Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271003

Gonda - गुरु गोबिंद सिंह जी का भव्य प्रकाशोत्सव

Jan 04, 2025 16:13:53
Gonda, Uttar Pradesh

गुरु गोबिंद सिंह जी का भव्य प्रकाशोत्सव हुवा आयोजित उत्सव के दौरान ज्ञानीजी नें गुरुग्रंथ दरबार साहिब के समक्ष अरदास लगवायी, मृदुल शबद कीर्तन की अमृतवर्षा में भक्तो नें गोते लगाये और दिव्य लंगर छका, गुरुद्वारा में मत्था टेकने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों व संभ्रांतजनो को सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया, गोण्डा के मालवीय नगर स्थित श्री दुःख निवारण साहिब गुरुद्वारा में हुआ आयोजन। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
CRCHANDAN RAI
Nov 14, 2025 15:51:02
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Nov 14, 2025 15:50:38
Bhagalpur, Bihar:भागलपुर की सातों विधानसभा सीट पर एनडीए ने क्लीन स्वीप की है। कहलगांव विधानसभा से सबसे अधिक 50 हजार से अधिक मतों से जीत मिली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहेते शुभानन्द मुकेश ने जबरदस्त जीत हासिल की है। समर्थक जोड़दार जश्न मना रहे हैं। कहलगांव में जहाँ एक तरफ कॉंग्रेस और राजद के उम्मीदवार थे वहीं दूसरी ओर जदयू के शुभानन्द मुकेश थे। कहलगांव जो सीट भाजपा की थी वहाँ से नितीश कुमार ने उस सीट को अपने पाले में लिया और शुभानन्द मुकेश को टिकट दिया था। शुभानन्द मुकेश कॉंग्रेस के पूर्व विधायक दिवंगत सदानंद सिंह के बेटे हैं। 2020 विधानसभा में शुभानन्द मुकेश कहलगांव से कॉंग्रेस की टिकट पर लड़े थे तब बीजेपी प्रत्याशी से 41 हजार मतों से हार का सामना करना पड़ा था। 2021 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने शुभानन्द मुकेश ने जदयू की सदस्यता ली। नितीश कुमार ने काफी सम्मान दिया था आज चुनाव में बड़ी बढ़त के साथ बड़ी जीत हासिल कर शुभानन्द मुकेश ने मुख्यमंत्री को दिया वादा पूरा किया। शुभानन्द मुकेश के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है; समर्थक पटाखे फोड़ रहे हैं।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Nov 14, 2025 15:50:15
Kishanganj, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सीमांचल का हृदय कहे जाने वाले किशनगंज जिले ने फिर सियासी तूफान खड़ा किया है। अल्पसंख्यक बहुल इस इलाके की चार विधानसभा सीटें – बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज और कोचाधमन – इस बार NDA और INDIA गठबंधन के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले की गवाह बनीं। लेकिन सबसे बड़ी सुर्खी बटोरी AIMIM ने, जिसने सभी चारों सीटों पर दमदार उपस्थिति दर्ज की और दो पर कब्जा जमाया। किशनगंज की चार सीटों में AIMIM ने दो पर कब्जा जमाया, एक पर कांग्रेस और एक सीट जदयू को मिली। (1) किशनगंज विधानसभा की बात करें तो .. यहाँ कांग्रेस ने बाजी मारी और अपना कब्जा बरकरार रखा। कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद कमरूल होदा ने 12,794 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। कमरूल होदा को 89,669 वोट मिले जबकि निकटम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की स्वीटी सिंह को 76,875 वोट प्राप्त हुये। (2)कोचाधमन विधानसभा की बात करें तो... यहाँ AIMIM ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। एआईएमआईएम प्रत्याशी मोहम्मद सरवर आलम ने 23,021 वोटों से राष्ट्रीय जनता दल के मुजाहिद आलम को पराजित किया है।। AIMIM के मुहम्मद सरवर आलम को 81,860 वोट मिले जबकि निकटम प्रतिद्वंद्वी RJD के मुजाहिद आलम को : 58,839 वोट प्राप्त हुये। (3) ठाकूरगंज विधानसभा की बात करे तो जदयू के गोपाल कुमार अग्रवाल ने AIMIM के गुलाम हसनैन को 8,822 वोटों से शिकस्त दी है। जबकि जदयू प्रत्याशी गोपाल कुमार अग्रवाल को 85,243 वोट प्राप्त हुए वही अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी AIMIM के गुलाम हसनैन को 76,421 वोट मिले। NDA ने यहाँ AIMIM की चुनौती को नाकाम किया है। (4) बहादुरगंज विधानसभा की बात करे तो AIMIM के तौसीफ आलम ने कांग्रेस के मुसब्बिर आलम को 28,726 वोटों के विशाल अंतर से पराजित किया है। जबकि AIMIM को 87,315 वोट प्राप्त हुए वही अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मुहम्मद मुसब्बिर आलम को 58,589 वोट प्राप्त हुए। AIMIM ने यहाँ अपनी सीट को बरक़रार रखते हुए कांग्रेस के किला को ढहा दिया। विजेता प्रत्याशियों ने जीत का श्रेय जनता को दिया और इलाके के विकास का वादा किया। लेकिन सवाल ये है – क्या AIMIM अब सीमांचल की नई सियासी ताकत बनकर उभरेगी? बाइट 1 : मोहम्मद कमरूल होदा ,विजयी MLA कांग्रेस,(सफेद टोपी पहने)(कपाल पर टिका लगाये) बाइट 2 : मोहम्मद सरवर आलम ,विजयी MLA, AIMIM(सफेद शर्ट मुछ नही है) बाइट 3 : गोपाल कुमार अग्रवाल,विजयी MLA जदयू बाइट 4 : तौसीफ आलम,एआईएमआईएम विजयी MLA
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Nov 14, 2025 15:48:50
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:एभीबी : बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद आज पूरे देश भर में बीजेपी के द्वारा जश्न मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज गिरिडीह भाजपा के द्वारा भी गिरिडीह में जश्न मनाया गया और इसे लेकर शहर के झंडा मैदान से एक विजयी जुलूस निकाली गई. एपीजे रूल्स गिरिडीह के झंडा मैदान से निकलकर शहरी क्षेत्र के टावर चौक बस स्टैंड होते हुए बड़ा चौक पहुंची. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा जगह-जगह जमकर आतिशबाजी की गई और एक - दूसरे को मिठाई खिलाकर और अबीर - ग़ुलाल लगा कर बिहार में एनडीए की जीत की बधाई दी गयी. गिरिडीह में बीजेपी के विजयी जुलूस में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी शामिल हुई. अन्नपूर्णा देवी ने शहर के बाद चौक स्थित श्री राम जानकी मंदिर में सबसे पहले माथा टेका और फिर बीजेपी के कार्यकर्ताओं और पूरे बिहार की जनता को इस जीत के लिए बधाई दी. कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों पर एक बार फिर से बिहार की जनता ने मुहर लगाते हुए बिहार में एनडीए की सरकार बनाने का काम किया है. कहा कि बिहार की जनता ने विकास की गति को रुकने नहीं दिया, बल्कि उसमें और भी बल देने का काम किया है. इस जीत के बाद निश्चित रूप से बिहार में विकास की गति और तेज होगी. बाईट : अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय मंत्री
90
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 14, 2025 15:48:19
Noida, Uttar Pradesh:1411ZRJ_ALW_KHEL_R अलवर सांसद खेल उत्सव 2.0 में सेमीफाइनल मुकाबले संपन्न 15 नवंबर को होंगे फाइनल मैच, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव देंगे खिलाड़ियों का हौसला अलवर सांसद एवं केंद्रीय वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव की पहल पर वी-शक्ति संस्था के सहयोग से आयोजित अलवर सांसद खेल उत्सव 2.0 के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले बुधवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेले गए। सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों की विजेता टीमों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। सेमीफाइनल जीतने वाली टीमें अब 15 नवंबर को होने वाले फाइनल मुकाबलों में अपना दमखम दिखाएंगी। उल्लेखनीय है कि खेल उत्सव के अंतर्गत 29 से 31 अक्टूबर तक कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, एथलेटिक्स, रस्सा-कस्सी, लंबी कूद, शॉटपुट, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल के मुकाबले विधानसभा स्तर पर हुए थे। वहीं 7 से 9 नवंबर तक मुक्केबाज़ी, योगा और बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई थीं, जिनके आज क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल खेले गए। फाइनल में दिखाई देंगी मशहूर खेल हस्तियां 15 नवंबर को इंदिरा गांधी स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबलों में देश के चर्चित खिलाड़ी— * रेसलिंग सुपरस्टार योगेश्वर दत्त * कॉमनवेल्थ गेम्स पदक विजेता बबीता फोगाट * कबड्डी आइकन अनुप कुमार मुख्य आकर्षण रहेंगे। इसके साथ ही वन राज्य मंत्री संजय शर्मा, बहरोड़ विधायक डॉ. जसवंत यादव, तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ, रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह, पन्ना राजघराने की महारानी कृष्णा कुमारी सहित कई नामचीन हस्तियां भी उपस्थित रहेंगी। महिला एसएचजी व पशुपालक सम्मेलन भी रहेगा विशेष आकर्षण फाइनल मुकाबलों के साथ ही स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा एक बड़े मेले का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें करीब 5,000 महिलाएं और लगभग 4,000 डेयरी पशुपालक व किसान शामिल होंगे। मेले में टेराकोटा, मोजरी, लाख की चूड़ियां, बाजरे से बने उत्पाद, मसाले जैसे हस्तनिर्मित सामान प्रमुख रूप से प्रदर्शित होंगे। साथ ही सरस डेयरी द्वारा दुग्ध उत्पादों पर विशेष सम्मेलन आयोजित होगा, जहां सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। एक चिकित्सा शिविर भी लगाया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक स्वास्थ्य जांच करेंगे। खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर खेल उत्सव में शामिल खिलाड़ियों ने आयोजन की व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि सांसद भूपेंद्र यादव ने जिले में खेलों के लिए शानदार माहौल तैयार किया है। खिलाड़ियों को देश के नामचीन कोचों से अलवर में ही प्रशिक्षण मिल रहा है, जिससे प्रतिभाओं को नया मुकाम मिल रहा है। युवाओं का कहना है कि इस आयोजन ने उन्हें मैदान से जोड़ा है, सोशल मीडिया से दूरी बनाई है और नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया है, जो प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।
108
comment0
Report
STSharad Tak
Nov 14, 2025 15:47:51
Sirohi, Rajasthan:एंकर सिरोही से एक बड़ा मामला सामने आया है… जहां रेंजर पर जेसीबी जब्ती के नाम पर रकम लेने के गंभीर आरोप लगे हैं। आरोपों के बाद राज्यमंत्री ओटाराम देवासी खुद एक्शन में आए और फोन पर रेंजर को कड़ी फटकार भी लगाई। मामला अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। आइए पूरी रिपोर्ट देखते हैं… राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने रेंजर प्रेम प्रकाश पर 40 हजार रुपए लेने का आरोप लगाया गया, लेकिन सिर्फ 21 हजार की रसीद जारी की गई। यह मामला ओडा बांध की माइनर नहर नंबर 1 का बताया जा रहा है, जहां किसान बारिश और बबूल से भरी नहर की सफाई कर रहे थे। वन विभाग के इस मामले की भनक लगते ही राज्यमंत्री ने रेंजर को फोन पर फटकार लगाई। यह कॉल रिकॉर्डिंग अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कम राशि की रसीद बनाए जाने पर मंत्री ने नाराजगी जताई और डीएफओ मृदुला सिंह को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं रेंजर प्रेम प्रकाश ने इन आरोपों को निराधार बताया है कि 21 हजार की रसीद जेसीबी की बनाई गई थी, जबकि 19 पेड़ काटने की अलग रसीद तैयार की गई है। राज्यमंत्री की सख्ताई से साफ है कि भाजपा सरकार फील्ड में हो रहे अनियमितताओं पर सख्त नजर बनाए हुए है। सिरोही के वन विभाग का यह मामला फिलहाल जांच के घेरे में है, एक तरफ किसान अपनी शिकायत पर अड़े हैं, तो दूसरी ओर रेंजर अपनी सफाई दे रहे हैं। अब देखना होगा कि विभागीय जांच में सच्चाई क्या सामने आती है — और क्या आरोप साबित होते हैं या नहीं।
83
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 14, 2025 15:47:30
122
comment0
Report
Advertisement
Back to top