Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271003

गोंडा में कफ सिरप बिक्री पर रोक, औषधि निरीक्षक ने छापेमारी कर नमूने लिए

AKAtul Kumar Yadav
Oct 09, 2025 06:03:12
Gonda, Uttar Pradesh
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में कोल्ड ड्रिंक कफ सिरप की बिक्री पर रोक लगाए जाने के बाद अब लगातार पूरे जिले में औषधि निरीक्षक सुमित कुमार वर्मा द्वारा छापेमारी करके अलग-अलग दवाओं और अलग-अलग कफ सिरप के नमूने लेकर के जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। देखा जा रहा है कि यह जो कफ सिरप मरीजों को दिया जा रहा है यह मरीज के सेहत पर कितना नुकसान पहुंचा रहे हैं और कितना नहीं। लोगों से अपील भी की गई है कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप कतई ना ले कोई बेच रहा है तो उसकी तत्काल शिकायत करें।लगातार पूरे जिले में अभियान चला करके छापेमारी कर नमूने लिए जा रहे हैं अब तक लगभग 20 से अधिक नमूने पूरे गोंडा जिले में लिया जा चुके हैं। 24 घंटे के अंदर ही 10 से अधिक नमूनों औषधि निरीक्षक सुमित कुमार वर्मा द्वारा लिया गया है। जिसमें सबसे ज्यादा नमूना कफ सिरप का है। इन नमूनों को लेकर के जांच के लिए भेजा जा रहा है जांच रिपोर्ट में अगर या नमूने फेल हो जाएंगे तो संबंधित कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। औषधि निरीक्षक सुमित कुमार वर्मा द्वारा कर्नलगंज में अवध मेडिसिन कंपनी पर छापेमारी करके एक कफ सिरप का सैंपल लिया गया है। हिंदुस्तान मेडिकल स्टोर में छापेमारी करके तीन कफ सिरप का सैंपल लिया गया है। शिव मेडिकल एजेंसी इटियाथोक में छापेमारी करके तीन कफ सिरप का सैंपल लिया गया है। सरकारी दवा वितरण गोदाम पर और अस्पतालों में भी लगातार छापेमारी करके वहां से कफ सिरप और दवाओं का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। रोक के बावजूद अगर जिले में कहीं भी कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री हुई और कहीं मामला आया तो कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिनके पास स्टॉक में मौजूद है उन्हें बिक्री करने के लिए रोक दिया गया है और जिन थोक विक्रेताओं के पास स्टॉक में है उन्हें भी रोक दिया गया है कि वह फुटकर विक्रेताओं को नहीं देंगे ना ही उनके द्वारा ही किसी को बिक्री किया जाएगा।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement

VAVishnupriya Arora
Oct 09, 2025 08:47:48
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Oct 09, 2025 08:47:43
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर जिले के बरदबंधा गांव के प्रायमरी स्कूल का संचालन मध्याह्न भोजन के किचन शेड में किया जा रहा है..अौर इसके पीछे की वजह भी कम हैरान करने वाली नहीं है..स्कूल का अपना भवन था..और जर्जर हो चुका था..जिसे तत्परता से विभाग ने डिस्मेंटल घोषित कर जमींदोज तो कर दिया..लेकिन नया भवन बनाना ही भूल गए..हालांकि कागजों में मुख्यमंत्री शाला जतन योजना के तहत दो कमरों का अतिरिक्त कक्ष स्वीकृत है..लेकिन बजट के अभाव में निर्माण कार्य शुरू ही नहीं हो पाया है..वही इस किचन शेड वाले स्कूल का दूसरा पहलू यह भी है..की स्कूल में बच्चों की दर्ज संख्या मात्र तीन है.. और उनको पढ़ाने के लिए दो शिक्षकों की नियुक्ति की गई है ,,जिले में ऐसे भी कई स्कूल है जहाँ 30 बच्चों को पढ़ाने के लिए एक या दो शिक्षक है .जिम्मेदारों की माने तो नियमत: राजस्व ग्रामों की सूची में आने और स्कूल से पहले पड़ने वाले नाले के कारण इस स्कूल को मर्ज नहीं किया गया!.. वी. ओ.1_ दरअसल प्रदेश में सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार करने सरकार नये -नये प्रयोग करती है..नियम भी बनाए जाते है..लेकिन कुछ इलाके ऐसे होते है..जहां नियम ही रोड़ा बन जाते है..और ठीक ऐसा ही हुआ है..बलरामपुर ब्लाक के बरदबंधा के प्रायमरी स्कूल के साथ..स्कूल किचन शेड में लगती है..स्कूल का अपना कोई भवन नहीं है..दो कमरों का अतिरिक्त कक्ष स्वीकृत तो है..लेकिन बजट का अभाव आड़े आ रहा है..स्कूल में बच्चों की दर्ज संख्या इस वर्ष संख्या महज तीन है और बीते वर्ष इस स्कूल में मात्र दो ही बच्चों का नाम दर्ज था लेकिन शिक्षक दो है..अब ना ही छात्रों की बैठने की व्यवस्था है..और ना ही शिक्षकों की..ऐसे में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत किचन शेड स्कूल का ऑफिस है..और बच्चे पास के आंगनबाड़ी केंद्र में शिफ्ट है..इधर युक्तियुक्तकरण के तहत कम दर्ज संख्या वाले स्कूलों के मर्ज करने की बात करे तो स्कूल से ठीक पहले एक नाला है..और गांव भी राजस्व ग्राम है..ऐसे में स्कूल मर्ज नहीं हो सका है..इधर जब मीडिया इस स्कूल की पड़ताल पर निकला तो समझ आया कि स्कूल के दो शिक्षकों में से एक शिक्षक सामाजिक अंकेक्षण की ड्यूटी में दूसरे स्कूल गए थे..जबकि दूसरे शिक्षक सामाजिक अंकेक्षण की रिपोर्ट जमा करने संकुल कार्यालय में थे..ऐसे में स्कूल में पढ़ने वाले तीन बच्चे आंगनबाड़ी में थे..लेकिन मध्याह्न भोजन के बाद आंगनबाड़ी की निर्धारित समय से पहले छुट्टी कर दी गई..बहरहाल यह सब देखने के बाद यह समझा जा सकता है..की सरकारी सिस्टम के सामने बेबस शिक्षक करे भी तो क्या?.इधर बीईओ का कहना है कि वे स्कूल का निरीक्षण कर वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेंगे!. Byte संजय कनौजिया BEO
0
comment0
Report

VAVishnupriya Arora
Oct 09, 2025 08:47:26
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 09, 2025 08:47:16
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद के केन्दुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर काली बस्ती में बुधवार रात पारिवारिक विवाद के दौरान चचेरे भाई ने अपनी बहन को गोली मार दी। घटना रात हमारे करीब 10 बजे की है। गोली लगने से घायल संगीता कुमारी के दाहिने जांघ में गंभीर चोट आई है। परिजनों ने आनन-फानन में उसे शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, बुधवार रात परिवार की महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। कहासुनी के बीच दोनों पक्षों के पुरुष भी शामिल हो गए। इसी दौरान दीनदयाल कुमार ने पिस्तौल निकालकर दो चार राउंड फायरिंग कर दिया जिसमें एक गोली संगीता की जांघ में जा लगी। घायल संगीता ने बताया कि वह झगड़ा छुड़ाने गई थी, तभी उसके चचेरे भाई ने उस पर गोली चला दी। उसने कहा कि घटना के दौरान तीन से चार राउंड गोली चली। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। वही घायल युवती ने बताया कि भाभी ननद में झगड़ा हो रहा था।झगड़ा छुड़ाने गई थी।इसी दौरान भाई ने अंधाधुंध फायरिंग कर दिया।एक गोली उसे लग गया।भाई के पास देशी कट्टा गोली कहाँ से आया मालूम नही।पुलिस से शिकायत किये है।
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Oct 09, 2025 08:46:57
Chapra, Bihar:जिले में दूसरे दिन भी व्यव्सायी की हत्या, रिविलगंज में हत्या मामले के 24 घण्टे के अंदर ही अमनौर में अपराधियों ने बीती रात चाकू मार एक व्यव्सायी की हत्या कर दी, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया और मामले की जांच में जुटी है. अमनौर हरनारायण निवासी एक 34 वर्षीय युवक को अज्ञात अपराधियो ने चाकू से गोद कर घायल कर दिया. घायल युवक को कुछ लोगो ने सामुदायिक अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए. जहाँ युवक अस्पताल में उपचार कराने के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक युवक अमनौर हरनारायण निवासी सोनु कुमार पिता सुनील जयसवाल उम्र 34 बताया जाता है. हत्या की घटना से बाजार में हड़कम्प मच गया. अस्पताल में लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना की खबर मिलते ही सारण एसपी मढ़ौरा डीएसपी नरेश पश्वान अमनौर पुलिस दल बल के साथ अस्पताल पहुँचे. पुलिस अधिकारी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अपराधियो के तह तक पहुचने में जुट गई. इधर मृतक युवक अमनौर बाजार में दिल्ली मोबाइल सौप की दुकान चलाता था. तीन भाई में सबसे बड़ा था. डेढ़ वर्ष पूर्व इसकी शादी हुई थी. इनके मौत से व्यवसायियो में काफी आक्रोश है. इधर हत्या करने की वजह लोगो को समझ नही आ रहा है. आखिर वह कौन तीन व्यक्ति थे जिन्होंने अस्पताल में छोर फरार हो गये. यह भी फिलहाल जांच का विषय है.
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Oct 09, 2025 08:46:03
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
Oct 09, 2025 08:45:30
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Oct 09, 2025 08:45:06
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 09, 2025 08:36:50
Damoh, Madhya Pradesh:दमोह जिले के दोनी में खुदाई के दौरान मिली हजारों साल पुरानी मूर्तियां, पर्यटन मंत्री ने कहा फिर से होगा मंदिर निर्माण.. दमोह जिले में एक बार फिर पुरातात्विक महत्व की बेशकीमती मूर्तियां खुदाई के दौरान जमीन से निकली है और इस घटनाक्रम ने इलाके को फिर सुर्खियों में ला दिया है। जिले के जबेरा विधानसभा क्षेत्र में आने वाले दोनी गांव में पहाड़ी इलाके में बने मढ़ा का पुरातत्व विभाग और संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय द्वारा सफाई कार्य कराया जा रहा है और बड़ी टीम इसमें लगी हुई है, इसी दौरान इस सफाई अभियान के दौरान जमीन से कई पुरातत्व अवशेष मिले जो बेहद महत्वपूर्ण है इनमें 10 वीं 11 वीं और बारहवीं शताब्दी के अवशेष और प्रतिमाएं मिली है जो कि अधिकांशतः कल्चुरी कालीन युग की है और स्थापत्य कला की बेजोड़ मिसाल है। दरअसल ये इलाका पुरा संपदा से परिपूर्ण इलाका है और जबेरा क्षेत्र में कई ऐसे ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व के स्थान है जो दुनिया भर में प्रसिद्ध है। इसी इलाके में बना नोहटा स्थित नोहलेश्वर शिव मंदिर भी कल्चुरी कालीन मंदिर है जिसका निर्माण कल्चुरी कालीन युग में कराया गया था जो कि खजुराहो के चंदेलकालीन मंदिरों के समकक्ष है। फिलहाल जिस दोनी इलाके में ये मूर्तियां मिली है वो इलाका प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी का विधानसभा क्षेत्र है और मंत्री लोधी के निर्देशन में दोनी में ये काम चल रहा है, मंत्री लोधी ने बताया कि सफाई के दौरान मिली मूर्तियों में कई ऐतिहासिक महत्व की प्रतिमाएं है जिन्हें संरक्षित किया जा रहा है वहीं इस पूरे काम को देखने वाले पुरातत्व विभाग ग्वालियर के उपसंचालक पी सी महोबिया के मुताबिक तमाम मूर्तियाँ इसी स्थान से मिली है जिन्हें संभालकर रखा गया है और इनके ऐतिहासिक महत्व से फिर इस क्षेत्र को दुनिया में जगह मिलेगी। दोनी गांव के मढ़ा नम्बर 1 का फिर से निर्माण कार्य भी होगा और ये स्थान पर्यटकों के लिए समर्पित किया जाएगा।
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top