Back
हिन्दी में: धमाकेदार बयान से गोंडा से चर्चा, राजू दास का विवादित मोर्चा
AKAtul Kumar Yadav
Dec 21, 2025 13:04:57
Gonda, Uttar Pradesh
खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले की एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास आयोजित के कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कई बड़े बयान देते हुए विवादित बयान भी दिया है। वहीं बांग्लादेश में हिंदुओं को जलाए जाने पर महंत राजू दास ने कहा कि नारे हो तकरीर हो अल्लाह हू अकबर करके वहां पर मारा किसको गया सामान्य व्यक्तियों को मारा गया। गाजी और बाबर को लेकर के बड़ा बयान देते हुए कहा कि गाजी औऱ बाबर कौन था अपराधी चोर, नीचे, लुटेरा, बलात्कारी और अपराधी गुंडा था। अगर उसका आप महिमामंडन करेंगे तो हम उसको आजी, गाजी, पाजी तो नहीं कहूंगा आखिर क्या कहूंगा। महाराजा सुहेलदेव ने उसकी हत्या क्यों किया क्या हुआ महाराजा सुहेलदेव को फूल माला पहनाने आए थे क्या तब उनकी हत्या हुई। क्योंकि वह एक आक्रांता था विदेशी था लाखों बहन बेटियों की इज्जत को लूट कत्लेआम किया। मेरे मंदिरों गुरुकुल को तोड़ा गौ माता को काटा नष्ट किया पानी ग्रहण करने वाला अपराधी राक्षस को क्यों नहीं कहूंगा। वहीं बहराइच से गाजी की दरगाह हटाई जाने को लेकर के बाद बयान देते हुए कहा कि हम तोड़ेंगे ना हम वहां पर कारसेवा करेंगे। राजू दास जब तक जिंदा रहे बिना उसे गाजी के मजार को समुद्र में डाले हुए ऊपर नहीं जाने वाला है। इसके पहले हमारी हत्या कर दूंगा मंजूर है देश में अब किसी आक्रांत, आक्रमणकारी, चोर, नीचे, लुटेरे का कोई स्थल नहीं रह जाएगा। यहां पर महाराज सुहेलदेव, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और भीमराव अंबेडकर की स्थापना की जाएगी वहां पर मूर्ति लगाई जाएगी। इस तरह के बयान देकर की पब्लिसिटी हासिल करने के सवाल पर राजू दास ने कहा कि बांग्लादेश में पब्लिसिटी कहां चली गई। सारी पब्लिक वहां पर खड़ी थी तुम्हारे भाई एक दलित वहां पर पीट करके मार डाला गया। वहां पर जाति देखी गई क्या सिर्फ धर्म देखा गया कि हिंदू है मार डालो तो आज सनातन और हिंदू की रक्षा कौन करेगा। वहीं पश्चिम बंगाल में दूसरी बाबरी बनाए जाने को लेकर धीरेंद्र शास्त्री द्वारा दिए गए बयान का समर्थन करते हुए महंत राजू दास ने कहा कि केवल धीरेंद्र शास्त्री ही नहीं बल्कि देश के 100 करोड़ हिंदुओं ने कहा है कि यह वहां पर 1992 दोहराएंगे। मैं तो कहता हूं कि जितने भी पक्ष के लोग हैं वह अपने घर में मस्जिद बनवा लें हम भी उनको चंदा दे देंगे मस्जिद के लिए मैं चंदा नहीं दे सकता लेकिन हिंदू जो भी विपक्षी है। वह अगर अपने घर में मस्जिद बना ले तो हम उनको चंदा दे देंगे इतना तक के हम तैयार लेकिन बाबर के नाम पर एक रुपए भी हम चंदा नहीं देंगे। अगर वह बाबर के नाम की बात करेंगे तो हम उनके घर को उजड़ेंगे, उनको मारेंगे, हुमायूं कबीर को पीटेंगे और जो उसका समर्थन करता है उसको भी पीटेंगे 1992 दोहराएंगे कार सेवा भी करेंगे कोई भी व्यक्ति रोक नहीं पाएगा। वही टीएमसी विधायक द्वारा भगवान राम को मुस्लिम बताए जाने पर महंत राजू दास ने कहा मेरा सवाल है कि एक कमेंट मोहम्मद साहब के ऊपर करने पर गला कट जाता है। भगवान राम को मुसलमान बता दिया जा रहा है कहीं कुछ हो रहा है क्या नहीं हो रहा है विषय यह है कि ऐसे लोगों को हिंदुओं को हिंदुत्ववादी लोगों को अगर जरा सा भी हिंदू के अंदर अपनी माता-पिता का खून है तो मुंह तोड़ संवैधानिक रूप से जवाब देना चाहिए। वही बहराइच में पुलिसकर्मियों द्वारा एक महंत को सलामी दिए जाने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा उठाए गए सवाल पर महंत राजू दास ने कहा कि बाबा को सलामी किस लिए दी गई एक धर्मगुरु थे। आए दिन दरोगा फांसी लगाकर मर जा रहा है पुलिसकर्मी आत्महत्या कर ले रहा है दरोगा जनता और राष्ट्र की रक्षा के लिए नौकरी कर रहा है फांसी लगा ले रहा है तो क्यों लगा ले रहा है किस कारण लगा ले रहा है। इस पर संवाद करने के लिए वहां पर गए थे उसे पर अखिलेश यादव ने टिप्पणी की मैं अखिलेश यादव के विचार पर नहीं जाता हूं। वह एक महापुरुष है बहुत विद्वान टाइप के अखिलेश यादव है मुझको लगता है अखिलेश यादव भारत की प्रधानमंत्री बने ऐसा उनको मेरा आशीर्वाद है। जिनको गौशाला से बदबू आती हो उनको का सम्मान हजम होगा क्या वह पुण्डरीक जी महाराज जो राधे-राधे का दिन भर जाप करते हैं जो भगवान कृष्ण का गुणगान करते हैं। उन महाराज का उन्होंने ट्वीट करके विरोध किया है तो यह विरोध केवल राक्षस कर सकता है और इस तरीके का विरोध कोई नहीं कर सकता है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowDec 21, 2025 14:25:280
Report
0
Report
0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowDec 21, 2025 14:21:440
Report
HGHarish Gupta
FollowDec 21, 2025 14:21:250
Report
DKDeepesh Kumar
FollowDec 21, 2025 14:21:120
Report
AGAdarsh Gautam
FollowDec 21, 2025 14:20:470
Report
HGHarish Gupta
FollowDec 21, 2025 14:20:300
Report
PCPranay Chakraborty
FollowDec 21, 2025 14:20:170
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowDec 21, 2025 14:19:52Noida, Uttar Pradesh:बांग्लादेश में जारी हिंसा के पीछे ISI का हाथ कैसे है। इसे विस्तार से बताएं। किस तरह से ISI अधिकारियों की बैठक हो रही है। बांग्लादेश की सेना में सेंध कैसे लगा रही है ISI इसे एक्सप्लेन करें
0
Report
HBHemang Barua
FollowDec 21, 2025 14:19:420
Report
NTNagendra Tripathi
FollowDec 21, 2025 14:19:280
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowDec 21, 2025 14:19:080
Report
0
Report