Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271003

Gonda - गुरु गोबिंद सिंह जी का भव्य प्रकाशोत्सव

Jan 04, 2025 16:13:53
Gonda, Uttar Pradesh

गुरु गोबिंद सिंह जी का भव्य प्रकाशोत्सव हुवा आयोजित उत्सव के दौरान ज्ञानीजी नें गुरुग्रंथ दरबार साहिब के समक्ष अरदास लगवायी, मृदुल शबद कीर्तन की अमृतवर्षा में भक्तो नें गोते लगाये और दिव्य लंगर छका, गुरुद्वारा में मत्था टेकने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों व संभ्रांतजनो को सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया, गोण्डा के मालवीय नगर स्थित श्री दुःख निवारण साहिब गुरुद्वारा में हुआ आयोजन। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASANIMESH SINGH
Nov 16, 2025 13:07:20
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। कार्तिक–मार्गशीर्ष (अगहन) माह की चतुर्थ एवं अंतिम राजसी सवारी कल सोमवार को भव्य श्रृंगार और पारंपरिक वैभव के साथ नगर भ्रमण के लिए निकलेगी। भगवान महाकालेश्वर के रूप मनमहेश जी रजत पालकी में विराजमान होकर सायं 4:00 बजे महाकालेश्वर मंदिर से प्रस्थान करेंगे। श्रावण–भादौ की तर्ज पर कार्तिक–अगहन माह की यह सवारी भी पूरी राजसी गरिमा के साथ निकाली जाएगी। प्रस्थान से पहले मंदिर के जाएगासभामंडप में विधिवत पूजन-अर्चन एवं शृंगार होगा। सवारी की शुरुआत मंदिर के प्रचार वाहन से होगी। इसके बाद यातायात पुलिस, तोपची दस्ता, रजत ध्वज दल, महाकालेश्वर बैण्ड, घुड़सवार दस्ते तथा विशेष सशस्त्र बल सलामी गार्ड के रूप में शामिल रहेंगे। शहनाई द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल और महाकालेश्वर बैण्ड द्वारा भगवान मनमहेश जी को भव्य गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। सवारी महाकाल से प्रारंभ होकर कोट मोहल्ला, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी, हरसिद्धीपाल मार्ग से रामघाट पहुँचेगी। रामघाट पर माँ क्षिप्रा के तट पर भगवान मनमहेश जी का पूजन-अर्चन और आरती संपन्न होगी। इसके बाद सवारी अपने पारंपरिक मार्ग से होते हुए पुनः महाकाल मंदिर लौटेगी।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 16, 2025 13:07:08
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में धर्मांतरण का मामला फिर उजागर। चिल्हाटी शनि मंदिर मार्ग पर बने अवैध चर्चनुमा मकान में चल रही थी गुप्त गतिविधियाँ। नंदकुमार नाम का व्यक्ति अपने घर में 20–25 लोगों को बुलाकर कर रहा था धर्मांतरण का प्रयास।हिंदू संगठन के पहुंचते ही मौके पर बढ़ी हलचल, अवैध गतिविधियों का हुआ खुलासा। संगठन के सदस्यों ने तुरंत सरकंडा पुलिस को दी जानकारी। पुलिस की टीम मौके पर पहुँची, अवैध ढाँचे और गतिविधियों की जाँच शुरू।पूरे मामले में पूछताछ जारी, पुलिस जुटी साक्ष्य एकत्र करने में।धर्मांतरण के ताज़ा मामले से क्षेत्र में सनसनी, लोग कर रहे कड़ी कार्रवाई की मांग।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 16, 2025 13:06:58
Damoh, Madhya Pradesh:अंधे हत्याकांड का खुलासा, किसान के हत्यारे पकड़ाए. एंकर/ दमोह देहात थाना क्षेत्र के लाडनबाग इलाके में 12 तारीख को हुई किसान के अंधे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। लाडनबाग में 12 तारीख को सुबह सुबह एक खेत में 55 साल की किसान मुकेश यादव का शव मिला था, मुकेश के सिर में कुल्हाड़ी फसी हुई थी और ये हत्या किसने और क्यों की ये राज बना हुआ था। देहात थाना पुलिस ने इस अंधे हत्याकांड को चेलेंज के रूप में लिया और दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार कत्ल का खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुकेश के दो पार्टनर और मुख्य आरोपी खेत में चौकीदारी करने वाला नाबालिग कर्मचारी था जिसने हत्या की और दोनों पार्टनर इस में शामिल थे। दरअसल मुकेश अपने दो पार्टनर के साथ जो कि सागर जिले के अहीर पिपरिया के रहने वाले है उनके साथ यहां जमीन पर बटाई पर लिए हुए था। मुकेश और उसके पार्टनर के बीच फसल को बेचने को लेकर दो दिनों से विवाद चल रहा था और पैसों के लेनदेन का विवाद इस कदर बढ़ गया कि उसके दोनों पार्टनर ने मुकेश की हत्या की साजिश रच ली और इसके लिए उन्होंने नाबालिग कर्मचारी को हथियार बनाया और खेत में ही बने मकान के बाहर मुकेश को मौत की नींद सुला दिया। एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने खुलासा करते हुए बताया कि नाबालिग सहित दोनों पार्टनर को गिरफ्तार किया गया है इनमें से एक पार्टनर अभी बीमार है और जिला अस्पताल में भर्ती है और उसके स्वस्थ होने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा। बाइट/ श्रुत कीर्ति सोमवंशी ( एसपी दमोह)
0
comment0
Report
Nov 16, 2025 13:06:49
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 16, 2025 13:06:48
Damoh, Madhya Pradesh:दमोह में फिर पकड़ी गई अवैध गांजे की बड़ी खेप.. दमोह जिले में नशे का कारोबार लगातार फल फूल रहा है और इस कारोबार के खिलाफ पुलिस भी लगातार कार्यवाही कर रही है, एक बार फिर बीच शहर में हो रही गांजे की तश्करी को नाकाम करने में पुलिस को सफलता मिली है। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक्सिलेंस खेल मैदान में गांजा तश्करी का खेल खेला जा रहा है जिसके बाद पुलिस ने खेल मैदान में रेड डाली तो खबर सही थी एक व्यक्ति दस किलो गांजे की खेप लेकर उसे डिलीवर करने बैठा था, पुलिस ने शेरू उर्फ जितेंद्र सिंह राजपूत नाम के शख्स को हिरासत में लिया और जो पैकेट्स वो लिए था उसे देखा तो उसमें दस किलो गांजा था। एसपी के मुताबिक गिरफ्तार किया गया आरोपी शेरू पुराना स्मगलर है और उसके ऊपर कई अपराधिक मामले दर्ज है और इस बार फिर वो गांजा तश्करी करते पकड़ाया है। एसपी ने बताया कि इस रेड के बाद आरोपी के पास से बड़ी संख्या में गांजा तस्करों के नाम नंबर मिले है जबकि पूंछताछ में आरोपी ने कई नाम बताए है और अब पुलिस उन तस्करों की तलाश में जुटी है।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Nov 16, 2025 13:06:36
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र :- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान की धर्मपत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर कुरुक्षेत्र के माड़ी साहिब गुरुद्वारा में पहुंची, कहां मैं बचपन से ही यहां आती रही हूं अपने परिवार के साथ बाबा श्री चंद जी के जन्मदिन की संगतों को दी बधाई , बाबा गुरिंदर सिंह माड़ी साहिब वाले मानव कल्याण के लिए काम करते रहे हैं यहां पर खेल से लेकर लोगों के स्वास्थ्य के लिए कार्यक्रम चल रहे हैं कहा पंजाब सरकार गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ मान रही है वहीं उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने एक समाज के लिए नहीं पूरी मानवता के लिए अपनी शहादत दी थी बाबा गुरविंदर सिंह जी ने डॉक्टर गुरप्रीत कौर को सरुपा देकर सम्मानित किया। स्पीच बाईट,,,डॉक्टर गुरप्रीत कौर
0
comment0
Report
SSSwapnil Sonal
Nov 16, 2025 13:06:07
Patna, Bihar:युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी यादव पर अब तक का सबसे बड़ा हमला रोहित ने कहा की कनविक्टेड-चार्जशीटेड गठबंधन के मुख्यमंत्री इन वेटिंग उम्मीदवार तेजस्वी यादव का अता पता लापता हो गया है रोहित ने कहा की तेजस्वी कोप भवन में चले गए हैं रोहित ने कहा की तेजस्वी का घमंड क़ुतुब मीनार और एफ़िल टावर से ऊपर था जनता ने चकनाचूर कर दिया रोहित ने कहा लालू जी अपने दुर्योधन पुत्र तेजस्वी यादव के लिए धृतराष्ट्र हो चुके हैं रोहित ने कहा की हम माता सीता के भतीजा हैं और हमारे घर की बेटी को पकड़ुआ सलाहकार बेइज्जत कर रहा है रोहित ने कहा की लालू जी के जीवन का संरक्षण करने वाली बेटी रोहिणी का अपमान तेजस्वी करा रहे हैं रोहित ने कहा की बिहार की जनता ने चार्जशीटेड राजकुमार तेजस्वी के घमंड को जमींदोज कर दिया है रोहित ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में आस्था व्यक्त करके बिहार की जनता ने आसमान भरके वोट किया है रोहित ने कहा कि तेजस्वी यादव का अहंकार हार गया
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Nov 16, 2025 13:05:49
Bagaha, Bihar:खबर पश्चिम चंपारण ज़िले के बगहा से है जहाँ रामनगर के त्रिवेणी नहर में एक मछुआरे ने मछली के शिकार के दौरान अपने जाल में एक दुर्लभ प्रजाति की मछली फसा लिया. दुर्लभ प्रजाति की मछली देखने के लिए दूर-दराज से सैकड़ों लोग पहुंचने लगे. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने स्कर माउथ दुर्लभ मछली का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे गंडक नदी में छोड़ दिया. दरअसल अमेरिका के अमेजन नदी में पाई जाने वाली स्कर माउथ जिसे भारत में कैटफिश कहा जाता है, रामनगर में मिलना सबको आश्चर्यजनक लगा. लोगों ने चौंक कर देखा; वन विभाग की टीम ने कब्जे में लेकर नदी में छोड़ा. बताया जा रहा है कि ये स्कर माउथ कैटफिश है, जो अमूमन अमेजन नदी में पाई जाती है. अब अमेरिका की मछली बिहार के रामनगर में एक मछुआरे की जाल में कैसे फसी... जिसे देखने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे. वहीं इस दुर्लभ प्रजाति के मछली मिलने की सुचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची. रामनगर रेंजर विजय ने बताया ये स्कर माउथ कैटफिश है. प्रसाद ने पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्लभ मछली को कब्जे में लेकर गंडक नदी में छोड़ दिया गया. बता दें कि नेपाल स्थित हिमालय की चोटी से निकलने वाली नारायणी गंडक नदी से चम्पारण के तिरहूत, दोन समेत त्रिवेणी नहरों में पानी सप्लाई किया जाता है; ऐसे में उम्मीद है कि नेपाल के काली गंडकी जिसे भारत में प्रवेश करते गंडक नदी के नाम से जाना जाता है, इसी नारायणी नदी के रास्ते स्कर माउथ कैट फिश रामनगर के त्रिवेणी नहर तक पहुंची होगी.
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Nov 16, 2025 13:05:13
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली... - यूपी बिहार सीमा पर अधिकारियों का लोकेशन देने वालों पर पुलिस की कार्रवाई - अधिकारियों की लोकेशन लीक कर वाहनों के पास करने वाले एक शख्स के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा - यूपी बिहार सीमा पर खड़े होकर मोबाइल फोन के जरिए देता था अधिकारियों का लोकेशन, - नेशनल हाईवे 19 से अधिकारियों के हटते ही शुरू होता था बिहार से यूपी और यूपी से बिहार में अवैध तरीके से वाहनों का संचालन - पुलिस की छापेमारी के दौरान कई डुम्फर ट्रक सहित पकड़े गए कई वाहन - अधिकारियों का लोकेशन देकर वाहनों को पास कराने वाले गैंग पर होगी कड़ी कार्रवाई - सीओ सदर - गैंग के सदस्यों को पकड़कर उनके ऊपर होगी गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई. - सदर कोतवाली पुलिस ने यूपी बिहार सीमा नौबतपुर इलाके से डंफर ट्रको को पकड़ा.
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Nov 16, 2025 13:05:01
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत के बड़ौत में हिंदू महिला के साथ लवजिहाद, धर्मांतरण और यौन शोषण मामले में कार्रवाई न होने से खफा हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आज पंचायत का आयोजन किया। इस पंचायत को हिंदू पंचायत नाम दिया गया, जिसमें हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बागपत लवजिहाद और धर्मांतरण मामले में कार्रवाई न होने पर आक्रोश व्यक्त किया। इस पंचायत में हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची भी शामिल हुईं, जिन्होंने पंचायत को संबोधित करते हुए सरकार से मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई। उल्लेखनीय है कि बागपत की रहने वाली एक हिंदू महिला ने शोरूम संचालक पर बहला फुसलाकर यौन शोषण करने और धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाया था, जिसमें उसने अल्ताफ समेत 12 लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने मामले में मुकदमा तो कर लिया है, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोप है कि मात्र दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है। जबकि तहरीर मिलते ही आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए थे लेकिन उन्हें छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी अब अस्मत की बोली लगा रहे हैं और 20 लाख रुपए में उन पर फैसला करने का दबाव बना रहे हैं। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उसे दबाव में लेकर उससे कोर्ट में अपने पक्ष में बयान भी करवा दिए। अब पीड़िता आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर दर दर की ठोकर खा रही है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। जिसको लेकर आज हिंदू संगठन के लोगों ने पंचायत कर मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई और आक्रोश व्यक्त किया। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस उल्टा अब उन्हें मुकदमे में फसाने की धमकी दे रही है। पीड़िता ने बताया कि इंस्पेक्टर बागपत और एसपी उन्हें मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। इस हिंदू पंचायत में हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची भी पहुंची हैं, जिन्होंने बागपत में हुए लवजिहाद और धर्म परिवर्तन व हिंदू बच्चों पर मूत्र के मामले को लेकर अपना विरोध प्रकट किया। उन्होंने कहा कि बागपत की धरती पर लवजिहाद और हिंदू बच्चों को मूत्र पिलाने की घटना शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि मस्जिद में बैठे मौलाना हिंदू बच्चों को मूत्र पिलवा रहे हैं। साथ ही बम ब्लास्ट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले पंचर लगाने वाले और रिक्शा चलाने वाले ब्लास्ट करते थे, लेकिन अब डॉक्टर ब्लास्ट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने सरकार से देश में दो बच्चों का कानून लागू करने की मांग उठाई।
0
comment0
Report
Nov 16, 2025 13:01:59
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top