गोण्डा में बाल संरक्षण एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, जिसके लिए सभी विभागों का सहयोग आवश्यक है। यह बात जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में महिला कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में कही। बैठक में उन्होंने निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, बाल विवाह, चाइल्ड हेल्पलाइन, बाल श्रम उन्मूलन और अन्य योजनाओं की समीक्षा की।
गोण्डा में बाल संरक्षण पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा की बैठक, सभी विभागों से सहयोग की अपील
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
लक्ष्मणपुर हरिवंश के गौशाला में संरक्षित गोवंशों को ठंड से बचाव हेतु की गई व्यवस्था का जिलाधिकारी ने औचक किया। पशुओं को ठंड से बचाने के लिए गौशाला केयरटेकर को निर्देश दिया। पशुओं को दिए जाने वाले चारा, पशु आहार के संबंध में भी पूछताछ की।
परसपुर के त्यौरासी सरकारी स्कूल में वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी योजना के तहत बच्चों की अपार आईडी कार्ड के लिये अभिभावकों को प्रेरित किया गया। एचटी बृजेश पाण्डेय ने कहा कि छात्रों को 12 अंकों की यूनिक आईडी नम्बर जारी कर अपार कार्ड बनाया जा रहा है। उन्होंने आये हुए अभिभावकों को सहमति पत्र भरकर बच्चों के पंजीकरण कराने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर शिक्षक संजय कुमार, भारती भौमिक, कैलाश नाथ शुक्ला व अभिभावक शामिल रहे हैं।
क्षेत्रीय विधायक महेंद्र पाल सिंह और नगर अध्यक्ष संजय मद्धेशिया ने नगर पंचायत पिपराइच के वार्ड नंबर 9 में 1 एकड़ की भूमि पर बनने वाले गौशाला का शिलान्यास किया।
परसपुर के बहुवन में अज्ञात वाहन की टक्कर से ग्यारह हजार वोल्टेज विद्युत आपूर्ति का खम्भा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रहा कि विद्युत आपूर्ति के दौरान हुए हादसा में कोई हानि नहीं हुई है। ग्रामीण रामतेज ने विद्युत विभाग को सूचना देकर आपूर्ति बंद कराई। ऑपरेटर शकील ने कहा कि शुक्रवार को दोपहर में किसी चौपहिया गाड़ी के टक्कर लगने से हाईवोल्टेज आपूर्ति का खम्भा क्षतिग्रस्त हो गया। लोहारन पुरवा, चुरकिहन पुरवा, बरदही गांव की बिजली सप्लाई बाधित हो गयी। क्षतिग्रस्त खम्भे को हटाकर आवागमन बहाल कराया गया।
गुरुनानक चौराहे पर नगर पालिका परिषद गोण्डा द्वारा स्थापित रैन बसेरा का जिलाधिकारी और नगर पालिका अध्यक्ष ने फीता काटकर उद्घाटन किया। रैन बसेरा में रहने की अनुमति आधार कार्ड के साथ दी जाएगी।
जैन समाज के लोगों ने घटयात्रा निकाली। यह यात्रा जैन भवन से शरू होकर कस्बे के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। शोभायात्रा के बाद वेदी प्रतिष्ठा ध्वजारोहण के कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
मुजावर थाना क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर अचानक एक मैजिक गाड़ी में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर किसी तरह काबू पाया। बांगरमऊ क्षेत्र से कुछ सवारियां लेकर मैजिक लखनऊ की तरफ जा रही थी, तभी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गांव गौरिया कला के निकट अचानक गाड़ी में आग लग गई। चालक ने गाड़ी रोक दी और सभी सवारियां नीचे उतर गईं। देखते-देखते गाड़ी आग का गोला बन गई और पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
झांसी के खुशीपुरा बी आई सी स्कूल ग्राउंड में 13 दिसंबर से 15 जनवरी तक के लिए शीतकालीन उत्सव मेला बुंदेलखंड वासियों का खास ध्यान रखते हुए कीमती झूले रेंजर, ड्रेगन, ब्रेक डांस और नाव जैसे बड़े-बड़े झूलों कीमत सुन आम व्यक्ति अपना सपना पूरा नहीं कर पाता था। ऐसे में इस उत्सव मेला में कीमती झूलों की कीमत मात्र पचास रुपए और बच्चों का मात्र तीस रुपए कीमत रखी गई है। मेला संचालक वीरेंद्र राय, पार्टनर अशोक नगरिया ने बताया कि इस मेले में बुंदेलखंड के लोगों का और व्यापारियों का खास ध्यान रखा गया है।
गाजीपुर में दिलदारनगर इलाके के PMJSY के तहत अरंगी खजूरी सड़क के घटिया निर्माण को लेकर लोगों ने धरना दिया। ठेकेदार के द्वारा कुछ इस तरह का घटिया निर्माण किया गया की चार दिन के अंदर ही ग्रामीणों ने पोल खोल दिया।