Back
Gonda: डिप्टी CM के बयान के खिलाफ तिरंगा रैली, पुतला दहन
Gonda, Uttar Pradesh
गोंडा में छात्र पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पांडे के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के भारतीय सेना के खिलाफ बयान का विरोध किया गया। छात्रों ने सेना के समर्थन में तिरंगा रैली निकाली और "मुर्दाबाद" के नारे लगाते हुए लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय चौराहे पर डिप्टी सीएम का पुतला जलाया। शिवम पांडे ने राष्ट्रपति से मांग की कि ऐसे मंत्री को तुरंत बर्खास्त किया जाए।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
Date: 2-07-2025
स्थान: गोरखपुर
मंदिर में पूजा करने जा रहे बुजुर्ग को कार ने कुचला,हुई मौत:
बुधवार को बेलीपार थाना क्षेत्र के बिस्टौली बुजुर्ग स्थित शिव मंदिर के सामने गोरखपुर वाराणसी फोरलेन सड़क पर तेज रफ्तार कार ने मंदिर में पूजा करने जा रहे बुजुर्ग को कुचल दिया जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक मौके से कार लेकर भागने लगा। जिसका बाइक सवार कुछ लोगों ने पीछा किया तो ट्रांसपोर्ट नगर के पास अनियंत्रित होकर नाले में जाकर फंस गई। जिसके बाद चालक कार को वहीं छोड़कर फरार हो गया। मुकामी पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। बेलीपार थाना क्षेत्र के पैकौली निवासी 73वर्षीय रामफल हरिजन पुत्र स्वर्गीय बलदेव अपने घर से फोरलेन सड़क पार करके प्रतिदिन सामने स्थित शिव मंदिर पर जाकर पूजा अर्चना करते थे। आज भी सुबह करीब 7:30 बजे वह पूजा सामग्री लेकर फोरलेन सड़क को पार कर रहे थे, तभी कौड़ीराम के तरफ से आ रही तेज रफ्तार टैक्सी वैगनार कार यू पी 53 जे टी 1554 की चपेट में आ गए।और कार में फंसकर कुछ दूर तक घसीटते चले गए। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद कुछ युवकों ने बाइक से कार का पीछा किया। कार अनियंत्रित होकर ट्रांसपोर्ट नगर में जाकर कर एक नाले में फंस गई। इस दौरान चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची बेलीपार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
0
Share
Report
Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग :- चन्दौली....
- दबंग लोगों ने वनवासियों पर ढाया कहर
- वनवासियों की झोपडी तोड़कर दबँगो ने लगाई आग
- वनवासियों ने चक्करघट्टा थाने पर लगायी न्याय की गुहार
- यादव जाती के दबँगो पर चकरघट्टा थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने नहीं कि कोई ठोस कार्यवाई
- नक्सल मिटिंग मे पहुचे एएसपी को वनवासियों ने घेरा
- एएसपी ने वनवासियों की शिकायत पर चकरघट्टा थानाध्यक्ष को जमकर लगाई फटकार
- मनबढ़ो पर तत्काल कार्यवाही का दिया निर्देश
- संरक्षित जंगल की सैकड़ो एकड़ जमीन पर लगे पेड़ काटकर कर रहे है खेती
- चक्करघट्टा थाना क्षेत्र के देवदत्तपुर का बताया जा रहा मामला।
Byte : पीड़ित, ग्रामीण.
0
Share
Report
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर प्रदेश में किसान एवं व्यापारियों ने अपनी मांगों को लेकर 247 मंडियों को अगले चार दिन के लिए बंद कर दिया है। किसान कल्याण कर एवं मंडी टैक्स को सरल करने की मांगों के साथ अन्य मांगों को लेकर बंद किया है। ऐसे में अगले चार दिन में करोडो रूपयों का कारोबार ठप्प रहेगा।
0
Share
Report
Ranchi, Jharkhand:
रांची के रातु थाना क्षेत्र में सड़क हादसा,
ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, बाइक कैसावर एक की मौत जबकि एक घायल,
हादसे से आक्रोशित लोगो ने किया सड़क जाम,
मौके पर पहुंची पुलिस लोगो को समझाने बुझाने में जुटी
रातु थाना क्षेत्र के हाजी चौक की घटना
हाजी चौक में सड़क दुर्घटना के बाद रिंग रोड पूरी तरह रहा जाम
मृतक के परिजनों को सरकारी सुविधा देने के आश्वाशन के बाद स्थानीय लोगो ने जाम हटाया
शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची के रिम्स भेजा गया
बाइट....परिजन
बाइट...परिजन
0
Share
Report
Bharatpur, Rajasthan:
एंकर-- भरतपुर विकास प्राधिकरण की सचिव नीलिमा तक्षक ने आज बीडीए के इंजीनियर व अतिक्रमण हटाओ दस्ते के अधिकारियों के साथ शहर में एमएसजे कॉलेज के सामने
से मडरपुर रोड तक बनाई जा रही 100 फुट रोड़ के चौड़ाईकरण,नवीनीकरण,कृष्ना नगर व रणजीत नगर के नाले निर्माण के काम को देखा और संवेदको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तक्षक ने मडरपुर रोड़ पर सड़क को चौड़ा करने के काम में आ रही अड़चनों को दूर करने और अतिक्रमण हटाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा
संवेदको को सिविल और इलेक्ट्रिक के काम ,
यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम साथ -साथ करने
के निर्देश दिए। इस अवसर पर बीडीए सचिव नीलिमा तक्षक ने अधिकारियों व इंजीनियर्स को कहा कि यह शहर की पहली सबसे चौड़ी 100 फुट की सड़क बन रही है। जो कि बीडीए के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। इसके साथ ही ड्रेनेज की समस्या से भी लोगो को राहत देने के लिए नाला निर्माण का काम किया जा रहा है। तक्षक ने भरतपुर शहर की अलग-अलग लोकेशन पर विजिट किया।
बाईट-- नीलिमा तक्षक ,बीडीए सचिव ।
0
Share
Report
Jalore, Rajasthan:
जालोर जिले में तकनीकी कर्मचारियों ने अपनी 12 प्रमुख समस्याओं को लेकर अधीक्षण अभियंता जोधपुर डिस्कॉम को ज्ञापन सौंपा है। संगठन ने भ्रष्टाचार, मनमाने स्थानांतरण, फिक्सेशन में देरी, सुरक्षा उपकरणों की कमी और कार्यस्थल पर दुर्व्यवहार जैसे मुद्दों को उठाते हुए 1 जुलाई तक समाधान की मांग की है। संगठन ने चेतावनी दी है कि निर्धारित समय तक कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में वे 2 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
byte__ डिस्कॉम तकनीकी कर्मचारी
0
Share
Report
Munger, Bihar:
मुंगेर : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर नगर निगम के सभागार में सभी वार्ड पार्षदों के साथ बैठक की। इसमें सभी सभी जनप्रतिनिधियों को इस कार्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी दी। डीएम ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण महत्वपूर्ण काम है। सिर्फ एईआरओ, ईआरओ तथा आरओ व बीएलओ को ही इसे नहीं करना है, बल्कि हमसभी को पूरी क्षमता लगाना है और निर्धारित समय के अंदर इसे पूरा करना है। एक जनवरी 2025 तक जो मतदाता सूची बनी है उसके आधार पर भी सभी मतदाता सूची की जांच होनी है। वर्ष 2003 में विशेष गहन पुनरीक्षण हुआ था और अब 2025 में इसकी शुरुआत की गई है। इसमें जितनी भूमिका प्रशासन की है, उतना ही मतदाताओं का भी है। ऐसे में सभी मतदाता घर पर आकर बीएलओ के फार्म उपलब्ध कराने पर उसे पढ़े और शुद्ध रूप से भरें। साथ ही बीएलओ जो दस्तावेज मांगे, उसे अवश्य उपलब्ध कराएं। मतदाता पहचान पत्र ही एक मात्र ऐसा दस्तावेज है जो आपके भारतीय नागरिकता का प्रमाण है। उप निर्वाचन पदाधिकारी से कहा कि बीएलओ को हर फार्म उपलब्ध करा दें, ताकि वे संबंधित मतदाताओं को जरूरत के हिसाब से फार्म उपलब्ध कराएं और उसे भरने में अपना पूर्ण सहयोग दे सकें। इस कार्य में सभी बीएलओ अपने क्षेत्र के विकास मित्र, आवास सहायक, टोला सेवक, सेविका, जीविका दीदी, पंचायत सहायक, वार्ड सदस्य तथा डीलरों से सहयोग ले सकते हैं। सभी वरीय पदाधिकारियों अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र में जाकर बीएलओ के काम की जांच करें।
बैठक में मेयर कुमकुम देवी, डिप्टी मेयर खालिद हुसैन, नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, एडीएम मनोज कुमार, डीडीसी अजीत कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार तथा उप नगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारी व सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे।
0
Share
Report
Chaibasa, Jharkhand:
बड़ी खबर: चाईबासा-हाता मुख्य सड़क पर बस और हाइवा में जबरदस्त टक्कर, 20 यात्री घायल, कई की हालत गंभीर
ANCHOR READ:- मंगलवार को चाईबासा से लगभग 15 किलोमीटर दूर सरायकेला-खरसावां जिले के केसरगड़िया के पास चाईबासा-हाता मुख्य सड़क पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी एक बस को हाइवा वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार करीब 20 यात्री घायल हो गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों में कई यात्रियों को सिर, कंधे और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए।
घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए चाईबासा सदर अस्पताल लाया गया, जहां कई की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हाइवा वाहन को जब्त कर लिया गया है। इधर अस्पताल में ईलाज के दौरान चिकित्सकों द्वारा ठीक से ईलाज नहीं करने का भी मामला सामने आया है. घायलों का आरोप है की अस्पताल में उनका ठीक से ईलाज नहीं किया जा रहा है.
BYTE:- घायल यात्री
0
Share
Report
Mumbai, Maharashtra:
उर्दू हमारे ही मुल्क की ज़ुबान है। जब भी मुख्यमंत्री जी या कोई और मंत्री को सदन में अपनी बात रखते हैं, तो उर्दू शायरी का सहारा लेते हैं। मगर जब उर्दू अकादमी के क़याम और उर्दू ज़ुबान की तरक़्क़ी की बात आती है, तो हुकूमत नाइंसाफ़ी करती है।
आज सदन में मैंने ये माँग उठाई कि उर्दू अकादमी का जल्द गठन किया जाए और ज़्यादा से ज़्यादा फ़ंड देकर उर्दू की तरक़्क़ी के लिए ठोस क़दम उठाए जाएँ।
-----
اردو ہمارے ہی ملک کی زبان ہے۔ جب بھی وزیر اعلیٰ جی یا کوئی اور وزیر ایوان میں اپنی بات رکھتے ہیں، تو اردو شاعری کا سہارا لیتے ہیں۔ مگر جب اردو اکیڈمی کے قیام اور اردو زبان کی ترقی کی بات آتی ہے، تو حکومت ناانصافی کرتی ہے۔
آج ایوان میں میں نے یہ مطالبہ اٹھایا کہ اردو اکیڈمی کا جلد از جلد قیام کیا جائے اور زیادہ سے زیادہ فنڈ دے کر اردو کی ترقی کے لیے مؤثر اقدامات کیے جائیں۔
0
Share
Report
Guwahati, Assam:
असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा के निर्देशानुसार असम में गौ मांस पर कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 133 लोगों को हिरासत में लिया है और एक टन से अधिक संदिग्ध गोमांस जब्त किया है। यह कार्रवाई असम गोसंरक्षण अधिनियम, 2021 के तहत राज्यभर में चलाए गए विशेष अभियान का हिस्सा थी।
पुलिस ने यह अभियान स्वप्रेरणा से शुरू किया, जिसका उद्देश्य संवेदनशील क्षेत्रों में अवैध पशुवध और अनधिकृत गोमांस बिक्री पर रोक लगाना था।
BYTE--- translat डिब्रूगढ़ पुलिस अधीक्षक
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि होटल और रेस्टोरेंट में नियमों के उल्लंघन की शिकायतें मिलने के बाद छापेमारी की गई और वहां से गौमांस बरामद किया गया।
देखा जाए तो असम के खास तौर से धुबरी कोकराझार गुवाहाटी नौगांव और डिब्रूगढ़ जैसे शहरों में खासतौर से गो मांस को लेकर छापेमारी के दौरान गिरफ्तारी हुई देखा जाए तो गुवाहाटी के खासतौर से हाथी गांव, सेजूबड़ी, झालकुबरी ,सातगांव इन इलाकों में खासतौर से छापेमारी की गई देखा जाए तो लगातार छापेमारी अभी भी पूरे असम में चल रहा है हमने कुछ लोगों से बातचीत की उन्होंने साफ तौर से कहा कि इस तरह से इधर पकड़ बीच-बीच में होते हैं इसके अलावा संपूर्ण रूप से गो मांस को बंद करना चाहिए ना की राजनीति के तहत कभी-कभी अभियान की जाए ।
वहीं दूसरी और मुस्लिम समाज के तरफ से भी प्रतिक्रिया आई उन्होंने साफ तौर से कहा कि मुसलमान होने के लिए गौ मांस खाना जरूरी नहीं गो mans बंद करने से मुसलमान का भला ही हुआ है क्योंकि रोमांस के जरिए तरह-तरह के बीमारी होती है और कीमत भी लगातार गो मांस का बढ़ रहा है बंद होने से मुसलमान का भला ही होगा।
BYTE--- ADVOCATE ELIAS AHMED
BYTE--- asrof ALI मुस्लिम समाज के लोग
गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
NB कुछ बीफ के शॉट है उसको ब्लर कर देना चाहिए
0
Share
Report