Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271502

गोंडाः सरयू नदी के आस्तित्व को बचाने के लिए भाजपाइयों ने उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

Jan 21, 2025 16:01:30
Colonelganj, Uttar Pradesh

सरयू नदी करनैलगंज की पवित्र और पौराणिक नदी कही जाती है जिसके चलते इस क्षेत्र को धार्मिक स्थल के तौर पर जाना जाता है, लेकिन वर्तमान में रेलवे के चल रहे निर्माण के कारण सरयू नदी के प्रवाह को धीमा कर दिया गया है। जिससे सरयू नदी लगातार सूखती जा रही है, ऐसे में नदी पर मंडरा रहे संकट को देखते हुए कर्नलगंज के भाजपा नगर अध्यक्ष आशीष गिरी के नेतृत्व में पूर्व महामंत्री कन्हैयालाल वर्मा, अध्यक्ष प्रतिनिधि रामजीलाल मोदनवाल, राजेश निषाद और मनोज कुमार ने मिलकर एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 29, 2025 13:10:12
Jodhpur, Rajasthan:केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत दक्षिण अफ्रीका दौरे पर केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने भारतीय संस्कृति को संजोए रखने के लिए जताया आभार चौथी जी-20 सांस्कृतिक कार्य समूह बैठक में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रात्रिभोज के दौरान जोवानी नायडू और केरोलिन गोविंदर ने तमिल व हिंदी गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि यह एक हृदयस्पर्शी पहल थी, जिसने भारत और दक्षिण अफ्रीका के साझा सांस्कृतिक संबंधों की सुंदर झलक प्रस्तुत की संगीत सीमाओं से परे जाकर दिलों को जोड़ता है और भारतीयता की भावना को पूरे विश्व में जीवंत रखता है
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 29, 2025 13:07:40
Kanpur, Uttar Pradesh:महिला ने सिपाही पर छेड़खानी का आरोप - महिला सिपाही को सड़कों पर वर्दी पकड़कर की बेज्जती - महिला ने थाने में कॉन्स्टेबल की शिकायत यूपी के कानपुर में एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठे हैं। एक युवती ने पुलिसकर्मी पर छेड़खानी और अभद्र व्यवहार का गंभीर आरोप लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है. पीड़िता का कहना है कि आरोपी पुलिसकर्मी ने अपनी पहचान छुपाने के लिए नेमप्लेट निकालकर जेब में रख ली और भद्दी-भद्दी फब्तियां कसीं. गुस्साई युवती पुलिसकर्मी को पकड़कर गुरुदेव चौकी तक खींच लाई और हंगामा करते हुए न्याय की मांग की. युवती का आरोप है कि गोल चौराहा स्थित स्टांप पेपर लेने गई थी, तभी पुलिसकर्मी ने उसके साथ अभद्रता की वहीं परिजनों का कहना है कि शिकायत करने के बावजूद पुलिस उनकी बात नहीं सुन रही है. फिलहाल यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन रहा है। बाइट:- पीड़िता. बाइट-बाइट:- सुमित सुधाकर रामटेके-एसीपी स्वरूपनगर,
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Oct 29, 2025 13:07:24
Goreya Pipar, Chhattisgarh:एंकर -प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनशताब्दी वर्ष के अवसर पर बाबा कार्तिक उरांव चौक का भूमि पूजन किया। आपको बता दे कि जनजाति समाज आज बाबा कार्तिक उरांव की जयंती को जनशताब्दी वर्ष के रूप में मना रहा है। इस कड़ी में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, कृषि मंत्री राम विचार नेताम, विधायक, अंबिकापुर नगर निगम की महापौर मंजूषा भगत, आदिवासी समाज पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सीएम ने सबसे पहले बाबा कार्तिक उरांव चौक का आदिवासी विधि विधान से पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया गया। जिसके बाद आदिवासी समाज ने मुख्यमंत्री, मंत्री सहित अतिथियों का स्वागत किया गया। इधर प्रदेश के सीएम ने कहा कि इस बाबा कार्तिक उरांव चौक को 41 लाख रुपए से अधिक की लागत से निर्माण किया जाएगा। साथ ही बाबा कार्तिक उरांव की जीवनी को लेकर कहा कि जमीन से लेकर सदन तक की लड़ाई इन्होंने लड़ी है। जनजातीय समाज को आगे बढ़ाने का काम भी इनके द्वारा किया गया है। ऐसे समाज सुधारक समाज में बहुत ही कम देखने को मिलते हैं।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 29, 2025 13:03:10
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी के दालमंडी में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने एक मकान को तोड़ने के लिए आज प्रशासन ने एक बड़ा अभियान शुरू किया। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर 200 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जिसमें RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) की टीमें भी गलियों में मौजूद रहीं। पुलिस बल के साथ मौके पर आला अधिकारियों ने दालमंडी गली में फ्लैग मार्च भी किया जिससे दुकानदारों के बीच दहशत का माहौल रहा। मकान को गिराने के लिए हथौड़े और ड्रिल मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पूरे इलाके की सुरक्षा और स्थिति पर नज़र रखने के लिए ड्रोन से निगराणी की जा रही है। यह कार्रवाई सड़क चौड़ीकरण या सरकारी प्रोजेक्ट के तहत अतिक्रमण हटाने के लिए की जा रही है, जिस पर प्रशासन पहले ही मुआवजा दे चुका है। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से की जा रही है। गौरतलब है कि डालमंडी इलाके में कुल 187 भवनों को सड़क चौड़ीकरण में चिन्हित कर नोटिस भेजा गया है। कुल 65 दुकानदारों ने अब तक पीडब्ल्यूडी के कार्यालय में अपने कागजात जमा करा दिए हैं। अबतक 3 दुकानों की रजिस्ट्री हो चुकी है जिनमें से एक सरकारी जमीन पर बने मकान को PWD ने अपने में हथौड़े और ड्रील मशीन से ध्वस्त कर दिया है। अब आगे की कार्रवाई इसी तरीके से जारी रहेगी।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Oct 29, 2025 13:02:55
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान में स्लीपर बसों में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। इस बीच परिवहन विभाग ने अपनी जांच में 22 फर्जी बसें पकड़ी हैं। इन बसों को फर्जी इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि ये अभी अस्तित्व में नहीं आईं, लेकिन इनका पंजीयन हो चुका है। वहीं दूसरी तरफ स्लीपर बसों से यात्रियों का भरोसा घट रहा है। 14 अक्टूबर को जैसलमेर में और 28 अक्टूबर को जयपुर के मनोहरपुर क्षेत्र में स्लीपर बसों में आग लगने की घटनाओं ने सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिये थे। परिवहन विभाग ने प्रदेशभर में बसों की जांच का अभियान शुरू कर दिया था। इसके बाद बस बॉडी निर्माताओं के यहां भी जांच की गई थी। जोधपुर के जैनम कोच क्राफ्टर ने जैसलमेर की बस बनाई थी, उसके यहां 66 बसें और बसों के चैसिस जब्त किए गए थे। अब जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि जिन चैसिस को बॉडी निर्माताओं के यहां से जब्त किया गया था, उनमें से 22 बसों के पंजीयन कर दिए गए थे, जबकि पंजीयन राजस्थान में नहीं बल्कि बाहरी राज्यों में हुआ था। इन मामलों में FIR दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं। ऐसे बॉडी निर्माताओं, वाहन मालिकों और पंजीयन करने वाले अन्य राज्यों के परिवहन अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी। दूसरी तरफ स्लीपर बसों में आग की घटनाओं के कारण यात्रियों का भरोसा घट रहा है। जी मीडिया ने 29 अक्टूबर की बसों की ऑनलाइन बुकिंग के आंकड़े देखे तो कई शहरों में 30 से 60 प्रतिशत तक सीटें खाली दिखाई दीं। जयपुर से लखनऊ सोनू ट्रावल्स की शाम साढ़े 7 बजे की बस में आधी से अधिक सीटें खाली थीं, लखनऊ की महालक्ष्मी ट्रावल्स की शाम 8:30 बजे की बस में 50 प्रतिशत सीटें खाली थीं, जयपुर से अहमदाबाद की रात 10 बजे की पाल बस में 40 प्रतिशत सीटें खाली थीं, अहमदाबाद की रात 10:30 बजे जैन पार्श्वनाथ ट्रावेल्स की बस में 50 प्रतिशत सीटें खाली थीं, भोपाल की रात पौने 9 बजे की BR ट्रेवल्स की बस में 30 प्रतिशत सीटें खाली थीं और नवरंग संजय ट्रेवल्स की बस में 60 प्रतिशत सीटیں खाली थीं।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 29, 2025 13:02:31
Patna, Bihar:लोकेशन पटना बिहार में शराबबंदी कानून से ताड़ी को अलग किया जाए इसको ले कर के जितन राम मांझी मने कहा कि यह मैने पहले बोला था तेजस्वी अभी बोलकर क्या करेंगे. शराबबंदी कानून में ताड़ी को छूट मिलना चाहिए तेजस्वी तारी को छूट देने की बात कहने पर कहां तेजस्वी सरकार में आ रहे हैं जो यह काम करेंगे हम लोग यह काम करेंगे. राहुल गांधी द्वारा नरेंद्र मोदी वोट के लिए नाच सकते हैं यह कहने पर जितन राम माझी ने कहा भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न देने में उनकी नानी मर गई थी. नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न को जो सम्मान दिया उनकी सरकार ने भीमराव अंबेडकर को कोई सम्मान नहीं दिया. ऑपरेशन सिंदूर ट्रम्प के कहने पर रोकवा दिया था पीएम मोदी ने राहुल गांधी के इस बयान पर जीतन राम मांझी ने कहा कि राहुल गांधी नासमझ है ऑपरेशन सिंदूर रुका नहीं है पाकिस्तान के नागरिक को हम लोग अपना भाई मानते हैं मगर आतंकवादी को खत्म ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से किया गया ऑपरेशन सिंदूर बंद नहीं हुआ है जब हरकत करेंगे तो उन्हें रौंद दिया जाएगा. कांग्रेस ने दो गलती की जो आज भारत को परेशान कर रहा है कश्मीर को सेपरेट स्टेट देने का काम किया और बांग्लादेश को इंडिपेंडेंस बना दिया डरपोक वाली बात यह है जो कांग्रेस ने की. बाइट : जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Oct 29, 2025 13:02:02
Barmer, Rajasthan:बाड़मेर में प्रेमी जोड़े ने ज़हर खाकर आत्महत्या का प्रयास करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के कृषि मंडी के पास का बताया जा रहा है। बुधवार दोपहर करीब 2 बजे राहगीरों ने सड़क किनारे एक युवक और युवती को बेहोशी की हालत में पड़े हुए देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल बाड़मेर में भर्ती करवाया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार दोनों की पहचान अजय (21 वर्ष) और 19 वर्षीय युवती के रूप में हुई है। दोनों शहर में ही रहते हैं। तीन दिन पहले घर से गायब हुई थी युवती पुलिस जांच में सामने आया है कि युवती तीन दिन पहले अपने घर से गायब हो गई थी। इस संबंध में 26 अक्टूबर को सदर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, बुधवार को युवती अपने प्रेमी अजय के साथ देखी गई। इसी दौरान परिजनों ने दोनों को एक साथ देख लिया, जिसके बाद उन्होंने आवेश में आकर ज़हर खा लिया। राहगीरों ने दिखाई मानवता घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि जब उन्होंने युवक और युवती को सड़क पर गिरा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। कई लोगों ने टैक्सी बुलाकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जिससे उनकी जान बच सकी। पुलिस की तत्परता और जांच जारी कोतवाली थानाधिकारी बलभद्र सिंह ने बताया कि दोनों की हालत फिलहाल गंभीर है और वे बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर इस पूरे मामले की जानकारी ली और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अब युवती और युवक के होश में आने के बाद उनके बयान दर्ज करेगी, ताकि सटीक कारणों का पता लगाया जा सके। प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला, जांच जारी प्रारम्भिक जांच से स्पष्ट हुआ है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने युवती के परिजनों से भी बातचीत की है। अधिकारी के कहना है कि जब तक दोनों के बयान दर्ज नहीं हो जाते, तब तक घटना के पीछे के कारणों पर कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी। समाज में संदेश यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि समाज में संवाद की कमी और पारिवारिक दबाव कैसे युवा मन को ऐसे चरम कदम उठाने को विवश कर देते हैं। पुलिस और प्रशासन ने अपील की है कि ऐसे मामलों में बातचीत और समझदारी से समाधान खोजा जाना चाहिए, ताकि किसी की जान न जाए।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Oct 29, 2025 13:01:14
Jaipur, Rajasthan:दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— पिछले कई महीनों से सोने—चांदी की कीमतों में तेजी आई तो धनतरेस से अब तक सोने—चांदी की कीमतों में मंदी आई,,,,, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी तीन सप्ताह का निचले स्तर पर आने का लोग इंतजार कर रहे थे,,,,,, दीपावली के बाद अब देश—प्रदेश में शादी का सीजन होने से सोने—चांदी की खरीददारी के लिए कीमतों में गिरावट का इंतजार कर रहे थे,,,,,,, चांदी भी अपने उच्च स्तर से 16 प्रतिशत से ज्यादा टूट चुकी है, लेकिन फिलहाल बाजार में तेज उतार-चढ़ाव की संभावना बरकरार है,,,,,,, सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी जयपुर के भाव चांदी (999) 150.000,शुद्ध सोना आज 122,600 रू प्रति दस ग्राम,जेवरात सोना 114,600 रू प्रति दस ग्राम रहा,,,,,,\nसोने—चांदी की तेजी ने बिगाडा बजट—\nदीपावली के बाद देवउठनी एकादशी से देश—प्रदेश में सावें होने से प्रदेश में हजारों की संख्या में शादियों की धूम रहेगी,,,,,ऐसे में लोग शादी में जेवरात देने के लिए सोने—चांदी की कीमतों में गिरावट का इंतजार कर रहे थे,,,,,,पिछले 14 दिनों में चांदी और सोने की कीमतों में गिरावट आने से लोगों राहत मिली है,,,,,,फिर भी लोग अभी सोने—चांदी की खरीद में भावों में ओर गिरावट का इंतजार कर रहे,,,,वहीं ज्वैलर्स की दुकानों में खरीददारों में सन्नाटा देखा जा रहा है,,,,वहीं दुकानदारों का कहना है कि सोने—चांदी में तेजी आने से लोग खरीददारी ज्यादा करते है क्योंकि उनकों लगता है कि कहीं ओर ज्यादा महंगे हो सकते है,,,ऐसे ही सोने—चांदी के भावों में घट-बढ़ होने से लोगों को ओर कीमतों में कमी आने की संभावना जता रहे है,,,,,,\nसोने चांदी के खरीददारों का कहना है—\nदेश—प्रदेश में नवंबर and दिसंबर माह में शादियों का शुभ मुर्हुत होने से बनने वाली दुल्हन जेवरात की खरीददारी करने पहुंच रहे है,,,,,वहीं दुल्हन और परिवारजनों का कहना है कि जिस तरह से सोने—चांदी की कीमतें आसमान छुई है ऐसे में गरीब के लिए तो शादी करना ही अभिशाप हो गया,क्योंकि सोने—चांदी के जेवरात देने है तो कर्जा लेकर जेवरात खरीद रहे है,,,,,पिछले दो साल में सोने—चांदी के भावों में डबल तेजी आई है,,,,,,,दुल्हन की मां का कहना है कि जो बजट सोने—चांदी के लिए रखा था,वह सब बिगड गया है अब तो 5 तोला सोना की जगह दो तोला ही देना पड रहा है,,,,,\nवहीं विनायक ज्वैलर्स चेयरमैन लक्ष्मीनारायण फतेहपुरिया का कहना है कि अमरीकी डॉलर की बजाय अब वर्ल्ड के देश सोने—चांदी में ज्यादा निवेश करना पंसद कर रहे है,,,,इन निवेशकों ने सोने—चांदी का स्टॉक कर लिया है जिसके कारण बाजार में सोने—चांदी की कमी देखी गई ओर मांग बढने से महंगे दामों पर बेचा गया,,,,,,पहले और अमरीकी कंपनियों के मजबूत तिमाही नतीजों के चलते डॉलर के मजबूत होने से सोना और चांदी अन्य मुद्राओं में महंगे हो जाते हैं, जिससे ग्लोबल डिमांड घटती है, और मजबूत हुआ है,,,,,,
0
comment0
Report
PPPRANAV POLEKAR
Oct 29, 2025 13:00:32
0
comment0
Report
Oct 29, 2025 13:00:12
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:झांसी मंडल पर सतर्कता जागरुकता सप्ताह 2025 का आयोजन दिनांक: 27.10.25 से 02.11.25 तक किया जा रहा है I इस वर्ष इस आयोजन की थीम “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” “Vigilance : Our shared responsibility” रखी गयी है। सतर्कता जागरुकता सप्ताह के क्रम में आज मंडल रेल प्रबंधक सभाकक्ष में सतर्कता सेमिनार का आयोजन रखा गया I सेमिनार में सतर्कता विभाग, उत्तर मध्य रेल, प्रयागराज से आये मुख्य सतर्कता अधिकारी (स्टोर) श्री इन्द्रजीत कटियार, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (ट्रैफिक) डॉ. जीतेन्द्र कुमार उपस्थित रहे I सेमिनार में सतर्कता विषय पर मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने कहा की पूरे भारतीय रेल में विस्तृत रूप से चलाये जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत आज आयोजन हुआ।
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Oct 29, 2025 12:57:26
Panna, Madhya Pradesh:देश के एकमात्र हीरा कार्यालय का लोकार्पण हुआ विवादित ऐसा लोकार्पण जिसमें जिला हीरा अधिकारी और हीरा कार्यालय का कोई भी कर्मचारी नहीं हुआ शामिल ऑफिस में मौजूद पन्ना कलेक्टर लेकिन लोकार्पण में नहीं पहुंचीं जबकि कार्यालय परिसर में ही हो रहा था कार्यक्रम लोक निर्माण विभाग ने कर दिया बड़ा कांड , जिला जनसंपर्क अधिकारी को भी सूचना नहीं , कोई शासकीय समाचार भी जारी नहीं हो सका एंकर -- पन्ना जिला हीरे के लिए विश्व विख्यात है । यहां जेम किस्म का हीरा पाया जाता है । पन्ना विधायक और पूर्व खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के प्रयास से 01 करोड़ 42 लाख की लागत से पहली बार देश का एकमात्र हीरा कार्यालय बनकर तैयार हुआ है । खनिज मद से निर्मित इस भवन का लोकार्पण लोक निर्माण विभाग द्वारा पन्ना विधायक की उपस्थिति में संपन्न करवा दिया गया । जबकि आज दिनांक तक यह बिल्डिंग हीरा विभाग को हस्तांतरित (हैंडओवर) नहीं की गई है। वाइस ओवर -- देश के एकमात्र हीरा कार्यालय का लोकार्पण विवादों में फंस गया है । जिस तरह से PWD विभाग ने गुप चुप तरीके से लोकार्पण करवा दिया उससे हीरा अधिकारी , और कार्यालय से जुड़े कर्मचारियों में निराशा है । उनको इस कार्यक्रम में बुलाया ही नहीं गया । PWD के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का कहना है कि उन्होंने भवन बनाकर तैयार कर दिया है । स्थानीय विधायक को बुलाकर ठेकेदार से खर्च करवाकर हम लोगों ने लोकार्पण करवा दिया है। बाइट -- मुख्य अभियंता PWD पन्ना हीरा कार्यालय का है भवन =================== आपको बता दे कि खनिज मद से इस भवन के निर्माण के लिए 142 लाख रुपया PWD विभाग को भवन निर्माण के लिए दिया गया था । लेकिन PWD ने भवन बनाने के बाद हीरा कार्यालय को भवन हैंड ओवर किए बिना सीधे लोकार्पण करवा दिया । अब यह मामला विवादित हो गया है बाइट -- अनुपम सिंह, सुशील कुमार हीरा पारखी जिला हीरा कार्यालय वाइस ओवर -- जिला खनिज अधिकारी रवि पटेल का कहना है कि जिला कलेक्टर ऊषा परमार और वे स्वयं लोकार्पण के समय संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित थे । लेकिन किसी भी तरह के आमंत्रण न होने के कारण वे कार्यक्रम में नहीं गए । बाइट -- रवि पटेल जिला खनिज /हीरा अधिकारी पन्ना वॉइस ओवर --- पन्ना जिला जनसंपर्क अधिकारी (PRO) देवेंद्र सिंह ने बताया कि हीरा कार्यालय का लोकार्पण प्रदेश ही नहीं देश के लिए गौरव की बात थी । लेकिन जिला जनसंपर्क जैसे महत्वपूर्ण कार्यालय में इस लोकार्पण की सूचना नहीं दी गई । इसलिए कोई समाचार भी जारी नहीं हो सका। बाइट -- देवेंद्र सिंह जिला जनसंपर्क अधिकारी पन्ना
1
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Oct 29, 2025 12:56:51
Raigarh, Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ में चक्रवात तूफान ‘मोन्था’ की असर दिखने लगा है. तूफान का असर रायगढ़ जिले में भी दिख रहा है. एक ओर जहां मौसम सुहाना हो चुका है, वहीं दूसरी ओर किसानों के लिए भी चक्रवात तूफान मुसीबत बनते जा रहा है क्योंकि लगातार दो दिनों से बिना मौसम बारिश हो रही है. इसके वजह से खेतों में पानी जमा शुरू हो गया है. धान, आलू और सब्जी के फसल नुकसान होने का अंदेशा किसान जताते रहे हैं. किसानों का कहना है अगर इसी तरह लगातार बारिश होगी तो फसलों को अधिक नुकसान हो जाएगा. धान के फसल पक कर खेत में तैयार हैं लेकिन बारिश हो जाने से खेतों में अधिक पानी हो गया है. किसान को चिंता सता रही है कि आने वाले दिनों में अगर बारिश नहीं रुकी तो भारी नुकसान झेलना पड़ेगा. अधिकारी लगातार मोन्था चक्रवात तूफान को लेकर अलर्ट मोड में हैं. आपातकालीन सेवा के लिए नंबर जारी किया गया है साथ ही SDRF और नगर सेवा के जवानों को अलर्ट मोड में रखा गया है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top