Back
धौलपुर के बिल घोटाले से 22 लाख के राजस्व नुकसान की आशंका
KCKashiram Choudhary
Sept 27, 2025 10:04:36
Jaipur, Rajasthan
काशीराम चौधरी
लोकेशन- जयपुर
फीड- 2सी
हैडर-
- कागजों में वत्स उत्पादन!
- 11 पशु चिकित्सा अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल
- वर्ष 2021-22 में बताया वत्स का सत्यापन किया
- 30 दिसंबर 2024 को आनन-फानन में पेश किए बिल
- पशुपालन विभाग ने कराई बिलों को लेकर जांच
- जांच कमेटी ने जेके ट्रस्ट बॉम्बे के बिल माने फर्जी
- राज्य सरकार को राजस्व हानि पहुंचाने के आरोप
- करीब 22 लाख रुपए की राजस्व हानि की आशंका
- दोषी कार्मिकों पर कार्रवाई की अनुशंसा
एंकर
पशुपालन विभाग के धौलपुर स्थित संयुक्त निदेशक कार्यालय में राज्य सरकार को राजस्व हानि पहुंचाने का मामला सामने आया है। वित्त वर्ष 2021-22 में वत्स उत्पादन योजना के बिलों को दिसंबर 2024 में सत्यापित करा राज्य सरकार को बिल भेजे गए। हालांकि विभाग ने जब मामले की जांच की तो कई परतें खुलकर सामने आई हैं। यह रिपोर्ट देखिए-
वीओ- 1
संयुक्त निदेशक धौलपुर कार्यालय द्वारा 31 दिसंबर 2024 को जब अचानक 21 लाख 86 हजार रुपए से अधिक के बिल पशुपालन विभाग को भेजे गए तो विभागीय अधिकारियों को झटका लगा। दरअसल बिल वित्त वर्ष 2021-22 में उत्पन्न वत्स के बनाए गए। इनका सत्यापन तत्कालीन समय में भी दिखाया गया और बाद में विभाग के 2 उच्चाधिकारियों द्वारा इसे दिसंबर 2024 में भी सत्यापित करा दिया गया। अब इस पूरे मामले की भरतपुर क्षेत्र के अतिरिक्त निदेशक ने जांच की है, जिसमें पाया गया कि जेके ट्रस्ट बॉम्बे द्वारा पेश किए गए बिल फर्जी हैं। बिल जेके ट्रस्ट बॉम्बे द्वारा धौलपुर में संचालित आईएलडी केन्द्रों द्वारा किए गए कृत्रिम गर्भाधान के पेश किए गए हैं। पशुपालन निदेशालय ने माना कि वर्ष 2021-22 के बिलों को दिसंबर 2024 में सत्यापित कर पेश करना अवधिपार श्रेणी में है। पशुपालन निदेशालय ने भरतपुर के अतिरिक्त निदेशक डॉ. खुशीराम मीना की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई। इस कमेटी में भरतपुर अतिरिक्त निदेशक कार्यालय के SVO डॉ अरविन्द सिंह चौधरी, धौलपुर संयुक्त निदेशक कार्यालय के SVO डॉ आईपी शुक्ला और सहायक लेखाधिकारी राजेन्द्र कुमार सोनी को शामिल किया गया। कमेटी ने जांच में सभी पशु चिकित्सकों के बयान लिए।
Gfx In
जांच कमेटी ने इन्हें माना दोषी
- डॉ. संत सिंह मीना, संयुक्त निदेशक धौलपुर और तत्कालीन प्रभारी पशु चिकत्सालय बाड़ी
- डॉ. पूरन सिंह, प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय जपावली
- डॉ. गजराज सिंह, वीओ, पशु चिकित्सालय गढीलज्जा
- डॉ. अमित गोयल, वीओ, पशु चिकित्सालय बरैठा
- डॉ. रामवतार सिंघल, वीओ, पाॅलीक्लीनिक धौलपुर
- डॉ. मुकेश त्यागी, एसवीओ, प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय सैंपऊ
- डॉ. गजेन्द्र शर्मा, एसवीओ, प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय मनियां
- डॉ. सुशांत शर्मा, वीओ, पॉलीक्लीनिक, धौलपुर
- डॉ. दिनेश राजपूत, एसवीओ, प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय राजाखेड़ा
- डॉ. आलोक सक्सेना, एसवीओ, प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय मरैना
- डॉ. संजय जैन, वीओ, पशु चिकित्सालय, नगला खरगपुर
- कमेटी ने माना, ये सभी पशु चिकित्सक वत्स उत्पादन के साक्ष्य नहीं दे सके
- सभी ने ILD केन्द्रों के वत्स उत्पादन की प्रतियों पर बिना भौतिक सत्यापन हस्ताक्षर किए
- कमेटी ने इन्हें राज्य सरकार को वित्तीय हानि पहुंचाने के लिए दोषी माना
Gfx Out
बाइट- मानसिंह भारती, जिलाध्यक्ष, पशु चिकित्सा तकनीकी कर्मचारी संघ राजस्थान
वीओ- 2
जेके ट्रस्ट ने जिन पशुपालकों के घरों पर कृत्रिम गर्भाधान के जरिए वत्स उत्पादन होना दर्शाया था, उन पशुपालकों के घरों पर भी जांच की गई। अतिरिक्त निदेशक डॉ. खुशीराम मीना के नेतृत्व में कमेटी सदस्यों ने जब पशुपालकों से बात की तो किसी भी पशुपालक ने यह स्वीकार नहीं किया कि उनके यहां कृत्रिम गर्भाधान के आधार पर बछड़ी पैदा हुई हैं। कमेटी सदस्यों ने 8 अगस्त को बीवीएचओ सैंपऊ के ग्राम कूकरा-माकरा, कोलुआ का पुरा में जांच की, जहां पशुपालकों ने साफ इनकार कर दिया। इसी तरह 11 अगस्त को बीवीएचओ मनिया के ग्राम दयेरी, बीलपुर में जांच की तो पशुपालकों ने इस योजना की जानकारी होने से ही इनकार कर दिया।
Gfx In
जांच कमेटी को क्या मिला ?
- कमेटी ने ग्राम कोलुआ का पुरा में जांच की तो कहीं भी वत्स नहीं पाए गए
- ग्राम में किसी भी पशुपालक के पशुओं के टैग लगे हुए नहीं पाए गए
- सैंपऊ प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में जांच की तो रिकॉर्ड नहीं मिला
- संयुक्त निदेशक कार्यालय, धौलपुर में आवक-जावक शाखा में जांच की
- यहां वर्ष 2021 से अब तक जेके ट्रस्ट द्वारा कोई बिल ही नहीं भेजे गए
- पशु चिकित्सालय मनियां, पॉलीक्लीनिक धौलपुर में भी जेके ट्रस्ट का रिकॉर्ड नहीं मिला
- जिला स्तरीय समन्वय समिति में शामिल 2 पशु चिकित्सकों की भी मानी गलती
- उप निदेशक डॉ. इन्द्रमणी त्रिपाठी, एसवीओ डॉ. अजय पाठक माने दोषी
- बगैर भौतिक सत्यापन के ही बिलों पर कर दिए दोनों ने हस्ताक्षर
Gfx Out
क्लोजिंग पीटीसी- काशीराम चौधरी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
DBDURGESH BISEN
FollowSept 27, 2025 15:46:290
Report
PTPreeti Tanwar
FollowSept 27, 2025 15:46:180
Report
RKRupesh Kumar
FollowSept 27, 2025 15:46:100
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 27, 2025 15:46:000
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowSept 27, 2025 15:45:310
Report
AYAmit Yadav
FollowSept 27, 2025 15:45:180
Report
PTPreeti Tanwar
FollowSept 27, 2025 15:45:070
Report
0
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowSept 27, 2025 15:35:183
Report
JPJai Pal
FollowSept 27, 2025 15:35:050
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowSept 27, 2025 15:34:080
Report
NMNitesh Mishra
FollowSept 27, 2025 15:33:550
Report
SVShweta Verma
FollowSept 27, 2025 15:33:350
Report

0
Report