Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271001

Gonda: करनैलगंज में महिला दिवस पर परिवार नियोजन शिविर

Mar 11, 2025 14:31:23
Gonda, Uttar Pradesh

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन परामर्श एवं सेवा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्वास्थ्य विभाग, मोबियस फाउंडेशन और पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की उम्मीद परियोजना के तहत आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आदित्य वर्मा ने किया। शिविर में 158 से अधिक महिलाओं, पुरुषों और नवविवाहित जोड़ों ने पंजीकरण कर परिवार नियोजन सेवाओं का लाभ लिया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRakesh Ranjan
Nov 01, 2025 02:01:32
Noida, Uttar Pradesh:अयोध्या में पंच कोसी परिक्रमा का हुआ शुभारंभ। सुबह 4 बजकर 2 मिनट पर शुभ मुहूर्त में राम भक्तों ने शुरू की परिक्रमा। राम नगरी में आस्था अपने चरम पर है। पूरी राम नगरी में जय श्रीराम के गगनभेदी नारों के गुंजायमान हो रही है। यही परिक्रमा भोर 4 बजकर 2 मिनट से रात 2 बजकर 57 मिनट तक चलेगी। भगवान श्रीराम की नगरी की लगभग 15 किलोमीटर परिधि में फैली इस पवित्र परिक्रमा में लाखों श्रद्धालु शामिल होकर आस्था की अनोखी मिसाल पेश कर रहे हैं। पूरी अयोध्या रामनाम के जयकारों से गूंज रही है, जगह जगह मंदिरों में भजन-कीर्तन हो रहे है । प्रशासन ने व्यवस्था को चाक-चौबंद रखते हुए सुरक्षा, साफ-सफाई, स्वास्थ्य शिविर, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए विशेष इंतज़ाम किए हैं। जगह-जगह पुलिस, पीएसी, की तैनाती के साथ ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। चौदह कोसी परिक्रमा के बाद अब पंचकोसी परिक्रमा ने अयोध्या को पूर्ण रूप से भक्तिमय बना दिया है। देश भर के अलग अलग प्रदेशों से भी श्रद्धालु भारी संख्या में अयोध्या पहुंच रहे हैं, जिससे नगर में मेले जैसा माहौल बन गया है। श्रद्धालु मान्यता के अनुसार इस परिक्रमा को मोक्षदायिनी मानते हैं, जो सभी पापों का नाश कर जीवन को पवित्र बना देती है।
0
comment0
Report

ASAshok Singh Shekhawat
Nov 01, 2025 02:01:10
Sikar, Rajasthan:
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Nov 01, 2025 02:01:03
Shajapur, Madhya Pradesh:एंकर- अरे कन्हैया सुन...करते हैं लूट मार हम सिपाही कंस के...करते हैं भ्रष्टाचार हम सिपाही कंस के...खा जाएंगे तुझे कच्चा और डकार तक नहीं लेंगे...ऐसे खतरनाक हैं हम सिपाही कंस के...। अरे मामा...ग्वालों के पीछे कितने ही लग दिया जाए जोर, किंतु तुझसे ना मारा जाएगा ये माखन चोर। अरे कन्हैया... अब तक तो सोया था मखमल के गदेलों पर...पल भर में तुझे कर दूंगा मिट्टी के ठेलों पर। अरे ओ मामा...हम काल पुरुष है शत्रुंजयी, है काल हमारे हाथों में, अंत तेरा आ गया है अब मत उलझा बातों में। अरे कान्हा...जब हम हमला करेंगे तो सितारे टूट जाएंगे जमीन पर जलजला होगा...रहेगा नाम सिर्फ ‘चाणूर’ का बाकि सब फना होगा। अरे मामाजी...मनमोहन नाम है मेरा, चितचोर भी कहलाता हूं, तलवारों की बातें करते हों, मैं नजर से मार गिराता हूं। ये उस वाक्युद्ध के अंश है जो शुक्रवार रात शाजापुर नगर की सडक़ों पर भगवान श्रीकृष्ण और कंस के दरबारियों के बीच हुआ। नगर में सोमवार को 272 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक कंस वधोत्सव की परंपरा का निर्वहन किया गया। रात करीब 9 बजे बालवीर हनुमान मंदिर से देव और दानवों का रूप धरे कलाकारों का चल समारोह निकाला गया। पूरे रास्ते राक्षस बने कलकार अट्टाहास करते हुए अपने-अपने रथ पर सवार थे, वहीं भगवान श्रीकृष्ण, बलराम, धनसुख, मनसुखा बने कलाकार अपनी मुस्कुराहट से लोगों का मन मोह रहे थे। इस बार भी कंस वधोत्सव पर नगर में दो स्थानों पर देव-दानवों के बीच वाक्युद्ध हुआ। इसमें आजाद चौक और सोमवारिया बाजार शामिल है। बालवीर मंदिर से शुरू हुआ चल समारोह सोमवारिया बाजार, मगरिया, बस स्टैंड, नई सडक़, आजाद चौक होते हुए कंस चौराहा पर पहुंचा। कंस वधोत्सव समिति संयोजक तुलसीराम भावसार, समिति के रामचंद्र भावसार (मुन्ना), संजय शर्मा, राजू शितूत, अजय उदासी, शिवाजी सोनी, अनिल मालवीय, बंटी भावसार, यशवंत भावसार सहित अन्य ने कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत किया। आजाद चौक में हुआ नाटक का मंचन, खोरियाएमा के कलाकारों ने दी प्रस्तुती नगर में इस बार कंस वधोत्सव कार्यक्रम में जिले के ग्राम खोरियाएमा के नाट्यमंच के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुती देते हुए आजाद चौक में एक घंटे नाटक का मंचन किया। आजाद चौक में देव और दानवों के बीच नाटक एवं वाक्युद्ध के लिए अलग से मंच तैयार किया गया था। इस मंच पर एक-एक करके राक्षस बने कलाकारों ने अपने शब्दबाण श्रीकृष्ण, बलराम और उनके सखाओं पर चलाएं। इस पर श्रीकृष्ण-बलराम और उनके सखा बने कलाकारों ने अपने शब्दबाणों से राक्षसों को एक-एक करके परास्त किया। अंत में श्रीकृष्ण ने कंस बने राक्षस की छाती पर पैर रखकर उसका सांकेतिक वध किया। इसके बाद यहां पर नाटक का समापन कर सभी देव और दानव पैदल चलकर सोमवारिया बाजार पहुंचे। यहां पर फिर से देव और दानवों के बीच वाक्युद्ध हुआ। रात 12 बजे हुआ कंस वध नगर में चल समारोह के पश्चात रात करीब 11.45 बजे कंस चौराहा पहुंचे गवली समाजजनों का कंस वधोत्सव समिति द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद श्रीकृष्ण और बलराम बने कलाकार ने कंस के पुतले का पूजन कर मंच से नीचे पटक दिया। जिसे गवली समाज के लोग लाठी-डंडे से पीटते हुए अपने साथ ले गए। बाईट- तुलसीराम भावसार
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 01, 2025 02:00:50
Noida, Uttar Pradesh:अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा का हुआ शुभारंभ।सुबह 4 बजकर 2 मिनट पर शुभ मुहूर्त में राम भक्तों ने शुरू की परिक्रमा।राम नगरी में आस्था अपने चरम पर है।पूरी राम नगरी में जय श्रीराम के गगनभेदी नारों के गुंजायमान हो रही है।यही परिक्रमा भोर 4 बजकर 2 मिनट से रात 2 बजकर 57 मिनट तक चलेगी।भगवान श्रीराम की नगरी की लगभग 15 किलोमीटर परिधि में फैली इस पवित्र परिक्रमा में लाखों श्रद्धालु शामिल होकर आस्था की अनोखी मिसाल पेश कर रहे हैं।पूरी अयोध्या रामनाम के जयकारों से गूंज रही है, जगह जगह मंदिरों में भजन-कीर्तन हो रहे है । प्रशासन ने व्यवस्था को चाक-चौबंद रखते हुए सुरक्षा, साफ-सफाई, स्वास्थ्य शिविर, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए विशेष इंतज़ाम किए हैं। जगह-जगह पुलिस, पीएसी, की तैनाती के साथ ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। चौदह कोसी परिक्रमा के बाद अब पंचकोसी परिक्रमा ने अयोध्या को पूर्ण रूप से भक्तिमय बना दिया है। देश भर के अलग अलग प्रदेशों से भी श्रद्धालु भारी संख्या में अयोध्या पहुंच रहे हैं, जिससे नगर में मेले जैसा माहौल बन गया है। श्रद्धालु मान्यता के अनुसार इस परिक्रमा को मोक्षदायिनी मानते हैं, जो सभी पापों का नाश कर जीवन को पवित्र बना देती है।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 01, 2025 01:47:05
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल आज धूमधाम से मनाया जाएगा मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस भोपाल के साथ हर जिले में स्थापना दिवस के कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे लाल परेड ग्राउंड पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश पर आधारित प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन 11.00 बजे रवीन्द्र भवन में आयोजित विकसित मध्यप्रदेश 2047 विजन डॉक्यूमेंट का अनावरण और विमोचन करेंगे 01.15 बजे भोपाल एयरपोर्ट पर पीएम श्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा, डिजी यात्रा, फ्लाईब्रेरी, किड्स प्ले जोन सुविधाओं, ILS सिस्टम का करेंगे शुभारम्भ 02.30 बजे मुख्यमंत्री निवास पर समय आरक्षित 4.00 बजे सीएम हाउस में वीसी से उज्जैन में आयोजित 67वां अखिल भारतीय कालिदास समारोह का शुभारम्भ करेंगे 4.30 बजे सीएम हाउस में मेडिकल मोबाइल यूनिट को हरी झंडी दिखाएंगे 07.00 बजे लाल परेड ग्राउंड में 70वां स्थापना दिवस अभ्युदय मध्यप्रदेश, प्रदेश के सर्वांगीण विकास की पहल -सांस्कृतिक कार्यक्रम का करेंगे शुभारम्भ
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 01, 2025 01:46:57
Sikar, Rajasthan:सीकर जिले के खाटूश्यामजी में कार्तिक शुक्ल एकादशी पर बाबा श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जन्मोत्सव की रात खाटूधाम नगरी भक्तिमय माहौल में डूबी रही वहीं बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं ने जमकर आतिशबाजी कर आसमान को रंगीन रोशनी से सजा दिया। शाम ढलते ही बाबा श्याम के भक्तों ने आतिशबाजी की शुरुआत कर दी। जैसे-जैसे रात गहराती गई वैसे-वैसे आतिशबाजी का शोर और तेज होता गया। रात 12 बजते ही पूरे खाटूधाम में चारों ओर आतिशबाजी की गूंज सुनाई देने लगी। आसमान में दूधिया और काले धुएं की परतें छा गईं जिससे वातावरण धुंधला हो गया। प्रशासन की ओर से आतिशबाजी रोकने के कड़े प्रबंध किए गए थे। तोरण द्वारों पर विशेष निगरानी रखी गई लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालु बाबा का जन्मदिन आतिशबाजी के साथ ही मनाते नजर आए। एएसपी दीपक गर्ग, डिप्टी संजय बोतरा और थानाधिकारी पवन चौबे की टीम ने कई स्थानों पर व्यवस्था संभाली फिर भी आतिशबाजी को रोकना संभव नहीं हो सका। स्थानीय लोगों और श्याम भक्तों का कहना है कि हर साल बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर आतिशबाजी का ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है। श्रद्धालु मानते हैं कि आतिशबाजी से खुश होकर बाबा उनकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर जहां एक ओर श्रद्धा और उत्साह का वातावरण छाया रहा वहीं दूसरी ओर धुएं और प्रदूषण से श्याम की नगरी धुंधली जरूर नजर आरही थी।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Nov 01, 2025 01:46:18
Churu, Rajasthan:बीदासर। आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत विधानसभा स्तरीय सम्मेलन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामलात मंत्री सुमित गोदारा ने की शिरकत, पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंत्री का गर्मजोशी से किया स्वागत, दड़ीबा में पूर्व चेयरमैन हुक्मीचंद गुसाइवाल के नेतृत्व में बीजेपी के एक ग्रुप ने मंत्री गोदारा को पार्टी का दुपट्टा और माला पहनाकर अभिनंदन किया। दूसरी ओर वार्ड नं 9 में प्रधान संतोष मेघवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंत्री गोदारा का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में मंत्री गोदारा ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान में विकास ने नई करवट ली है। आज गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक आधारभूत सुविधाएं पहुंची हैं। गांवों की स्कूलों में अधिक संसाधन बढ़े हैं और शिक्षा का बेहतरीन वातावरण मिला है। उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना के तहत प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से किसानों को सुरक्षा प्रदान की जा रही है, मंत्री गोदारा ने कहा कि किसानों के खेतों में गलत गिरदावरी करने वालों के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। प्रधान संतोष मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से करोड़ो किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचाई जा रही है। मजबूत डिजिटल व्यवस्था से यह धनराशि बिना किसी बिचौलिए के समय पर सही लोगों तक पहुंच रही है। कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के अनेकों लोग मौजूद रहे। बाईट- सुमित गोदारा केबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 01, 2025 01:46:05
Sikar, Rajasthan:सीकर जिले के खाटूश्यामजी में विश्वप्रसिद्ध बाबा श्याम के देवउठनी एकादशी पर जन्मोत्सव पाटोंत्सव को लेकर खाटूश्यामजी नगरी में आज आस्था और श्रद्धा का ज्वार उमड़ा हुआ है। जिधर देखो बाबा श्याम के दीवाने हाथों में निशान लिए लबों पर जयकारे लगाते हुए खाटू श्याम बाबा के दीदार और दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रहे है। देर रात को बारह बजे जमकर आतिशबाजी की गई। रात में दिवाली का सा जश्न था। श्याम भक्तों का शैलाब उमड़ा हुआ है। श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा बाबा श्याम के मंदिर की भव्य और आकर्षक सजावट की गई है। बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार से आए करीब बीस कारीगरों ने रंग-बिरंगे फूलों से बाबा के दरबार को सजाया है। बाबा श्याम का श्रृंगार मनमोहक और अद्वितीय रूप में किया गया है, श्याम दरबार फूलों की सुगंध और रंगों से महक उठा है और श्याम भक्त बोलो श्याम बाबा की जय, हारे के सहारे की जय, तीन बाण धारी के जयकारे लगाते हुए श्याम बाबा के दरबार में मनौतियां मांग रहे है। देश भर से आज और कल करीबन दस से बारह लाख श्याम भक्तों के आने की संभावना के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेले में श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा 230 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिससे पूरी खाटू नगरी की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। साथ ही 1000 होमगार्ड और 1000 निजी सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए और इसके अलावा करीबन 2600 पुलिस कर्मी तैनात किए गए है। 13 सेक्टर में विभाजित कर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लखदातार मेला मैदान सहित छह मेडिकल कैम्प लगाए गए हैं। सफाई व्यवस्था के लिए 250 सफाई कर्मचारी दो पारियों में दिन में 150 और रात में 100 कर्मचारी अपनी सेवाएं दें रहे है। इसके अतिरिक्त मेला रूट और मंदिर परिसर में पेयजल की विशेष व्यवस्था की गई है। श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि भक्तों को सुगमंतपूर्वक दर्शन हो सके, इसके लिए मंदिर कमेटी व्यवस्था कर रही है। मंदिर कमेटी ने अपील की है कि आने वाले भक्तजन आतिशबाज़ी नहीं करें और मंदिर में आने वाले भक्त इत्र व फूल नहीं फेंके और श्रद्धा के साथ दर्शन करें। दातारामगढ़ उपखंड अधिकारी और मेला मजिस्ट्रेट मोनिका सामोर व एएसपी दीपक गर्ग मेले की पूरी व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए है। इस बार भी वीआईपी दर्शन पर पूरी तरह से पाबंदी है। अलग अलग रास्ते पर वाहन पार्किंग बनाई गई है इसके अलावा मंडा तिराहे से खाटू सड़क मार्ग को एग्जिट मार्ग बनाया गया है रींगस से खाटू कस्बे के सड़क मार्ग को नॉन व्हीकल जॉन घोषित पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। खाटू कस्बे में प्रवेश के लिए शाहपुरा मार्ग से 52 बीघा पार्किंग में आने का रास्ता बनाया गया है इसके अलावा सांवलपुरा आने वाले रस्ते से भी श्याम प्रेमी वाहनों से सवाललपुरा में बनाई पार्किंग तक पहुंच सकेंगे।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Nov 01, 2025 01:45:51
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा-सादुलपुर लोकेशन-सादुलपुर स्थानीय-संवाददाता- सुनिल में शराब ठेका फायरिंग प्रकरण का मास्टरमाइंड हार्डकोर अपराधी कपिल पंडित गिरफ्तार लॉरेंस बिश्नोई व सम्पत नेहरा गैंग का सक्रिय सदस्य है आरोपी न्यायालय में पेश कर पुलिस ने तीन दिन का लिया रिमांड सादुलपुर शहर के सांखू फाटक के पास नो अक्टूबर को शराब ठेके पर हिस्सेदारी लेने और दहशत फैलाने के उद्देश्य से की गई फायरिंग मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड हार्डकोर आरोपी को गिरफ्तार किया है थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है उन्होंने बताया कि मामले में गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि इस पूरे प्रकरण का मास्टरमाइंड हार्डकोर अपराधी कपिल कुमार शर्मा उर्फ कपिल पंडित निवासी बेवड़, हाल निवासी सादुलपुर है कपिल पंडित के विरुद्ध हत्या, लूट, फिरौती और अपहरण जैसे दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं। वह लॉरेंस बिश्नोई व सम्पत नेहरा गैंग का सक्रिय सदस्य भी है। सिहाग ने बताया कि वर्तमान में कपिल पंडित जिला जेल भिवानी (हरियाणा) में एक अन्य आपराधिक प्रकरण में सजा काट रहा था। जेल में रहते हुए उसने अपने साथी विकास उर्फ पोपट निवासी लुहारू के जरिए स्थानीय शराब ठेकेदारों से हिस्सेदारी मांगने और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की साजिश रची थी।।जांच के दौरान न्यायालय से वारंट प्राप्त कर पुलिस ने कपिल पंडित को जिला जेल भिवानी से गिरफ्तार कर 31 अक्टूबर 2025 को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में आगे की तफ्तीश जारी है तथा घटना में शामिल अन्य संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही। उन्होंने बताया कि ।मामले में पुलिस ने इससे पहले घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर मुख्य आरोपीयों प्रवीण उर्फ खच्चर निवासी लुहारू एवं धनराज उर्फ बाबू पुत्र रामपाल ओढ निवासी लुहारू को गिरफ्तार किया, साथ ही एक अन्य सहयोगी को निरुद्ध किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ करने और प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि 9 अक्टूबर को शराब के ठेके पर हिस्सेदारी लेने और दहशत फैलाने के उद्देश्य से दो अज्ञात युवकों ने ठेके के सेल्समैन पर फायरिंग की थी। तथा घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। मामले में मुख्य आरोपी और फायरिंग करवाने के मामले में षड्यंत्र रचने वाले आरोपी विकाश उर्फ पोपट सोलंकी खटीक निवासी लोहारू को पुलिस शीघ्र गिरफ्तार कर लेगी। बाइट राजेश कुमार सिहाग sho सादुलपुर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top