Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271303

Gonda - सांसद ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात, न्याय का भरोसा दिलाया

May 15, 2025 06:02:34
Sirsa, Uttar Pradesh

नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव मे कैसरगंज भाजपा सांसद करनभूषण शरन सिंह ने  मृतक अंशुमान सिंह के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। नगरपालिका नवाबगंज अध्यक्ष डाॅ सत्येंद्र सिंह, प्रधान लालजी सिंह, रिशू सिंह, गोलू सिंह, विशाल सिंह, माधव सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
UJUmesh Jadhav
Aug 08, 2025 01:16:45
Thane, Maharashtra:
भिवंडी... नितीन गडकरी यांना श्री छत्रपती शिवाजी महाराज मंदिरात येण्याचे आमंत्रण... शिवक्रांती प्रतिष्ठानच्या वतीने एक सदिच्छा भेटीच निवेदन... ॲंकर केंद्रीय रस्ते वाहतूक आणि महामार्ग मंत्री नितीन गडकरी यांना भिवंडी येथील श्री छत्रपती शिवाजी महाराज मंदिराला भेट देण्यासाठी औपचारिक आमंत्रण देण्यात आले आहे. शिवक्रांती प्रतिष्ठान ट्रस्टच्या सदस्यांनी नवी दिल्ली येथील त्यांच्या अधिकृत निवासस्थानी झालेल्या बैठकीत हे निमंत्रण सादर केले. शिवक्रांती प्रतिष्ठान ट्रस्टचे संस्थापक अध्यक्ष डॉ. राजूभाऊ चौधरी आणि सल्लागार कैलास महाराज निचिते यांच्या वतीने मंत्री गडकरी यांना एक निवेदन देण्यात आले. ज्यामध्ये त्यांना महाराष्ट्रातील पहिल्या श्री छत्रपती शिवाजी महाराज मंदिराला (शक्तीपीठ) "सदिच्छा भेट" (सौजन्य भेट) देण्याचे आमंत्रण देण्यात आले. मंदिराशी संबंधित छायाचित्रे आणि एक फोटो अल्बम देखील ट्रस्टच्या वतीने केंद्रीय मंत्र्यांना सादर करण्यात आला. मंदिराचे फोटो पाहिल्यानंतर नितीन गडकरी यांनी शिवकार्याचे कौतुक केले आणि म्हणाले की, "महाराष्ट्रात छत्रपती शिवाजी महाराजांचे भव्य शक्तिपीठ बांधून तुम्ही राज्यात अभिमानास्पद कामगिरी केली आहे." तसेच त्यांनी शिवक्रांती प्रतिष्ठान ट्रस्टच्या सर्व पदाधिकारी आणि कार्यकर्त्यांचे या कार्याबद्दल अभिनंदन केले आणि लवकरच श्री छत्रपती शिवाजी महाराज मंदिराला प्रत्यक्ष भेट देण्याचे आश्वासन दिले.
4
Report
UJUmesh Jadhav
Aug 08, 2025 01:16:39
Thane, Maharashtra:
भिवंडी .. भिवंडीतील अपूर्ण विकास कामे आणि दोन मोठ्या अपघातांमुळे आमदार संतप्त... आमदार रईस शेख यांचे महानगरपालिका कार्यालयात धरणे आंदोलन... ॲंकर ‌.. समाजवादी पक्षाचे आमदार रईस शेख यांनी शहरातील रस्ते आणि मेट्रो प्रकल्पांतर्गत सुरू असलेल्या विकासकामांचा अधिकाऱ्यांसह पाहणी दौरा केला. संत गतीने सुरू असलेली कामं तसेच अपूर्ण बांधकामांमुळे होणाऱ्या अपघातांवर संताप व्यक्त केला. सतत होणाऱ्या अपघातांमुळे आमदारांनी नाराजी वेक्त केलीयं. यावेळी आमदारांनी आरोप केला आहे कि, आमदार निधी आणि शासकीय योजनां अंतर्गत जी कामे वेळेवर पूर्ण झाली पाहिजे होती, ती आजही अपूर्ण अवस्थेत आहेत. तसेच सर्व कामे अतिशय संथ गतीने सुरू आहेत. यामुळे नागरिकांना याचा नाहक त्रास सहन करावा लागत आहे. अलिकडच्या काळात यामुळे झालेल्या अनेक अपघातांवरून हे स्पष्ट होते. कामाच्या व बांधकाम ठिकाणी पुरेशी सुरक्षा व उपायोजना केली गेली‌ जात नाही आहे. यामुळे संबंधित अधिकाऱ्यावर व ठेकेदार यांच्या कायदेशीर कारवाई करण्याची मागणी आमदार रईस शेख यांनी केली आहे.
1
Report
AAABHISHEK ADEPPA
Aug 08, 2025 01:16:35
Solapur, Maharashtra:
सोलापूर ब्रेकिंग - सोलापुरात आ. गोपीचंद पडळकरांच्या कार्यकर्त्याचे अपहरण करत मारहाण, प्रकरणातील आरोपीना कर्नाटकातून पोलिसांनी घेतले ताब्यात - सोलापुरात राष्ट्रवादी शरद पवार पक्षाचे आ. रोहित पवार आणि भाजप आमदार गोपीचंद पडळकर यांच्या समर्थकांचा वाद टोकाला - आ. गोपीचंद पडळकर यांचे समर्थक शरणू हांडेचे अपहरण करून धारदार शस्त्राने मारहाण केल्याचा धक्कादायक प्रकार समोर.. - आ. रोहित पवार यांच्या कार्यकर्त्यांकडून शरणू हांडे याचे अपहरण करून कर्नाटकात नेऊन मारहाण केल्याचा प्रकार.. - सोलापुरातील एमआयडीसी पोलीस ठाण्यात खुनाचा प्रयत्न केल्याप्रकरणी चारपेक्षा अधिक लोकांवर गुन्हा दाखल करण्याची प्रक्रिया रात्री उशिरा पर्यंत सुरु होती - आ. रोहित पवार यांचे कार्यकर्ते अमित सुरवसे यांच्यासह अन्य लोकांनी अपहरण करून मारहाण केल्याचा आरोप - अक्कलकोट रोड येथील मल्लिकार्जुन नगर परिसरातून शरणू हांडे यांचे अपहरण केल्याची प्राथमिक माहिती.. - या प्रकरणात एमआयडीसी पोलिसांनी चारपेक्षा अधिक जणांना ताब्यात घेतल्याची प्राथमिक माहिती.. - शरणू हांडे यांच्यावर सोलापुरातील शासकीय रुग्णालयात उपचार सुरू.. - आ. गोपीचंद पडळकर आणि आ. रोहित पवार यांच्या कार्यकर्त्यांमध्ये चार वर्षापासून चालू आहे राजकीय संघर्ष - 2021 साली सोलापुरातील शासकीय विश्रामगृह येथे अमित सुरवसे यांनी त्यांच्या समर्थकांसह गोपीचंद पडळकर यांच्या गाडीवर केली होती दगडफेक.. - त्यानंतर शरणू हांडे यांनी त्याच्या समर्थकांसह 2021 साली राष्ट्रवादी काँग्रेस कार्यालयाची केली होती तोडफोड.. - सहा महिन्यापूर्वी शरणू हांडे यांनी अमित सुरवसे आणि त्याच्या साथीदारांना मारहाण केल्याचा व्हिडिओ झाला होता व्हायरल.. - याच संघर्षातून अमित सुरवसे सह त्याच्या इतर साथीदारांनी शरणु हांडे याचे अपहरण करून मारहाण केल्याची चर्चा..
0
Report
WJWalmik Joshi
Aug 08, 2025 01:16:29
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB, LIVE FEED ON  2C SLUG- 0708JALG_EKNATH KHADSE ON RUPALI CHAKANKAR on LIVE Assigned by - Date- 07-08-25 File _VDO Photo Byte - Live
0
Report
WJWalmik Joshi
Aug 08, 2025 01:16:24
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG-08 080JALG_AMALNER_SUICIDE Assigned by - Date- 08-08-25 File _VDO 2 Photo Byte - जळगाव,अमळनेर प्रेयसीने लग्नास नकार दिल्याने जळगावच्या अमळनेर तालुक्यातील गांधली येथील तरुणाने नैराश्यातून गळफास घेऊन आत्महत्या केल्याची घटना घडली आहे गौरव रवींद्र बोरसे असे मयत २१ वर्षीय तरुणाचे नाव आहे आत्महत्या करण्यापूर्वी तरुणाने instagram वर व्हिडिओ पोस्ट केल्याचे समोर आला आहे. प्रेयसी सोबत फोनवर वाद झाले, आणि त्यानंतर थोड्यावेळाने तरुणाने इंस्टाग्राम वर व्हिडिओ पोस्ट करून गळफास घेतला, अशी माहिती समोर आली आहे आई तू माझ्या जाण्यानंतर रडू नको , मी तुझी इच्छा पूर्ण करू शकलो नाही, मित्रांनो प्रेम करू नका. आपापल्या अभ्यासात लक्ष ठेवा असे व्हिडिओत तरुणाने म्हटले आहे. या घटने प्रकरणी अमळनेर पोलीस स्टेशनला अकस्मात मृत्यूची नोंद करण्यात आली आहे.
0
Report
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
Aug 08, 2025 01:15:51
Ambernath, Maharashtra:
हत्या प्रकरणातील सहा आरोपींना पोलिसांनी केली अटक धारदार शास्त्राने वार करून केली होती तरुणाची हत्या  पाच दिवसांपूर्वी उल्हासनगर मध्ये घडली होती घटना. Ulh murder arrest Anchor जुना वाद मिटवायला गेलेल्या तरुणावर टोळक्याने धारदार शास्त्राने  वार करून त्याची हत्या केल्याची घटना पाच दिवसांपूर्वी उल्हासनगर मध्ये घडली होती. याप्रकरणी पोलिसांनी आता पर्यंत सहा आरोपींना अटक केली आहे.  Vo   मयत तरुण साजिद सादिक शेख हा वरप गावातील जिल्हा परिषद शाळे जवळ रहायचा. मयत साजिद शेख आणि रोहित पासी यांच्यात शुक्रवारी सायंकाळी वाद झाला होता. हा वाद मिटविण्यासाठी रात्री अडीज वाजता कॅम्प 1 येथील साईबाबा मंदिराजवळ ममता हॉस्पिटल जवळ त्याला प्रवीण उज्जैनवाल याने बोलावून घेतले होते. त्यावेळी वादाचे रूपांतर मारामारी मध्ये झाल्याने प्रवीण उज्जैनवाल याने त्याच्या जवळील चाकूने याच्यावर  वार केले होते. ही संपूर्ण घटना सीसीटीव्ही कॅमेऱ्यात कैद झाली होती.  प्रवीण उज्जैनवाल, रोहीत पासी, विशाल बरबैया आणि दिनेश जाधव अशा चार आरोपींना अटक केली होती. आता या प्रकरणात गुंगा नाडर आणि राज सोनवणे  या दोघांना अटक करीत न्यायालयात हजर केले. त्यांना 11 ऑगस्ट पर्यंत पोलिस कोठडी सुनावण्यात आली आहे. चंद्रशेखर भुयार 
0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Aug 08, 2025 01:15:17
Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा की थाना दनकौर पुलिस व कार सवार बदमाशों के बीच मुठभेड हो गयी ।जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे को कॉम्बिंग के दौरान पकड़ा गया। दरसअल थाना दनकौर पुलिस बीआईसी गेट से पहले बने अण्डरपास के पास चैकिंग की जा रही थी तभी सामने से एक कार आती दिखाई दी जिसे रूकने का ईशारा किया गया लेकिन कार सवार नहीं रूके बल्कि वहां से कार लेकर भागने का प्रयास करने लगे। शक होने पर पुलिस बल द्वारा पीछा किया गया तो कार सवार व्यक्तियों द्वारा अपने आप को घिरता देख गाडी से उतरते हुये पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस ने जबाबी फायरिंग की जिसने एक बदमाश के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। जिसकी पहचान विपिन यादव निवासी मूलपता ग्राम मलीहाखेडा शाहपुर गुर्जर थाना चित्राहाट जिला आगरा के रूप में हुयी है तथा उसके साथी विवेक शर्मा पुत्र रामनरेश शर्मा निवासी ग्राम पियोढा थाना बरोही जिला भिण्ड म0प्र0 को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो के कब्जे से 02 अवैध तमंचे .315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 खोखा कारतूस .315 बोर व 01 कार मारूति सियाज बिना नम्बर प्लेट व 02 मोबाइल फोन बरामद हुये है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। बाईट --सुधीर कुमार (एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा) यह बदमाश नोएडा/ग्रेटर नोएडा व दिल्ली एनसीआर क्षेत्र मे टप्पेबाजी कर लूट की घटना कारित करने वाले गैंग के सक्रिय सदस्य है, जो आने जाने वाले लोगो को अपनी गाडी मे बैठाकर अपने आप को डाक पार्सल, बीपी कोरियर बताकर राहगीरों से रास्ते मे अपने अधिकारियो की चैकिंग को बताकर पैसे व मूल्यवान समान लिफाफे मे रखवाकर लिफाफे बदल लेते है यदि कोई शक होने पर विरोध करता है तो उसको तमंचा दिखाकर लूट करके हाईवे पर सुनसान जगह पर उतार देते है।
0
Report
SMSHARAD MAURYA
Aug 08, 2025 01:00:53
Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट—शरद मौर्या एंकर— भारतीय हस्तनिर्मित कालीन उद्योग जो वर्षों से ग्रामीण भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बना हुआ है, इस समय गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है। अमेरिका ने हाल ही में भारत से निर्यात होने वाले हस्तनिर्मित कालीनों पर 50% अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है, जिससे कुल कर भार लगभग 40% तक पहुंच गया है। यह निर्णय भारतीय निर्यातकों के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। वीओ1— भदोही जिसे भारत का कालीन नगरी कहा जाता है, हर साल करीब 17,740 करोड़ रुपये के कालीनों का निर्यात विभिन्न देशों में किया जाता है, जिसमें से 60 प्रतिशत निर्यात अमेरिका को होता है। लेकिन अब इस निर्णय के बाद इस व्यापार पर खतरा मंडराने लगा है कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (CEPC) के चेयरमैन कुलदीप राज वाटल और भदोही परिषद के डायरेक्टर असलम महबूब ने इस फैसले पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि इस उद्योग से करीब 20 लाख बुनकर और श्रमिक सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं। अगर यह संकट जल्द नहीं टला, तो इन सभी के रोजगार पर संकट गहराएगा। CEPC ने भारत सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए 20% विशेष बेलआउट पैकेज की घोषणा की अपील की है, ताकि निर्यातकों को राहत मिल सके और उद्योग फिर से स्थिरता की ओर बढ़ सके। बाइट—असलम महबूब (डायरेक्टर, कालीन निर्यात संवर्धन परिषद भदोही CEPC)
2
Report
SJSantosh Jaiswal
Aug 08, 2025 01:00:32
Chandauli, Uttar Pradesh:
Anchor/Vo :- खबर यूपी के जनपद चंदौली से है..... जनपद में गंगा के बाढ़ ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है, जिले के सकलडीहा तहसील के दर्जनों गांव गंगा के बाढ़ की चपेट में आए हैं, कई गांव ऐसे हैं जो पूरी तरह टापू में तब्दील हो गए हैं और वहां के लोगों को बाढ़ राहत चौकी और सड़क पर गुजारा करने को मजबूर होना पड़ रहा है, आलम यह है कि गुरुवार को गंगा के बाढ़ के पांचवें दिन सकलडीहा तहसील क्षेत्र के भोजवा गांव के लोगों को सरकारी मदद नसीब हुई, चार दिनों तक दलित बस्ती के लोग किसी तरह अपना गुजारा करते रहे, वही शेरपुर सरैया गांव में भी गंगा ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है हालांकि अब गंगा का पानी नीचे उतरने से लोगों को थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है,  VO :02:- सकलडीहा तहसील के बोझवा गांव पूरी तरह गंगा के बाढ़ में टापू में तब्दील हो गया, गांव में दलित बस्ती के 40 परिवार के सैकड़ो लोग सड़क पर रहने को मजबूर हो गए, गंगा का पानी उतरने के बाद किसी तरह वहां तहसील प्रशासन के लोग पहुंचे और सरकारी मदद मुहैया कराया गया, बोझवा गांव की पूरी खेती गंगा के बाढ़ में चौपट हो गई और लोग अपने मवेशी को लेकर सड़क पर आ गए, हालांकि बोझवा गांव के पास सकलडीहा तहसील प्रशासन ने एक निजी विद्यालय में बाढ़ चौकी स्थापित कर बोझवा गांव के दलित लोगों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया, वही प्रशासनिक सुविधा समय से ना मिल पाने का मलाल बोझवा गांव के ग्रामीणों में साफ देखने को मिला और अपना दर्द बयां करते ग्रामीण की आंखें भर आई.  Byte : मुसाफिर राम, ग्राम बोझवा, सकलडीहा तहसील, चंदौली, Byte : टापू में तब्दील बोझवा गांव को दिखाते हुए ग्रामीणों के साथ टिकटैक VO : 03 :- वही बोझवा गांव के ग्रामीणों को मदद का मरहम लगाने भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी अस्थाई बढ़ चौकी पहुंचे, वहां दलित परिवारों को फल वितरित किया साथ ही हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया, भाजपा नेता ने प्रभावित लोगों को भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी, साथ ही जिनके मकान बाढ़ में गिर गए हैं उन्हें मुख्यमंत्री आवास दिया जाएगा. Byte : सूर्यमुनी तिवारी भाजपा नेता सकलडीहा चंदौली, VO:04:- वही सकलडीहा तहसील के शेरपुर सरैया गांव में गंगा का पानी ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई, यहाँ 90% धान की फसल चौपट हो गई है, वहीं बाढ़ आपदा के पांचवें दिन गंगा का पानी दो फीट उतारने के बाद लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है, हालांकि गांव के अधिकांश हिस्से में अभी भी नाव चल रही है और नाव के जरिए लोग आवागमन कर रहे हैं. Byte/टिकटैक- गंगा के बाढ़ की मार झेल रहे शेरपुर सरैया गांव को दिखाते हुए टिकटैक VO:05:- वही सकलडीहा तहसील के एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि सकलडीहा तहसील के बड़े पैमाने पर गांव बाढ़ से प्रभावित हुए है, सभी गांव में शासन के द्वारा निर्धारित सभी व्यवस्थाएं की गई है, बाढ़ प्रभावित गांव के लोगों को बाढ़ चौकी पर रखा गया है, उन्हें तीनों टाइम का भोजन दिया जा रहा है, पशुओं को चारा और स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं, वही बोझवा गांव के लोगों की समस्या का निदान करते हुए गांव के पास ही बाढ़ चौकी बनाई गई, उन्हें वहां शिफ्ट किया गया और उनके लिए भोजन, बिजली और पशुओ के चारे सहित सारी व्यवस्थाएं की जा रही है. Byte : कुंदन राज कपूर, एसडीएम सकलडीहा चंदौली.
1
Report
RKRANJAN KUMAR
Aug 08, 2025 00:45:52
Katihar, Bihar:
कटिहार जिला के कुरसेला प्रखंड में बाढ़ ने दिया दस्तक... पत्थर टोला, बाघमारा गांव जाने वाली सड़क का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूटा गुरुवार के शाम तक पानी का डेंजर लेवल 30.98 सेंटीमीटर देखा गया गंगा पार दियारा पर बसे लोग पानी से घिरे, दियारा बना टापू दियारा के ग्रामीण बोले हम लोग टापू पर बसे हुए हैं चारों बगल से गंगा का पानी से घिर चुके है लगभग सभी गांव के सड़कों पर पानी चढ़ चुका है। बढ़ता पानी सभी घरों को अपने आगोश में लेने के लिए तैयार है। आवागमन किसी तरह नाव के सहारे किसी तरीका से चल रहा है कुरसेला प्रखंड के दियारा और निचले इलाकों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं कटिहार जिला का कुरसेला प्रखंड के पांच पंचायत तथा एक नगर पंचायत का पत्थर टोला, मिर्जापुर, मलनिया, कमलाकानी, बाघमारा, मैहर टोला, पंचकुठी, खैरिया, तीनघरिया सहित कई गांव के दर्जनों घरो में गंगा का पानी घुसकर प्रभावित कर चुका हैं। प्रखंड के चार सरकारी विद्यालय बाढ से प्रभावित हजारों लोग प्रभावित, अस्पताल, विद्यालय, बाजार, मुख्यालय जाना हुआ मुश्किल नदी के जलस्तर में वृद्वि से निचले भूभाग में लगे मक्का, पाट, धान सहित खरीफ फसलो को बाढ़ से डुब गया तीनघरिया गांव के गंगा किनारे बजरंगबली का मंदिर गंगा में कटकर समाया। ग्रामीणों ने पशु चारा, शौचालय , पानी पीने के लिए ट्यूबवेल, सुख राशन पानी का किया मांग पशु लेकर पहुंचे ग्रामीण माल गोदाम पर, सत्तू खाकर गुजार रहे हैं दिन कटिहार जिला के गंगा - कोसी भूभाग पर बसे कुरसेला प्रखंड में गंगा व कोसी नदी में बाढ का पानी तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिससे कुरसेला प्रखंड मे बाढ का खतरा मडराने लगा है । बाढ का पानी निचले इलाके तथा गांव में भी पानी फैल रहा है। तटीय क्षेत्रों के गांवों में बाढ़ संकट को लेकर ग्रामीण लोग बाढ का पानी आने से सहमे हुए है। वहीं पत्थर टोला, बाघमारा गांव जाने वाली सड़क पर पानी चढ़ जाने से आवागमन बाधित हुआ है। बता दे कि पिछले तीन दिनों से कोसी की जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है । नेपाल में लगातार हो रहे बारिश से भी इसका असर देखने को मिल रहा है । वहीं गुरुवार के शाम तक पानी डेंजर लेवल 30.98 सेंटीमीटर देखा गया है । लगातार कोसी में पानी का बढ़ता प्रभाव देखा जा रहा है। बात दे कि पिछले दिनों में तीनघरिया गांव, गंगा किनारे बजरंगबली का मंदिर भी पानी में समा गया। वहीं बाघमारा गांव जाने मे शिक्षक-शिक्षिका तथा ग्रामीणों को आवागमन का एक नाव ही सहारा बचा है । प्रखंड क्षेत्र के गांव के आस-पास बाढ़ के पानी का फैलाव तेजी से हो रहा है। नदी के जलस्तर में वृद्वि से निचले भूभाग में लगे मक्का, पाट, धान सहित खरीफ फसलो को बाढ़ से डुब गया है। पशुपालको ने बताया कि बाढ़ के पानी में बड़े भू-भाग डूब जाने से पशुचारा का अभाव पड़ रहा है। जिससे पशुपालक ऊंचे स्थान सड़क, बांध पर शरण लेना शुरू करने की ओर अग्रसर है। इसी प्रकार यदि जलस्तर का बढना जारी रहा तो प्रखंड क्षेत्र के गांव तथा घरों में बाढ के चपेट में जल्द ही आ जाएगा। वही मलनिया, मिर्जापुर गांव के निचले इलाके के लगभग दर्जनों घरों तथा बासा में भी पानी देखा जा रहा है। वहीं बाढ़ का असर शिक्षा विभाग पर भी देखा जा रहा है । कुरसेला प्रखंड क्षेत्र के मैहर टोला, गुमटी टोला, बाघमारा गांव, पत्थर टोला सहित चार गांव का स्कूल प्रभावित हुआ है। जिसमें पठन-पाठन पर भी असर पड़ा है । तत्काल स्कूल को दूसरे जगह शिफ्ट किया गया है। वही अंचलाधिकारी सुश्री अनुपम के द्वारा जांच बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गांव, क्षेत्र का निरीक्षण तथा निगरानी किया जा रहा है। उन्होंने मौखिक जानकारी देते हुए बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन हाई अलर्ट पर मोड पर है। उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार सभी जगह पर नाव चलवाया जा रहा है। जहां-जहां जरूरत होगी वहां सभी जगह समुचित व्यवस्था कराया जाएगा। वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी लगातार शिविर लगाया जा रहा है। बाइट -- स्थानीय -- बाढ़ के बढ़ते पानी, घरों के आसपास पानी का विजुअल --
9
Report
RKRANJAN KUMAR
Aug 08, 2025 00:45:44
Katihar, Bihar:
कटिहार जिला के कुरसेला प्रखंड में बाढ़ ने दिया दस्तक... पत्थर टोला, बाघमारा गांव जाने वाली सड़क का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूटा गुरुवार के शाम तक पानी का डेंजर लेवल 30.98 सेंटीमीटर देखा गया गंगा पार दियारा पर बसे लोग पानी से घिरे,  दियारा बना टापू दियारा के ग्रामीण बोले हम लोग टापू पर बसे हुए हैं चारों बगल से गंगा का पानी से घिर चुके है लगभग सभी गांव के सड़कों पर पानी चढ़ चुका है। बढ़ता पानी सभी घरों को अपने आगोश में लेने के लिए तैयार है। आवागमन किसी तरह नाव के सहारे किसी तरीका से चल रहा है कुरसेला प्रखंड के दियारा और निचले इलाकों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं कटिहार जिला का कुरसेला प्रखंड के पांच पंचायत तथा एक नगर पंचायत  का पत्थर टोला, मिर्जापुर, मलनिया, कमलाकानी, बाघमारा, मैहर टोला, पंचकुठी, खैरिया, तीनघरिया सहित कई गांव के दर्जनों घरो में गंगा का पानी घुसकर प्रभावित कर चुका हैं। प्रखंड के चार सरकारी विद्यालय बाढ से प्रभावित हजारों लोग प्रभावित, अस्पताल, विद्यालय, बाजार, मुख्यालय जाना हुआ मुश्किल नदी के जलस्तर में वृद्वि से निचले भूभाग में लगे मक्का, पाट, धान सहित खरीफ फसलो को बाढ़ से डुब गया तीनघरिया गांव के गंगा किनारे बजरंगबली का मंदिर गंगा में कटकर समाया। ग्रामीणों ने पशु चारा, शौचालय , पानी पीने के लिए ट्यूबवेल, सुख राशन पानी का किया मांग पशु लेकर पहुंचे ग्रामीण माल गोदाम पर, सत्तू खाकर गुजार रहे हैं दिन कटिहार जिला के गंगा - कोसी भूभाग पर बसे कुरसेला प्रखंड में गंगा व कोसी नदी में बाढ का पानी तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिससे कुरसेला प्रखंड मे बाढ का खतरा मडराने लगा है । बाढ का पानी निचले इलाके तथा गांव में भी पानी फैल रहा है। तटीय क्षेत्रों के गांवों में बाढ़ संकट को लेकर ग्रामीण लोग बाढ का पानी आने से सहमे हुए है। वहीं पत्थर टोला, बाघमारा गांव जाने वाली सड़क पर पानी चढ़ जाने से आवागमन बाधित हुआ है। बता दे कि पिछले तीन दिनों से कोसी की जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है । नेपाल में लगातार हो रहे बारिश से भी इसका असर देखने को मिल रहा है । वहीं गुरुवार के शाम तक पानी डेंजर लेवल 30.98 सेंटीमीटर देखा गया है ।  लगातार कोसी में पानी का बढ़ता प्रभाव देखा जा रहा है। बात दे कि पिछले दिनों में तीनघरिया गांव, गंगा किनारे बजरंगबली का मंदिर भी पानी में समा गया। वहीं बाघमारा गांव जाने मे शिक्षक-शिक्षिका तथा ग्रामीणों को आवागमन का एक नाव ही सहारा बचा है । प्रखंड क्षेत्र के गांव के आस-पास बाढ़ के पानी का फैलाव तेजी से हो रहा है। नदी के जलस्तर में वृद्वि से निचले भूभाग में लगे मक्का, पाट, धान सहित खरीफ फसलो को बाढ़ से डुब गया है।            पशुपालको ने बताया कि बाढ़ के पानी में बड़े भू-भाग डूब जाने से पशुचारा का अभाव पड़ रहा है। जिससे पशुपालक ऊंचे स्थान सड़क, बांध पर शरण लेना शुरू करने की ओर अग्रसर है। इसी प्रकार यदि जलस्तर का बढना जारी रहा तो प्रखंड क्षेत्र के गांव तथा घरों में बाढ के चपेट में जल्द ही आ जाएगा। वही मलनिया, मिर्जापुर गांव के निचले इलाके के लगभग दर्जनों घरों तथा बासा में भी पानी देखा जा रहा है। वहीं बाढ़ का असर शिक्षा विभाग पर भी देखा जा रहा है । कुरसेला प्रखंड क्षेत्र के मैहर टोला, गुमटी टोला, बाघमारा गांव, पत्थर टोला सहित चार गांव का स्कूल प्रभावित हुआ है। जिसमें पठन-पाठन पर भी असर पड़ा है । तत्काल स्कूल को दूसरे जगह शिफ्ट किया गया है। वही अंचलाधिकारी सुश्री अनुपम के द्वारा जांच बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गांव, क्षेत्र का निरीक्षण तथा निगरानी किया जा रहा है। उन्होंने मौखिक जानकारी देते हुए बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन हाई अलर्ट पर मोड पर है। उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार सभी जगह पर नाव चलवाया जा रहा है। जहां-जहां जरूरत होगी वहां सभी जगह समुचित व्यवस्था कराया जाएगा। वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी लगातार शिविर लगाया जा रहा है। बाइट -- स्थानीय ग्रामीण  बाइट -- स्थानीय ग्रामीण  बाइट -- स्थानीय ग्रामीण  बाइट -- स्थानीय ग्रामीण  -- बाढ़ के बढ़ते पानी, घरों के आसपास पानी का विजुअल --
7
Report
RKRishikesh Kumar
Aug 08, 2025 00:45:34
CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग। अन्नदाता परेशान न्यूज लोकेशन।नालन्दा मोबाइल:9304231471 डेस्क।बिहार एंकर: हरनौत प्रखंड में लगातार हो रही भारी बारिश किसानों के लिए आफत बन गई है। हरनौत प्रखंड के पचौरा पंचायत के मुबारकपुर, तार बीघा, पचौरा, सादिकपुर के रक्शा टाल और गोलकी खंधा समेत कई गांवों में सैकड़ों बीघा में लगी धान की फसल पानी में डूब गई है। किसान दर्जनों मोटर पंप लगाकर खेतों से पानी निकालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बार-बार हो रही बारिश उनकी मेहनत पर पानी फेर रही है। पचौरा पंचायत समेत कई गांव के खंधा में करीब 800 बीघा धान की फसल डूबने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों का कहना है कि यह समस्या हर साल आती है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। मजबूरन, किसान दो दर्जन से ज्यादा पंप लगाकर दिन-रात पानी निकालने में जुटे हैं। फसल की बर्बादी देख किसान अब सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। बाइट।पीड़ित किसान बाइट।पीड़ित किसान ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
5
Report
MKMukesh Kumar
Aug 08, 2025 00:45:26
Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 08-08-2025 SLUG - RAKHI A.INTRO - भाई बहन का प्रेम और स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन में अब केवल एक दिन शेष रह गया है और इस खास पर्व के मौके पर शहर की बाजारें रंग-बिरंगी राखियों से सज चुकी हैं। जहानाबाद में हॉस्पिटल मोड़ से लेकर थाना रोड तक सड़क के दोनों ओर राखियों की सैकड़ों दुकानें सजी हैं, जहां महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। पर्व को लेकर बाजारों में जबरदस्त रौनक देखी जा रही है। राखी दुकानों पर इतनी भीड़ है कि तिल रखने की भी जगह नहीं बची। बहनें अपने भाइयों की कलाई के लिए सुंदर,आकर्षक और मनपसंद राखियों की खरीदारी में जुटी हैं। वही बाजारों में 10 रुपये से लेकर 500 रुपए तक की कई डिजाइनों और क्वालिटी की राखियां उपलब्ध हैं। इसके साथ ही चांदी की राखियों की भी विशेष मांग देखी जा रही है। बहने अपने भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए मनपसंद राखियां की खरीदारी करने में जुटी हैं। हालांकि पिछले साल की तुलना में इस बार राखियों की कीमतों में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन बहनों के लिए भाई के प्रेम से बढ़कर कुछ नहीं। उनका कहना है कि भाई-बहन का रिश्ता अनमोल है, उसके आगे पैसों का कोई मोल नहीं। वही राखी दुकानों पर सभी वर्गों और आयु के ग्राहकों के लिए राखियां उपलब्ध हैं। खासकर बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर जैसे डोरेमोन, छोटा भीम, स्पाइडरमैन वाली राखियां काफी पसंद की जा रही हैं। जिन बहनों के भाई छोटे हैं, वे इसी तरह की राखियां खरीद रही हैं। जिन बहनों के भाई दूसरे राज्यों या शहरों में रहते हैं, उन्होंने पहले ही डाक के माध्यम से राखी भेज दी है। वहीं कई बहनें राखी बांधने के लिए भाइयों के घर जाने की योजना बना रही हैं, तो कुछ भाई भी बहनों के पास पहुंचने वाले हैं। इधर दुकानदारों का कहना है कि इस बार 10 से 50 रुपए वाली राखियों की सबसे ज्यादा बिक्री हो रही है। ग्राहकों की भीड़ और बिक्री से व्यापारियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। Byte - ब्यूटी कुमारी,ग्राहक पुष्पा देवी,ग्राहक अविनाश कुमार,दुकानदार
10
Report
TSTripurari Sharan
Aug 08, 2025 00:45:18
Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण एंकर - विश्व में बसने वाले सभी सनातनियों के लिए 8 अगस्त बड़ा ही शुभ दिन है। आज बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने जी मीडिया से बात करते हुए कहा कि माता जानकी के भव्य मंदिर निर्माण का शिलान्यास हो रहा है और मैं इसका साक्षी बना मेरा जीवन सफल हो गया.. मेरा सौभाग्य है कि जानकी मंदिर निर्माण के लिए पैसों का आबंटन मेरे हाथों हुआ । इस धरती पर आने का मकसद पूरा हुआ । साथ ही कहा कि मंदिर निर्माण के बाद बिहार के इकनॉमी में बहुत बड़ा योगदान होगा। बाइट - राजू सिंह पर्यटन मंत्री
6
Report
DSdevendra sharma2
Aug 08, 2025 00:45:12
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
Exclusive.... खबर में फोनो @devendra_jpr राजसमंद राजसमंद से इस वक्त की बड़ी खबर, खेल रहे बच्चों के अपहरण करने का प्रयास, चार लड़कों द्वारा अपहरण करने का किया गया प्रयास, ऐसे में एक बच्चा हाथ छुड़ाकर भागा और परिजनों को किया सूचित, परिजन और जैन समाज के लोगों ने दो लड़कों को पकड़ा, दो अन्य लड़के मौके से हुए फरार, पकड़े गए दो लड़कों की भीड़ ने की पिटाई और पुलिस के किया सुपुर्द, पकड़े गए लड़कों के मोबाइल में मिले छोटे-छोटे बच्चों और बच्चियों की तस्वीर, सूचना मिलने पर राजसमंद भाजपा नेता प्रदीप खत्री भी पहुंचे मौके पर, राजसमंद के कांकरोली थाना इलाके के प्रज्ञा विहार की है घटना फिलहाल पकड़े गए दोनों लड़कों को पुलिस लेकर पहुंची थाने, पूछताछ जारी राजसमंद। राजसमंद के कांकरोली थाना इलाके से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। बता दे कि प्रज्ञा विहार के कैंपस में खेल रहे बच्चों का कुछ लड़कों द्वारा अपहरण करने का प्रयास किया गया। वहीं लोगों का कहना है कि चार लड़कों द्वारा प्रज्ञा बिहार के परिसर में खेल रहे छोटे-छोटे बच्चों का अपहरण करने का प्रयास किया। जिसमें से एक बच्चा हाथ छुड़ाकर भागा और परिजनों को सूचित किया। सूचना मिलते ही परिजन और जैन समाज के लोग दौड़कर बाहर पहुंचे, ऐसे में दो लड़कों को मौके पर जैन समाज के लोगों ने पकड़ लिया और दो अन्य लड़के मौके से फरार हो गए। वहीं पकड़े गए दो लड़कों की भीड़ ने पिटाई करते हुए पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पकड़े गए एक लड़के के मोबाइल में से छोटे-छोटे बच्चों की तस्वीर मिली है। इस मोबाइल को भी लोगों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। ऐसे में घटना की सूचना मिलते ही राजसमंद भाजपा नेता प्रदीप खत्री भी मौके पर पहुंचे और इस दौरान राजसमंद के कांकरोली थाना इलाके में स्थित प्रज्ञा विहार के कैंपस में भारी भीड़ जमा हो गई। फिलहाल पुलिस दोनों लड़कों को पकड़कर थाने ले आई है, जहां पर इसे पूछताछ जारी है। समाज के लोगों ने बताया कि इन लड़कों के मोबाइल में से छोटे-छोटे बच्चों और बच्चियों की तस्वीर मिली है जो कि इन लड़कों ने पकड़े जाने के दौरान बातों ही बातों में डिलीट कर दी और मोबाइल के रिसाइकिल बिन में से वह फोटो देखी गई। फिलहाल अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बाइट,,1,,,पवन कोठारी,परिजन बाइट,,2,, एएसआई,कांकरोली थाना जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
7
Report
Advertisement
Back to top