लोगों का संघ जैसलमेर रवाना, एक शाम कुलदेवी श्री स्वांगिया मां के नाम विशाल भजन संध्या में होंगे शामिल, आज शाम संत श्री कमल भारती जी महाराज के सानिध्य में होगा कार्यक्रम आयोजित, आयोजनकर्ता कुमावत भाटी वंश देवनगर, खारी बेरी, दुर्गावता, बालेसर एवं जुडिया से सैकड़ों भक्त होंगे शामिल, निज धाम गजरूपसागर तालाब जैसलमेर में आयोजित होगा कार्यक्रम, इस दौरान राजेश बोरावट, देवेंद्र कुमावत, जबराराम, राजूराम सहित सैकड़ों की तादात में श्रद्धालु हुए रवाना।
0
comment0
Report
Sept 27, 2025 10:02:10
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top