Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271209

गोण्डा- जय प्रभा ग्राम समेत आस -पास इलाके मे छुट्टटा गोवंशो के आतंक से किसान परेशान

Nov 26, 2024 08:46:41
Devrahna, Uttar Pradesh

इंटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र में  विभिन्न जगहों पर मौजूद छुट्टटा गोवंश फसलों को हानि पहुंचा रहे हैं । किसान अपनी फसलों की रखवाली को लेकर दिन रात हलकान नजर आते है। मचान, कटीले तार, बांस बल्ली व जाल की मदद से किसान फसलों को बचाने का प्रयास करते है, फिर भी यह जानवर रास्ता निकालकर खेतो में  घुस जाते है और फसलों को नष्ट कर रहे है। जय प्रभा ग्राम समेत आस- पास ग्रामो मे किसान इन जानवरों के आतंक से परेशान है और विभागीय जिम्मेदार इस समस्या का समाधान करने में  विफल दिख रहे है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PTPawan Tiwari
Dec 02, 2025 01:07:03
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर जिले में मध्यान्ह भोजन योजना (एमडीएम) के तहत हुआ 11 करोड़ रुपये से अधिक का गबन प्रशासन और पुलिस की संयुक्त जांच के बाद अब एक बड़े घोटाले का रूप ले चुका है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) शुभम शुक्ला की तहरीर पर इस मामले में 45 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। बीते गुरुवार और शुक्रवार को पुलिस ने लगातार दबिश देकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। जांच में सामने आए तथ्य यह बताते हैं कि जिले में वर्षों से चल रहे इस घोटाले में विद्यालयों और मदरसों के कुछ जिम्मेदार पदाधिकारियों, कर्मचारी वर्ग और मध्यस्थों की मिलीभगत से करोड़ों की सरकारी धनराशि गलत तरीके से निकाल ली गई। खासतौर पर पचपेड़वा क्षेत्र में स्थित कुछ मदरसों और विद्यालयों की गतिविधियों पर जांच एजेंसियों की खास नजर है, क्योंकि अधिकतर कूटरचित एंट्री वहीं से की गई बताई जा रही है। जलालुद्दीन प्रकरण के बाद दूसरा बड़ा झटका जिले में अवैध गतिविधियों और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े जलालुद्दीन प्रकरण के बाद, यह एमडीएम घोटाला प्रशासन के लिए दूसरी बड़ी चुनौती बनकर उभरा है। कार्रवाई के बाद सामने आई कड़ियाँ ने यह साफ संकेत दिया है कि शिक्षा विभाग से जुड़े जमीनी स्तर के कुछ लोग पिछले कई वर्षों से योजनाबद्ध तरीके से सरकारी धन की बंदरबांट करते रहे। सूत्रों की मानें तो कुछ मदरसों एवं विद्यालयों की पहले भी पड़ताल हुई थी और अब कार्रवाई के बाद दोबारा जांच शुरू की गई है। कई संस्थानों में छात्रों की संख्या, नामांकन, उपस्थिति और बैंक खाते तक संदिग्ध पाए गए हैं। पूरे इस प्रकरण में 27 मुस्लिम व्यक्तिशामिल है जो किसी मदरसा और विद्यालय से जुड़े हुए है। यह घटना सामने आने के बाद से ही मदरसों की जांच तेज हो गई है। फिरोज अहमद ने पूछताछ में जो बातें बताईं, उसने पूरे मामले की तह तक जाने का रास्ता साफ कर दिया। उनके मुताबिक प्रक्रिया कुछ इस तरह चलती थी: 1. आईवीआरएस पोर्टल से विद्यालयों में पंजीकृत छात्रों की संख्या निकाली जाती थी, 2. उसी आधार पर शासन द्वारा तय कन्वर्जन कॉस्ट से एक्सेल शीट तैयार होती थी, 3. इस शीट को बीएसए से अग्रसारित कराकर वित्त एवं लेखाधिकारी के परीक्षण के बाद जिलाधिकारी की स्वीकृति ली जाती थी, 4. और इसी बिंदु पर कूतरचना की जा रही थी। जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित रकम को बदले बिना, एक्सेल शीट को पीएफएमएस पोर्टल पर अपलोड करते समय कुछ विद्यालयों/मदरसों की राशि जानबूझकर बढ़ा दी जाती, और उतनी ही राशि अन्य विद्यालयों से घटा दी जाती, ताकि कुल धनराशि में कोई अंतर न दिखे और संदेह न हो. बढ़ी हुई रकम जिन स्कूलों के खातों में भेजी जाती थी, वहां प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान, अभिभावक समिति अध्यक्ष, आपस में मिलकर राशि निकालते और बांट लेते थे। सूत्रों की माने तो यही रकम आगे नेटवर्क में जुड़े लोगों तक पहुंच जाती थी। यह पूरा खेल कई वर्षों से चल रहा था, जिसका खुलासा अब जाकर हुआ है। बीएसए की जांच के बाद दर्ज हुआ मुकदमा 26 नवंबर 2025 को बीएसए शुभम शुक्ला ने विस्तृत जांच के बाद थाना कोतवाली नगर में तहरीर दी। उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि मध्यान्ह भोजन योजना से जुड़े कार्मिक, कई विद्यालयों के जिम्मेदार लोग, और मदरसों से जुड़े कुछ पदाधिकारी मिलकर इस गबन में शामिल पाए गए हैं। मुकदमा धारा 409, 467, 468, 471, 120B और 201 IPC में पंजीकृत किया गया है, जो गंभीर वित्तीय अपराधों की श्रेणी में आते हैं। पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पांच आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी 27 नवंबर को कोतवाली नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, वे 1. फिरोज अहमद (डीसी एमडीएम) प्रमुख भूमिका, 2. अशोक कुमार गुप्ता (प्रधानाध्यापक) जिनके विद्यालय के खातों में बढ़ी हुई रकम पहुंची, 3. नसीम अहमद (ग्रामप्रधान) अतिरिक्त राशि निकालने में भूमिका, 4. मो. अहमदुल कादरी (अभिभावक समिति अध्यक्ष) खातों में आई धनराशि निकालने में प्रमुख भूमिका, 5. मलिक मुन्नवर (सहायक अध्यापक) कूटरचित दस्तावेज तैयार कराने व राशि निकासी में सहयोग, के रूप में गिरफ्तार। जांच का दायरा बढ़ा: पचपेड़वा क्षेत्र के कुछ मदरसों में फर्जी नामांकन, वास्तविक उपस्थिति से अधिक छात्र संख्या, बैंक खातों की संदिग्ध गतिविधि और रिकॉर्ड में विसंगतियाँ सामने आईं। कई संस्थाओं पर पिछले महीनों में भी जांच चल रही थी, और अब यह मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने दोबारा विस्तृत जांच का आदेश दिया है। एसपी कार्यालय के सूत्र बताते हैं कि इस नेटवर्क में और भी कई नाम शामिल हो सकते हैं। कई के मोबाइल डेटा, लेन-देन, और बैंक स्टेटमेंट की जांच की जा रही है.
37
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Dec 02, 2025 01:06:38
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर जनपद के थाना सादुल्लानगर परिसर की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ सोमवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। राजस्व और पुलिस टीम की मौजूदगी में वर्षों से खड़ी अवैध मजार को बुलडोजर से ध्वस्त कर मलबे को सरकारी तालाब में दफन कर दिया गया। कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। यह जमीन पिछले 12 साल से विवादों में चल रही थी और इसे भू-माफियाओं द्वारा कब्जाए जाने का मामला रहा है。 2013 में शुरू हुआ कब्जे का विवाद थाना सादुल्लानगर परिसर की गाटा संख्या 696, रकबा 2.16 एकड़ भूमि सरकारी अभिलेखों में थाने की जमीन के रूप में दर्ज है। लेकिन वर्ष 2013 में पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी पर आरोप है कि उन्होंने अपने भाई मारूफ अनवर हाशमी को मजार का प्रबंधक बनाकर थाने की करीब 0.18 एकड़ भूमि को फर्जी तरीके से ‘मजार शरीफ बाबा सहीदे मिल्लत अब्दुल कुद्दूश शाह रहमतुल्लाह अलैह’ के नाम दर्ज करा लिया। दस्तावेज तैयार होने के बाद यहां भव्य मजार का निर्माण भी करा दिया गया, जबकि जमीन थाना परिसर की थी। थाने की पैरवी पर एसडीएम कोर्ट ने कब्जा निरस्त किया अवैध कब्जे की जानकारी मिलने के बाद तत्कालीन थानाध्यक्ष द्वारा मुकदमा दाखिल कर मामला उठाया गया। पुलिस की लगातार पैरवी और दस्तावेजों की जांच के बाद उपजिलाधिकारी उतरौला ने 19 मार्च 2024 को बड़ा आदेश जारी किया। अदालत ने फर्जी दस्तावेज रद्द करते हुए विवादित जमीन को फिर से थाने की भूमि के रूप में दर्ज करने का निर्देश दिया। इसी दौरान फर्जी कागजों पर सरकारी संपत्ति हड़पने के आरोप में पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी, मारूफ अनवर हाशमी व अन्य के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471, 120B भादवि और 2/3 गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि यह पूरा प्रकरण सुनियोजित तरीके से सरकारी भूमि हड़पने का प्रयास था। वाद आयुक्त के यहां भी खारिज हुआ दावा एसडीएम कोर्ट के आदेश के बाद मजार प्रबंधन से जुड़े लोगों ने इसे चुनौती देते हुए देवीपाटन मंडल के वाद आयुक्त के यहां वाद दाखिल किया। लेकिन 28 नवंबर 2025 को सुनवाई के बाद वाद आयुक्त ने भी मुकदमा खारिज कर दिया। इतना ही नहीं, पहले से लागू निगरानी/स्थगन आदेश भी तुरंत समाप्त कर दिया गया और फाइल वापस भेज दी गई। इससे प्रशासन को जमीन खाली कराने का रास्ता साफ हो गया। तहसीलदार ने जारी किया बेदखली आदेश, दो दिन की मोहलत थानाध्यक्ष द्वारा अवैध निर्माण हटाने के लिए तहसीलदार उतरौला से लिखित अनुरोध किया गया। इसके बाद तहसीलदार ने 28 नवंबर 2025 को बेदखली और क्षतिपूर्ति का आदेश जारी किया। अवैध कब्जेदारों को नोटिस देकर दो दिन का समय दिया गया, लेकिन निर्धारित समय में आदेश का अनुपालन नहीं हुआ। 1 दिसंबर को चला बुलडोजर, मलबा तालाब में दफन समय सीमा पूरी होने के बाद सोमवार सुबह प्रशासनिक टीम थाने की जमीन पर पहुंची। राजस्व विभाग, तहसीलदार, पुलिस बल और अधिकारियों की निगरानी में अवैध मजार को बुलडोजर से पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। इसके बाद मलबे को पास के सरकारी तालाब में दफन कर दिया गया। 12 साल बाद कब्जा मुक्त—प्रशासन ने कहा, अवैध कब्जे नहीं चलेंगे लगभग 12 वर्ष से थाने की जमीन जिस कब्जे के कारण विवाद में थी, वह अब पूरी तरह मुक्त हो चुकी है। अधिकारियों ने कहा कि सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
39
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Dec 02, 2025 01:06:18
101
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Dec 02, 2025 01:06:02
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर-पीलीभीत के थाना हजारा क्षेत्र के ग्राम टाटरगंज के गुरुद्वारा सिंह सभा में SGPC एवं ऑल इंडिया सिख पंजाबी वेलफेयर काउंसिल के सहयोग से बड़ी संख्या में लोगों ने अमृत पान कर सिख स्वरूप को दृढ़ किया। टाटरगंज क्षेत्र के 25 परिवारों ने स्वेच्छा से घर वापसी की और शपथ-पत्र पर हस्ताक्षर किए। ये रिकॉर्ड जिलाधिकारी को भेजे जा रहे हैं। आने वाले दिनों में और अधिक परिवारों के वापस लौटने की संभावना। राष्ट्रीय अध्यक्ष हरपाल सिंह जग्गी एवं प्रदेश अध्यक्ष हरपाल सिंह राणा ने घर वापसी को गुरु साहिब के बलिदान का सम्मान और CM योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अवैध धर्मांतरण पर लगी रोक का सकारात्मक परिणाम बताया। जिला अध्यक्ष परमजीत सिंह (पी.जी.) ने कहा कि गरीबी, जातिवाद, शिक्षा-स्वास्थ्य की कमी जैसे मूल कारणों को दूर करने के लिए संस्था निरंतर कार्यरत है. दरअसल थाना हजारा क्षेत्र में बड़ी संख्या में सिख धर्म के लोगों ने ईसाई धर्म अपना लिया है ऐसे में इन 25 परिवारों ने दोबारा से सिख धर्म में घर वापसी की है।
60
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Dec 02, 2025 01:05:26
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल मुख्यमंत्री तैयार करेंगे मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड आज से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे विभागीय समीक्षा समीक्षा बैठकों में विभागीय मंत्री और अधिकारी उपस्थित रहेंगे आज मुख्यमंत्री 5 विभागों की बैक टू बैक समीक्षा आज विधानसभा में दोपहर 2 बजे से 2:30 बजे तक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा करेंगे दोपहर 3 बजे से 3:30 बजे तक स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा करेंगे शाम 4 बजे से 4:30 बजे तक नर्मदा घाटी विकास, जल संसाधन विभाग की समीक्षा करेंगे शाम 4:30 बजे से 5 बजे तक ऊर्जा, नवीन और नवकरणीय ऊर्जा विभाग की समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री बुधवार को वल्लभ भवन में करेंगे 7 विभागों की समीक्षा दोपहर 11 बजे से 12 बजे तक लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा करेंगे दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक सहकारिता विभाग की समीक्षा करेंगे दोपहर 1 बजे से 1:45 बजे तक महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करेंगे दोपहर 1:45 बजे से 2:30 बजे तक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा करेंगे दोपहर 3:30 बजे से 4:15 बजे सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग की समीक्षा करेंगे दोपहर 4:15 से 5 बजे कृषि एवं किसान कल्याण उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण विभाग की समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री 8 दिसम्बर सोमवार को खजुराहो में 6 विभागों की करेंगे समीक्षा दोपहर 11 बजे से 11:30 बजे तक खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की समीक्षा करेंगे दोपहर 11:30 बजे से 12 बजे तक वाणिज्यिक कर विभाग की समीक्षा करेंगे दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे तक पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग की समीक्षा करेंगे दोपहर 12:45 बजे से 1:30 बजे तक नगरीय विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा करेंगे दोपहर 4 बजे से 4:45 बजे जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित समीक्षा करेंगे दोपहर 4:45 से 5:30 बजे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री 9 दिसम्बर मंगलवार को खजुराहो में करेंगे 2 विभागों की समीक्षा दोपहर 12 बजे से 12:45 बजे तक लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करेंगे दोपहर 12:45 बजे से 1:30 बजे तक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा करेंगे खजुराहो में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक कैबिनेट बैठक करेंगे
24
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Dec 02, 2025 01:05:12
Yamuna Nagar, Haryana:एंकर यमुनानगर में जी मीडिया ने सुनो government की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए लगातार आमजन की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया है—चाहे वह स्वच्छता से जुड़ी लापरवाहियां हों, सड़कें बदहाल होने की शिकायतें हों या फिर खिलाड़ियों के लिए ग्राउंड और सुविधाओं की कमी। इसी कड़ी में आज जी मीडिया की टीम यमुनानगर के तेजली स्टेडियम में जीरो ग्राउंड पर पहुंची, जहां पर प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ियों से उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश की गई। कैमरे पर खिलाड़ियों ने अपना गुस्सा साफ-साफ जाहिर करते हुए कहा कि एक तरफ सरकार उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद रखती है, लेकिन दूसरी तरफ वादा की गई बुनियादी सुविधाएं तक उन्हें उपलब्ध नहीं कराई जातीं। खिलाडियों का कहना है कि सरकार घोषणाएं तो बहुत करती है, पर ये घोषणाएं कागजों से बाहर नहीं निकल पातीं। तेजली स्टेडियम इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। 26 जनवरी 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की थी कि 90 करोड़ रुपये की लागत से स्टेडियम के हालात सुधारे जाएंगे, आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी और खिलाड़ियों को एक बेहतरीन प्रैक्टिस स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन लगभग तीन साल बीत जाने के बाद भी खिलाड़ियों को न तो नई सुविधाएं मिलीं और न ही स्टेडियम की हालत में कोई विशेष सुधार नजर आया। घोषणा 26 जनवरी 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की थी घोषणा जी मीडिया की टीम ने जब धरातल पर जाकर जीरो ग्राउंड रिपोर्ट दिखाई, तो हालात बेहद खराब मिले। टूटी फूटी दीवारें, जर्जर ट्रैक, उखड़ती मैदान की सतह और जगह-जगह गंदगी—इन सबने यह साफ कर दिया कि स्टेडियम का विकास सिर्फ कागजों में हुआ है, जमीन पर नहीं। खिलाडियों से 121 इतना ही नहीं, तेजली स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए बनाए गए चेंजिंग रूम और सामान रखने के लिए तैयार किए गए कमरे भी जर्जर हालत में मिले। ये कमरे अब खिलाड़ियों के नहीं, बल्कि नशेड़ियों के अड्डे बन चुके हैं। अंदर बिखरे पड़े नशे के इंजेक्शन, टूटी खिड़कियां, उखड़े दरवाजे और चोरी हुआ सामान इस बात का सबूत हैं कि स्टेडियम की देखरेख पूरी तरह ठप पड़ी है। तस्वीरों में नजर आ रहा है कि जहां खिलाड़ियों को सुविधा मिलनी चाहिए थी, वहां नशे का अड्डा फल-फूल रहा है खिलाड़ियों ने दुख जाहिर किया कि जब ग्राउंड सुरक्षित नहीं, कमरे सुरक्षित नहीं और सुविधाएं उपलब्ध नहीं, तो वे किस तरह अपने खेल को निखार पाएंगे? सरकार की घोषणाओं और धरातल की हकीकत के बीच का अंतर खिलाड़ियों के मनोबल पर सीधा असर डाल रहा है। जी मीडिया की यह रिपोर्ट एक बार फिर सवाल खड़ा करती है—क्या खिलाड़ियों का भविष्य कागजी योजनाओं के सहारे आगे बढ़ सकता है, या फिर वास्तविक सुधार की जरूरत है?
85
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Dec 02, 2025 01:03:23
Panipat, Haryana:स्टेडियम या खतरे का मैदान? खुले तारों और गंदगी से बेहाल खिलाड़ी जहाँ बनते हैं खिलाड़ी, वहीं मौजूद हादसों के जाल—कब जागेगा प्रशासन? सुनो सरकार के जरिये आज हम आपको लिए चलते हैं पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में, जहाँ खिलाड़ियों के जोश से भी ज़्यादा तेज़ गंदगी और लापरवाही का मंजर दिखाई दे रहा है। जी हाँ, जिस जगह से भविष्य के खिलाड़ी निकलते हैं, जहाँ अनुशासन और स्वच्छता का संदेश जाना चाहिए… वहीं आज बिजली के खुले तार तो कहीं गंदगी के ढेर लोगों की सुरक्षा को सीधी चुनौती दे रहे हैं। खुले पड़े बिजली के तार जानलेवा हादसे का इंतज़ार कर रहे हैं, और गंदगी का अंबार स्टेडियम की सेहत खराब कर रहा है। खिलाड़ी परेशान हैं, दर्शक नाराज़ हैं, और खेल सुविधाएँ सवालों के घेरे में हैं। पानीपत के स्टेडियम को ठीक करने के लिए स्थानीय लोग पैसा इकट्ठा कर सफाई करवा रहे हैं खिलाड़ियों व लोगों का कहना है कि यहां पर पानी पीने की व टॉयलेट की व्यवस्था नही है, खुले में में मैनहोल दुर्घटनाओं का न्योता दे रहे हैं। शिवाजी स्टेडियम में 2021-22 में चार हरवेस्टिंग प्लांट लगाए गए थे लेकिन आज एक भी प्लांट काम नहीं कर रहा है प्रशासन से बार-बार कहने के बावजूद भी आज तक कोई काम नहीं हुआ है लोगो का कहना कि खुले में पड़ी बिजली की तारे किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रही है वहीं कुछ दिन पहले खेलते हुए खिलाड़ी को चोट लग गई थी जिसका गंभीर रूप में अस्पताल में इलाज चल रहा है । पानी के पीने की अगर हम बात करें तो वाटर कूलर के भी पूरे हालात है वाटर कूलर में मकड़ी ने जल से अपना घर बना लिया है। अब देखने वाली बात यह है कि क्या संबंधित विभाग जागेगा… क्या इस स्टेडियम को फिर से साफ, सुरक्षित और खेलयोग्य बनाया जाएगा… या फिर ये लापरवाही खिलाड़ियों के सपनों पर भारी पड़ेगी?
32
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Dec 02, 2025 01:01:50
Muzaffarpur, Bihar:Muzaffarpur के बाजीबुजुर्ग गांव में एक विवाहित महिला को पड़ोस के युवक से विवाद होने पर उसने अपने घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान पप्पू पासवान की पत्नी गुड़िया देवी (उम्र लगभग 35 वर्ष) के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिवार के अनुसार मृतक गुड़िया देवी का पड़ोस में रहने वाले युवक से काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर युवक अक्सर उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट करता था. आखिरी बार भी युवक ने गुड़िया देवी के साथ अभद्रता की और मारपीट की थी, जिससे वह काफी परेशान रह रही थी. इसी मानसिक तनाव के चलते उसने घर में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बरियारपुर थाना पुलिस मामले की जाँच में जुटी है.
50
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Dec 02, 2025 01:01:34
Jehanabad, Bihar:बिहार में नई सरकार के गठन के बाद अपराधियों और शराब तस्करों के खिलाफ नकेल कसने की प्रक्रिया तेज हो चुकी है। जहानाबाद में पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 720 बोतल विदेशी शराब बरामद की है। यह छापेमारी काको थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर के पास की गई। गुप्त सूचना पर कार्रवाई के आधार पर घर की तलाशी ली गई, लेकिन पुलिस के प्रवेश से पहले ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गया। फरार आरोपी की पहचान स्थानीय युवक पंकज कुमार के रूप में की गई है, जो पिछले समय से शराब तस्करी के कारोबार में लिप्त है और अन्य राज्यों से अवैध शराब मंगवाकर जहानाबाद में ऊंचे दामों पर बेचता था। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी लंबे समय से इस धंधे में सक्रिय था और पुलिस उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी। छापेमारी के दौरान घर से बरामद सभी शराब की बोतलें जब्त कर सील कर दिया गया है और उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
66
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Dec 02, 2025 01:01:10
Jasa, Bihar:भभुआ सदर अस्पताल में गार्ड और परिजन के बीच हिंसक विवाद बीमारी के बीच व्हीलचेयर की बहस के चलते सदर अस्पताल परिसर में बना रणा क्षेत्र, दो घंटों तक चले लाठी-डंडों से हुई मारपीट वियो - एक बार फिर चर्चाओं में भभुआ का सदर अस्पताल है कभी सदर अस्पताल भभुआ में शव का पोस्टमार्टम करने के लिए रिश्वत मांगा जाता है तो कभी किसी के मरीज के परिजनों के साथ मारपीट किया जाता है तो कभी मरीज के परिजनों की बाइक चोरी हो जाती है कभी रिक्शा का बैटरी चोरी हो जाता है। भभुआ सदर अस्पताल फिर से विवादों में घिर गया है。 बीती रात भभुआ प्रखंड के बरहुली गांव के एक व्यक्ति ने अपने 52 वर्षीय पिता को इलाज के लिए सदर अस्पताल के चौथे मंजिल जनरल वार्ड में भर्ती कराया था। मरीज के परिजन ने वृद्ध व्यक्ति को व्हीलचेयर से ले जाकर इलाज कराया, लेकिन अस्पताल के गार्ड ने व्हीलचेयर को नीचे इमरजेंसी में रखने का कहा।परिजनों ने बताया कि मरीज की तबीयत नाजुक है और बाथरूम तक जाने में मुश्किल हो सकती है। इसके बावजूद गार्ड और परिजनों के बीच व्हीलचेयर को लेकर तीखी बहस हुई। विवाद धीरे-धीरे मारपीट में तब्दील हो गया, जो अस्पताल परिसर में लगभग दो घंटे तक जारी रहा। इस दौरान सदर अस्पताल में तैनात गार्ड और मरीज के परिजन एक दूसरे पर लाठी-डंडे चलाते नजर आए। अस्पताल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।घटना से उपचार में आए अन्य मरीज और उनके परिजन सहमे हुए हैं。 परिजनों का कहना है कि अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की रवैये से मरीज के इलाज के दौरान काफी परेशानी होती है。 कैमूर के सिविल सर्जन डॉ. चंदेश्वरी रजक ने बताया कि घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए सतर्कता जरूरी है। यह विवाद अस्पताल की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल उठाता है, जिससे उपचार कराने आए मरीज और उनके परिजन असहज महसूस कर रहे हैं। ऐसे में प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन को तत्काल सुधार के उपाय करना अनिवार्य हो गया है ताकि मरीजों को उचित और सम्मानजनक सेवा मिल सके。 बाइट -चंदेश्वरी रजक, सिविल सर्जन कैमूर
23
comment0
Report
Pankaj Kumar SrivastavaPankaj Kumar Srivastava
Dec 02, 2025 00:40:22
194
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Dec 01, 2025 19:00:55
Patna, Bihar:पटना शहरी इलाके में स्नैचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को कंकड़बाग क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर स्नैचर्स ने महिलाओं के गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। इससे पहले रविवार को एयरपोर्ट और अगमकुंआ थाना क्षेत्र में भी ऐसी वारदातें हुई थीं। पहली घटना कंकड़बाग के पुरानी बाईपास इलाके में हुई, जहां शादी समारोह में शामिल होने आई प्रियंका सिंह खरीदारी कर आगे बढ़ रही थीं। इसी दौरान बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने उनके गले से 40 ग्राम की सोने की चेन झपट ली, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है। पीड़ित के पति मंटू सिंह बैंक कर्मचारी हैं और जहानाबाद से जगनपुरा में शादी में शामिल होने आए थे。 दूसरी वारदात भी कंकड़बाग के पुरानी बाईपास में शाम के समय हुई, जब मुन्नाचक निवासी आरती सिंह अपनी बेटी के साथ नगर मॉल से खरीदारी कर लौट रही थीं। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले से पहनी दो चेन एक झटके में उड़ा ली और मौके से फरार हो गए。 घटना के बाद पुलिस सक्रिय हुई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है। प्रारंभिक आशंका है कि दोनों घटनाओं में शामिल अपराधी हाल ही में पकड़े गए शुभम गैंग के फरार सदस्यों में से हो सकते हैं। पुलिस टीम बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है。
403
comment0
Report
Advertisement
Back to top