Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271002

गोंडा में नागरिक संवाद संगम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Jan 23, 2025 11:38:11
kumbh nagar, Uttar Pradesh

 नगर पालिका परिषद गोंडा इमामबाड़ा वार्ड में नागरिक संगम कार्यक्रम में नागरिकों से संवाद कर जिलाधिकारी ने अलग समस्याओं की प्राप्त शिकायती पत्रों को संबंधित विभाग को निस्तारित करने का निर्देश दिया है . इस अवसर पर मौजूद विभागाध्यक्ष,वार्ड के सभासद,चेयरमैन समस्याओं से रूबरू हुए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Nov 20, 2025 04:07:27
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव जिल्ह्यात गेल्या तीन दिवसापासून थंडीची लाट पसरली असून जिल्ह्याचे तापमान हे 8 अंशाखाली गेले आहे. वाढत्या थंडीचा परिणाम हा जनजीवनावर होताना दिसत असून लहान मुले व वृद्धांनी वाढत्या थंडीमुळे काळजी घेण्याचा आवाहन आरोग्य प्रशासनाच्या वतीने करण्यात आले आहे. उत्तरेकडील थंड वाऱ्यांमुळे उत्तर महाराष्ट्रासह जळगाव जिल्ह्यात पुढील काही दिवस थंडीचा कडाका हा कायम राहण्याचा अंदाज हवामान तज्ञांनी व्यक्त केला आहे त्यामुळे जिल्ह्याचे तापमान अजूनही काही अंशानी घसरण्याची शक्यता असून नागरिकांना कडाक्याच्या थंडीचा सामना करावा लागणार आहे तसेच थंडी बसून बसवण्यासाठी शेकोटीसचा सहारा घेताना नागरिक बसलेले पाहायला मिळतात
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Nov 20, 2025 04:07:18
0
comment0
Report
MPManish Purohit
Nov 20, 2025 04:06:55
Mandsaur, Madhya Pradesh:मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के सीतामऊ में राज्यस्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ ,इस अवसर पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई, पांच दिनों तक यह प्रतियोगिता चलेगी, जिसमें मध्यप्रदेश की 10 टीमें भोपाल,नर्मदापुरमृ,रीवा सागर , उज्जैन, शहडोल ,ग्वालियर, इंदौर,जनजातीय संभाग समेत 10 टीम भाग ले रही है , तय समय से लगभग ढाई घंटे देरी से शुभारंभ समारोह शुरू हुआ, यह राज्य स्तरीय खेल का आयोजन 23 नवंबर तक चलेगा जिसमें प्रदेश पर के सभी 10 संभागों की टीम भाग ले रहीहै , 40 वर्षों के बाद सीतामऊ में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन को लेकर क्षेत्र में उत्साह है इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग ने कहा कि बच्चे अपनी मेहनत और लगन से अपने राज्य का नाम ऊंचा करें और अपने माता-पिता का भी नाम ऊंचा करें खेल भावना से खेलें जिस तरीके से महिला क्रिकेट ने पूरी दुनिया में परचम फहराया उस तरीके से आप सभी यहां आयोजित खेल में भाग लेने वाले खिलाड़ी भी अपना ओर मध्यप्रदेश का नाम ऊंचा करे,
0
comment0
Report
DNDinesh Nagar
Nov 20, 2025 04:06:35
Sehore, Madhya Pradesh:सीहोर सीहोर बुधनी के ग्राम खैरी सिलगेना में वन माफिया पर बड़ी कार्रवाई, 600 सागौन की सिल्लियां जब्त सीहोर जिले की बुधनी तहसील के ग्राम खैरी सिलगेना में वन विभाग बुधनी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। वन माफिया के ठिकाने पर दबिश देकर लगभग 600 नग सागौन की सिल्लियां जब्त की गई हैं। जब्त सागौन की लकड़ी का बाजार मूल्य करीब 8 लाख रुपये बताया जा रहा है। सागौन की सिल्लियां गोविंद पटेल नाम के व्यक्ति के निवास से बरामद की गई हैं। कार्रवाई के दौरान वन विभाग का पूरा अमला और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। वन विभाग सागौन की सिल्लियों को पिकअप वाहन में भरकर मौके से जब्त कर लेजाया गया है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 20, 2025 04:06:12
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Nov 20, 2025 04:05:48
Bagheri Kalan, Rajasthan:भिवाड़ी में वायु प्रदूषण को लेकर भले ही ग्रेप की पाबंदियां लगा दी गई हो, लेकिन प्रशासन के खुद के डंपिंड यार्ड में रोजाना धुंआ सुलगता रहता है। इस धुएं की वजह से इस इलाके में रहने वाले लाखो लोग अब कई बीमारियों से ग्रसित होने लगे है। नगर परिषद के वार्ड 56,57,58 के लोग शाम होते ही घरों में कैद होने पर मजबूर है। सूरज सिनेमा, रामपुर मुंडाना के लोगो का कहना है कि इस वायु प्रदूषण की वजह से भले ही ग्रेप की पाबंदी हो जिसमे खुले में कचरा जलाने पर रोक लगी हुई है, लेकिन रिहायशी इलाके में बीच में बनाए गए अस्थाई डंपिंड यार्ड में रोज शाम को कचरे में आग लग जाती है जिससे चारों तरफ प्रदूषित धुंआ ही धुआं होने से लोगों को सांस लेने सहित आंखों ने जलन जैसी शिकायतें रहने लगी है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 20, 2025 04:05:27
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर रींगस में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर हुई कार्रवाई रींगस व खाटूश्यामजी पुलिस की संयुक्त टीम ने एनएच-52 मील तिराहे पर यातायात व्यवस्था को सख्त बनाने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया। थानाधिकारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने हाइवे से गुजरने वाले वाहनों की कड़ी जांच की। चेकिंग के दौरान बिना सीट बेल्ट ड्राइव करने वाले वाहन चालकों, काली फिल्म लगे शीशों, वाहनों के आगे अवैध रूप से लगी लोहे की गाटर सहित अन्य यातायात नियम उल्लंघन पर मौके पर ही कार्रवाई की गई। खाटूश्यामजी थाने से एएसआई राजेंद्र सिंह भी टीम के साथ मौजूद रहे। अचानक हुई पुलिस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा, ताकि सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन को मजबूत किया जा सके।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 20, 2025 04:04:39
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद के 600 बेड वाले शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर खामियां रात उजागर हुईं। आधी रात के बाद इमरजेंसी विभाग के सर्जिकल ICU में अचानक एक सियार घुस गया। उस समय वार्ड में भर्ती अधिकतर मरीज गहरी नींद में थे, जबकि लाइटें भी आंशिक रूप से बंद थीं। घटना उस समय सामने आई जब अस्पताल का एक आउटसोर्स कर्मचारी किसी काम से वार्ड की ओर जा रहा था। इसी दौरान उसने देखा कि एक सियार इमरजेंसी ब्लॉक में दाखिल होकर सर्जिकल ICU की ओर बढ़ रहा है। कर्मचारी तुरंत उसके पीछे-पीछे पहुंचा और अंदर मौजूद नर्सिंग स्टाफ को स्थिति की जानकारी देते हुए तुरंत लाइटें जलाने को कहा। जैसे ही ICU में रोशनी हुई, सियार एक बेड के नीचे से निकलकर तेज गति से बाहर भाग गया। गनीमत रही कि किसी भी मरीज, अटेंडेंट या स्टाफ को कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, इस घटना ने मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा और स्वच्छता प्रणाली की पोल खोलकर रख दी। मरीजों के परिजनों का कहना है कि अस्पताल कैंपस में आए दिन कुत्ते और जंगली जानवर घूमते देखे जाते हैं। इमरजेंसी जैसे अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र में जंगली जानवर का घुस जाना गंभीर चूक है। इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर रात में गेट, कॉरिडोर और वार्ड सुरक्षा की निगरानी कैसे की जा रही है। अस्पताल प्रशासन की ओर से घटना पर आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी तक नहीं मिल पाई है, लेकिन स्टाफ के अनुसार रात के समय कई एंट्री पॉइंट खुले रहते हैं, जिससे बाहरी जानवर आसानी से परिसर में प्रवेश कर जाते हैं।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 20, 2025 04:04:15
Sikar, Rajasthan:ज़िला - सीकर विधानसभा - लक्ष्मणगढ़ सीकर लोकेशन - लक्ष्मणगढ़ स्थानीय संवाददाता, पूनम विशाल हैडर/हैडलाइन- एसआईआर कार्य के दौरान कर्मचारियों पर दबाव न बनाने की मांग, अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने सीएस के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन एंकर इन्ट्रो- सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने मतदाता सूची एसआईआर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर कर्मचारियों पर दबाव न बनाने की मांग करते हुए राजस्थान के मुख्य सचिव के नाम उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। महासंघ के रामोतार फगेडिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा करवाए जा रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाना बताया गया है। जिससे कई बीएलओ को अपनी जान गंवानी पड़ी। फगेडिया ने एसआईआर के दौरान बीएलओ के कार्य का समय निर्धारित करने की मांग करते कहा कि जिससे बीएलओ पर किसी प्रकार का दबाव ना बने। बाइट 1 रामोतार फगेडिया, अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ लक्ष्मणगढ़
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top