Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271002

Gonda - पंडित दीनदयाल उपाध्याय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोंडा में टेबलेट वितरण कार्यक्रम

Feb 15, 2025 13:41:07
Gonda, Uttar Pradesh

पंडित दीनदयाल उपाध्याय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान विष्णुपुरी कॉलोनी, गोंडा में छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी सहायता प्रदान करने हेतु टेबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक ने विशिष्ट अतिथि डॉ राम शंकर द्विवेदी पूर्व निदेशक एवं डॉo राजेंद्र प्रसाद पाठक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नगर संचालक ने मां सरस्वती को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया. संस्थान के प्रबंधक ने मुख्य अतिथियों को माल्यार्पण करके अंग वस्त्र अर्पण कियाI

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
FWFAROOQ WANI
Jan 29, 2026 07:03:14
Srinagar, :जैसे ही कश्मीर में बर्फबारी हुई, हजारों टूरिस्ट इसकी खूबसूरत जगहों का मज़ा लेने के लिए घाटी में उमड़ पड़े। ताज़ी बर्फ ने गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसी मशहूर टूरिस्ट जगहों को सर्दियों का स्वर्ग बना दिया है, जिससे देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले टूरिस्ट आकर्षित हो रहे हैं। टूरिस्ट बर्फ से जुड़ी अलग-अलग एक्टिविटीज़ का मज़ा लेते, तस्वीरें खींचते और घाटी की खूबसूरत नज़ारों का आनंद लेते दिखे। गुलमर्ग में भारी भीड़ देखी गई, जहाँ टूरिस्ट स्कीइंग और केबल कार राइड का मज़ा ले रहे थे, जबकि सोनमर्ग और पहलगाम में भी बर्फ से ढके शानदार नज़ारों के बीच भारी संख्या में लोग पहुँचे। स्थानीय होटल मालिकों, पोनी वालों और टूर ऑपरेटरों ने टूरिस्टों की संख्या में बढ़ोतरी पर खुशी जताई और कहा कि ताज़ी बर्फबारी ने सर्दियों के टूरिज्म को बढ़ावा दिया है और रोज़ी-रोटी के ज़रूरी मौके दिए हैं। इस बीच, कश्मीर के ऊपरी इलाकों में लगभग 5 से 7 फीट बर्फ जमा हो गई है, जिसने विदेशी टूरिस्टों का भी ध्यान खींचा है। गुलमर्ग, सोनमर्ग और दूसरी टूरिस्ट जगहों पर आने वाले टूरिस्टों ने अपना उत्साह साझा करते हुए कहा कि उनमें से कई पहली बार लाइव बर्फबारी देख रहे हैं। बच्चों को अलग-अलग टूरिस्ट जगहों पर उत्साह से बर्फ में खेलते, बर्फ के गोले बनाते और बर्फ की लड़ाई का मज़ा लेते देखा गया। हालाँकि, अधिकारियों ने टूरिस्टों को ट्रैवल एडवाइजोरी का पालन करने और सावधान रहने की सलाह दी है, खासकर ऊँचे इलाकों में, क्योंकि मौसम की स्थिति बदल सकती है। हिमस्खलन की चेतावनी भी लोगों को और पर्यटकों को दी गई हैं और उन्हें एहतियात बरतने के लिए कहा गया हैं।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Jan 29, 2026 07:02:41
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां 12 साल पहले हुए घरेलू विवाद में पति ने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया था जिसके बाद आरोपी पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है धासुराम अपनी पत्नी ममता के साथ निभाई के मिनी माता पारा में रहता था घटना 15 जनवरी 2012 की रात की है जब घासुराम में शराब के नशे में घर पहुचा और ममता से विवाद करते हुए गाली गलौच करने लगा जमकर मारपीट भी की इसी बीच ममता ने घर परे रखे मिट्टी का तेल को अपने उपर उड़ेल लिया ये देख धांसू राम ने माचिस मार दी और मौके से फरार हो गया आसपास के लोगों ने जब ममता की चीख पुकार सुनी तो उन्होंने ममता को अति गंभीर हालत में दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका बयान लिया गया बयान में ममता ने पूरी कहानी बता दी तो वहीं अस्पताल में कुछ दिनों बाद उसकी मौत हो गई इसके बाद पुलिस ने धांसुराम के ऊपर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया इसके बाद कोर्ट ने घासुरम को फरार घोषित कर दिया 17 नवंबर 2024 को आरोपी घासुरम को पुलिस ने गिरफ्तार किया इसके बाद मामले में सत्र न्यायाधीश के वविनोद कुजूर नेबसभी साक्षय के और मृतिका ममता के बयान के आधार पर आरोपी को दोषी करार देते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई.
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Jan 29, 2026 07:02:27
Masanganj, Chhattisgarh:बिलासपुर। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रफ्तार और लापरवाही ने मचाया कोहराम।करबला रोड स्थित मां अम्बे रेडीमेड कपड़े की दुकान में कांच तोड़ते हुए अंदर जा घुसी बेकाबू वेगनआर कार। तेज़ रिवर्स में कार चलाते हुए चालक ने सीधे दुकानदार शिवम को मारी जोरदार टक्कर। हादसे में दुकानदार शिवम बुरी तरह घायल,बाएं हाथ और बाएं पैर में गंभीर चोटें टक्कर इतनी ज़ोरदार कि दुकान के सामने लगा कांच हुआ चकनाचूर,लैपटॉप और मॉनिटर भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त।हादसे के बाद आरोपी चालक ने रिपोर्ट न लिखाने का बनाया दबाव,और जातिगत मामले में फंसाने की धमकी देकर डराने की कोशिश।घटना का दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज अब सामने आ चुका है,जिसमें साफ दिख रही है लापरवाही की पूरी तस्वीर। फिलहाल सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Jan 29, 2026 07:01:38
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Jan 29, 2026 07:01:05
0
comment0
Report
Jan 29, 2026 06:54:52
0
comment0
Report
Jan 29, 2026 06:49:31
Barabanki, Uttar Pradesh:बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पत्नी और छह माह की बेटी को विदा कराने ससुराल पहुंचे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई। युवक पिछले पांच दिनों से लखनऊ ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा था, जहां बुधवार रात करीब 11 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सतरिख थाना क्षेत्र के कमलपुर सरैया गांव निवासी अमित कुमार पुत्र भागीरथ के रूप में हुई है। अमित की शादी करीब 16 महीने पहले रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के हूंसेपुर गांव निवासी अंशिका से हुई थी। दंपति की छह माह की बेटी भी है। अमित मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। मृतक की पहचान सतरिख थाना क्षेत्र के कमलपुर सरैया गांव निवासी अमित कुमार पुत्र भागीरथ के रूप में हुई है। अमित की शादी करीब 16 महीने पहले रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के हूंसेपुर गांव निवासी अंशिका से हुई थी। दंपति की छह माह की बेटी भी है। अमित मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। यह भी पढ़ें डीडीए ने बायो पार्क के लिए चिह्नित जमीन पर बने सैनिक फार्म बंगले को तोड़ दिया Barabanki News: मायके में रह रही पत्नी को विदा कराने पहुंचे युवक की जलकर मौत, साले पर हत्या का आरोप घरेलू विवाद से शुरू हुआ मामला परिजनों के अनुसार, कुछ दिन पहले पत्नी अंशिका मायके जाने की जिद कर रही थी। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जो मारपीट तक पहुंच गया। इसके बाद अंशिका बच्ची को लेकर मायके चली गई। इस घटना के बाद अमित मानसिक रूप से काफी परेशान था। ससुराल पहुंचने पर बढ़ा विवाद शनिवार रात अमित पत्नी और बेटी को वापस लाने के लिए ससुराल पहुंचा। वहां दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ गई। आरोप है कि इसी दौरान पत्नी के भाई लवकुश ने अमित पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस मामले में एक 60 सेकंड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पत्नी अंशिका कथित रूप से अमित के साथ मारपीट करती दिखाई दे रही है। पुलिस ने वीडियो को साक्ष्य के रूप में जांच में शामिल कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Jan 29, 2026 06:48:38
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी。 स्लग - छह लोगों की गिरफ्तारी के बाद सोमा मुण्डा हत्याकांड का रहस्य खुला。 एंकर - खूँटी के पड़हा राजा सोमा मुण्डा हत्याकांड के कारण खूँटी सहित झारखंड 08 जनवरी को झारखण्ड बंद था, सभी ओर सरकार की व्यवस्था और प्रशासन के विरोध के स्वर गूंज रहे थे। सोमा मुण्डा के घर भाजपा कांग्रेस एवं अन्य पार्टियों के बड़े बड़े नेता संवेदना प्रकट कर रहे थे। हत्याकांड को जमीनी विवाद के कारण हत्या का मामला था। जिसपर एक जमीन मामले पर सात लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी。 लेकिन आंदोलनकारी, ग्रामीण और सोमा मुण्डा का परिवार पहले हुए गिरफ्तारी पर फर्जी बताया था। जिसको लेकर 17 जनवरी को झारखंड बंद का आवाहन भी किया गया था। जिसमें मुख्य आरोपियों को पकड़ने की मांग की गयी थी। सोमा का परिवार भी निर्दोष को जेल न भेजे जाने की बात दुहरा रहे थे। लेकिन 27 जनवरी को इसके बाद मामला का उद्भेदन तब हुआ जब बाद में दूसरे फेज पर कल छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार की। जिसमें कोई बाहरी तत्व नहीं बल्कि हत्याकांड में जनजातीय समुदाय के छह लोग ही हैं। जिसमें दो लोगों से सोमा मुण्डा का विवाद पहले से ही चल रहा था। वो उसी चलागी गाँव के हैं और उसके पड़ोसी हैं। ये मामला दानियल संगा और सुमित दगल से अलग अलग द्वेष पर पहले से चल रहा मामला का नतीजा सामने आया है। जिसमें जमीन मामला जुड़ गया क्योंकि उसपर भी पड़हा राजा सोमा मुंडा उतार के आसपास के चर्चित जमीन पर सीएनटी और माझियस जमीन का हवाला देकर बाधा उत्पन्न करते रहते थे और विरोध जता चुके थे। वहीं कल गिरफ्तार आरोपियों में चलागी के दानियल सांगा, सुमित दगल सांड, मारकुस सांगा, रोशन मिंज, संदीप खलखो और संतोष दगल शामिल हैं। पुलिस के अनुसार इससे पहले भी इस हत्याकांड में आठ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं हुटार में 32 एकड़ जमीन मामले पर विरोध करने वाले सोम मुंडा को मारने के लिए उक्त जमीन कारोबारियों द्वारा दानियल संगा को गोली और देशी पिस्तौल दिया गया। जिसमें सोमा मुण्डा द्वारा विद्यालय से निकाले जाने पर मारकुस संगा नाराज था। वहीं गांव के अन्य दो लोग दानियल का भतीजा संतोष दगल और सुमित दगल भी नाराज़ थे। तभी दानियल ने अपने भतीजे सुमित दगल के माध्यम से मारकुस को बुलाया और उसे सोमा मुण्डा की हत्या के लिए 50 हजार रुपए की सुपारी दी। जिसमें 25000 स्वयं दिया और 25000 रु जमीन कारोबारियों से दिलाने की बात कही थी। दानियल ने फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अपना पल्सर बाइक उपलब्ध कराया था। वहीं विगत 07 जनवरी को रेकी करके मारकुस और सुमित ने सोमा मुण्डा का पीछा किया और उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। जिसमें सोमा मुण्डा की पत्नी सोमा के साथ थी। इस हत्याकांड के पीछे का उद्भेदन पर पुलिस और भी गहराई से छानबीन कर रही है। जिसमें कहा जा रहा है कि और भी लोग शामिल होने के आसार हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top