Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaushambi212207

मंझनपुर- कौशाम्बी पुलिस टीम द्वारा वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

Oct 09, 2025 08:47:26
Manjhanpur, Uttar Pradesh
Kaushambi- पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कौशाम्बी पुलिस टीम द्वारा अ0सं0 132/2018 धारा 60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त पुत्ती लाल पुत्र रोशनलाल निवासी ग्राम गड़बड़ा मजरा बिदांव थाना व जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
SJSubhash Jha
Oct 09, 2025 11:49:28
Supal, Bihar:पिछले दिनों हुई बारिश से छातापुर विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में जलजमाव से स्थिति नारकीय हो गया है. जल निकासी की समुचित सुविधा नहीं होने के कारण ग्रामीण इलाकों में जल जमाव की स्थिति बन गई हैं. इसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जल जमाव की सुचना पर VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा छातापुर के विभिन्न गांव का भ्रमण किया है और लोगों से मिलकर इस समस्या से अवगत हुआ. इस दौरान संजीव मिश्रा ने कहा की हाल के दिनों में हुई बारिश के कारण कुछ इलाके में गांव की सड़कों पर पानी लग गया है लोगों के घर के आसपास काफी पानी फ़ैल गया है.जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। जलजमाव से लोगों की स्थिति बेहद खराब हो गई है, स्थिति यह है कि लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं। इसको लेकर संजीव मिश्रा ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि छातापुर के कई इलाकों की स्थिति काफी खराब है, और जलजमाव के कारण लोगों की स्थिति नारकीय हो गई है। वाबजूद इसके प्रसाशन और स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है. जिससे लोगों में भारी आक्रोश है.
0
comment0
Report
Oct 09, 2025 11:49:01
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Oct 09, 2025 11:48:52
Jaipur, Rajasthan:दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— ग्लोबल बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में बढने के आसार बताएं जा रहे ग्लोबल बाजार में सोना—चांदी ने रिकॉर्ड तोड दिया है चांदी ने तो एक दिन में तीन बार भाव बढने से आसमान छू लिया है चांदी 14 साल का रेकॉर्ड तोड़ते हुए अब तक के अपने सबसे ऊंचे भाव 164000 रू प्रति किलो पहुंच गई है वहीं भारत देश में सोना 24 कैरेट पहली बार 126700 लाख रूपए तो 22 कैरेट सोना 118100 लाख रूपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया क्योंकि कल करवा चौथ व्रत पर महिलाओं को उपहार के तौर सोने—चांदी के आभूषण की खरीददारी में कमी देखी गई वहीं ज्वैलर्स ने उम्मीद जताई है कि महंगाई कितनी भी बढे लेकिन दीपावली पर्व के चलते धनतरेस पर सोने की रिकॉर्ड तोड बिक्री होगी दीपावली पर्व के बाद शादियों के सीजन होगा शुरू— ग्लोबल बाजार में लगातार सोने—चांदी के भाव बढने से दीपावली के बाद शादियों का पर्व शुरू होने से लोग सोने—चांदी के भाव में कमी का इंतजार कर रहे है वहीं ज्वैलर्स भी उम्मीद जता रहे है कि आने वाले समय में सोने—चांदी के भाव में कमी आ सकती है वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोग लगातार सोने—चांदी के बढते भाव के कारण पिछले कुछ दिनों से ज्वैलर्स की दुकानों का रूख कर रहे है यह बार त्यौहार और शादी के लिए लोगों में सोने—चांदी के सिक्कों में खरीददारी में तेजी देखी जा रही, वहीं एक डर सता रहा कि अभी नहीं खरीदा तो कहीं भाव ओर बढे जा सकते है वहीं दुकानदारों का मानना है कि पिछले दीपावली पर्व को देखते हुए इस बार सोने—चांदी की खरीददारी में कमी देखी जा रही है बढ़ती महंगाई से सोने—चांदी के ग्राहकों में कमी ला दी है चांदी 164000 रू प्रति किलो रिकॉर्ड तोड महंगी हुई आज चांदी 159,900 से बढकर 164,000 रू प्रति किलो हुई पहली बार इस तरह से चांदी के भाव एक दिन में तीन बार बढे चांदी 8200 रू महंगी रही सोना 1600 रू महंगा रहा आज सराफा बाजार में चांदी 164,000 रू प्रति किलो शुद्ध सोना आज 126700 रू प्रति दस ग्राम रहा जेवरात सोना 118,100 रू प्रति दस ग्राम रहा जयपुर सराफा ट्रेडर्स कमेटी की ओर से भाव जारी किया
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Oct 09, 2025 11:48:39
Nagaur, Rajasthan:डीडवाना - निजी मंदिर में ताले तोड़कर नकदी और गहने चोरी करने का मामला आया सामने, मंदिर के कमरे में तोड़फोड़ के बाद के कई महत्वपूर्ण कागजातों पर भी किया हाथ साफ, पुलिस थाने में लिखित शिकायत पर दर्ज नहीं हुआ मामला, पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार डीडवाना के मेढ़ स्वर्णकार समाज की शमशान भूमि में बने एक निजी मंदिर में चोरी और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है | जानकारी के अनुसार जुगल किशोर सोनी जो शमशान भूमि में सेवादार और पुजारी का काम संभालता है उसने समाज के लोगों की अनुमति से मंदिर बनवाया था जिसकी समाज के लोगों ने लिखा पढ़ी भी करवाई और काम पूरा होने पर लगने वाला सम्पूर्ण खर्च पीड़ित को देने की बात कही गई थी और उसी मंदिर में सेवा करने और रहने का लिखित आश्वासन दिया गया था लेकिन मंदिर का काम पूरा होने के वर्षों बाद भी आज तक पीड़ित को कोई भुगतान नहीं किया गया | पीड़ित ने बताया कि 5 अक्टूबर को साय के समय में किसी कार्य से बाहर गया था।उस समय मेरे निजी मंदिर के कमरे में अचानक कुछ अज्ञात व्यतियों द्वारा वहाँ आए।मेरे कमरे का ताला तोड़ दिया।उसमें रखे हुए चालीस हजार रुपये नकद चांदी सोने के कुछ आभूषण महत्वपूर्ण कागजात अन्य घरेलू सामान निकाल लिया गया।उन्होंने वहाँ रखे हुए सोफा सेट कुर्सी टेबल टीवी आदि को भी तोड़फोड़ कर दिया। इस मामले की लिखित शिकायत जब पुलिस थाना डीडवाना में दी गई तो मामला ही दर्ज नहीं किया इसपर पीड़ित ने डीडवाना पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है | एसपी को दी गई शिकायत में बताया है कि 2020 में कमरा मंदिर कुंड लेटबाथ चारदीवारी का निर्माण करवाया जिसमें 762000 का खर्च आया।इसके बाद से आज तक समाज के लोगों से हिसाब मांग रहा हूं।कोई भी हिसाब देने को तैयार नहीं है।अब हिसाब मांगने पर उक्त स्थान से धक्का देकर बाहर निकाल दिया है।जब मंदिर में पूजा आरती करने गया तो उक्त लोगों के द्वारा धक्का मुक्की मारपीट करने की कोशिश की और जबरन बाहर निकाल दिया और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं| शिकायतकर्ता की शिकायत पर एसपी ने शिकायत लेते हुए आगे की कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है。
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Oct 09, 2025 11:47:53
Banda, Uttar Pradesh:बांदा पुलिस ने ऑपरेशन ईगल” के तहत अन्तर्राज्यीय अवैध सूखा गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है । अभियुक्त के कब्जे से डीसीएम ट्रक में 8 कुंतल से अधिक लगभग 2.5 से 03 करोड़ रुपए कीमत का अवैध सूखा गांजा बरामद हुआ है। अभियुक्त द्वारा उड़ीसा से बिहार व मध्य प्रदेश के रास्ते से गांजे की बड़ी खेप जाती थी और बांदा और आसपास के जनपदों में की अवैध सूखे गांजे की बिक्री की जाती थी। आपकी बता दे कि थाना मटौंध व एसओजी पुलिस टीम को गश्त के दौरान मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मध्य प्रदेश के रास्ते एक ट्रक में अवैध गांजे की खेप लाई जा रही है । इसी दौरान एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स झांसी के प्रभारी चंदन पाण्डेय द्वारा भी एक ट्रक UP71AT6216 में अवैध गांजे की खेप मध्य प्रदेश से होते हुए बांदा होते हुए महोबा ले जाने सूचना दी गई थी । सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा बैरियर लगाकर चेकिंग करते हुए ट्रक को गोयरा मुगली मोड़ के पास से पकड़ लिया गया । तलाशी के दौरान ट्रक से कुल 08 कुन्तल 01 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है जिसकी अनुमानित कीमत 2.5 से 03 करोड़ रुपए है । पकड़े गये अभियुक्त चन्दन पुत्र मुन्नु लाल निवासी महमूदपुर थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि यह अवैध सूखा गांजा उड़ीसा से ला रहा था तथा उसे यह गांजा बबेरु के रहने वाले अंजनी तिवारी ने महोबा पहुंचाने के लिए कहा था । अंजनी तिवारी ने ही उड़ीसा में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा गोपनीय तरीके से ट्रक में अवैध सूखा गांजा रखवाया गया तथा उसके ऊपर नारियल की रस्सी रख दी गई जिससे की रास्ते में किसी को शक ना हो ।अंजनी तिवारी ने बताया कि गांजा को महोबा में कहां पहुंचाना है यह बाद में फोन करके बताएगा । यह कार्य करने के लिए अंजनी तिवारी ने मुझे 03 लाख रुपए देने के कहा था । अवैध सूखे गांजे में इतना फायदा देखकर मै(चन्दन चालक) मेरा कन्डक्टर रईस जो कानपुर का रहने वाला है दोनों लोगों ने अपने लिए भी 50-50 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा रख लिया । रास्ते में कन्डक्टर रईस सासाराम बिहार में गांédé से उतरकर कहीं चला गया । इस गाड़ी में 701 किलोग्राम गांजा अंजनी तिवारी का तथा 100 किलोग्राम गांजा मेरा(चन्दन) तथा मेरे कंडक्टर साथी रईस का है । पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है तथा इस क्रम में विस्तृत जांच की जा रही है कि अभियुक्तों के द्वारा किसके माध्यम से गांजे की खरीद/बिक्री की जाती थी और इनके द्वारा कहां-कहां सप्लाई किया जाता था । इस सम्बन्ध में इनकी पूरी चेन का पता लगाकर इसमें शामिल सभी लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी । बता दें कि मुख्य अभियुक्त अंजनी तिवारी को थाना जेवर जनपद गौतमबुद्ध नगर की पुलिस द्वारा वर्ष 2023 में 07 कुन्तल अवैध सूखे गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया था ।
0
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Oct 09, 2025 11:47:26
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Oct 09, 2025 11:46:58
Noida, Uttar Pradesh:हरियाणा के वरिष्ठ दलित IPS अधिकारी, ADGP श्री याई. पूरन कुमार की मजबूरन आत्महत्या का मामला स्तब्ध करने वाला भी है, दुखदायी भी और हृदय विदारक भी। परिवार को मेरी संवेदनाएं। क्या हरियाणा की भाजपा सरकार का सिस्टम इतना कमजोर या पूर्वाग्रह से ग्रस्त है कि एक ADGP रैंक के दलित IPS अधिकारी को भी न सुनवाई मिलती और न न्याय? यह कड़वा सत्य है कि पिछले ग्यारह वर्षों में विशेषत: दलित अधिकारियों और कर्मियों को भेदभावपूर्ण तरीके से दरकिनार भी किया गया है और अपमानित भी। आज भी याद है कि भाजपा के एक वरिष्ठ मंत्री ने किस प्रकार से एक दलित महिला IPS अधिकारी को सार्वजनिक तरीके से अपमानित किया था। अंबाला जिले में एक दलित महिला भाजपा विधायक को किस प्रकार से भाजपा के लोगों ने धमकी दी थी और उसे सुरक्षा की गुहार लगानी पड़ी थी, या फिर भाजपा के एक दलित विधायक को हिसार में स्वतंत्रता दिवस पर मंच पर न बैठने दे, अपमानित किया गया था। हालाँकि CM श्रीमान नायब सैनी चुप्पी साधें हैं, उम्मीद है कि चण्डीगढ़ प्रशासन व देश का गृह मंत्रालय ADGP वाई. पूरन कुमार की आईएएस अधिकारी पत्नी की बात सुनेगा और न्याय देगा।
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Oct 09, 2025 11:44:24
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Oct 09, 2025 11:44:12
Danapur, Bihar:दानापुर के बिहटा से बड़ी खबर पूर्व मुखिया संजय कुमार के घर पुलिस की छापेमारी, भारी मात्रा में हथियार बरामद दानापुर के बिहटा के राघोपुर पंचायत स्थित पूर्व मुखिया संजय कुमार के घर पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। सिटी एसपी पटना पश्चिम भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्व मुखिया के घर पर अवैध हथियारों का जखीरा छिपाकर रखा गया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें कई बड़े और छोटे हथियारों के साथ बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। सिटी एसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि मौके से दो लोगोंকে हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। उन्होंने कहा कि छापेमारी की कार्रवाई अभी जारी है, और पूरी तलाशी के बाद ही बरामद हथियारों की सटीक संख्या और प्रकार की जानकारी साझा की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई, वहीं पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। भानू प्रताप सिंह, सिटी एसपी, पटना पश्चिम ने बताया कि “भारी मात्रा में बड़े और छोटे हथियारों के साथ जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। छापेमारी की कार्रवाई अभी जारी है, पूरी जानकारी कार्रवाई समाप्त होने के बाद दी जाएगी.” बाइट भानू प्रताप सिंह सिटी एसपी पश्चिमी पटना
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top