Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271502

Gonda - अवैध अतिक्रमण के खिलाफ गरजा प्रशासन का बुलडोजर

Apr 16, 2025 13:21:10
Colonelganj, Uttar Pradesh

कर्नलगंज तहसील अंतर्गत ग्राम छिटनापुर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ आज फिर गरजा प्रशासन का बुलडोजर। गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर विशेष मुहिम के तहत चलाए गए अभियान तथा उप जिलाधिकारी करनैलगंज के कार्यालय से जारी पत्र के आधार पर राजस्व टीम ने ग्राम छिटनापुर स्थित चारागाह गाटा संख्या 805 पर हुए अवैध कब्जे को बुलडोजर के द्वारा कार्रवाई करते हुए हटाया गया। जिसके बाद डीएम नेहा शर्मा ने स्पष्ट किया कि जिले में सार्वजनिक उपयोग की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करना उनकी प्राथमिकता है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Oct 17, 2025 11:03:47
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Oct 17, 2025 11:03:36
Jaipur, Rajasthan:खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल शुक्रवार को ईसरदा पहुंच कर ईसरदा से माधोराजपुरा गांव तक की 8 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। यहां इसे लेकर कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस मौके पर गोठवाल ने कहा कि यह वही मार्ग है जो देश की आज़ादी के बाद से आज तक पक्की सड़क से वंचित रहा — न कभी डामर सड़क बनी, न ही ग्रेवल मार्ग। उन्होंने कहा कि खंडार विधानसभा क्षेत्र में जहाँ वर्षों तक कांग्रेस का शासन रहा, वहाँ विकास की राह को नई गति देना मेरे लिए गर्व का विषय है। आज इस क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए मुझे अत्यंत संतोष है। इस मौके पर गांव के गुर्जर समाज के लोगों ने अपनी पारंपरिक संस्कृति और गीतों से आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने कहा — “जो वादा किया था, उसका कर्ज आज चुका दिया।” यह विश्वास और स्नेह ही मेरी सबसे बड़ी पूँजी है। इस दौरान विधायक गोठवाल ने बताया कि ईसरदा से माधोराजपुरा तक की सड़क आज तक नहीं बनने से सैकड़ों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। स्थिति यह थी कि यहां पर आज तक ग्रेवल सड़क भी नहीं बनाई गई थी। ऐसे में इस सड़क के लिए 8 करोड़ रुपए स्वीकृत करवा गए। जिसके तहत शुक्रवार से इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। इस दौरान गोठवाल ने मौके पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निर्देश देकर समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Oct 17, 2025 11:03:22
Ajmer, Rajasthan:आलमी शोहरत याफ़्ता सर सैयद अहमद खान की कुर्बानियों को आज भी सारा आलम याद करता है। इसी सिलसिले में रियासत राजस्थान के अजमेर शहर में भी एक सेमिनार के ज़रिए उन्हें याद किया गया। अजमेर मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के जिला सदर आरिफ हुसैन के मुताबिक़ सर सैयद अहमद ख़ा की योमें पैदाइश को शहर के नामवर शख्सियत ने याद किया और उनकी तालीम तरबियत को आम करने की बेहद ज़रूरत बताया। 17 अक्टूबर को उनके यौमे पैदाइश को लेकर सर सैयद अहमद डे के रूप में एक सेमिनार का प्रोग्राम किया गया। सोसाइटी के मेम्बर्स के ज़रिए अजमेर के तोपदड़ा संतोष नगर में प्रोग्राम मुनअक़िद हुआ जिसमें खुसूसी मेहमान के रूप में दरगाह कमेटी के असिस्टेंट नाज़िम अल्हाज डॉ मोहम्मद आदिल ने शिरकत की। सोसाइटी के मेम्बर्स ने उनकी गुलपोशि की। इस मौके पर डॉ मोहम्मद आदिल ने सर सैयद अहमद खا की ज़िंदगी पर इल्मी और उर्दू ज़ुबान के ताल्लुक से रौशनी डाली। कौम के लिए सर सैयद अहमद खा की नसीहतों और तालीमी,तरबियत को अपनाने की बात कही और कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी उनकी खिदमत का नतीजा है । नशिस्त में मौजूद दानीश्वरान ने सर सैयद अहम के किरदार को अपनाने के लिए जोर दिया और नौजवान नस्ल को उनकी मेहनत और कुर्बानियों से सबक लेने की बात कही। क़ातिब खुर्शीद अहमद ने सर सैयद अहमद खा को एक बड़ा रहनुमा बताया और उनकी खिदमत को याद करते हुए कहा कि उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता और कौम के लिए उनके उभरे जज्बातों को उजागर किया । प्रोग्राम की सदारत करते हुए आरिफ हुसैन ने बताया कि सर सैयद अहमद खान ने उर्दू ज़बान के लिए कड़ी मेहनत और मुस्लमानों की तालीम और तरबियत के साथ तरक़्क़ी के लिए कई काम अंजाम दिए है। आखिर में सोसाइटी के मेम्बर हाजी अब्बास अली ने प्रोगाम में शामिल हुए तमाम मेहमानों का शुक्रिया अदा किया, जबकि सेमिनार की निज़ामत ऐतेज़ाद अहमद खान ने की। बाईट, आरिफ़ हुसैन,जिला सदर, मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी,अजमेर ( सफेद कुर्ता,क्लीन शेव ) बाईट, अल्हाज मोहम्मद आदिल, असिस्टेंट नाज़िम दरगाह, अजमेर ( सुरमई-ग्रहकुर्ता,क्लीन शेव )
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Oct 17, 2025 11:03:10
Jalaun, Uttar Pradesh:जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डकोर में प्रशासन ने भूमाफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 2.5 बीघा सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया है। यह जमीन भूमाफिया सुरेन्द्र पाल सिंह यादव पुत्र भागीरथ द्वारा हड़पी गई थी। बता दें कि प्रशासनिक टीम ने ग्राम डकोर की कुल 2.5 बीघा सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराया। यह भूमि तीन अलग-अलग प्लॉट्स में थी। भूमाफिया सुरेन्द्र पाल सिंह यादव ने ग्राम सभा की निम्नलिखित भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था। ग्राम सभा के तालाब की भूमि (गाटा संख्या 3045/2) नई परती की भूमि (गाटा संख्या 2944/39) पर कब्जा था। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई के दौरान तहसीलदार उरई शिरीष मिश्रा स्वयं मौके पर मौजूद रहे। उनके ayrıca नायब तहसीलदार राहुल यादव, क्षेत्रीय लेखपाल अमित कुमार और लेखपाल मुक्तेंद्र सिंह सहित पूरी राजस्व टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। कब्जा हटवाने के बाद अधिकारियों ने मुक्त कराई गई भूमि को ग्राम प्रधान के सुपुर्द कर दिया। प्रशासन द्वारा मुक्त कराई गई नई परती भूमि (गाटा संख्या 2944/39) पर गायों के लिए चारे की बुवाई भी कराई गई है। इस कार्रवाई को प्रशासन की ओर से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। तहसीलदार शिरीष मिश्रा के नेतृत्व में हुई यह कार्रवाई दर्शाती है कि प्रशासन का भूमि माफिया के खिलाफ शून्य सहनशीलता का रवैया है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहने की उम्मीद है。
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 17, 2025 11:02:55
Kanpur, Uttar Pradesh:स्लग: दिलों में मोहब्बत रखें, सड़कों पर नहीं, मौलाना अरशद मदनी की अपील को मिला मुस्लिम समुदाय का समर्थन एंकर: जमियत उलेमा-ए-हिंद के सदर मौलाना अरशद मदनी ने हाल ही में मुस्लिम समुदाय से अपील की थी कि वो लोग जगह-जगह “I Love Mohammad” के पोस्टर, बैनर या गाड़ियों पर स्टीकर लगाने से परहेज़ करें। उन्होंने कहा था कि असली मोहब्बत दिखावे में नहीं बल्कि दिलों में और अमल में होनी चाहिए यानी नबी-ए-पाक की बताई सुन्नतों पर चलना ही सच्ची मोहब्बत है। जुमे की नमाज़ के बाद जब ज़ी मीडिया की टीम ने इस बयान पर मुस्लिम समुदाय की राय जानी, तो लोगों ने मौलाना की बात का पूरा समर्थन किया। VO: जमियत उलेमा-ए-हिंद के सदर मौलाना अरशद मदनी के बयान ने मुस्लिम समाज के भीतर एक अहम चर्चा छेड़ दी है। उन्होंने कहा कि मोहब्बत दिलों में होनी चाहिए, सड़कों पर नहीं और नबी-ए-पाक से असली मोहब्बत वही है, जब उनकी बताई सुन्नतों पर अमल किया जाए। शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद ज़ी मीडिया की टीम ने इस मुद्दे पर कानपुर में मुस्लिम समुदाय की राय जानी तो लोगों ने मौलाना के बयान का समर्थन किया। कानपुर निवासी मोहम्मद ज़ैद, ज़ीशान खान, मोहम्मद इफ्तिखार, मोहम्मद ज़ीशान चिश्ती और मोहम्मद हारून आदि लोगों ने कहा कि मौलाना ने बिल्कुल जायज़ बात कही है।उनका कहना था कि आजकल के नौजवान जोश में जगह-जगह “I Love Mohammad” के पोस्टर, बैनर और स्टीकर लगा रहे हैं लेकिन असल मोहब्बत दिखावे में नहीं, बल्कि अमल में है। लोगों ने कहा कि अगर हमें वाकई अपने नबी-ए-पाक से मोहब्बत है, तो हमें उनकी सुन्नतों और सीरत पर चलना चाहिए, न कि सिर्फ़ नारे लगाने चाहिए।उनका मानना है कि जगह-जगह पोस्टर लगाना या गाड़ियों पर स्टीकर चिपकाना बेअदबी का सबब बन सकता है, इसलिए बेहतर है कि मोहब्बत दिलों में रखी जाए और उसे अपने किरदार से दिखाया जाए।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 17, 2025 11:02:25
Kanpur, Uttar Pradesh:स्लग: दिलों में मोहब्बत रखें, सड़कों पर नहीं, मौलाना अरशद मदनी की अपील को मिला मुस्लिम समुदाय का समर्थन मौलाना अरशद मदनी ने हाल ही में मुस्लिम समुदाय से अपील की थी कि वो लोग जगह-जगह “I Love Mohammad” के पोस्टर, बैनर या गाड़ियों पर स्टीकर लगाने से परहेज़ करें। उन्होंने कहा था कि असली मोहब्बत दिखावे में नहीं बल्कि दिलों में और अमल में होनी चाहिए यानी नबी-ए-पाक की बताई सुन्नतों पर चलना ही सच्ची मोहब्बत है। जुमे की नमाज़ के बाद ज़ी मीडिया की टीम ने इस बयान पर मुस्लिम समुदाय की राय जानी, तो लोगों ने मौलाना की बात का पूरा समर्थन किया। जमियत उलेमा-ए-हिंद के सदर मौलाना अरशद मदनी के बयान ने मुस्लिम समाज के भीतर एक अहम चर्चा छेड़ दी है। उन्होंने कहा कि मोहब्बत दिलों में होनी चाहिए, सड़कों पर नहीं और नबी-ए-पाक से असली मोहब्बत वही है, जब उनकी बताई सुन्नतों पर अमल किया जाए。 शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद ज़ी मीडिया की टीम ने इस मुद्दे पर कानपुर में मुस्लिम समुदाय की राय जानी तो लोगों ने मौलाना के बयान का समर्थन किया। कानपुर निवासी मोहम्मद ज़ैद, ज़ीशान खान, मोहम्मद इफ्तिखार, मोहम्मद ज़ीशान चिश्ती और मोहम्मद हारून आदि लोगों ने कहा कि मौलाना ने बिल्कुल जायज़ बात कही है। उनका कहना था कि आजकल के नौजवान जोश में जगह-जगह “I Love Mohammad” के पोस्टर, बैनर और स्टीकर लगा रहे हैं लेकिन असल मोहब्बत दिखावे में नहीं, बल्कि अमल में है। लोगों ने कहा कि अगर हमें वाकई अपने नबी-ए-पाक से मोहब्बत है, तो हमें उनकी सुन्नतों और सीरत पर चलना चाहिए, न कि सिर्फ़ नारे लगाने चाहिए। उनका मानना है कि जगह-जगह पोस्टर लगाना या गाड़ियों पर स्टीकर चिपकाना बेअदबी का सबब बन सकता है, इसलिए बेहतर है कि मोहब्बत दिलों में रखी जाए और उसे अपने किरदार से दिखाया जाए।
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Oct 17, 2025 11:01:11
Ganderbal, :DySP Traffic Nazir Ahmad, along with his team, carried out a special drive against traffic violators in Sopore town. Speaking about the initiative, DySP Nazir stated, “The primary objective of this drive is to raise awareness among the public about traffic rules and regulations. We have been regularly conducting such drives and issuing challans to those who violate traffic laws. Our aim is to reduce road accidents and ensure public safety.” He further informed that several vehicles and bikes were seized during the drive, and strict action will continue to be taken against habitual offenders. “In addition to enforcement, we are also organizing awareness camps to educate drivers on the importance of following traffic rules. Our goal is to ensure that people reach their destinations safely, without any inconvenience or accidents,” he added. Expressing concern, he said that despite repeated warnings and fines, some individuals continue to disregard traffic laws. “If necessary, we will implement stricter measures, including the suspension of driving licenses and registration certificates (RCs),” he warned. While a substantial amount has been collected in fines, DySP Nazir emphasized that revenue generation is not the priority. “Our focus is on saving lives and ensuring a safer road environment. We urge everyone to follow traffic rules, especially avoiding overspeeding, which remains one of the leading causes of road accidents,” he said. The traffic department has reaffirmed its commitment to strict enforcement of traffic laws to maintain order and safety on the roads.
0
comment0
Report
SMSanjay Mohapatra
Oct 17, 2025 11:01:04
Puri, Odisha:ଅନ ଲାଇନ ରେ ମହାପ୍ରଭୁଙ୍କ ମହାପ୍ରସାଦ ବିକ୍ରି ନେଇ ସୋସିଆଲ ମିଡ଼ିଆରେ ବିଜ୍ଞାପନ ଘଟଣା ରେ କଡା ଆଭିମୁଖ୍ୟ ଗ୍ରହଣ କରିଛି ଶ୍ରୀ ମନ୍ଦିର ପ୍ରଶାସନ। ବେଆଇନ ଭାବେ ଅନ ଲାଇନରେ ମହାପ୍ରସାଦ ବିକ୍ରି ଘଟଣା ରେ ସଂପୃକ୍ତ ବ୍ୟକ୍ତି ବିଶେଷଙ୍କ ବିରୋଧରେ କଡା କାର୍ଯ୍ୟାନୁଷ୍ଠାନ ପାଇଁ ପୁରୀ ସାଇବର ଥାනା ରେ ଏତଲା ଦେଇଚନ୍ତି ସ୍ରୀ ମନ୍ଦିର ସୁରକ୍ଷା ପ୍ରଶାସକ। ଏହି ଏତଲା କୁ ପୋଲିସ ଗ୍ରହଣ କରି ତଦନ୍ତ ଆରମ୍ଭ କରିଛି। ପୁରୀ ଏସପି ପ୍ରତୀକ ସିଂ କହିଛନ୍ତି ସ୍ରୀ ମନ୍ଦିର ମହାପ୍ରସାଦ କୁ ବେଆଇନ ଭାବେ ଅନ ଲାଇନ ରେ ବିକ୍ରି ଘଟଣା ରେ ଶ୍ରୀ ମନ୍ଦିର ପ୍ରଶାସନ ପକ୍ଷରୁ ଅଭିଯୋگ ଆସିବା ପରେ ଏ ନେଇ ଏତଲା ରୁଜୁ କରାଯାଇଛି। ଘଟଣା ର ତଦନ୍ତ ଆରମ୍ଭ ହୋଇଛି। ଯିଏ ଦୋଷୀ ବାହାରିବ ଆଇନ ଅନୁଯାୟୀ କାର୍ଯ୍ୟାନୁଷ୍ଠନ ନିଆଯିବ।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 17, 2025 10:59:48
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव मंत्री गुलाबराव पाटील ऑल महाविकास आघाडी काळी दिवाळी साजरी आंदोलन विरोधकांची ते कामच आहे. मात्र टप्पा टप्प्याने शेतकऱ्यांच्या खात्यामध्ये पैसे जमा होत आहेत. विरोधकांच्या काही गोष्टी असतील तर त्या समजून घेऊ आणि त्यात काही उणिवा असतील तर सरकारपर्यंत पोहोचवू. ऑन बाजार समित्यांवर पणन मंत्रांच्या अधिकार/ टीका पूर्ण कायदा वाचला पाहिजे, अधांतरीत बोलू नये. डायरेक्टर बोर्ड काढलेले नाही आणि त्यावर मंत्र्यांचे नियंत्रण हे असतेच.. वरतून खाली जाणे काय आणि खालून वरती येणे काय.. हे जे चाललं आहे त्याला फक्त विरोधाला विरोध नाही करायचा. दिवાળचे सणासुदीचे दिवस आहेत. माझी त्यांना विनंती आहे.. गोडधोड घरी खा आणि आमचा ऐकून घ्या या शब्दात शिवसेनेचे मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी विरोधकांना टोलाला लगावला आहे ऑन काँग्रेस राज ठाकरेंना घेण्यास तयार नाही संजय राऊत ला विचारा. मला काय माहित नाही ऑन उमेद अभियान बचत गट उद्घाटन मी सुद्धा असोद्याचा मसाला खातो बायकोने नाही बनवला, तर मी इकडूनच घेऊन जातो बहिणीने बनवलेलं भावाने जर घेतलं तर काही फरक पडत नाही.बहिणींना मदत करणे सगळ्यात डुबवणारे गट हे पुरुषांच्या आहेत.. महिलांचे बचत गट हे चांगले आणि परतफेड करणारे (देणारे) बचत गट आहेत म्हणून आम्ही त्यांना मदत करतो आहे.. कुटुंबामध्ये उदरनिर्वाहक पतीला पत्नीचा देखील सहभाग असावा त्यासाठी अशा पद्धतीचा मार्केट उभा करतो आहे बाईट _मंत्री गुलाबराव पाटील..
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Oct 17, 2025 10:59:28
Goreya Pipar, Chhattisgarh:सरगुजा कलेक्टर के खिलाफ अधिवक्ता संघ लामबंद हो गए हैं। आज अधिवक्ता संघ ने वकालत का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है। दरअसल जिला एवं न्यायालय सरगुजा के लिए नया भवन बनाना प्रस्तावित किया गया है। जिसके बाद सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर ने अंबिकापुर शहर से लगे ग्राम चठिरमा में सरगुजा कलेक्टर ने भूमि आवंटित कर दिया है। जिसके बाद से ही अधिवक्ता संघ में सरगुजा कलेक्टर के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा हैं। अधिवक्ता संघ की मांग है कि अंबिकापुर शहर से काफी दूर होने की वजह से दूर से आने वाले फरियादियों सहित अधिवक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि न्यायालय के आसपास तहसील न्यायालय, एसडीएम न्यायालय सहित अन्य न्यायालय भी मौजूद है। अगर जिला एवं सत्र न्यायालय को ग्राम चठिरमा ले जाया जाता है तो अधिवक्ता चकरी की तरह घूमता रह जायेगा, साथ ही अधिवक्ता संघ ने कलेक्टर पर आरोप लगाया कि बिना बैठक और ना किसी से पूछे बिना जमीन प्रस्तावित कर दिया गया हैं।
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Oct 17, 2025 10:58:55
Saiki, Bihar:जंगली सूअर का शिकार मामले में दो आरोपी गिरफ्तार,दो फरार。 एंकर/ वनमंडलाधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन पर एवं दीपावली पर्व के आस पास शिकार पर नियंत्रण रखने के निर्देश पर गोमर्दा अभ्यारण्य सारंगढ़ की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया । इस टीम में अधीक्षक गोमर्दा, परिक्षेत्र अधिकारी गोमर्दा सारंगढ़, बरमकेला एवं वन कर्मी शामिल थे । टीम द्वारा अभ्यारण्य के विभिन्न ग्रामों एवं वनक्षेत्रों में सर्च एवं एंटीस्नेयर वॉक डॉग स्क्वाड की मदद से कराया गया । सर्च ऑपरेशन में वन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी । बरमकेला परिक्षेत्र के ग्राम छिंदपतेरा में करंट लगाकर एक जंगली सूसर का शिकार किया गया था । सर्च में दो ग्रामीणों के घर से लगभग १५ किलो जंगली सुअर का मांस जप्त किया गया ।आरोपी रामो विश्वकर्मा एवं लक्ष्मण विश्वकर्मा के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धराओ के तहत वन अपराध प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया । वर्तमान में अभियुक्तों से पुछ ताछ जारी है और भी ग्रामीणों की संलिप्तता प्रकरण में संभावित है । जो मौके से फरार बताया जा रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top