Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271122

गोंडाः टीबी निवारण के लिए कौड़िया ब्लॉक पर आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण

Jan 02, 2025 17:55:01
Usraina, Uttar Pradesh

कौड़िया ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को आशाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रशिक्षक महेंद्र विश्वकर्मा ने सभी को टीवी निवारण अभियान को सफल बनाने के लिए अनेकों सुझाव दिए। विश्वकर्मा  ने दो हफ्ते से अधिक खांसी आने, खांसी के साथ खून आना, सीने में दर्द होना, व्यक्ति का वजन घटा, भूख न लगना, शाम के समय तेज बुखार आना, रात में पसीना आना, थकान होना, गार्दन में सूजन होना टीवी के संभावित लक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MDMahendra Dubey
Nov 20, 2025 04:01:40
Damoh, Madhya Pradesh:महिला ने दिया एक साथ तीन बच्चों को जन्म, चर्चाओं में आया मामला.. एंकर/ एमपी के दमोह से एक अच्छी और रोचक खबर है यहां जिला अस्पताल में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है और एक घर में एक साथ खुशियों की बरसात हुई है, खास बात ये है कि महिला की डिलिवरी महज 7 महीनों में हुई है और ये प्री मेच्योर डिलीवरी किसी सिजेरियन आपरेशन से नहीं बल्कि नार्मल डिलीवरी है। दरअसल दमोह जिले के हरई सिंगौरगढ़ की रहने वाली महिला रेवती विश्वकर्मा गर्भवती थी और उनके गर्भ का सातवां महीना चल रहा था, लेकिन रात में रेवती को अचानक तेज दर्द हुआ और उनके परिजन उन्हें लेकर दमोह जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्हें एमसीएच वार्ड में एडमिट किया गया। चूंकि गर्भधारण का समय यानी नौ महीने पूरे नहीं हुए थे इस हिसाब से यहां के डॉक्टर्स के लिए बड़ी रिस्क थी और रेवती के सीजर आपरेशन की तैयारी चल रही थी लेकिन चमत्कार हुआ और महिला की नार्मल डिलीवरी हुई और वो भी आश्चर्यजनक क्योंकि उन्होंने एक बच्चे को जन्म नहीं दिया बल्कि तीन तीन बच्चे जन्मे जिनमें दो बेटियां और एक बेटे ने जन्म लिया। अमूमन जुड़वां बच्चे होते हैं लेकिन तीन बच्चों को जन्म देने के बाद मामला चर्चाओं में आ गया। जिला अस्पताल में जैसे ही इस बात की खबर लगी एमसीएच वार्ड में लोगों का हुजूम लग गया। विश्वकर्मा परिवार में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी और तीन बच्चों की किलकारियां सुनकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञों की माने तो ये महिला हाई रिस्क केटेगिरी में आती है और तीन बच्चों को जन्म देना भी कभी कभार देश में सुनने आता है, ऐसी परिस्थिति में नार्मल डिलीवरी भी होना संभव नहीं है जबकि टाइम पीरियड पूरा नहीं हुआ लेकिन उसके बाद भी ये घटना वाकई चमत्कार ही कहा जा सकता है। डॉक्टर्स के मुताबिक तीनों बच्चे और उनकी मां रेवती स्वस्थ्य है और खतरे से बाहर है लेकिन कम समय के बच्चे होने की वजह से उनका वजन थोड़ा कम है और उन्हें गहन शिशु चिकित्सा इकाई एस एन सी यू में डॉक्टर्स की विशेष निगरानी में रखा गया है और उनके जल्दी पूर्ण स्वस्थ्य होने की उम्मीद है। जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में हुईं इस डिलीवरी में लेबर रूम के स्टाफ की भी सराहना हो रही है जिन्होंने इतने सुरक्षित तरीके से महिला की नार्मल डिलीवरी कराई। आपको बता दें कि दमोह जिले में इन दोनों सुरक्षित मातृत्व को लेकर विशेष अभियान चल रहा है और जिला कलेक्टर खुद इस अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, इस अभियान के तहत संकल्प भी लिया गया है कि 31 नवम्बर तक जिले में प्रसव के दौरान एक भी गर्भवती महिला की मृत्यु न हो और अब तक जिले में इस लक्ष्य की पूर्ति हुई है और ये घटना क्रम इस अभियान की प्रारंभिक सफलता मानी जा सकती है। बाइट/ शीला बाई ( नवजातों की दादी) बाइट/अनुज विश्वकर्मा ( नवजातों का पिता) बाइट/ डॉ जलज बजाज ( चिकित्सक जिला अस्पताल दमोह)
0
comment0
Report
Nov 20, 2025 03:59:46
61
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Nov 20, 2025 03:48:58
83
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 20, 2025 03:48:41
Mathura, Uttar Pradesh:वृंदावन में साध्वी की हत्या और शव जलाने का सनसनीखेज खुलासा: जमीन के लालच में दिया गया जघन्य वारदात को अंजाम मथुरा। वृंदावन के गोशाला नगर में महज 50 गज जमीन के लालच में 70 वर्षीय साध्वी चंद्र मुखी देवी उर्फ चित्रा दासी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई और फिर सबूत नष्ट करने के लिए शव को जला दिया गया। मथुरा पुलिस ने 11 महीने बाद इस जघन्य वारदात का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी अभिषेक सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बिहार की रहने वाली साध्वी चित्रा दासी पिछले 35 सालों से वृंदावन में रह रही थीं और अकेली भजन-परिक्रमा करती थीं। वह 21 दिसंबर 2024 को अचानक गायब हो गईं। साध्वी के गुरु भाई संत लाड़ली दास ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस की शुरुआती जांच में कोई सफलता नहीं मिली। संतों के दबाव के बाद एसएसपी ने जांच सीओ सिटी आशना चौथरी को सौंपी, जिन्होंने मात्र 20 दिन में मामले का खुलासा कर दिया। कर्ज चुकाने के लिए रची साजिश पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी अभिषेक शर्मा पर जिम के सामान के कारण कर्जा था। उसने अपने दोस्त विकास मिश्रा के साथ मिलकर साध्वी की हत्या कर उनका मकान बेचकर कर्जा चुकाने की योजना बनाई। दिसंबर 2024 में अभिषेक और उसके साथियों ने साध्वी की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को केसी घाट पर जला दिया। इसके बाद, आरोपियों ने साध्वी के घर से संपत्ति के मूल कागजात, आधार कार्ड और पैन कार्ड चुरा लिए। फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर बेचा मकान आरोपियों ने फर्जीवाड़ा करते हुए अभिषेक के दोस्त विकास की मदद से साध्वी का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से बनवाया। प्रमाण पत्र में साध्वी को शाहजहांपुर का निवासी बताया गया। मृत्यु प्रमाण पत्र निकलने के बाद, आरोपियों ने 2 मई 2025 को साध्वी का मकान बेच दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिषेक शर्मा, विजय सिंह, वकील मौहम्मद, मौहम्मद आरिफ, ओमकार सिंह और विकास मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है।
37
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 20, 2025 03:48:08
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर पुलिस को आया और बोला कि कैंट पोस्ट ऑफिस के पास बम है - बम की सूचना से मचा हड़कंप सूचना पर पुलिस, आर्मी और LIU की टीम मौके पर पहुंची जांच में बॉक्स से सिर्फ कागज़, पावर बैंक और बैटरी मिली कोई विस्फोटक सामग्री नहीं, सूचना असत्य पाई गई पूछताछ में एक व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर मिला फोन पर युवक बोला- मैंने बम को डिफ्यूज कर दिया, एंकर- बुधवार को कैंट थाने में एक फोन आया और फ़ोन करने वाले ने बोला हेलो पुलिस। कैंट के पोस्ट ऑफिस के पास एक बॉक्स में बम रखा है। मैंने उसे डिफ्यूज कर दिया है। आप मौके पर पहुंचकर जांच कर सकते हैं बम की सूचना पर मौके पर एसीपी कैंट सहित कई थाने फोर्स के साथ, आर्मी, एलआईयू, बम स्क्वॉयड टीम के साथ मौके पर पहुँचली जहां बॉक्स रखा था, बम स्क्वॉयड टीम ने आसपास का इलाका खाली करा दिया। फिर बॉक्स की जांच की। जिसमें कुछ सिलिकॉन पेपर और पावर बैंक की बैटरी मिली। इसके साथ ही एक लेटर मिला। इसमें लिखा था, इंडियन आर्मी के सम्मानित अधिकारियों मैं ऋषभ जायसवाल हूं, मेरा रोल नंबर 2605653 है। मैंने पॉवर बैंक में मौजूद रेडियो एक्टिव न्यूक्लियर बम को डिएक्टिवेट किया है। कृपया मेरे घर आकर इसकी जांच करें। एसीपी कैंट आकांक्षा पांडे ने बताया कि बुधवार शाम करीब 6 बजे कैंट पुलिस को एक फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि कैंट पोस्ट ऑफिस के पास एक बॉक्स में बम रखा हुआ है। जांच में वहां बम नहीं मिला। बॉक्स में बम जैसी कोई भी वस्तु नहीं मिली। साथ ही बॉक्स के ऊपर हाथ से लिखा हुआ एक कागज मिला। जिस पर हरबंश मोहाल निवासी ऋषभ जायसवाल का नाम, पता और नम्बर लिखा हुआ था। पुलिस की एक टीम उसके घर पर गई तो ऋषभ के परिजनों से पता चला की मानसिक रूप से अस्वस्थ है। जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस टीम के साथ ही अन्य जांच एजेंसियों ने आस-पास के लोगों से पूछताछ के साथ हर तरह की जांच पड़ताल में जुट गई हैं। एसीपी ने बताया कि बम की सूचना फर्जी थी。 बाइट-आकांक्षा पाण्डेय-ACP कैंट
45
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Nov 20, 2025 03:47:38
Ranchi, Jharkhand:जेएससीए में 30 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पहले वनडे मैच की तैयारी पूरी हो चुकी है। JSCA ने स्टेडियम को पूरी तरह तैयार कर लिया है। इसमें आधुनिक सुविधाएं, इनडोर प्रैक्टिस पिचेस और शैडो-फ्री डिजाइन शामिल हैं। वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम एक बार फिर क्रिकेट के रोमांच से सराबोर होने को तैयार है। 30 नवंबर को यहां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। जेएससीए अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने बताया कि सुरक्षा कारणों से खिलाड़ियों को एयरपोर्ट से सीधे होटल लाया जाएगा जहां उनका स्वागत किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देश के अनुसार सभी व्यवस्था की जाएगी。 जेएससीए स्टेडियम में 40 हजार दर्शकों की क्षमता है। जेएससीए अध्यक्ष ने कहा कि दर्शकों के लिए सख्त नियम लागू किए हैं ताकि मैच सुचारू रूप से हो सके। उन्होंने दर्शकों से कहा कि टिकट में जो निर्देश दिए गए हैं उनका पालन करें। साथ ही उन्होंने कहा कि मैच से पांच दिन पहले क्रिकेट प्रेमी टिकट काउंटर से टिकट खरीद सकते हैं。 भारत-दक्षिण अफ्रीका मुकाबले को लेकर तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं। दर्शकों की सुविधा, खिलाड़ियों की सुरक्षा और आयोजन की हर बारीकी पर ध्यान दिया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि दर्शक मैच का पूरा लुत्फ उठा पाएंगे।
86
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Nov 20, 2025 03:47:15
Pakur, Jharkhand:एरिया - पाकुड फॉर्मेट - VBT एकर इंट्रो--पाकुड़ सदर प्रखंड के काशीला स्थित नवनिर्मित कोल्ड स्टोरेज में व्यापारियों द्वारा रखे गए हजारों बोरी आलू खराब होकर सड़ जाने का मामला प्रकाश में आया है... मामला संज्ञान में आने के बाद जिला सहकारिता पदाधिकारी चंद्रजीत खालको ने कोल्ड स्टोरेज का जायजा लिया... जांच करने पहुंचे पदाधिकारी ने कहा कि इसकी जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जाएगी... व्यापारियों के मुताबिक आलू सड़ कर खराब हो जाने से उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है... ठेकेदार की लापरवाही का नतीजा बताया जा रहा है... यह स्थिति कोल्ड स्टोरेज में उचित रखरखाव की कमी और तापमान के सही नियंत्रण नहीं होने की वजहों से हुआ है... इससे किसानों को भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है... हालांकि ठेकेदार का कहना है कि कोल्ड स्टोरेज में रखा आलू किसानों के कम और अधिकतर व्यापारियों के हैं... उनका यह भी कहना है कि बिजली आपूर्ति की समस्या की वजह से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है...बताया गया की कोल्ड स्टोरेज में बोरियों में भर भर कर रखे तकरीबन 1 हजार क्विंटल आलू सड़कर बर्बाद हो चुके है...ये अब किसी भी तरीके से इस्तेमाल के लायक ही नहीं बचा है...आलू की बर्बादी की तस्वीर का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि बोरियों में भर भर कर रखे आलू अंकुरित हो चुके हैं...आलू से पौधे के रूप में निकल कर बोरियों से बाहर आ चुका है... अधिकतर आलू सड़कर दुर्गंध फैला रही है...वही बताते चले की पूर्व मंत्री आलमगीर आलम ने किसानों को तोहफे के रूप में इस क्षेत्र में पहली बार कोल्ड स्टोरेज का निर्माण करवाया था...आलमगीर आलम ने 14 जून 2021 को 5000 मेट्रिक टन क्षमता वाले इस कोल्ड स्टोरेज का आधारशिला रखा था...ओर पाकुड़ विधानसभा की विधायक निसात आलम ने कोल्ड स्टोरेज का शुभारंभ किया था...उन्होंने 18 दिसंबर 2024 को कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन किया था...जिससे किसानों में काफी उम्मीदें जगी थी...लेकिन ठेकेदार की लापरवाही ने पूर्व मंत्री के उद्देश्यों और किसानों के भरोसे को तोड़कर रख दिया...
54
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Nov 20, 2025 03:46:03
Bhind, Madhya Pradesh:चेप कटर मशीन की चपेट में आ जाने से किसान के बेटे की मौत। भिंड जिले के बरौही थाना के अंतर्गत पिडोरा गांव में ट्रैक्टर लेकर मजदूरी करने गए 19 वर्षीय रामू नरवरिया की चेप कटर मशीन की चपेट में आ जाने से मौके पर मौत हो गई, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बरौही थाना पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है, जानकारी के अनुसार लावन गांव का रहने वाले भूप सिंह नरवरिया का 19 वर्षीय बेटा रामू बीते रोज पिडोरा गांव में धान के खेतों में कटाई के बाद बचे हुए डंठलों (पराली) की चेपिंग करने के लिए पास ही के गांव पिडोरा में ट्रैक्टर लेकर छोटे सिंह के खेतों में मजदूरी करने गया हुआ था, खेतों में धान के डंठलों (पराली) की चैपाई करते समय अचानक चेप मशीन रुक गई और रामू उसकी सफाई करने लगा तभी अचानक चालू मशीन की चपेट में आने के चलते उसमें फंस जाने से रामू की मौके पर मौत हो गई, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे रामू के पिता भूप सिंह नरवरिया ने बरोही थाना पर घटना की सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है, दरअसल सरकार धान के खेतों में बची पराली को जलाने पर रोक लगाई हुई है, और किसानों को निर्देश है एडवांस चेप मशीन का उपयोग कर खेतों में ही निपटान किया जाए, जहां एक ओर टेक्नोलॉजी बरदान साबित ही रही है तो वहीं दूसरी ओर मशीन की संपूर्ण जानकारी न होने के चलते दुर्घटनाएं भी सामने आ रही है।
27
comment0
Report
BTBrajesh Tiwari
Nov 20, 2025 03:45:27
Noida, Uttar Pradesh:अलफला यूनिवर्सिटी में शाहीन, मुजम्मिल और उमर के कमरे के बाहर केमिकल की हमेशा बदबू आती थी। स्टूडेंट्स ने वार्डन से इसकी कई बार शिकायत की। वार्डन ने चेयरमैन जवाद तक ये बात बताई। लेकिन जवाद ने कभी भी इन तीनों के कमरों की तलाशी नहीं ली। जांच में ये भी खुलासा हुआ हैं कि ये आतंकी देश में 29 जगह धमाके करना चाहते थे। जिसके लिए फरीदाबाद से बॉम्ब तैयार कर के देश के अलग अलग जगहों तक भेजा जाना था। सबसे बड़ा टारगेट काश्मीर था। अब तक की जांच में अल्फला का पुराना रिकॉर्ड सामने आया है। इस यूनिवर्सिटी में 2007 में बीटेक करने वाले आतंकी मिर्जा शादाब बेग का भी इस मॉड्यूल में शामिल होने का शक है। फरार आतंकी मिर्जा शादाब बेग आजमगढ़ का रहने वाला है। ये देश के 5 बॉम्ब धमाकों में शामिल रहा है। खुफिया एजेंसियों को इसकी आखिरी लोकेशन साल 2019 में अफगानिस्तान में मिली थी। मुजम्मिल भी अफगानिस्तान जा चुका है। ऐसे में जांच एजेंसियों को शक है कि इस मॉड्यूल में बेग का भी हाथ हो सकता है।
38
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Nov 20, 2025 03:38:27
Gauri Kala, Uttarakhand:पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार स्थान- ऊधमसिंहनगर ऊधम सिंह नगर में देर रात पुलिस और तीन शातिर बदमाशो के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए । पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया हैं। गिरफ्तार बदमाशों ने पिछले दिनों पंतनगर थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में थी बुधवार देर शाम पुलिस को आरोपियों के संजय वन में छिपे होने की सूचना मिली, इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तारी करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें दो आरोपी अरमान उर्फ मुन्ना और मोहम्मद रेहान के पैर में गोली लग गई।दोनों घायल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, साथ ही सुमित गंगवार को भी गिरफ्तार किया । पुलिस ने बदमाशों से 12 बोर के दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस और दो खाली खोखे बरामद किए हैं। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।
116
comment0
Report
Advertisement
Back to top